Chhapra: छपरा के देबोमय डे ने जेईई मेन-1 की परीक्षा में 99.61 परसेंटाइल अंक हासिल कर  सारण जिले का नाम रौशन किया है. देबोमय ने छपरा के ही शारदा क्लासेस में पढ़ाई करते हुए जेईई मेन परीक्षा की तैयारी की है. वो छपरा के कालीबाड़ी निवासी देवाशीष डे के पुत्र हैं. इसके अलावे शारदा क्लासेस के आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने जेईई मेन-1 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर जेईई एडवांस परीक्षा के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है.

देबोमय डे (99.61 परसेंटाइल)
दृष्टि प्रिया (96.95 परसेंटाइल)
कुणाल किशोर (92.23 परसेंटाइल)
सजल श्रीवास्तव (92.79 परसेंटाइल)
अंजलि (96.93 परसेंटाइल)

शारदा क्लासेज के आधा दर्जन छात्रों ने लाये अच्छे नम्बर

शारदा क्लासेज से जेईई की तैयारी करके कटहरी बाग निवासी अशोक कुमार की पुत्री दृष्टि प्रिया ने 96.95 परसेंटाइल अंक हासिल किया है. साथ ही साथ शारदा क्लासेज की अंजली अनुपम ने भी 96.93 परसेंटाइल अंक अर्जित किया है. वहीं सजल श्रीवास्तव ने 92.7 तथा कुणाल किशोर ने 92.23 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है.

इन छात्रों की सफलता के बाद शारदा क्लासेस के निदेशक बसुमित्र सिंह और सिद्धार्थ सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी. गौरतलब है कि पहली बार जेईई मेन की परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन आयोजित कराई गई है. साथ ही रिजल्ट भी परसेंटाइल में दिया गया है. देबोमय डे के 99.6 परसेंटाइल का मतलब उसने जेईई मेन- 1परीक्षा में बैठने वाले 99.6% छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके अलावें जेईई मेन की एक और परीक्षा अप्रैल माह में कराई जाएगी. अंतिम मेरिट लिस्ट अप्रैल में होने वाली परीक्षा के बाद आएगा.

छपरा में भी हो सकता है IIT की तैयारी

देबोमय की सफलता ने ज़िले के हज़ारों छात्रों की सोंच बदलकर रख दी है. पहले छात्र ये मानते थे कि बिना कोटा-दिल्ली गये JEE की परीक्षा पास नहीं किया जा सकता है. इस सोच को बदलते हुए शारदा क्लासेज ने छपरा में पढ़ रहे छात्रों को जबरदस्त सफलता दिलाई है. IIT में पढ़े दोनों भाई जिन्होंने शारदा क्लासेज की शुरुआत की थी.

उनका ये प्रथम लक्ष्य था की यहाँ के बच्चे भी देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में पढ़े और पूरे जिले का नाम रोशन करे. इस बार 9 लाख से भी अधिक छात्रों ने जेईई मेंस का एग्जाम दिया था. जिसमें छ्परा के छात्रों ने 99.61 परसेंटाइल लाकर एक नया कीर्तिमान रचा है. इस बार जिले की लड़कियों ने भी शारदा क्लासेज में पढ़ते हुए शानदार रिजल्ट हासिल किया है.

0Shares

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रशिक्षण उपरांत ओडीएल रेगुलर मोड के परीक्षा परिणाम का प्रकाशन विगत दिनों किया गया. देर संध्या बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी ओडीएल रेगुलर मोड के परीक्षा परिणाम आने के बाद शिक्षक परिणाम जानने के लिए बेताब थे. हालांकि लिंक में नहीं खुलने से थोड़ी बहुत हो रही और सुविधाओं के बाद आखिरकार शिक्षकों ने अपने परीक्षा परिणाम को देखा. 

परीक्षा परिणाम को देखने के बाद शिक्षकों ने भगवान का शुक्रिया अदा किया. सोशल साइट्स पर परीक्षा परिणाम के प्रति अपने इजहार को जाहिर करते हुए शिक्षकों ने इसे जहां भगवान की एक कृपा बताया है वहीं कई शिक्षक अनुत्तीर्ण होने के कारण व्यवस्था को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. विगत वर्ष के नवंबर मे ओडीएल रेगुलर मोड की परीक्षा पटना में आयोजित की गई थी. जिसमें जिले के हजारों अप्रशिक्षित शिक्षकों ने भाग लिया था. शुक्रवार को परीक्षा के रिजल्ट का प्रकाशन में कुल 16665 परीक्षार्थियों में से 15291 परीक्षार्थियों के रिजल्ट का प्रकाशन किया गया.

0Shares

Chhapra: आरएसए के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन नगर पालिका चौक पर किया गया. संगठन महासचिव विशाल सिंह ने कहा कि महामहिम कुलाधिपति के द्वारा 42 बिंदुओं पर कार्रवाई हेतु आदेश दिया गया था लेकिन आर्थिक लाभ लेकर उस फाइल को दबा दिया गया है. छात्र-छात्राओं का अंक पत्र नहीं बन पा रहा है. ओएसडी परीक्षा विभाग के द्वारा परेशान किया जा रहा है और दौड़ाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि पीएचडी के ओएसडी डॉ दीप्ति सहाय के द्वारा शोध छात्रों को आर्थिक दोहन कर रही हैं. स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में जो छात्र नामांकित है जो अदर यूनिवर्सिटी के हैं उनका पंजीयन नहीं हुआ है और उन छात्र-छात्राओं का फॉर्म फिल अप नहीं हो पा रहा है. स्नातक प्रथम खंड स्पेशल परीक्षा फॉर्म भरने में पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय में अवैध वसूली की जा रही है. जिसे तुरंत रोक लगाई जाए. विश्वविद्यालय प्रशासन तुरंत फॉर्म का डेट बढ़ाएं पहले पंजीयन करें उसके बाद फॉर्म भरें नहीं तो विश्वविद्यालय प्रशासन उग्र आंदोलन के लिए तैयार रहे.

पुतला दहन में संगठन के महासचिव विशाल सिंह, प्रमेंद्र कुमार सिंह, छात्र संघ के संयुक्त सचिव राम जयपाल महाविद्यालय छपरा पूनम कुमारी, काउंसिल मेंबर राहुल कुमार, रुपेश यादव, गोलू कुमार संध्या कुमारी पूजा कुमारी समेत संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

नगरा: बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन सारण इकाई के तत्वाधान में बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, उर्दू आंदोलन के नायक, प्रखर वक्ता, लेखक व उर्दू भाषा व जबान को एक नया आयाम देने वाले अल्हाज़ गुलाम सरवर साहब की यौमे पैदाईश के मौके पर ‘उर्दू दिवस’ नगरा के डायमण्ड क्राऊन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मनाया गया.

जिसमें अतिथियों व शिक्षकों ने समाज में और बच्चों में उर्दू भाषा के विकास पर अपने विचार रखे. बिहार में उर्दू को द्वितीय राजभाषा का दर्जा हासिल होने के बावजूद इसकी बदतर स्थिति पर चिंता जाहिर की गई. बिहार में उर्दू के विकास के लिए तथा उर्दू शिक्षकों के हक के लिए बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन काम कर रहा है और आने वाले समय में यह और मजबूती से काम करेगा. इसके लिए सभी उर्दू शिक्षकों से सहयोग तथा संघ से जुड़ने की अपील की गई.

इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला स्कूल के शिक्षक जनाब वलीउल्लाह कादरी, बी० बी० राम नगरा उच्च विद्यालय के प्राचार्य जनाब शबीब अंसारी, जनाब जुनैद साहब, मौलाना नेसार अहमद, जनाब शमशुद्दौला सिद्विकी,मुफ्ती शमशेर साहब, इंसाफ अहमद आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमिटि के अध्यक्ष खैरूल वरा, इजहारूल हक इजहार, मो० इकबाल खाँ, नसरे आजमी, नेयाज अहमद, रिंकू अहमद, अरशद अजीम, तलत मोअज्जम, राशिद अली,कलीम अंसारी व सैकड़ों उर्दू शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: डीएलएड (एनआईओएस) कार्यशाला के द्वितीय सत्र का समापन सह सेमिनार का आयोजन बीआरसी सदर कार्यालय पर आयोजित किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय निरीक्षक डॉ द्विजेंद्र राय ने दीप प्रज्वलित कर किया. सेमिनार ‘शिक्षक की व्यवसायिक गुण’ विषयक पर सभी वक्ताओं ने अपने उद्गार व्यक्त किये. इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा साधन सेवियों को सम्मानित भी किया गया.


आयोजक प्रशिक्षु प्रशांत कुमार ने बताया कि रविवार को बीआरसी सदर पर समापन समारोह सह सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें कई प्रखंड साधन सेवी को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि जीवन में समय का महत्व एवं शासन शिक्षक वर्ग के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है, जो मनुष्य समय का महत्व नहीं समझता है, उसे जीवन में सफलता हासिल नहीं होती है.

कार्यक्रम में ‘शिक्षक की गरिमा’, ‘शिक्षक की कलम’, अजनबी के प्रश्न’ आदि विषय पर शानदार प्रस्तुति हुई. धन्यवाद ज्ञापन प्रशांत कुमार ने किया, वहीं साकेत श्रीवास्तव ने मंच संचालन किया. कार्यक्रम के अंत मे राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.


इस अवसर पर कार्यक्रम में समन्वयक जनार्दन सिंह, डॉ विनोद कुमार सिंह, शंभू शर्मा, शैलेंद्र प्रसाद सिंह, सुनील कुमार पांडेय, प्रशांत कुमार, श्रीभगवान राम, शिखा सिंहा, अमित कुमार, शहजाद आलम, रवि कुमार, रितेश कुमार, मनीष कुमार, रोहित प्रियदर्शी का अभिन्न योगदान रहा. स्वागत भाषण सुजाता शर्मा ने किया.

0Shares

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में विद्वत परिषद की गोष्ठी एवम् पूर्व छात्र गोष्ठी का एक साथ आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति हरिकेश सिंह तथा मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक राम कुमार तथा विशिष्ट अतिथि लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्जवलित कर किया.

सरस्वती वन्दना के पश्चात् बहनों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. उसके बाद अतिथियों का सम्मान किया गया. पूर्व छात्र परिषद का परिचय विभाग निरीक्षक मिथिलेश सिंह ने रखा. विद्वत परिषद का परिचय विद्वत परिषद के क्षेत्रीय प्रमुख राम दयाल शर्मा ने दिया.

उन्होंने विद्वत परिषद की स्थापना के औचित्य को बताते हुये कहा की शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले समाज के उन सभी लोगो को एक मंच पर लाकर भारत की शिक्षा कैसी हो इस पर चिंतन करने अपना विचार रखने और फिर उसके क्रियान्वयन करने के लिये प्रकाशकों लेखकों परीक्षा समितियों को और सरकार को लिखना.

उन्होंने कहा कि आज स्वामी विवेकानन्द की जयंती है इसलिये उनके विचारो में शिक्षा का क्या स्वरूप है. इसकी चर्चा करते हुये कहा कि स्वामी जी के अनुसार मनुष्य की अंतर्निहित पूर्णता को अभिव्यक्त करना ही शिक्षा है. शिक्षा विविध जानकारियो का ढेर नही है, जो हमारे मस्तिष्क में ठुस ठुस कर भर दी जाती है और जो आत्मसात हुये बिना आजन्म गड़बड़ मचाया करती है. हमें उन विचारों की अनुभूति कर लेनी है, जो मनुष्य निर्माण जीवन निर्माण और चरित्र निर्माण में सहायक हो. उन्होंने कहा कि स्वामी जी के अनुसार विज्ञानं स्मृधि का मूल मन्त्र है और धर्म चरित्र निर्माण का मूलाधार है. बिना धार्मिक हुये मनुष्य में मानवीय संवेदना शुद्ध और सर्व हितकारी आचरण नही हो पाती.

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और छात्र समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बिहार बोर्ड के इंटर प्रायोगिक परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड 12 जनवरी से विभिन्न स्कूलों व महाविद्यालयों में वितरित किए जाएंगे. आपको बता दें कि आगामी 15 जनवरी से बिहार बोर्ड की 12वीं के प्रैक्टिकल की परीक्षा शुरू होगी. जो  25 जनवरी तक चलेगी.

इसको लेकर बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन एडमिट कार्ड को अपनी वेबसाइट biharboard.onile.gov.in पर अपलोड कर दिया था. जिसे संबंधित स्कूलों और महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद अब 12 जनवरी से विभिन्न प्लस टू स्कूलों और महाविद्यालयों में एडमिट कार्ड का छात्रों के बीच वितरण किया जाएगा.

इसके अलावें बिहार बोर्ड ने छात्रों के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है. ताकि छात्रों को कोई परेशानी न हो. हेल्पलाइन नम्बर इस प्रकार हैं: 0612-2232249, 2227587 और 2227588.

0Shares

Chhapra: परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण इकाई द्वारा स्थानीय नगरपालिका चौक पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का पुतला दहन किया गया. इस दौरान शिक्षकों ने उपेंद्र कुशवाहा हाय हाय, उपेंद्र कुशवाहा शर्म करो, अपना बयान वापस लो, के नारे भी लगाए गए.

जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा द्वारा लोकसभा में शिक्षकों के प्रति दिया गया बयान अशोभनीय है. शिक्षक भविष्य का निर्माण करता है और उनके प्रति लोकसभा के सदन में शिक्षकों के प्रति अमर्यादित बयान देकर शिक्षकों का अपमान किया गया है. जिससे संपूर्ण शिक्षक जाति अपमानित महसूस कर रही है.

