वाराणसी : पूर्व मध्य रेलवे के दरभंगा-समस्तीपुर रेल खण्ड पर थलवारा-हयाघाट स्टशनों के बीच रेल पुल संख्या-16 पर बढ़ते जलस्तर को देखते हुये निम्नलिखित गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है.

शार्ट टर्मिनेशन

– 02 सितम्बर, 2021 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी समस्तीपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी

– 02 सितम्बर, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी मुजफ्फरपुर में शार्ट टर्मिनेट होगी

शार्ट ओरिजिनेशन

– 04 सितम्बर, 2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी समस्तीपुर से चलाई जायेगी

– 04 सितम्बर,2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी मुजफ्फरपुर से चलाई जायेगी

मार्ग परिवर्तन

– 03 सितम्बर, 2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी

– 02 सितम्बर, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी

– 03 सितम्बर, 2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी

– 02 सितम्बर, 2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02566 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी

– 03 सितम्बर,2021 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 02561 जयनगर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी

– 02 सितम्बर,2021 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02562 नई दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी

– 01 सितम्बर, 2021 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी

– 04 सितम्बर, 2021 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी

0Shares

Varanasi: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए 05167/ 05168 बलिया-शाहगंज-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी तथा 05169/ 05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष मेमू गाड़ी का संचलन 05 सितम्बर 2021 से अगले आदेश तक किया जायेगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को एक्सप्रेस (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो तथा कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके.

05167 बलिया-शाहगंज अनारक्षित एक्सप्रेस दैनिक विशेष गाड़ी 05 सितम्बर 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन
बलिया से 05.25 बजे प्रस्थान कर

सागरपाली से 05.33 बजे,

फेफना से 05.43 बजे,

जिगनी खास से 05.52 बजे,

चिल्कहर से 06.02 बजे,

सानवारा से 06.10 बजे,

रसड़ा से 06.20 बजे,

राजमलपुर रोड से 06.30 बजे,

रतनपुरा से 06.40 बजे,

हल्धरपुर से 06.52 बजे

इंदारा से 06.59 बजे,

मऊ से 07.15 बजे,

पालीगढ़ से 07.24 बजे,

खुरहट से 07.35 बजे,

मुहम्मदाबाद से 07.45 बजे,

सठियांव से 08.10 बजे,

सिधारी हाल्ट से 08.18 बजे,

आजमगढ़ से 08.35 बजे,

सरायरानी से 08.50 बजे,

फरिहा से 09.08 बजे,

संजारपुर से 09.15 बजे,

सरायमीर से 09.23 बजे,

खोरासन रोड से 09.33 बजे,

दीदारगंज रोड से 09.52 बजे तथा

खंजा हाल्ट से 10.04 बजे छूटकर

शाहगंज 10.25 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05168 शाहगंज-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस दैनिक विशेष गाड़ी 05 सितम्बर 2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन शाहगंज से 15.20 बजे प्रस्थान कर

खंजा हाल्ट से 15.31 बजे,
दीदारगंज रोड से 15.40 बजे,

खोरासन रोड से 15.49 बजे,

सरायमीर से 16.01 बजे,

संजारपुर से 16.09 बजे,

फरिहा से 16.16 बजे,

सरायरानी से 16.32 बजे,

आजमगढ़ से 16.50 बजे,

सिधारी हाल्ट से 17.00 बजे,

सठियांव से 17.09 बजे,

मुहम्मदाबाद से 17.19 बजे,

खुरहट से 17.35 बजे,

पालीगढ़ से 17.45 बजे,

मऊ से 18.10 बजे,

इंदारा से 18.25 बजे,

हल्धरपुर से 18.35 बजे,

रतनपुरा से 18.46 बजे,

राजमलपुर रोड से 18.56 बजे,

रसड़ा से 19.07 बजे,

सानवारा से 19.16 बजे,

चिल्कहर से 19.28 बजे,

जिगनी खास से 19.36 बजे,

फेफना से 19.45 बजे तथा

सागरपाली से 19.54 बजे छूटकर

बलिया 20.15 बजे पहुँचेगी.

इस विशेष गाड़ी की संरचना में द्वितीय साधारण श्रेणी के 08 तथा एसएलआर/डी के 02 कोचो सहित कुल 10 कोच लगाये जायेंगे.

05169 बलिया-वाराणसी सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष मेमू गाड़ी 05 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक सप्ताह में छः दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार, सोमवार एवं मंगलवार को

बलिया से 05.55 बजे प्रस्थान कर

सागरपाली से 06.05 बजे,

फेफना से 06.12 बजे,

चितबड़ागांव से 06.19 बजे,

ताजपुर डेहमा से 06.27 बजे,

करीमुद्दीनपुर से 06.35 बजे,

ढ़ोढाडीह से 06.43 बजे,
युसूफपुर से 06.52 बजे,

शाहबाजकुली से 07.05 बजे,

फतेहपुर अटवाँ हाल्ट से 07.12 बजे,

गाजीपुर घाट से 07.18 बजे,

गाजीपुर सिटी से 07.30 बजे,

अंकुषपुर से 07.40 बजे,

सहेरी से 07.47 बजे,

नन्दगंज से 07.53 बजे,

बासुचक से 08.00 बजे,

तराँव से 08.06 बजे,

सैदपुर भितरी से 08.14 बजे,

औंड़िहार से 08.25 बजे,

सिधौना रामपुर हाल्ट से 08.33 बजे,

रजवाडी से 08.43 बजे,

कादीपुर से 08.50 बजे तथा

सारनाथ से 09.00 बजे छूटकर

वाराणसी सिटी 09.25 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05170 वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष मेमू गाड़ी 05 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक सप्ताह में छः दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार, सोमवार एवं मंगलवार को

वाराणसी सिटी से 18.05 बजे प्रस्थान कर

सारनाथ से 18.15 बजे,

कादीपुर से 18.25 बजे,

रजवाड़ी से 18.32 बजे,

सिधौना रामपुर हाल्ट से 18.38 बजे,

औंड़िहार से 18.44 बजे,

सैदपुर भितरी से 18.53 बजे,

तराॅव से 19.01 बजे,

बासुचक से 19.07 बजे,

नन्दगंज से 19.14 बजे,

सहेरी से 19.21 बजे,

अंकुशपुर से 19.27 बजे,

गाजीपुर सिटी 19.37 बजे,

गाजीपुर घाट से 19.46 बजे,

फतेहपुर अटवाँ हाल्ट से 19.54 बजे,

शाहबाजकुली से 20.05 बजे,

युसूफपुर से 20.18 बजे,

ढ़ोढाडीह से 20.25 बजे,

करीमुद्दीनपुर से 20.33 बजे,

ताजपुर डेहमा से 20.41 बजे,

चितबड़ागांव से 20.49 बजे,

फेफना से 20.58 बजे तथा

सागरपाली से 21.05 बजे छूटकर

बलिया 21.40 बजे पहुँचेगी.

इस विशेष गाड़ी की संरचना में डीएमसी के 02 तथा टीसी के 06 कोचो सहित कुल 08 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा गोरखपुर में संचालित रेलवे विद्यालयों में अंशकालिक शिक्षकों के टीजीटी (TGT) के 10 एवं पीजीटी (PGT) के 16 पदों को वाल्क-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भरे जाने का निर्णय लिया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए चीफ पीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दोनो पदों के लिए वाँक-इन-इंटरव्यू 16, 17 एवं 18 सितम्बर, 2021 को होना संभावित है.

वाँक-इन-इंटरव्यू के लिये अभ्यर्थियों को 01 सितम्बर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से 04 सितम्बर, 2021 को सायं 08.00 बजे तक ऑन लाइन फॅार्म भरकर रजिस्ट्रेशन किया जाना आवश्यक है.

रजिस्ट्रेशन के लिये पूर्वोत्तर रेलवे के वेबसाइट www.ner.indianrailway.gov.in पर लिंक दिया गया है.

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित 06 जोड़ी विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार अगले आदेश तक किया जायेगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि विस्तारित गाड़ियों का समय, मार्ग एवं कोच संरचना पूर्ववत रहेगी. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

02521 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 30 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को चलाया जायेगा.

– 02522 एर्नाकुलम-बरौनी साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 03 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाया जायेगा.

– 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 26 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को चलाया जायेगा.

– 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 28 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को चलाया जायेगा.

– 05531 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 29 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को चलाया जायेगा.

– 05532 अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 30 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को चलाया जायेगा.

– 05267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 28 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को चलाया जायेगा.

– 05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 30 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को चलाया जायेगा.

– 05529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 25 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को चलाया जायेगा.

– 05530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 26 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को चलाया जायेगा.

– 05211 दरभंगा-अमृतसर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 30 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलाया जायेगा.

– 05212 अमृतसर-दरभंगा त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार कर पूर्व में अधिसूचित तिथि 01 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को चलाया जायेगा.

0Shares

वाराणसी: पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शार्ट ओरिजिनेशन, शार्ट टर्मिनेशन किसान आन्दोलन समाप्त हो जाने पर रेक की अनुउपलब्धता के कारण निम्नवत किया गया है.

यह ट्रेन रहेगी निरस्त

– कटिहार से 27 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05733 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 25 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी निरस्त रही.

शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन

– श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 25 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष गाड़ी लक्सर से चलायी जायेगी. यह गाड़ी श्री माता वैष्णो देवी कटरा से लक्सर के बीच निरस्त रही.

– अमृतसर से 25 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी लक्सर से चलायी जायेगी. यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के मध्य निरस्त रही.

0Shares

Varanasi: पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेल ट्रैक पर यातायात बाधित है. जिस कारण कई ट्रेन को रद्द एवं कई ट्रेन को नियत रेलवे स्टेशन के पहले से चलाने का दिशा निर्देश मिला है.

यह ट्रेन हुई है रद्द

– अमृतसर से 26 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. 

– कटिहार से 28 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05733 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

इन गाड़ियों को किया गया है शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन

– अमृतसर से 25 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी बरेली से चलायी जायेगी. यह गाड़ी अमृतसर से बरेली के मध्य निरस्त रहेगी.

– जम्मूतवी से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर विशेष गाड़ी लक्सर से चलायी गई. यह गाड़ी श्री जम्मूतवी से लक्सर के बीच निरस्त रही.

– अमृतसर से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी दिल्ली जं से चलाई गयी. यह गाड़ी अमृतसर से दिल्ली जं. के बीच निरस्त रही.

– अमृतसर से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी लक्सर जं0 से चलाई गई. यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के बीच निरस्त रही

0Shares

Varanashi: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित साप्ताहिक विशेष गाड़ियों के संचालन अवधि विस्तार किया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए कई साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार अगले आदेश तक निम्नवत् किया गया है.

इन ट्रेनों का हुआ है विस्तार

– 09057 ऊधना-बनारस साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 03 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेगा.

– 09058 बनारस-ऊधना साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 05 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार को किया जायेगा.

– 09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 03 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेगा.

– 09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 06 सितम्बर, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को किया जायेगा.

0Shares

Gorakhpur: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04076/04075 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनल वातानुकूलित सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन 29 अगस्त 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनल से तथा 31 अगस्त 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को नाहरलागुन से किया जायेगा.

इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के मानकों का पालन करना होगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 04076 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलागुन वातानुकूलित सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 29 अगस्त 2021 से अगले आदेश तक

प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं रविवार को

आनन्द विहार टर्मिनस से 16.45 बजे प्रस्थान कर 

कानपुर सेन्ट्रल से 21.45 बजे, 

लखनऊ से 23.20 बजे, 

दूसरे दिन गोरखपुर से 04.15 बजे,

सीवान से 06.05 बजे, 

छपरा से 07.20 बजे, 

हाजीपुर से 08.40 बजे, 

बरौनी से 10.15 बजे, 

कटिहार से 14.25 बजे, 

न्यू जलपाईगुड़ी से 18.15 बजे, 

न्यू कूचबिहार से 20.07 बजे,

न्यू बोगाईगांव से 22.05 बजे, 

तीसरे दिन रंगिया से 00.15 बजे,

उदलागुड़ी से 01.03 बजे, 

रंगापाड़ा नार्थ से 02.45 बजे तथा

हरमुती सेे 05.15 बजे छूटकर

नाहरलागुन 06.40 बजे पहुॅचेगी.

 

वापसी यात्रा में 04075 नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनल वातानुकूलित सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस विषेष गाड़ी 31 अगस्त, 2021 से अगले आदेश तक 

प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को

नाहरलागुन से 21.50 बजे प्रस्थान कर 

हरमुती से 22.18 बजे, दूसरे दिन 

रंगापाड़ा नार्थ से 00.40 बजे, 

उदलागुड़ी से 01.42 बजे, 

रंगिया से 02.55 बजे, 

न्यू बोगांईगांव से 05.20 बजे, 

न्यू कूचबिहार से 07.02 बजे, 

न्यू जलपाईगुड़ी से 10.00 बजे, कटिहार से 13.40 बजे, 

बरौनी से 16.30 बजे, 

हाजीपुर से 18.00 बजे,

 छपरा से 19.55 बजे, 

सीवान से 20.55 बजे, 

गोरखपुर से 23.25 बजे, 

तीसरे दिन लखनऊ से 04.20 बजे तथा कानपुर सेन्ट्रल 06.15 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.30 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 11, पेन्ट्रीकार के 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

Gorakhpur: पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पंजाब में किसान का प्रदर्शन चल रहा है. ऐसे में ट्रेन का शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है.

यह ट्रेन है निरस्त

– कानपुर सेन्ट्रल से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04667 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– काठगोदाम से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04689 काठगोदाम-जम्मूतवी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– काठगोदाम से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04668 काठगोदाम-कानपुर विशेष गाड़ी को निरस्त कर दिया गया है.

– सहरसा से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04687 सहरसा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त कर दी गयी है.

इनका हुआ है शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन

– श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 25 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष गाड़ी लक्सर से चलायी जायेगी. यह गाड़ी श्री माता वैष्णो देवी कटरा से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 24 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी लक्सर जं0 से चलाई गई. यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी लक्सर जं0 से चलाई जायेगी. यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी दिल्ली जं0 से चलाई गयी. यह गाड़ी अमृतसर से दिल्ली जं. के बीच निरस्त रही.

– गोरखपुर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी विशेष गाड़ी रूड़की जाएगी. यह गाड़ी रूड़की से जम्मूतवी के बीच निरस्त रहेगी.

– अमृतसर से 23 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05532 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी लुधियाना से चलाई जायेगी. यह गाड़ी अमृतसर से लुधियाना के बीच निरस्त रहेगी.

0Shares

Gorakhpur: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे प्रगति के पथ पर निरन्तर अग्रसर है. पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षित रेल संचलन, यात्रियों की संरक्षा एवं सुरक्षा तथा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, जिसके लिये रेलवे प्रशासन सतत् प्रयत्नशील है.

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिये किये गये नये प्रयासों के परिणामस्वरूप विगत दो वर्षों में कोई परिणामी दुर्घटना नही हुई. दुर्घटनाओं को रोकने के लिये महत्वपूर्ण कदम के रूप में बड़ी लाइन रेल खण्डों पर मानवरहित समपारों को समाप्त कर दिया गया है. जिससे दुर्घटनाओं की संख्या में आशातीत कमी आई है. इसके साथ ही रोड ओवरब्रिज एवं सीमित ऊँचाई के सब-वे का निर्माण कर मानवयुक्त समपारों को भी बन्द करने का कार्य प्रगति पर है. जिससे बेहतर संरक्षा एवं समय-पालन सुनिश्चित किया जा सके.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे पर कुल 644 समपारों को बन्द किया जा चुका है. वर्ष 2020-21 में कुल 115 समपारों को विभिन्न माध्यमों से बन्द किया गया. वर्ष 2020-21 में 91 समपारों को एल.एच.एस, 15 समपारों को डायवर्जन तथा 9 को डायरेक्ट क्लोजर द्वारा बन्द किया गया. वर्ष 2021-22 में कुल 100 समपारों को समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिनमें से अभी तक 10 समपारों को बन्द किया जा चुका है.

इनमें से 03 समपारों को एल.एच.एस., 01 समपार को डायवर्जन, 02 समपारों को डायरेक्ट क्लोजर तथा 04 को आर.ओ.बी. का प्रावधान कर बन्द किया गया है. वर्तमान वित्त वर्ष में इज्जतनगर मंडल में 27, वाराणसी मण्डल में 45 तथा लखनऊ मण्डल में 28 समपारों को बन्द किया जायेगा. कुल 100 समपारों में से 08 को आर.ओ.बी., 27 को डायवर्जन, 03 को डायरेक्ट क्लोजर तथा 62 को एल.एच.एस. का प्रावधान कर बन्द किया जायेगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक इण्टरलाॅकिंग कर दी गई है. इसके साथ ही संरक्षा हेतु अन्य महत्वपूर्ण कार्य के रूप में टैक रिन्युवल के बैकलाॅक को पूरा करना, बेहतर अनुरक्षण प्रणाली का प्रयोग, बेहतर रोलिंग स्टाॅक की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है.

यात्रियों एवं रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के लिये पूर्वोत्तर रेलवे के 23 स्टेशनों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाया गया है तथा 04 स्टेशनों पर इसके लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है. महिला कोचों में यात्रा करने वाले अनधिकृत यात्रियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के अन्तर्गत ‘मेरी सहेली‘ अभियान द्वारा इस वर्ष 12203 गाड़ियों में 4447 महिला रेलवे सुरक्षा बलकर्मियों द्वारा महिला यात्रियों को सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है. इस अभियान के फलस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे पर महिला कोच में पुरूष यात्रियों के अनाधिकृत प्रवेश में आशातीत गिरावट दर्ज की गई है. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों एवं रेल सम्पत्ति की सुरक्षा हेतु 128 गाड़ियों की प्रतिदिन स्कोर्टिंग की जाती है. रेलवे पर किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सहायता हेतु बनाये गये यूनिवर्सल हेल्प लाइन नम्बर ‘139‘ पर शिकायतों का निस्तारण एवं यात्रियों को सहायता प्रदान की जा रही है. इसके अतिरिक्त रेलवे प्रशासन द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस के माध्यम से भी रेलों पर अपराधों की रोकथाम एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है.

0Shares

Chhapra: सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक का कार्यभार रामाश्रय पांडेय ने ग्रहण किया. इसके पूर्व रामाश्रय पाण्डेय उत्तर रेलवे नई दिल्ली में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. श्री पाण्डेय ने बी.टेक. आई.आई.टी. रूडकी एवं एम.टेक. आई.आई.टी. दिल्ली से किया है.

श्री पाण्डेय इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ इंजीनियर्स (IRSE) के माध्यम से वर्ष 1990 में रेल सेवा में अपने कैरियर की शुरुआत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल में सहायक मंडल इंजीनियर सीवान के पद से किया. इसके उपरान्त उन्होंने गोरखपुर एवं समस्तीपुर में उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण, रेलवे बोर्ड में मेम्बर इंजीनियरिंग के विशेष कार्याधिकारी(ओ.एस.डी.), डाइरेक्टर विजिलेंस/रेलवे बोर्ड, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/हाजीपुर के पद पर कार्य किया हैं.

श्री पांडेय ने रेल विकास निगम लिमिटेड के ग्रुप जनरल मैनेजर के पद पर कार्य करते हुए अपने आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं.

रेल संचलन एवं आधारभूत संरचनाओं के निर्माण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में श्री पाण्डेय इटली, सिंगापुर, मलेशिया, स्पेन, नार्वें एवं टर्की में गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया है. इन्होंने ट्रैक रिकार्डिंग की ट्रेनिंग इटली में, एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम का प्रशिक्षण सिंगापूर एवं मलेशिया में, हाई-स्पीड ट्रेन संचलन की ट्रेनिंग स्पेन में तथा सुरंग निर्माण(टनलिंग) की ट्रेनिंग टर्की एवं नार्वे से प्राप्त किया है.

श्री पाण्डेय को आधारभूत संरचनाओं के निर्माण कार्यों के गहन अनुभव के अलावा सामान्य प्रशासन में भी कार्य करने का गहन अनुभव है. रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय है.

0Shares

Chhapra: मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर मुबारकपुर के बीच बांध पर सोमवार को सकरी माई के समीप एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से अपराधकर्मियों ने चाकू का भय दिखाकर 84 हजार रुपये लूट लिये. घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है.

घटना के संबंध में कर्मी विशाल कुमार यादव ने बताया कि वह मुबारकपुर से पैसा वसूली कर ताजपुर लौट रहा था. तभी पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने कर्मी की बाइक को रोक कर उन्हें चाकू का भय दिखाकर बाइक की डिक्की से पैसा निकाल कर चलते बने. तीनों अपराधकर्मी पैशन प्रो बाइक पर सवार थे.

घटना के बाद पहुंचे मांझी के थानाध्यक्ष ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

0Shares