Chhapra: रमजान के मौके पर जिले में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. बड़ी संख्या में हर वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में दारुल उलूम रिजविया की जानिब रजा नौजवान कमिटी बड़ा तेलपा द्वारा दावते इफ्तार का आयोजन किया गया.

जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम भाइयों ने भाग लिया. सैकड़ों की संख्या में लोग दावते इफ्तार में शामिल हुए. इस अवसर पर मौलाना रजीबुल कादरी, सैयद मोहम्मद जमालुद्दीन, गुलाम मुस्तफा सहित नौजवान कमेटी के सदस्यों ने मिलकर इस दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया.

0Shares

Chhapra: रमजानुल मुबारक का अलविदा जुमा (जुमातुलविदा) की नमाज़ आज (शुक्रवार) को अदा की जाएगी. रमज़ान के जुमा की तो खास अहमियत होती ही है लेकिन अलविदा जुमा को छोटी ईद मानी जाती है.

रमजान के महीने में जुमा के दिन की फजीलत और बरकत खास बताई गई है. इस दिन की शुरूआत भी आम दिनों की तरह ही होती है. लेकिन दोपहर खास होती है. मस्जिदों में अजान होने से पहले ही लोग पहुंचना शुरू कर देते है. हाफिज और इमाम इस मौके पर खास तकरीर किया करते हैं. फिर अलविदा जुमा की नमाज़ पढ़ी जाती है.
Photo: File

0Shares

वैशाख महीने की शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है. अक्षय तृतीया का मतलब ऐसी तिथि है, जिसका कभी भी क्षय ना हो. हिंदू मान्यता के अनुसार हर शुभ काम के लिए इस तिथि को बेहद शुभ माना जाता है.

इस साल अक्षय तृतीया 7 मई को मनाई जा रही है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन शुभारंभ करनेवाले हर कार्य में सफलता मिलनी तय है.

पौराणिक मान्यताओं में श्रीविष्णु का नर-नारायण, हयग्रीव और परशुरामजी के रूप में अवतरण और महाभारत युद्ध का अंत इसी तिथि को हुआ था. इसी वजह से अक्षय तृतीया को परशुराम के जन्‍मदिवस के रूप में मनाया जाता है. मान्यताओं के मुताबिक इस दिन गंगा नदी स्वर्ग से धरती पर आईं थीं. अक्षय तृतीया के दिन ही भोजन की देवी अन्‍नपूर्णा का जन्‍मदिन भी माना जाता है.

0Shares

Chhapra: जय भोला भंडारी सेवा दल के तरफ से जखेनी चौक उधमपुर जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों के सेवा हेतु विशाल भंडार का आयोजन करने का निर्णय लिया है. यह भंडारा 30 जून से यात्रा के समाप्ति तक चलेगा.

साहेबगंज सोनारपटी दुर्गा मंदिर में पप्पू चौहान की अध्यक्षता में हुए बैठक में निर्णय लिया गया. सदस्य मुन्नू सिंह ने बताया कि यह भंडारा बिहार के लोगों के द्वारा चलाये जाने वाला पहला भंडार होगा जो अमरनाथ यात्रियों की सेवा करेगा.

इसके सदस्य मंटू बाबा लाल बाबु राय, सुधीर सिंह, मुन्नू सिंह, उज्वल कश्यप, अजय राय, अवनीश लाला आदि है.

उन्होंने बताया कि यह संस्था जाड़े मे गरीबो को वस्त्र भी बांटने का काम करती है.

0Shares

Chhapra: शब-ए-बरात के मौके पर शहर के विभिन्न दरगाहों और कब्रिस्तानों को सजाया गया है. शाम से ही यहां चहल पहल है. इसको लेकर पीर बाबा के मज़ार पर शाम से ही हज़ारो लोग उमड़े हैं.

शब-ए-बरात की इबादत एक हजार महीने की इबादत के बराबर है. आज लोग रातभर इबादत करने के साथ ही पूर्वजों की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ेंगे.

शबे बरात को लेकर लोग दो दिन पहले से ही कब्रिस्तानों मस्जिदों को सजाने में जुटे रहे. कब्रिस्तानों मस्जिदों तक जाने वाले रास्तों की साफ-सफाई की गई.

0Shares

Chhapra: चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर शहर के मंदिरों में दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. हनुमान जयंती को लेकर श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिर में दर्शन किया और प्रसाद ग्रहण किया.

शहर के मारुती मानस मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. इस अवसर पर मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया. वही शाम में भजन संध्या का आयोजन भी कलाकारों के द्वारा किया गया.


आपको बता दें आज ही के भगवान श‍िव के 11वें अवतार हनुमान ने माता अंजना की कोख से जन्‍म लिया था. इसी खुशी में हनुमान जयंती मनाई जाती है.

0Shares

Chhapra: रामनवमी के अवसर पर शहर में  भव्य शोभायात्रा निकल चुकी है.  पंकज सिनेमा रोड स्थित शिव-पार्वती मंदिर से निकली शोभायात्रा में भगवान श्रीराम के 15 फिट की उंची प्रतिमा तथा हनुमान की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र हैैं.

ये है खास

“कई सारी मनमोहक झाँकियाँ, 20 प्रतिमाएँ, 20 डीजे, 3 बैंड, 15 फीट ऊंची श्री राम की मूर्ति, समुंद्री पत्थर इत्यादि “

 

इन मोहल्लों से होकर गुजरेगी शोभा यात्रा

यह शोभायात्रा पंकज सिनेमा रोड स्थित शिव-पार्वती मंदिर से निकलते हुए, थाना चौक, महमूद चौक, रामराज चौक, साहेबगंज, हनुमान मंदिर, गांधी चौक, मौना चौक, साढा ढाला, योगिनीया कोठी, नगरपालिका चौक, रामलीला मठियाँ, दारोगा राय चौक, भगवान बजार, राजेंद्र कालेज मोड़, बूटी मोड़, धर्मनाथ मंदिर, नई बाजार, हॉस्पिटल चौक, डाकबंगला रोड होते हुए मुख्य कार्यालय जनक यादव लाइब्रेरी पर आकर समाप्त होगी.

0Shares

Chhapra: छपरा में अयोध्या के तर्ज पर राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए बहुत जल्द ट्रस्ट बानया जाएगा. यह बातें श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष सिया राम सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. सिया राम सिंह रामनवमी पर शहर मे निकलने वाले भव्य शोभा यात्रा को लेकर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होने कहा कि श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा द्वारा छपरा में बहुत जल्द एक ट्रस्ट बनाया जाएगा. जिसके तहत छपरा में भी अयोध्या के राम मंदिर के मॉडल जैसे मंदिर का निर्माण कराया जाएगा. जिसके बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी.

सुबह 9 बजे निकलेगी शोभा यात्रा

शोभा यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि शनिवार को प्रात: 9 बजे से शिव-पार्वती मंदिर दहियावा से प्रारम्भ होकर शहर के सभी चौक चौराहों से गुजरते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी. इस मौके पर शहर के लाखों लोग शामिल होते हैं. उन्होने बताया की समिति के द्वारा सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं.

शोभा यात्रा मे बाइकर्स को पैदल चलने की अपील

उन्होने कहा कि बाइकर्स की हुड़दंग से दुर्घटना की स्थिति बनी रहती हैं, जिससे उन्होने अपील किया की बाइकर्स अपनी गाड़ी नगरपालिका मैदान मे लगाकर शोभायात्रा मे पैदल चलें व यात्रा का आनंद लेंगे.

शोभायात्रा में क्या होगा खास
इस बार की झांकी में मुख्यतः राम सेतु के पत्थर आकर्षण का केंद्र होगा. इस बार की शोभायात्रा में कई तरह की झांकियों के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिखाए जाएंगे. इसके साथ साथ घोड़े, बैंड, डीजे इत्यादि इस शोभायात्रा की शोभा बढ़ाएँगे.

0Shares

Chhapra: उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ पूजा सम्पन्न हुआ. शहर के विभिन्न छठ घाटों, घरों के छत, जलाशयों, तालाब, सरोवरों में व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. शुक्रवार की सुबह दीप्तिमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो गया.

अर्घ्य के दौरान छठ घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. इस अवसर पर शहर के राजेन्द्र सरोवर, सीढ़ी घाट, धर्मनाथ मन्दिर घाट, कोर्ट परिसर पोखरा समेत तमाम छठ पूजा स्थलों पर व्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ रही.

इसके अलावें जो घाट पर न जा सके उन्होंने घरों के छत पर ही भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.

शहर के विभिन्न छठ पूजा स्थलों पर में शाम चार बजे से ही व्रतियों, श्रद्धालु महिलाओं व बच्चों सहित परिवारजनों का जमावड़ा लग गया. इस दौरान पूजा स्थलों व घाटों की साफ-सफाई के साथ लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी.

0Shares

Chhapra: नहाय खाय से शुरू हुए सूर्योपासना के महान पर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन बुधवार को श्रद्धा व भक्ति के वातावरण में खरना संपन्न हो गया. खरना पर व्रतियों ने दिन भर उपवास रख विधिपूर्वक मिट्टी के चूल्हे पर प्रसाद बनाया, जिसके बाद रात में पूजा-अर्चना कर भगवान को भोग लगा प्रसाद ग्रहण किया. खरना पूरा होने के साथ अब व्रतियों का 36 घण्टे का उपवास भी शुरू हो गया है.

शहर के विभिन्न घाटों पर अर्घ्य देंगे व्रती

गुरुवार की शाम संध्या अर्घ्य वहीं शुक्रवार को उदीप्तिमान सूर्य के अर्घ्य के साथ यह महापर्व सम्पन्न होगा.घाटों पर अर्घ्य को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शहर के राजेन्द्र सरोवर, सीढ़ी घाट, कोर्ट परिसर सरोवर आदि घाटों पर विशेष तैयारी की गयी है.

0Shares

Chhapra: चैती छठ नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठ पूजा को लेकर घाटों के निर्माण में जुटें समितियों के लिए नदी घाटों के नजदीक पानी नहीं होने से परेशनी हो रही है. छठ घाटों का निर्माण कृत्रिम तरिके से किया जा रहा है. इसके लिए जेसीबी की सहायता से रेत इकठ्ठा कर घाटों का निर्माण स्थानीय लोगों के द्वारा कराया जा रहा है.\

शहर के सभी नदी घाटों का बमुश्किल यही हाल है. व्रतियों को परेशानी ना हो इसके लिए समितियों के द्वारा अपने स्तर से तैयारियां करायी जा रही है. छठ पूजा में नदी घाटों के आलावे लोग छतों और तालाबों के किनारे भी पूजा करते है.

छपरा शहर के पूर्वी भाग स्थित नदी घाटों में छठ पूजा के लिए चल रही तैयारियों का हमारे संवाददाता कबीर ने जायजा लिया.

देखिये यह रिपोर्ट

0Shares

Chhapra: शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा कटहरीबाग हनुमान मंदिर मे विजय महामंत्र का 108 बार जाप किया गया. यह कार्यक्रम पूरे भारत मे हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा हैं.

इस मौके पर विहिप जिला मंत्री धनंजय कुमार ने कहा कि यह जाप करने से अयोध्या में श्रीराम जी के भव्य मंदिर का निर्माण और लोगों में जागृति पैदा करने के लिये यह कार्यक्रम जिला के सभी प्रखंडों मे नवरात्र तक चलेगा.

इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कार्यकर्ता डॉ अश्विनी कुमार गुप्ता, राजू सिंह, विशाल कुमार, रणजीत, मुकेश शर्मा, अरविंद सिंह, अमित राय, रणजीत गोस्वामी, अरुण यादव, छोटू सिंह, गिरधारी स्वर्णकार इत्यादि उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares