Chhapra: निरंतर 9 वर्षों से बच्चों को बेहतर शिक्षा व उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में विवेकानंद विचार दर्शन कार्यक्रम अंतर्गत भव्य पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय के सभी विद्यार्थी इस आयोजन में सम्मिलित हुए।

इस प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी के विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के गुणों, विचारों और भावनाओं से पूर्णतः अवगत कराना रहा, जिसे वे सभी अपने जीवन में उतारकर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकें।

कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज एवं अध्यक्ष निवर्तमान प्रखंड प्रमुख विपिन कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के पूज्य स्वामी अतिदेवानंद जी तथा प्रोफेसर एच० के० वर्मा एवं स्वामी जी के सभी अनुयायियों का सहृदय अभिवादन करते हुए उनका आभार प्रकट किया।

निदेशक डॉ० राहुल राज ने इस अवसर पर अपने मन्तव्यों में कहा कि स्वामी विवेकानंद आदर्श और सुविचारों के सागर के साथ-साथ सर्व जनों हेतु पथ-प्रदर्शक भी थे।

उनके इन्हीं विचारों से अभिप्रेरित होकर तथा बच्चों को उनके दर्शन, आदर्श, आत्मबल और अनुशासन से ओत-प्रोत करने के उद्देश्य से ही अपने शैक्षणिक संस्थान का नाम उनके नाम पर ही रखा गया। उनका मार्गदर्शन बच्चों को नैतिक, सामाजिक, मानसिक प्रत्येक दृष्टिकोण से अव्वल करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने तथा देश दुनिया में अपनी अलग पहचान कायम करने में अवश्य महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगी। सभी बच्चों ने प्रदर्शनी में उपलब्ध विवेकानंद के ज्ञान, आदर्श और जीवन से जुड़ी तमाम पुस्तकों का अध्ययन कर उसे आत्मसात किया। कई विद्यार्थियों ने तो उनकी पुस्तकों को पढ़ने के साथ-साथ उसे सदा के लिए क्रय भी किया ताकि अपने जीवन काल में विपरीत परिस्थितियों में भी उनका अनुकरण कर सकारात्मकता को कायम रख सके और अपने लक्ष्यों के प्रति अटल रह सकें।

पूरे विद्यालय परिसर में इस प्रदर्शनी को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष, निदेशक, प्राचार्य, उपप्राचार्य, मुख्य समन्वयक, अनुशासनिक प्रभारी, समस्त शिक्षक, शिक्षिकागण समेत हजारों की संख्या में विद्यार्थीगण मौजूद रहें।

0Shares

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर‌गार्टन परिसर में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ. पंकज कुमार, प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव, उप प्राचार्य अजित कुमार, अतिथिगण, अभिभावकगण छात्रवृंद एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

गणतंत्र के इस शुभ अवसर पर विद्यालय के सचिव महोदय डॉ. पंकज कुमार के द्वारा परेड का निरीक्षण के उपरांत झंडोत्तोलन का पुनीत कार्य राष्ट्रगान की सुमधुर ध्वनि के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट, जीतक्वांडो, भाषण एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों की देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत गीत एवं नृत्य की मन भावन प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय के प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि संविधान के नियमों का पालन एवं रक्षा करना हम सभी भारतीयों का परम कर्तव्य होना चाहिए।

विद्यालय के सचिव ने 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार की तरफ से सभी को हार्दिक शुभकामानाएँ देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें उन मूल्यों, आदर्शों और संस्कारों की याद दिलाता है, जो हमें सदाचार की भावना से जोड़ता है तथा हमें प्रेरित करता है कि हम न गलत करें और न ही गलत होते देखें।

उन्होंने कहा कि हमारा संविधान सामाजिक, आर्थिक एवं न्यायिक रूप से समानता की भावना को दर्शाता है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमारी राष्ट्रपति हैं।

उक्त अवसर पर ‘कंप्यूटर क्वीज कॉन्टेस्ट’ में कक्षा IV से X के वीनर तथा रनर बच्चों को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मंच का सफल संचालन विद्यालय की नवम वर्ग की छात्रा श्रेयसी, ओनेजा युसुफ एवं धन्यवाद ज्ञापन उप-प्राचार्य अजित कुमार ने किया।

