Chhapra: नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर धरने पर है, सरकार की सख्ती भरे पत्रों के बावजूद भी शुक्रवार को जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया जा रहा है. जिले में विगत 17 फरवरी से नियोजित शिक्षको की हड़ताल चल रही है तथा पूर्ण रूप से विद्यालयों में तालाबंदी है और पठन पाठन पूरी तरह ठप्प है.

स्थानीय नगरपालिका चौक पर जिले के सभी संगठनों द्वारा धरना दिया जा रहा है धरने में सरकार की खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद कर शिक्षक समान काम समान वेतन की मांग कर रहे है.

धरने को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षक आने हक के लिए एकजुटता के साथ मैदान में लड़ रहे है. माध्यमिक शिक्षको के हड़ताल के बाद शिक्षको की यह लड़ाई और मजबूत हो गयी है. उन्होंने कहा कि सरकार नियोजन पर सूबे के भविष्य को अंधकारमयी बना रही है. सभी विभागों में नियोजन कर कर्मियों का भविष्य दांव पर लगाया जा रहा है. जिसका असर आज से 25 वर्ष बाद देखने को मिलेगा.

उन्होंने कहा कि अब भविष्य बचाने की जरूरत है. श्री सिंह ने कहा कि सूबे में नियोजन नीति धोखा है बिहार को बचा लो अभी भी मौका है. सूबे के शिक्षा मंत्री ने बयान दिया है कि शिक्षको के लिए बनाई जाने वाली सेवाशर्त कमिटी की बैठक ही नही हुई है जिससे कि उसका प्रकाशन किया जा सकें, हम इसकी जांच करवाएंगे. यह बात समझ से पड़े है जिनको अपने मंत्रालय के कार्यो की जानकारी नही है वह इस सूबे में शिक्षा का विकास क्या करेंगे, सूबे में शिक्षा के लिए उनकी योजना क्या होगी, शिक्षा की नई दिशा क्या होगी. ऐसे शिक्षा मंत्री सूबे के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है.

0Shares

Chhapra: जय प्रकाश नारायण युवा मंडल के तत्वावधान में युवा मंडल विकास सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें नेहरू युवा केन्द्र से सम्बद्धता प्राप्त युवा मंडल के स्वयंसेवक तथा सैकड़ो युवक युवतियां शामिल थे.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जगलाल चौधरी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ रामानन्द राम ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है, भारत को विश्वगुरु बनाने का कार्य सिर्फ युवा ही कर सकते है. इसके अलावे सभा को डॉ चरण दास, दीपक गुप्ता, अभिमन्यु कुमार, अवधेश कुमार ने सम्बोधित करते हुए युवाओं को उनके समाज के प्रति जिम्मेदारीयों को बताया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मनाथ पिंटू कर रहे थे. उक्त अवसर पर रवि पाण्डेय, बंसीधर कुमार, आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मशाल जुलूस निकालकर उच्च विद्यालय में कार्यरत नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. जिले के सभी उच्च विद्यालय में 25 फरवरी से पूर्ण तालाबंदी रहेगी और सभी शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे. उक्त बातें माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह ने कही.

नगरपालिका चौक पर निकली मशाल जुलूस के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी शिक्षक 25 फरवरी से हड़ताल पर रहेंगे. जिसको लेकर मशाल जुलूस निकाला गया है.

उन्होंने कहा कि सरकार जबतक शिक्षको को नियमित शिक्षको की भांति सेवा शर्त एवं शिक्षको का दर्जा नही देगी तबतक यह हड़ताल जारी रहेगा.

श्री सिंह का कहना है कि सरकार शिक्षको को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करें, साथ उनका शोषण करने बंद करे.जबतक सरकार घोषणा नही करती तबतक कोई भी शिक्षक मूल्यांकन कार्य मे हिस्सा नही लगा. बार बार शिक्षको ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को पत्र दिया, धरना प्रदर्शन किया लेकिन सरकार मौन रही, बाध्य होकर शिक्षक हड़ताल पर है और बिना नियमितीकरण के वह विद्यालयों में जाने वाले नही है.

मशाल जुलूस में मुख्य रूप सचिव राजाजी राजेश, विद्या सागर विद्यार्थी, संजय राय सहित सैकड़ों माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सेंट जोसेफ एकेडमी सराय बॉक्स का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी, सारण के भाजपा अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, अमनौर के पूर्व विधायक मंटू सिंह, प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन सारण की अध्यक्षा सीमा सिंह, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, बलदेव सिद्धार्थ, सचिव डॉक्टर देव कुमार सिंह , निर्देशक रामकुमार सिंह, प्राचार्य राहुल कुमार एवं विद्यालय प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

मिस्टर व मिसेज सन्त जोसेफ का हुआ चयन

सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय मे ओवर ऑल परफॉर्मेंस के लिए चुने गए मिस्टर सेंट जोसेफ सोनू कुमार सिंह क्लास 9 Aएवं, मिस सेंट जोसेफ नेहा कुमारी, क्लास 8 A द्वारा चंदन एवं पुष्पांजलि से किया गया एवं स्काउट गाइड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत एवं नाटक के माध्यम से नए युवाओं पर पुराने एवं नए फिल्मी गानों का पड़ने वाले प्रभाव , नारी शक्ति सशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एवं जल जीवन हरियाली की आवश्यकता को विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा प्रदर्शित किया.

शिक्षा में सुधार पर चर्चा

वही रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी जी ने बच्चों एवं अभिभावकों को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को बताते हुए उनके आदर्शों को अमल करने की बात कही जिससे नए भारत का निर्माण हो जिससे एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके. भाजपा जिलाध्यक्ष नव एक अच्छे शिक्षण संस्थान का महत्व एवं समाज पर उसका पड़ने वाले परिणाम एवं नैतिक शिक्षा जिससे बच्चों में आत्मीयता ,देश भक्ति विकसित हो पर प्रकाश डाला , वहीं पूर्व विधायक मंटू सिंह ने कहा कि लोग कहते हैं कि राजनीति वह चाभी है जिसे दुनिया के हर ताला खोल सकती है लेकिन मैं कहता हूं शिक्षा वह चाबी है जिससे दुनिया की हर ताले को खोला जा सकता है. 

0Shares

Chhapra: घोष कॉलोनी स्थित जीएवी पब्लिक स्कूल का 24 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना करके किया. अपने जीवन को सफल बनाने के लिए बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना कर ज्ञान की गंगा का प्रवाह अपने जीवन में करने की कामना की. ज्ञान के बिना जीवन अधूरा होता है. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. इस दौरान बच्चों ने नृत्य, नाट्य समेत तमाम तरह की विधाओं का प्रदर्शन किया. इस मौके पर सीता स्वयंवर नाटक के दौरान बच्चों ने खूब तालियां बटोरीं.


बच्चों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को ही इस देश को गढ़ना है. शिक्षक बच्चों को ही देश चलाने के लायक बनाते हैं, छात्रों के जीवन मे शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है, ऐसे में शिक्षकों को अपनी भूमिका समझनी होगी. इस मौके पर बीके वर्मा ने स्कूल के बच्चों को सम्मानित किया . कार्यक्रम का संचालन नैतिक नितेश ने किया. नाट्य संचालन वीके वर्मा एवम नृत्य कला प्रस्तुति का संचालन विभा सिंह द्वारा किया गया.इस असवर पर काफी बड़ी संख्या में अभिभावक व जिएवी ट्रस्ट के सदस्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर में स्थित छोटे बच्चों के लिए सबसे अत्याधुनिक किड्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रथम वर्षगांठ का आयोजन ऐतिहासिक एकता भवन में किया गया. जिसकी अध्यक्षता एसबी कोचिंग सेंटर एवं किड्स ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक बंटी सिंह ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम अरुण कुमार विशिष्ट अतिथि मेयर प्रिया सिंह के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा व केके द्विवेदी दीप प्रज्वलित करके किया. कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने कई शानदार प्रस्तुति पेश करके लोगों के दिल जीत लिए.


कार्यक्रम के साथ-साथ प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. जिसमें एसबी कोचिंग सेंटर द्वारा पिछले 5 वर्षों में दिए गए जिला टॉपर्स एवं जेईई मेंस में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. नन्हे मुन्ने बच्चों की भविष्य गढ़ने वाले शिक्षकों को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया. जिसमें बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर का अवार्ड शिक्षिका जाया एवं श्रेया को मिला एवं बेस्ट एडमिनिस्ट्रेशन अवार्ड मोनिका को मिला. टीचर्स अवार्ड शिक्षिका रेखा, मधु, दीपिका, डिंपी तथा संध्या को दिया गया. कार्यक्रम में संरक्षक श्री अनूप सिंह जी की मौजूदगी रही. कार्यक्रम का संचालन नेहा गुप्ता ने किया.

0Shares

Chhapra: विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं अभिभावक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें सभी अभिभावक अपने बच्चों के परीक्षा से संबंधित विषयों पर शिक्षकों द्वारा विभिन्न पहलुओं से अवगत हुए एवं अपने बच्चों की पढ़ाई से संबंधित विषय पर शिक्षकों द्वारा जानकारी ली.

सभी अभिभावक बच्चों में विषय प्रोन्नति को लेकर शिक्षकों से प्रत्यक्ष रूप से रूबरू हुए इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक डॉक्टर राहुल राज ने कहा कि अपने बच्चों के सर्व मौखिक विकास हेतु शिक्षकों का अभिभावक के साथ प्रत्यक्ष रूप से समायोजन अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने अभिभावकों को इस बैठक के जरिए यह संदेश दिया कि सभी अभिभावक विद्यालय के अतिरिक्त अपने बच्चों पर कम से कम आधे घंटे का समय अवश्य दें तथा नित्य प्रतिदिन उनकी स्कूल डायरी जांच करें एवं विद्यालय द्वारा दिए गए गृह कार्य को पूर्ण कराकर ही भेजें ऐसा करने से ही छात्र-छात्राओं का संपूर्ण विकास संभव है.

अभिभावक का पारस्परिक सकारात्मक सहयोग एवं अटूट विश्वास से ही है जो आज हमारा शिक्षण संस्था मात्र 4 वर्षों में इतनी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर पाया है. तथा सभी वर्ग के बच्चे चाहे तो किसी भी क्षेत्र से हो हमारी विद्यालय के माध्यम से वे बेहतर शिक्षण ग्रहण कर अपने लक्ष्य को पूरा करने हेतु अग्रेषित हो रहे हैं.

इस मौके पर वर्ग प्ले से 9 तक के सभी शिक्षकों के साथ-साथ अधिकांश अभिभावक की उपस्थिति देखी गई तथा वे सभी इससे काफी संतुष्ट नजर आए तथा बच्चों के मार्गदर्शन में अपनी अहम भूमिका निभाया. इस बैठक में विद्यालय के संतोष कार्की , गौरव अग्रवाल, पंकज, गुरुम, नीमा समेत सभी अनुभवी शिक्षकों उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शनिवार को शहर के RDS पब्लिक स्कूल के सभागार में बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य कला का प्रदर्शन किया गया.नन्हें बच्चों ने अपने बाल भगवान रूप से आगत अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया. बच्चों के इस प्रदर्शन को दर्शकों एवं अतिथियों ने भूरि – भुरी प्रशंसा की.मौके पर उच्च वर्ग की छात्राओं ने भी अपनी सांस्कृतिक कौशल की छटा बिखेरी. अपने अदभुत नृत्य कौशल का प्रदर्शन कर छात्राओं ने उत्कृष्ट बेला का प्रदर्शन किया.
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कनिष्ठ वर्गों से – याशिका, आराध्या,रवि सम्राट, श्रुति, श्रेया, सुभाष, वीर, रिशिका, आस्था, चाँदनी, कान्हा, सोनम, इशान, अनुराग, सौम्या, हर्षित, रिषभ, अंकिता, विकाश एवं उच्च वर्गों से – रियांशु सिंह, अर्पिता नंदन, अन्नुप्रिया, रिया, खुशी, पूजा, अदिति, प्रिया, कोमल, पल्लवी, श्वेता, सोनाक्षी, मुस्कान, शिवानी इत्यादि ने भाग लिया.इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री जगदीश सिंह ने छात्र – छात्राओं को अपने परिवेश के प्रति जागरूक एवं अध्ययन में नवाचारों के प्रयोग के प्रति उत्सुक एवं तत्पर रहने की सलाह दी.
उप प्राचार्य अशोक ठाकुर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला. प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे. शिक्षिका पुनीता वर्मा एवं रानी पाण्डेय ने बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम में योगदान सराहनीय रहें.
0Shares

Chhapra: मैट्रिक परीक्षा के दौरान छपरा में एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. छपरा शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक ही दिन एक ही समय पर CBSE और बिहार बोर्ड के दसवीं की परीक्षा आयोजित की गई. हालांकि इस दौरान स्कूल मैनेजमेंट ने सूझबूझ से दोनों बोर्ड परीक्षा बिना किसी परेशानी के आयोजित करा ली गई. 20 फरवरी को बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का अंग्रेजी का पेपर था वही CBSE 10th का IT का पेपर था.

सुबह से ही बिहार बोर्ड और CBSE के दसवीं के परीक्षार्थी CPS पहुंचने लगे. एक दूसरे को देख परीक्षार्थियों को पहले कुछ समझ नहीं आया फिर बाद में उन्हें जानकारी दी गई. इस दौरान बिहार बोर्ड के परीक्षार्थियों की तादाद ज्यादा थी. लेकिन स्कूल प्रशासन के बेहतर मैनेजमेंट के कारण दोनों बोर्ड की परीक्षाएं आसानी से हो गई.

सेंट्रल पब्लिक स्कूल के मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि बिहार बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए बायीं ओर के बिल्डिंग में परीक्षा ली गई. वही दायीं और स्थित बिल्डिंग में CBSE के बच्चों ने परीक्षा दी. छुट्टी हुई तो दोनों परीक्षार्थी एक साथ बाहर निकलते नजर आए.

हालांकि परीक्षाएं बिल्कुल शांति वातावरण में पूर्ण हुई. स्कूल के निदेशक ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस बात की जानकारी दे दी गई थी कि की दोनों बोर्ड की परीक्षाएं एक ही दिन एक ही सेंटर पर हैं.

0Shares

Chhapra: छपरा में मैट्रिक परीक्षा के दौरान दिव्यांग परीक्षार्थी का हौसला देखने को मिला. शहर के विशेश्वर सेमिनरी के पास परीक्षा देने जा रही दिव्यांग छात्रा मुन्नीता के हौसला देख सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं. 15 साल की परीक्षार्थी दिव्यांगता के कारण चल नहीं सकती थी तो वह सड़क के सहारे खुद को घसीटती हुई परीक्षा सेंटर पर जाती नजर आ रह है.

मुन्नीता ने अपने इस हौसले से सब को प्रेरित किया है, उसके इस हौसले को देखकर अन्य परीक्षार्थी भी प्रेरित हो रहे हैं. चनचौरा के शिवनाथ राय की बेटी 15 वर्षीयमुन्नीता, सीताराम प्रसाद उच्च विद्यालय की छात्रा है.

वह रोज निजी सवारी से परीक्षा देने पहुंचती है. लेकिन सेंटर से पहले कुछ दूर उसे जमीन पर ही सरकते हुए जाना पड़ता है. लेकिन पढ़ाई का जुनून, परीक्षा देने का हौसला और मां-बाप के सपने को सच करने का ख्वाब ही है जो उसे परीक्षा सेंटर तक पहुंचा रहा है.

हालांकि दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. यहां तक कि ट्राईसाईकिल की भी उपलब्धता नहीं है. जिससे ऐसे परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हो रही है.

0Shares

Chhapra: सरकारी शिक्षको की भांति नियमित करने एवं हु ब हु सेवा शर्त लागू करने की मांग सहित जिले के नियोजित शिक्षक सोमवार से हड़ताल पर है.

शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले जिले के विभिन्न संगठनों से जुड़े शिक्षक एक मंच पर एकत्रित होकर हड़ताल पर चले गए है. सोमवार को जिले के 20 प्रखंड मुख्यालय बीआरसी भवन पर शिक्षको ने धरना दिया. शिक्षको ने आने अपने क्षेत्र के विद्यालयों में तालाबंदी करते हुए पठन पाठन को पूरी तरह ठप्प कर दिया है. हालांकि कई प्रखंडों में विद्यालय खुले भी थे.

राज्य सरकार की नियमित शिक्षको का संगठन भले ही इस हड़ताल में साथ है लेकिन नियमित शिक्षको की भागीदारी ना के बराबर दिख रही है. कुछेक शिक्षको को छोड़कर हड़ताल के पहले दिन नियमित शिक्षक विद्यालय पहुंचे इस दौरान उन्हें नियोजित शिक्षकों को झेलना पड़ा और विद्यालय में तालाबंदी कर वापस चले गए.

हड़ताली शिक्षको का कहना है कि सरकार नियोजित शिक्षकों के प्रति संवेदनशील नही है. लाख प्रयास और पत्राचार के बाद शिक्षको ने अपने हक के लिए हड़ताल करते हुए विद्यालयों में तालाबंदी की है. सरकारी अस्वासन के बाद भी 5 साल में सेवा शर्त का ना बनना नियोजित शिक्षकों के प्रति उसकी मंशा को दर्शाता है. अब शिक्षक आरपार की लड़ाई में है. सरकार नियोजित शिक्षकों को नियमित का दर्जा दे और हु ब हु सेवाशर्त जारी करे जबतक यह घोषणा नही होती यह हड़ताल जारी रहेगा.

0Shares

Chhapra: शहर के 62 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई.

परीक्षा के पहले दिन छात्र परीक्षा को लेकर उत्साहित दिखे. वही जिला प्रशासन ने कदाचार रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए है.

परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में जूता पहनकर आने से मनाही की गई हैं. साथ ही किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गेजेट को भी प्रतिबंधित किया गया हैं.

0Shares