श्री सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के विद्यालय में आने से सूबे की शिक्षा व्यवस्था पुनः पटरी पर लौटी है. आज विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत है.

उनका कहना है कि 2005 में जहां बिहार में शिक्षा का स्तर 35% था आज 60% तक पहुंच गया है. नियोजित शिक्षकों ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अपना परचम लहरा कर अपनी काबिलियत साबित किया है. साथ ही विशिष्ट पदों पर भी वह अपना योगदान देकर समाज की सेवा कर रहे हैं, ऐसे में सूबे के नियोजित शिक्षकों के प्रति उपेंद्र कुशवाहा का बयान घोर निंदनीय है.

श्री सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री अविलंब अपना बयान वापस ले और शिक्षकों से माफी मांगे अन्यथा उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में शिक्षकों के कोप भाजन का शिकार होना पड़ेगा.

पुतला दहन कार्यक्रम में संजय राय, जग नंदन सिंह, सुखदेव सिंह, हवलदार माझी, अनिल दास, स्वामी नाथ राय, राजेश कौशिक, निजामुद्दीन, उमेश कुमार, अनुज राय, विनोद राय, पंकज प्रकाश सिंह, मुकेश कुमार, एहसान अंसारी, अशोक यादव, अजय राम, मंटू सिंह, बबलू सिंह, देव भूषण श्रीवास्तव, सुनील सिंह, विकास कुमार उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय की सत्र 2017-20 स्नातक पार्ट वन का रिजल्ट मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने घोषित कर दिया है. पार्ट वन की परीक्षा में करीब 40% छात्र पास हुए हैं, वहीं विभिन्न कारणों के कारण से 37% विद्यार्थी को प्रमोटेड किया गया है. जबकि 14 फ़ीसदी छात्र फेल हुए हैं.

बता दें कि स्नातक पार्ट वन की परीक्षा छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों में हुई थी, जिसमें करीब 17 हज़ार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

0Shares

Chhapra: ठंड और शीतलहर में बच्चों को स्कूल जाने में होने वाली परेशानियों के मद्देनजर सारण जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में वर्ग 5 तक की कक्षाओं को 10 जनवरी 2019 तक स्थगित रखने का आदेश जारी किया है.

वही 5 वीं से ऊपर की कक्षाएं 9 बजे के बाद शुरू होंगी. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश के अनुपालन के निर्देश दिए है.

0Shares

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा और मैट्रिक की परीक्षा के लिए छात्रों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आज से यह बोर्ड के वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. आपको बता दें कि इंटर की प्रैक्टिल परीक्षा 15 जनवरी से शुरू हो रही है, वहीं मैट्रिक की परीक्षा 21 से 28 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी.

इस बीच स्कूल-कॉलेजों के प्रधान अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उसके बाद हस्ताक्षर और मुहर के बाद परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा देंगे.

इंटर का एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट bsebregistratio-.com/exam/ पर 10 जनवरी तक जबकि मैट्रिक का एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.o-li-e से 12 जनवरी तक डाउनलोड किया जा सकेगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षण संस्थानों की प्रधान समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये यूजर आइडी एवं पासवर्ड के आधार पर अपने महावद्यिालय/+2 विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड 7 से 10 तक डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ संबंधित विद्यार्थियों को उपलब्ध करायेंगे.

0Shares

Chhapra: छपरा में इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी कराने वाली संस्था Getway द्वारा एजुकेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. छपरा नगर निगम सभागार आयोजित इस सेमिनार में इस साल 10 वीं और 12वीं की परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बेहतर करने के साथ ही बारहवीं के बाद बेहतर करियर चुनने को लेकर मार्गदर्शित किया गया. सेमिनार में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा सेमिनार को सफ़ल बनाया.

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन संस्था के निदेशक रमण सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया साथ ही कई वरिष्ठ शिक्षकगण, बिहार मोटिवेटर राकेश शान्डिल्या तथा पटना की संस्था टी-सेट की टीम ने सेमिनार को सम्बोधित किया. इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि ये समय छात्रों के लिए बहुत ही निर्णायक होता है. क्योंकि यहि वो समय होता है जब बच्चें अपने जीवन में कुछ बेहतर करने की तलाश में रहते है. ऎसे में उन्हें बेहतर सलाह और मार्गदर्शन की जरुरत होती है. जिससे वे भटकाव से बच पाए.

इस सेमिनार के दौरन गेटवे के निदेशक रमन सिंह, एसबी कोचिंग के निदेशक बंटी सिंह, डीएमआई निदेशक साहिल मिश्रा समेत कई शिक्षक व सैकड़ो छात्र मौजूद थे.

0Shares