0Shares

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन हमारे देश की लोकतांत्रिक प्रणाली, स्वतंत्रता और समानता के प्रतीक के रूप में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। गणतंत्र दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमें अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए देश की सेवा करनी चाहिए। भारतीय संविधान ने हम सभी को समान अधिकार दिए हैं और हमारे कर्तव्यों को भी निर्धारित किया है। इस दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने देश के विकास में योगदान देंगे और अपने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम करेंगे तथा विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे।

प्राचार्य ने कॉलेज में वोकेशनल कोर्स के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया साथ ही निकट भविष्य में कई सर्टिफिकेट कोर्स के प्रारंभ होने की बात कही। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय निरंतर छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत है।

अन्त में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी दी हुई शिक्षाओं और आदर्शों का पालन करने का संकल्प लेने की अपील की ।

0Shares

पटना, 23 जनवरी (हि.स.)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने गुरुवार को एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में 21 हजार 581 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। आयोग ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई और आगामी लिखित परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

यह परीक्षा 912 केंद्रों पर 13 दिसंबर को परीक्षा आयोजित हुई थी। इसमें कुल तीन लाख 28 हजार 990 अभ्यर्थियों ने पीटी की परीक्षा दी थी। पटना के बापू परीक्षा केन्द्र का एग्जाम रद्द हो गया था। इसके बाद 22 केंद्रों पर 4 जनवरी को एक सेंटर का री-एग्जाम हुआ था। कथित पेपर लीक का आरोप लगाते हुए परीक्षा को रद्द करने मांग की गयी थी लेकिन परीक्षा का परिणाम पहले की तरह 45 दिन के भीतर घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशल वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।

इस परीक्षा काे रद्द कराने काे लेकर अभी भी छात्रों का एक गुट आंदोलन कर रहा है। छात्रों के समर्थन में राजनीतिक दलों के नेता भी उतरे और सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। तेजस्वी यादव से लेकर पप्पू यादव, प्रशांत किशोर के अलावे विभिन्न दलों के नेताओं ने परीक्षा को रद्द कराने की पुरजोर कोशिश की लेकिन उनकी एक न चली और आखिरकार बीपीएससी ने परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई की पहल पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा और उत्तरप्रदेश के बलिया स्थित जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ।

इस एमओयू के तहत ज्ञान संवर्धन, स्किल आधारित पाठ्यक्रमों का संचालन, संयुक्त डिग्री-डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का संचालन, संयुक्त शोध, संयुक्त प्रोजेक्ट का संचालन तो होगा ही, साथ-साथ फैकल्टी डेवेलपमेंट के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम भी चलाया जाएगा। इसके तहत दोनों विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक एक-दूसरे विश्वविद्यालय में जाकर पठन-पाठन कर सकेंगें।

एमओयू के तहत टैली कोर्स में पीजी डिप्लोमा एवं अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम के संयुक्त पठन- पाठन एवं शोध का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है। यह एमओयू जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ नारायण दास, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार चौबे, प्रो. महेंद्र सिंह की उपस्थिति में हुआ।

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छपरा इकाई के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़ा के समापन व पराक्रम दिवस के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा एवं युवा मंथन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

शोभा यात्रा नगर निगम परिसर से निकलकर थाना चौक, साहेबगंज, कटहरीबाग, मेवालाल चौक, मौना चौक, साढा़ ढाला होते हुए छपरा कचहरी स्टेशन परीसर पहुंचकर युवा मंथन कार्यक्रम में तब्दील हो गया। शोभा यात्रा का शहरवासीयों ने गर्मजोशी के साथ जगह जगह पर स्वागत किया। “युवा मंथन” कार्यक्रम को विधार्थी परिषद के प्रांत मंत्री पुरूषोत्तम कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को स्वामी विवेकानंद व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के विचारों को सिर्फ बताने तक नहीं उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है, कि हम उनके विचारों को अपनाते हुए, समाज, देश को सही दिशा दिखाना चाहिए विवेकानंद जी ने मात्र 39 वर्ष के मात्र अल्प आयु में पुरे विश्व को मार्ग दिखाने का का काम किया नेताजी ने देश की स्वतंत्रता में अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया। 

अन्य वक्तओं ने कहा कि हम सभी युवाओं को वर्तमान शैक्षणिक स्थिति पर भी कार्य करने की आवश्यकता है, शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक हम सभी युवाओं को मंथन करते हुए इस क्षेत्र में पहल करने की आवश्यकता है। वहीं समाज व देश के मुद्दे पर भी हम सबकों हमेशा सकारत्मकता के साथ युवाओं को खडा़ होने की आवश्यकता हैं। विधार्थी परिषद भी हमेशा देश, समाज मे सजग प्रहरी बनकर खडी़ रहती हैं।

शोभा यात्र में सभी युवा विवेकानंद जी, भारत माता, रानी लक्ष्मीबाईं, सहित पारंपरिक वेशभूषा नेताजी के वेशभूषा में शोभायात्रा में सम्मिलित रहें।

कार्यक्रम में मुख्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. पूनम सिंह, प्रांत मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, प्रो.बबिता बर्धन, डा.कुमारी नितु सिंह, प्रो.अनुज सिंह, अंकित सिंह, प्रिती कुमारी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आशीष कुमार, राजन सिंह, रविशंकर चौबे, नितेश महराज, सुष्मिता कुमारी, प्रांत एसएफएस सह संयोजक सचिन कुमार चौरसिया, जिला संयोजक निरज यादव, गुलशन कुमार, जिला सहसंयोजक अमर पांडे, अर्पित, शारदा, नंदनी, आशीष उपाध्याय, साक्षी कुमारी, आस्था कुमारी, रजनीकांत सिंह, अर्चना भारती, अर्पणा भारती, ज्ञानवी कुमारी, दीप्ति कुमारी, रवि पांडे, आदिती, अंजली, आकाश, अभिषेक सोनी, आदित्य प्रसाद साथ ही समाज के कई वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिक के कारण सम्मिलित हुए आदि शामिल थे।

0Shares

Chhapra: ठंड के कारण सारण के विद्यालयों में कक्षा 8 तक की पढ़ाई 23 और 24 जनवरी 2025 तक स्थगित कर दी गई है।

जिलाधिकारी ने शीत लहर को लेकर सारण जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 23 जनवरी से 24 जनवरी तक कक्षा 8 तक पठन पाठन कार्य प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है। कक्षा 9 एवं आगे की कक्षाओं में पठन पाठन पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक ही अनुमान्य होगा।

0Shares

Chhapra: जलालपुर प्रखंड अवस्थित सर्वोदय विद्यालय, जलालपुर का निरीक्षण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी को उक्त विद्यालय के नए भवन (G+1) निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार कराकर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

अंचलाधिकारी, जलालपुर को उक्त विद्यालय की संपूर्ण भूमि का अविलंब सीमांकन करने तथा उक्त विद्यालय एवं बगल में अवस्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के आसपास सभी सरकारी भूमि को चिह्नित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ ही सर्वोदय विद्यालय के सामने अवस्थित एक बड़े पोखरे के जीर्णोद्धार हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, जलालपुर एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जलालपुर को अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

उप विकास आयुक्त को उक्त पोखरे के जीर्णोद्धार एवं अधिक से अधिक विकसित करने हेतु पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया। प्रभारी प्राचार्य, सर्वोदय विद्यालय को जल्द ही उक्त विद्यालय के प्रबंध समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित करने हेतु संचिका उपस्थापित करने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के समय जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जलालपुर, अंचलाधिकारी, जलालपुर तथा प्रभारी प्राचार्य, सर्वोदय विद्यालय तथा उनके सभी शिक्षक एवं कर्मी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के छपरा में स्थित सुप्रसिद्ध शैक्षिक संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दिनांक 12 जनवरी 2025 (रविवार) को स्वामी विवेकानंद की जयंती भावपूर्ण रीति से मनाई गई।

विद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस आयोजन में विद्यालय के निदेशक, प्राचार्या तथा समस्त शिक्षकगण समेत उपस्थित सभी लोगों ने क्रमानुसार पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख तथा बिहार भाजपा कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज ने इस मौके पर हम सभी को स्वामी जी के मार्ग-दर्शन पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने यह भी कहा कि एक साधारण मनुष्य होकर भी इंसान अपनी अनोखी छवि पूरे देश में ही नही बल्कि विदेशों में भी कैसे तैयार कर सकता है, यह हमें स्वामी विवेकानन्द के सद्गुणों एवं भावनाओं से सीखने को मिलती है। उनके शिष्ट व्यवहारों एवं सद्गुणों की जितनी बखान की जाय, वह कम ही होगी। अंततः उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके आदर्शो को अपनाना चाहिए तभी हम जीवन में अपनी अलग पहचान बनाते हुए लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष विपिन सिंह, सभी शिक्षकगणों समेत अनेक लोग उपस्थित हुए।

0Shares

Chhapra: देश के प्रभावशाली विचारक और आध्यात्मिक नेता रहे स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज गंगा सिंह महाविद्यालय, छपरा में शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा स्वामी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

इस अवसर पर स्वामी जी को नमन करते हुए अपने संदेश में प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह ने कहा कि स्वामी जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। स्वामी जी का दर्शन हमें अनुशासन, आत्मविश्वास और मानवता की सेवा करने की सीख देता है। उनका जीवन हम भारतीयों खासकर युवाओं के लिए आदर्श और अनुकरणीय है। उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए, यह उनका सूक्त वाक्य ही नहीं बल्कि युवाओं के मार्गदर्शन का आधार रहा है, ताकि वे स्वप्नशील होकर जीवन की बाधाओं और चुनौतियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। उनकी जयंती युवाओं की क्षमता और भारतीयों के स्वर्णिम भविष्य को आकार देने में उनकी महत्व्पूर्ण भूमिका का उत्सव है।

स्वामी विवेकानंद जयंती के इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ पुनीत पाण्डेय, डॉ संतोष सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ हरिमोहन पिंटू, डॉ राजेश सिंह, श्री अभय रंजन सिंह, श्री संजय सिंह के अलावा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

जानकारी कार्यक्रम पदाधिकारी, एनएसएस, गंगा सिंह महाविद्यालय, डॉ कमाल अहमद ने दी।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्या के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्चना सिंहा के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की वरीय प्राध्यापिका डॉ रेखा श्रीवास्तव ने किया।

उन्होंने छात्राओं को बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श रहे हैं । उनका जीवन, उनके विचार एवं संदेश आज भी युवाओं के लिए प्रासंगिक है। इसलिए इस दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। उनका संदेश ‘उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त मत कर लो’ युवाओं को ऊर्जा प्रदान कर लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। प्रत्येक युवा को स्वामी जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ना चाहिए।

इस अवसर पर महाविद्यालय में उपस्थित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिकक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्राएं मौजूद रहे। छात्राओं में प्रीति, गुड़िया, राज, काजल, निशा, नेहा, निभा ,विभा , अंजलि,नंदिनी, संजू, ममता नेहा, नेहा, गुड्डी, रिया,बिंदु, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

0Shares

बिहार के सरकारी विद्यालयों में पोषण वाटिका की स्थापना की जाएगी

पटना: राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कुपोषण से बचाने एवं उन्हें पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकारी विद्यालयों में पोषण वाटिका की स्थापना की जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा योजना के माध्यम से यह वाटिका स्थापित की जाएगी।

इस संबंध में आयुक्त, मनरेगा की अध्यक्षता में सभी जिलों के साथ एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन आज किया गया। कार्यशाला का विषय था- ‘महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत पोषण वाटिका का सृजन’। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मनरेगा आयुक्त ने बताया कि प्रथम चरण में राज्य के सभी प्रखंडों में एक पोषण वाटिका स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित वैसे सरकारी विद्यालयों को चिह्नित किया जा रहा है, जो चारदीवारी एवं चापाकल से युक्त हों।

उन्होंने कहा कि पोषण वाटिका के लिए जैविक खाद की उपलब्धता के लिए नाडेप टैंक का भी निर्माण किया जाना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस योजना के कार्यान्वित होने के बाद मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में वृद्धि हो आएगी।

मौके पर एमडीएम के उप-मिशन निदेशक बालेश्वर प्रसाद यादव ने कार्यशाला में पोषण वाटिका से होने वाले लाभ के संबंध में चर्चा की।

यूनिसेफ के पोषण विशेषज्ञ अंतर्यामी दास ने भी कार्यशाला को संबोधित किया।

पोषण वाटिका की स्थापना ग्रामीण विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के अभिसरण एवं समन्वय से किया जा रहा है। इस वाटिका में आंवला, सहजन, नींबू, अमरूद, जामुन, आम, कटहल, अनार, लीची. सीताफल जैसे फलों के अलावा अन्य फलों एवं सब्जियों के पौधे लगाए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को पोषण युक्त मध्याह्न भोजन सुनिश्चित हो सकेगा।

0Shares