Bheldi:  छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच- 722 पर भेल्दी चौक के समीप मंगलवार देर शाम अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से फल विक्रेता की मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हो गया. मृतक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के समस्तपुरा गांव निवासी जयराम महतो के 18 वर्षीय पुत्र नीरज महतो के रूप में हुई. वह भेल्दी बाजार पर ठेला पर रखकर फल बेचा करता था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम वह फल बेच रहा था. तभी छपरा की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने ठेला सहित रौंदते हुए पशु चिकित्सालय में पहुंचा दिया जहां. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई जबकि उसी गांव के सत्यम उर्फ भुअर घायल हो गया.

जिसका इलाज चल रहा है. मृतक काफी गरीब बताया जाता है. वह फल बेच पर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. मौत के बाद पिता जय राम महतो भाई राजन महतो समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

0Shares

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र सारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के तहत आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नदी उत्सव 2021 (17 से 23 दिसंबर) के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया एवं लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव के निर्देशानुसार दिघवारा प्रखंड के आमी स्थित माँ गंगा के पावन घाट एवं सदर प्रखण्ड स्थित दिलिया रहीमपुर घाट पर स्वच्छ्ता श्रमदान महादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम के तहत घाटों पर स्थानीय जन के सहयोग से साफ सफाई की गयी एवं सभी को माँ गंगा को स्वच्छ निर्मल अविरल रखने के लिये प्रेरित किया गया एवं गंगा प्रतिज्ञा भी दिलाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नेहरू युवा केन्द्र सारण के नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नीतीश कुमार ने सभी युवाओं एवं आमजनों को अधिक से अधिक संख्या में इस नेक कार्य के लिये आगे आने का आव्हान किया एवं नमामि गंगे के अंतर्गत अन्य जागरूकता अभियानों एवं गतिविधियों में हिस्सा लेने को प्रोत्साहित किया. साथ ही दिलिया रहीमपुर घाट पर पौधरोपण भी किया गया और सभी से अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने और बचाने का आव्हान भी किया गया जिससे सभी को एक स्वच्छ एवं शुद्ध वातावरण मिल सके.

जहाँ दिघवारा प्रखंड के कार्यक्रम में पूर्व मुखिया विजय कुमार सिंह, पूर्व स्वयंसेवक हर्ष कुमार सिंह, सुभाष कुमार सिंह, हरेराम कुमार सिंह, बाबुल कुमार सिंह सहित अन्य स्थानीय आमजन एवं युवाओ ने सहभागिता की वही सदर प्रखंड के कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र से सम्बद्ध लक्ष्मीबाई युवती मंडल की अध्यक्ष कुमारी पंखुड़ी एवं अन्य सदस्यगण, रमन कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, गाँधी राम एवं अन्य स्थानिय जन एवं युवाओं ने सहभागिता की.

0Shares

Dighwara: दिघवारा प्रखंड में पंचायत चुनाव का परिणाम आ चुका है. परिणाम के साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौड़ शुरू हो चुका है.
शपथ ग्रहण के पूर्व ही दो मतदान केंद्रों पर नाम दर्ज रहने का ताजा मामला प्रकाश में आया है. दो जगहों पर मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर दोहरी लाभ लेने का आरोप भी लगाया जा रहा है.

यह मामला प्रखंड के अकिलपुर पंचायत का है. अकिलपुर से मिन्ता देवी मुखिया पद से निर्वाचित हुई है. विपक्षियों का आरोप है कि निर्वाचित मुखिया का नाम सारण व पटना जिला दोनो जगहों के मतदाता सूची में नाम अंकित है. साथ ही मिन्ता देवी के प्रस्तावक का नाम सारण व पटना जिला दोनो के मतदाता सूची में अंकित है. इसको लेकर मुखिया प्रत्याशी रही संगीता देवी ने सारण डीएम, सोनपुर एसडीओ व बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी एवं राज्य निर्वाचन आयोग पटना को आवेदन देकर सभी कागजातों की छाया प्रति उपलब्ध कराया है.

