Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्या के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्चना सिंहा के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की वरीय प्राध्यापिका डॉ रेखा श्रीवास्तव ने किया।
उन्होंने छात्राओं को बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श रहे हैं । उनका जीवन, उनके विचार एवं संदेश आज भी युवाओं के लिए प्रासंगिक है। इसलिए इस दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। उनका संदेश ‘उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त मत कर लो’ युवाओं को ऊर्जा प्रदान कर लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। प्रत्येक युवा को स्वामी जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय में उपस्थित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिकक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्राएं मौजूद रहे। छात्राओं में प्रीति, गुड़िया, राज, काजल, निशा, नेहा, निभा ,विभा , अंजलि,नंदिनी, संजू, ममता नेहा, नेहा, गुड्डी, रिया,बिंदु, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।