जयप्रकाश विश्वविद्यालय और जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के बीच एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर

जयप्रकाश विश्वविद्यालय और जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के बीच एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई की पहल पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा और उत्तरप्रदेश के बलिया स्थित जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ।

इस एमओयू के तहत ज्ञान संवर्धन, स्किल आधारित पाठ्यक्रमों का संचालन, संयुक्त डिग्री-डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का संचालन, संयुक्त शोध, संयुक्त प्रोजेक्ट का संचालन तो होगा ही, साथ-साथ फैकल्टी डेवेलपमेंट के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम भी चलाया जाएगा। इसके तहत दोनों विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक एक-दूसरे विश्वविद्यालय में जाकर पठन-पाठन कर सकेंगें।

एमओयू के तहत टैली कोर्स में पीजी डिप्लोमा एवं अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम के संयुक्त पठन- पाठन एवं शोध का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है। यह एमओयू जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ नारायण दास, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार चौबे, प्रो. महेंद्र सिंह की उपस्थिति में हुआ।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें