Chhapra: राजेंद्र कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन हमारे देश की लोकतांत्रिक प्रणाली, स्वतंत्रता और समानता के प्रतीक के रूप में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। गणतंत्र दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमें अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए देश की सेवा करनी चाहिए। भारतीय संविधान ने हम सभी को समान अधिकार दिए हैं और हमारे कर्तव्यों को भी निर्धारित किया है। इस दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने देश के विकास में योगदान देंगे और अपने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम करेंगे तथा विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे।
प्राचार्य ने कॉलेज में वोकेशनल कोर्स के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया साथ ही निकट भविष्य में कई सर्टिफिकेट कोर्स के प्रारंभ होने की बात कही। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय निरंतर छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत है।
अन्त में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी दी हुई शिक्षाओं और आदर्शों का पालन करने का संकल्प लेने की अपील की ।