Chhapra: राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में अब प्रार्थना सभा का आयोजन लाउडस्पीकर के माध्यम से किया जाएगा. जिससे ना सिर्फ विद्यालय में प्रार्थना सभा को लेकर वातावरण का निर्माण होगा साथ ही साथ आसपास के बच्चों को भी इसके प्रति जागरुक बनाते हुए प्रार्थना सभा में शामिल होने का इच्छा जगेगी.
गुरुवार को प्रधान सचिव आरके महाजन द्वारा पत्र जारी करते हुए राज के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक विद्यालयों में प्रार्थना सभा के आयोजन में लाउडस्पीकर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने का पत्र जारी किया गया है.
जारी पत्र में 10 अगस्त तक विद्यालय में लाउडस्पीकर खरीदने तथा पूर्व में खरीदे गए लाउडस्पीकर की मरम्मती कर इसे प्रयोग में लाने को कहा गया है. जिससे कि प्रार्थना सभा के दौरान बच्चे जागरुक होकर चेतना सत्र में भाग ले.
पत्र में यह भी कहा गया है कि विद्यालय प्रधान विद्यालय विकास मद से लाउडस्पीकर की खरीदारी का खर्चा वहन करेंगे. उनका कहना है कि वर्ष 2018-19 के लिए विद्यालय में राशि भेजी जाएगी.
विद्यालय मद में दी जाने वाली राशि
नामांकित 1 से 15 छात्रों के बीच 12500
16 से 100 छात्रों के बीच 25000
100 से 250 छात्रों के बीच 50,000
251 से 1000 छात्रों के बीच 75,000
तथा 1000 से अधिक के छात्रों के बीच 1 लाख
की राशि विद्यालय विकास मद में दी जाती है.