दिये गए आवेदन मे संगीता देवी ने बताया है कि मिंता देवी के शपथ पत्र फर्जी है. निर्वाचित मुखिया मिन्ता देवी की यह मंशा थी कि अगर सारण जिला के अकिलपुर से पंचायत चुनाव हारती हूं तो पटना जिला में पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी के रूप मे नामांकन करूंगी.

इस कारण फर्जी शपथ पत्र बनाकर अपना एवं प्रस्तावक का विवरण दिया. राशन कार्ड भी पटना व सारण जिला मे है. मामले की जांच होने तक इनका शपथ ग्रहण रोकते हुए कार्रवाई की जाए. इस संबंध में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, जिसकी जांच की जाएगी.

0Shares

Chhapra: बेजुबान जानवर को बचाने में ग्रामीण जुटें हैं. दिघवारा प्रखण्ड के मलखाचक के अंतर्गत गंगा के किनारे मलखाचक गांव से कुछ ही दूरी पर दियारा में एक घोड़ा और एक घोड़ी पिछले पांच दिनों से दलदल में फंसे हुए हैं.

गांव वालों ने काफी प्रयास किया पर उसे निकाल नहीं पाए. ऐसे में यदि जल्द कुछ नहीं किया गया तो भूख और प्यास से वे दोनों मर जाएंगे.

स्थानीय लोगों ने बेजुबानों को बचाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाया है. फिलहाल प्रशासन से कोई सहायता नही मिली है.

0Shares

Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के मद्देनजर को दिघवारा, सोनपुर प्रखण्ड में होने वाले मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ, भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में अकिलपुर थाना क्षेत्र के अकिलपुर पंचायत के सभी मतदान केन्द्रो पर एवं पहलेजा ओ० पी० के छीतरचक, गरीब पट्टी, रमशापुर, कशमर पंचायत, दिघवारा थानान्तर्गत दियरा क्षेत्र एवं नयागांव थाना क्षेत्र के दियरा में स्थित संवेदनशील बुथों एवं प्रत्याशीयों एवं अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों के आधार पर चिन्हित स्थलों, बुथों पर एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कर लोगों को मतदान प्रक्रिया में भयमुक्त होकर भाग लेने हेतु अपील की गई.
एसपी ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 को स्वच्छ , भयमुक्त , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक दिन सघन वाहन चेकिंग की जा रही है एवं पुरी सतर्कता बरती जा रही है. त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 को लेकर जिला में कुल 29 स्थानों पर बार्डर सिलिंग, चेक पोस्ट चिन्हित करते हुए उन स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर अवैध आग्नेयशास्त्र, शराब के साथ आवागमन की रोकथाम हेतु सघन वाहन चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि निष्पक्ष, निर्भिक एवं भयमुक्त होकर मतदान प्रक्रिया में भाग ले. कोविड -19 को देखतें हुए जारी दिशा – निर्देश का पालन करे. किसी के प्रलोभन या भय में नही आए एवं जो प्रलोभन देते है या भय दिखाते है उसके संबंध में सारण पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं० 06152-232307 पर सूचित कर सकतें है. किसी प्रकार की जानकारी या शिकायत दर्ज करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं० – 06152-242411 पर संपर्क कर सकते है.
0Shares

Chhapra: विश्व किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश के लिए गोल्ड तथा सिल्वर मेडल जीतकर मिस्र के काहिरा से दिघवारा पहुंची दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया.

बुधवार को खिलाड़ियों के स्वागत में दिघवारा स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पहुंची मौजूद लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर फूल माला तथा अंगवस्त्र पहना कर दोनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया.

बता दें कि 18 से 24 अक्टूबर तक मिस्र के काहिरा में आयोजित वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की ओर से 30 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें दिघवारा प्रखंड के आमी निवासी रुद्र कुमार सिंह व ममता सिंह की पुत्री पल्लवी राज तथा दरियापुर मठिया गांव निवासी सतीश सिंह उर्फ गामा सिंह व सुनीता देवी की पुत्री ज्योति कुमारी भारतीय दल में शामिल थी.

प्रतियोगिता में पल्लवी राज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. वही ज्योति कुमारी ने सिल्वर मेडल हासिल किया है.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय किक बाक्सिग प्रतियोगिता में सारण की दो बेटियां देश का प्रतिनिधित्व करेंगी.

आगामी 18 से 24 अक्टूबर तक मिश्र में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता के लिए सारण की बेटी ज्योति कुमारी एवं पल्लवी राज का चयन हुआ है.

ज्योति कुमारी दिघवारा प्रखण्ड के मटिहान निवासी किसान सतीश कुमार सिंह व सुनीता सिंह की पुत्री हैं. वहीं पल्लवी राज आमी के रूद्र कुमार और ममता कुमारी की पुत्री हैं.

स्नातक की छात्रा ज्योति कुमारी की शादी इसी वर्ष हुई हैं. वहीं पल्लवी 10वीं पास करके रामजंगल कालेज, दिघवारा में 11वीं में पढ़ रहीं हैं.

दोनों बेटियों के अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में चयन होने से परिवार वालों के साथ उनके कोच भी खुश है. सभी का कहना है कि बेटियां मिश्र में अपने देश, गांव सभी का नाम रौशन करेंगी.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी सारण की कार्यसमिति की बैठक शक्ति शांति एकेडेमी आमी में हुई।

बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष राजेश ओझा ने किया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश के सह संगठन मंत्री रत्नाकर, प्रदेश महामंत्री बेबी कुमारी, जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, सत्तारूढ़ दल सह सचेतक जनक सिंह, अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू सिंह, छपरा जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव आदि ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।

राजनीतिक प्रस्ताव तरैया विधायक सह उप सचेतक जनक सिंह ने प्रस्तुत किया। जिसका समर्थन अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू सिंह तथा छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने समर्थन किया। शोक प्रस्ताव भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने प्रस्तुत किया। दो मिनट का मौन रखकर कोरोना महामारी से मृत लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिला कार्यसमिति के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश सह संगठन मंत्री रत्नाकर  ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। इस अवसर पर भाजपा बिहार प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, भाजपा महामंत्री बेबी कुमारी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी संबोधित किया।

 

0Shares

Dighwara: छपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गयी. मृतक उत्तरप्रदेश के रहने वाला था. मृतक की पहचान आधार कार्ड के आधार पर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अवस्थी धुसवां गांव निवासी रमजान खान के 23 वर्षीय पुत्र नसीम खान के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि उक्त युवक 05204 डाउन लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस से दवा लाने पटना जा रहा था. ट्रेन बुधवार की अहले सुबह जैसे ही दिघवारा प्लेटफार्म पर प्रवेश की तभी गेट पर पैर लटकाकर बैठे उक्त युवक का पैर प्लेटफॉर्म से टकरा गया और देखते ही देखते ट्रेन में बैठा युवक झटके के साथ ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच में जा फंसा. जिससे कटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद जीआरपी दिघवारा के इंचार्ज एसआइ रमेश कुमार सिंह व सोनपुर जीआरपी के एएसआई राजेश कुमार सिंह ने उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. जबकि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना भेज दी गयी.

0Shares

Chhapra: पूर्व मध्य रेलवे के दिघवारा व अंबिका भवानी स्टेशनों के मध्य दिघवारा के आउटर सिग्नल के समीप बुधवार को मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

ग्रामीणों के अनुसार उक्त किशोर अप रेलवे लाइन के सहारे पश्चिम दिशा की तरफ जा रहा था तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद सूचना मिलने पर दिघवारा के आरपीएफ प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. बाद में जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. शव के बीच पटरी पर पड़े रहने के कारण इस रेलखंड पर लगभग दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने दिघवारा स्थित उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी से लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए इस लूटकांड में संलिप्त 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने उनके पास से लूट की रकम 64 हजार रुपये भी बरामद कर लिया है.

लूटकांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि दिघवारा थानान्तर्गत दिघवारा रेलवे ढाला के समीप पुरानी बस स्टैण्ड के पास उत्कर्ष फाईनेन्स कम्पनी के कैशियर राहुल कुमार से बैंक में जमा करने हेतु राशि ले जाते समय
अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा गोली चलाकर नगद राशि 9 लाख 49 हजार रुपये लूट लिए गए थे. जिसके संदर्भ में दिघवारा थाना कांड सं0- 127/21, 10 मई को दर्ज कराई गई थी.

दर्ज प्राथमिकी पर एसपी संतोष कुमार के निर्देशन में कांड में शामिल अपराकर्मियों की गिरफतारी एवं लूटी गई राशि की बरामदगी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में SIT का गठन कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. अनुसंधान के क्रम में कांड में उपलब्ध साक्ष्य एवं तकनीकि अनुसंधान के सहयोग से सघन छापामारी कर लूट कांड में शामिल दिघवारा निवासी कृष्णा राम को गिरफतार किया गया.

पूछ-ताछ के क्रम में कृष्णा राम ने लूटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए घटना क्रम का उद्भेदन किया. कृष्ना राम ने बताया कि मुझे तथा मेरे सहकर्मी मीरपुर भुआल निवासी उमेश महतो को बैंक ऑफ इंडिया के चपरासी रमेश पासवान द्वारा लाईन दिया गया कि उत्कर्ष फाईनेंस का पैसा प्रतिदिन 10.30 बजे से 2 बजे के बीच जमा होने के लिए आता है. कृष्णा राम तथा उमेश महतो इस लूटकांड को अंजाम देने के लिए बैंक के चपरासी रमेश पासवान के साथ योजना बनाकर इस कांड के अंजाम को लेकर परसा के कुछ अपराधकर्मी से सेटिंग की गई. जिसके बाद अपराधियों का बैंक के चपरासी से परिचय कराया गया. योजना के मुताविक 10 मई को लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि उमेश पासवान की निशानदेही पर इस लूट में मिले हिस्से में से 30 हजार रुपये, कृष्णा राम की निशानदेही पर लूट के हिस्से का 25 हजार रूपये तथा बैंक के चपरासी रमेश पासवान के निशानदेही पर लूट के हिस्से का 10 हजार रूपये तथा बैंग जिसमें लूट का पैसा ले जाया गया था बरामद किया गया.

एसपी श्री कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं लूटी गयी शेष राशि की बरामदगी हेतु सघन छापामारी जारी है.

0Shares

Chhapra: दिघवारा स्टेशन के समीप शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया. दिल्ली से आ रही वैशाली एक्सप्रेस के पहिया में अचानक आग लग गयी. गार्ड ब्रेक में आग लग गयी. ब्रेक से आग की लपट निकलता देख तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी गयी. घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही आरपीएफ और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया. आग पूरी तरह बुझने के बाद ही ट्रेन को वहां से आगे के लिए चलाया गया.

दिघवारा के स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि वैशाली एक्सप्रेस दिल्ली से आ रही थी. शुक्रवार की दोपहर 1:25 में दिघवारा स्टेशन के अजय कुमार यादव ने देखा कि ट्रेन का पहिया घिस रहा है और उससे आग की चिंगारी निकल रही है. स्टेशन मास्टर ने उसी वक्त दिघवारा स्टेशन को सूचना दिया. चंद मिनट में ट्रेन का एक पहिया आग की जद में आ गया. इस दौरान चक्के से आग की तेज लपटें निकल रही थी. कर्मियों ने कुछ ही देर बाद आग पर काबू पा लिया गया.

उन्होंने बताया कि ट्रेन को सोनपुर ले जाया गया. सोनपुर रेलवे स्टेशन पर केरेज विभाग के कर्मियों की मदद से ट्रेन का ब्रेक भान काट कर हटा दिया गया. इसके बाद शाम 4: 45 बजे ट्रेन को छोड़ा गया. इस दौरान यात्री काफी डरे सहमे रहे.

0Shares