ब्रजकिशोर किंडर‌गार्टन परिसर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 76वाँ गणतंत्र दिवस

ब्रजकिशोर किंडर‌गार्टन परिसर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 76वाँ गणतंत्र दिवस

Chhapra: ब्रजकिशोर किंडर‌गार्टन परिसर में 76 वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ. पंकज कुमार, प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव, उप प्राचार्य अजित कुमार, अतिथिगण, अभिभावकगण छात्रवृंद एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

गणतंत्र के इस शुभ अवसर पर विद्यालय के सचिव महोदय डॉ. पंकज कुमार के द्वारा परेड का निरीक्षण के उपरांत झंडोत्तोलन का पुनीत कार्य राष्ट्रगान की सुमधुर ध्वनि के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट, जीतक्वांडो, भाषण एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों की देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत गीत एवं नृत्य की मन भावन प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय के प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि संविधान के नियमों का पालन एवं रक्षा करना हम सभी भारतीयों का परम कर्तव्य होना चाहिए।

विद्यालय के सचिव ने 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार की तरफ से सभी को हार्दिक शुभकामानाएँ देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें उन मूल्यों, आदर्शों और संस्कारों की याद दिलाता है, जो हमें सदाचार की भावना से जोड़ता है तथा हमें प्रेरित करता है कि हम न गलत करें और न ही गलत होते देखें।

उन्होंने कहा कि हमारा संविधान सामाजिक, आर्थिक एवं न्यायिक रूप से समानता की भावना को दर्शाता है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमारी राष्ट्रपति हैं।

उक्त अवसर पर ‘कंप्यूटर क्वीज कॉन्टेस्ट’ में कक्षा IV से X के वीनर तथा रनर बच्चों को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मंच का सफल संचालन विद्यालय की नवम वर्ग की छात्रा श्रेयसी, ओनेजा युसुफ एवं धन्यवाद ज्ञापन उप-प्राचार्य अजित कुमार ने किया।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें