Chhapra: आस्था के महापर्व छठ पर भी प्रशानिक दावों की पोल खुलती नज़र आ रही है. शहर से लेकर डोरीगंज, मांझी, रिविलगंज के कई नदी घाटों का निरीक्षण कर जिले के आलाधिकारी डीएम और एसपी ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारी और कर्मचारियों को घाटों पर इन्तेजाम करने का निर्देश दिया था लेकिन यह निर्देश सिर्फ हवा में दिखता नज़र आ रहा है. थक हारकर लोगो ने खुद बीड़ा उठाया और आख़िरकार छठ घाट की सफाई सफाई और आने जाने के रास्ते तथा लाइट की व्यवस्था में जुट गए.

शहर से सटे बाबा धर्मनाथ मंदिर के दक्षिण नदी घाट, सीढ़ी घाट, साहेबगंज घाट जाने के लिए लोगो ने स्वयं परिश्रम शुरू कर दिया है.

घाट एवं सड़क बनाने एवं साफ सफाई का कार्य करने वाले लोगो का कहना है कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन द्वारा घाट का निरीक्षण किया जाता है, कर्मियों को निर्देश दिया जाता है लेकिन आलाधिकारियों के जाते ही वह दिशा निर्देश भी साथ चला जाता है कोई वापस देखने भी नही आता है.

प्रतिवर्ष आसपास के लोग ही आर्थिक और शारीरिक रूप से छठ घाट की साफ सफाई, आने जाने के रास्ते, लाइट, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था करते है और छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखते है.

लोगो का कहना है कि पर्व हमारा है और हमे खुद ही व्यवस्था करनी पड़ती है. प्रशासनिक व्यवस्था किसी से छिपी नही है. सिर्फ खानापूर्ति और लूट खसोट कर इसके नाम पर राशि का बंदरबांट होता है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्तादेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर अभिलाषा शर्मा के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की घारा-144 के तहत सम्पूर्ण सदर अनुमडल क्षेत्र में छठ पर्व के प्रारम्भ होने की तिथि से समाप्ति की तिथि तक निरोधात्मक कार्रवाई के रुप में निषेधज्ञा लागू की गयी है.

छठ में इन कार्यो पर लगी है रोक

  • छठ पर्व के अवसर पर
  • घाटों पर अनुष्ठान के दौरान पटाखा की बिक्री एवं प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा
  • घाटो पर तैराकी और जल क्रीड़ा बंद रहेगा
  • गंगा, सरयु एवं एवं गंडक सहित अन्य नदियां में सरकारी नाव को छोड़ कर किसी अन्य प्रकार के नाव का परिचालन नहीं होगा
  • डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
  • ध्वनि विस्तारक यंत्र 40 डेसीबल से अधिक आवाज में नहीं बजेगा तथा इस पर अशलील गीत संगीत, जाति, धर्म को आक्रोशित करने वाले गीत नही बजेंगे
  • लाउडस्पीकर बजाना रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है
  • अनुमण्डल क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार या घातक हथियार का प्रदर्शन नहीं करेंगा
0Shares

Chhapra: छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. पहले दिन यानी 31 अक्टूबर को व्रती नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान को शुरू करेगी.

वही 1 नवम्बर को खरना के साथ 36 घंटों का कठिन व्रत शुरू हो जाएगा.

2 नवम्बर को संध्या में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को व्रती अर्घ्य देगी. जबकि 3 नवम्बर को प्रातः काल में उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व सम्पन्न हो जाएगा.

तैयारी में जुटे लोग
महापर्व छठ की तैयारी में लोग जुटे है. शहर के बाजारों में पूजा से संबंधित सामानों की खूब बिक्री हो रही है. बाजारों में खरीदारी करने पहुंचने से खूब भीड़ देखी जा रही है.

घाटों की सफाई में जुटे समिति सदस्य
छठ पूजा में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है. ऐसे में घरों से लेकर छठ पूजा के नदी घाटों, तालाबों की साफ़ सफाई में आम लोग और पूजा समिति युद्ध स्तर पर जुटी हुई है.

0Shares

Chhapra: रक्षा बंधन की तरह ही दीपावली के बाद मनाये जाने वाले पर्व ‘भैया दूज’ का भी अपना खास महत्व होता है. भाई-बहन के परस्पर प्रेम और स्नेह का प्रतीक भैया दूज दीपावली के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपनी भाइयों को रोली और अक्षत से तिलक करके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं. इसे भाई बहन के प्यार और त्याग के त्योहार के रूप में मनाया जाता है.

हिंदू पंचांग के अनुसार दीपावली के दूसरे दिन यानी कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. यह त्योहार भाई-बहन के अपार प्रेम और समर्पण का प्रतीक है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने भाइयों को घर पर आमंत्रित कर उन्‍हें तिलक लगाकर भोजन कराती हैं. वहीं, एक ही घर में रहने वाले भाई-बहन इस दिन साथ बैठकर खाना खाते हैं. इस त्‍योहार को यम द्वितीया भी कहा जाता है. इस दिन मृत्यु के देवता यम की पूजा का भी विधान है.

0Shares

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अघीक्षक हर किशोर राय के द्वारा संयुक्त रूप छठ घाट का निरीक्षण किया गया.

पदाधिकारियों द्वारा छपरा शहर के राजेन्द्र सरोवर एवं सीढ़ी घाट का निरीक्षण किया गया और वहाँ किये गये कार्यों को देखा गया.

इस अवसर पर नगर आयुक्त और अनुमण्डल पदाधिकारी सदर भी उपस्थित थे.

घाटों के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों की साफ-सफायी पर विशेष घ्यान दिया जाय और प्रकाश की समुचित व्यवस्था करायी जाय. व्यवस्थायें ऐसी बनायी जाय कि किसी छठव्रती को कोई परेशानी नहीं हो. सभी लोग सोहर्दपूर्ण वातावरण में प्रसन्नचित होकर छठ पूजा करें.

0Shares

Chhapra: छपरा के विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शनिवार को दिवाली उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस समारोह के दौरान विद्यालय में विभिन्न प्रकार की कलात्मक प्रतियोगिता, रूप सज्जा प्रतियोगिता तथा आकृष्ट रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जिसके अंतर्गत विद्यालय के अधिकांश नन्हे-मुन्ने एवं होनहार छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं रूप सज्जा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने अपने आकर्षक प्रदर्शनी सभी दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगोली बनाकर अपनी अनोखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया.

इसके अतिरिक्त बच्चों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रयोग करते हुए सुंदर एवं कलात्मक बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. यह देख उपस्थित लोगों की नजर इन सामग्रियों से हटने का नाम नहीं ले रही थी. इसके साथ ही बच्चों ने दीपावली पर्व पर प्रकाश डालते हुए उसके महत्व व उसके मनाने का उद्देश्य तथा आपसी भाईचारे के साथ खुशियां बांटते हुए निबंध वचन किया.

निर्णायक मंडल की ओर से उत्कृष्ट प्रतिभागियों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा विशिष्ट पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

वहीं विद्यालय के निदेशक सह रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज एवं प्राचार्य नीलम सिंह ने समस्त छात्र-छात्राओं को शुभ आशीष प्रदान करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा और अनुशासन के साथ बच्चों में कलात्मक गुणों का समावेश भी आवश्यक है. इसके जरिए बच्चे अलग एवं अनोखी पहचान बना सकते हैं.

वहीं रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह विद्यालय के निदेशक डॉ राहुल राज ने विद्यालय सदस्यों को शुभकामना देते हुए छपरा शहर के संपूर्ण विद्यालय एवं अन्य छपरा वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने इस दीपावली को प्रदूषण रहित एवं स्वच्छता परिपूर्ण बनाने के लिए लोगों की अपील की.

0Shares

Chhapra: शहर के मारुति मानस मंदिर में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी श्री हनुमज्जयन्ति समारोह का आयोजन हुआ है. समारोह में देश भर के प्रवचनकर्ता, संत पहुंचे हुए है. रोजाना प्रवचनमाला चल रहा है जिसे सुनने दूर दूर से लोग पहुँच रहे है.

समारोह में प्रवचनकर्ता पंछि देवी के प्रवचन के अंश आप यहाँ देख सकते है.

A valid URL was not provided.

 

0Shares

Chhapra: लोक आस्था के पावन पर्व के अवसर पर सूर्य मंदिर परिसर मे होने वाले छठ व्रतियो को हर प्रकार की ससुविधा मुहैया कराने हेतु सूर्यमंदिर प्रबंधन समिति व सूर्य मन्दिर सेवा समिति की संयुक्त बैठक मंदिर परिसर मे हुई. बैठक मे सभी सदस्यो ने एक स्वर से तन-मन धन से सहयोग देने की बात कही.

इस अवसर पर सभी सदस्यों को अलग-अलग विभागों का बंटवारा किया गया. जल कुण्ड मे अधिक पानी होने के कारण सुरक्षा बार लगाने का निर्णय लिया गया तथा चारो तरफ ग्रामीण गोताखोर, स्वयंसेवक नराव पंचायत के सरपंच ओम कृष्ण सिंह उर्फ ठाकुर साहेब के नेतृत्व मे तैनात करने की जिम्मेवारी सौंपी गई. डॉ सुभाष राय एवं राजेश कुमार सिह को कार्यालय प्रभारी बनाया गया.

निःशुल्क जूता-चप्पल रख रखाव केन्द्र का प्रधान कामख्या सिंह, मीडिया शिवजी सिह व राजेश कुमार तिवारी, प्रवक्ता हेमंत कुमार सिंह व अमरजीत उर्फ लड्डु,मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं प्राकृतिक फूलो से सजावट का विभाग आकाश व रोहित को भंडारा विभाग शंभुनाथ सिह व विष्णु दास जी महाराज, सुरक्षा कुणाल कुमार सिह, राकेश सिह, मन्नु कुमार सिह, सोनु सिह सहित एक दर्जन सदस्यो को सौंपा गया.

निःशुल्क चाय व पेय जल केन्द्र का प्रभार मिथलेश कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारीयों व अन्य आगंतुक के ठहरने आदि की जिम्मेवारी गडखा प्रखंड के उप प्रमुख प्रतिनिधि अभिनव गौतम उर्फ पुरनेन्दु सिह तथा तोरण द्वार निर्माण का प्रमुख बंटी कुमार सिंह को व सूर्य कुण्ड के चारो तरफ पाईप लगाने व दर्जनो नलका लगाने का प्रभार कोठियां पंचायत के उप मुखिया बनाया कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मरई बाबा एवं सवलिया तिवारी को सौपा गया गया.

0Shares

Chhapra: हजरत इमाम हुसैन की याद में चेहल्लुम को लेकर अलम ताबूत के साथ रविवार को मातमी जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस दहियावां के छोटे इमामबाड़े से निकलकर महमूद चौक, थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक, गाँधी चौक होते हुए छोटा तेलपा तकिया कब्रिस्तान पहुंचेगा.

कब्रिस्तान पहुंचकर जंजीरी मातम किया जायेगा. इसके बाद यहां मजलिस का आयोजन किया जायेगा. उससे पहले शनिवार को आग मातम होगा.

0Shares

Chhapra: भरतमिलाप शोभायात्रा समिति द्वारा समारोह का आयोजन किया गया. पारंपरिक हथियारों एवं पारंपरिक परिधानों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी.

शोभायात्रा कठिया दास मंदिर प्रांगण सोनारपट्टी से सोनारपट्टी चौक होते हुए खनुआ से हनुमान मंदिर कटहरी बाग से दलदली बाजार होते हुए हनुमान मंदिर मौना पकड़ी से मौना चौक से साढ़ा मोड़ से दुर्गा मंदिर योगनिया कोठी होते हुए नगर पालिका चौक से थाना चौक से पेट्रोल पंप होते हुए रामराज्य चौक से दुर्गा मंदिर नारायण चौक से शिवपार्वती मंदिर दहियावा से पुनः थाना चौक से साहेबगंज भरतमिलाप चौक पर समापन हुआ.

जहाँ भरत और प्रभु श्रीराम का मिलाप हुआ. इस दृश्य को देख सभी भाव विभोर हो गए.

0Shares

Chhapra: दुर्गापूजा के नौ दिनों तक माता की आराधना के बाद बुधवार को मूर्तियों का विसर्जन प्रारम्भ हो गया. शहर से लेकर गांव तक पूजा पंडाल में स्थापित छोटी बड़ी सभी देवी देवताओं की प्रतिमाओं को नदी में विसर्जित किया गया.

डीजे की धुन पर डांस करते हुए युवाओं की टोली नदी घाट पर पहुंची जहां प्रतिमाओं की पूजा अर्चना कर अगले वर्ष पुनः आने की कामनाओं के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया है.

शहर से सटे सीढ़ी घाट, डोरीगंज जे विभिन्न घाट सहित मांझी के दर्जनों घाटों पर सुबह से ही प्रतिमा विसर्जन का तांता लगा रहा. जिला प्रशासन के साथ साथ स्थानीय युवाओं की टोली भी प्रतिमा विसर्जन के मौके पर काफी चुस्त दुरुस्त थी.

कई घाटों पर स्थानीय गोताखोर द्वारा भी प्रतिमा विसर्जन में मदद की जा रही थी जिससे कि कही कोई अप्रिय घटना ना हो सकें.

उधर शहर में स्थापित कई अनुज्ञप्ति धारी पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा विसर्जन को लेकर दोपहर बाद नगर भ्रमण को लेकर प्रतिमाओं को निकाला गया. साहेबगंज में स्थापित महावीर जी, दुर्गा माता, तेलपा, रौजा, मौना पंचायत भवन की प्रतिमाओं को नगर भ्रमण के बाद विसर्जित किया जाएगा.

नगर भ्रमण के दौरान कई चिन्हित स्थानों पर पुलिस और दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी. गाजे बाजे के साथ निकली इन प्रतिमाओं का कई स्थानों पर पूजन भी किया गया. विसर्जन जुलूस में आखाड़ा खिलाड़ियों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन भी किया जिसका लोगो ने खूब लुफ्त उठाया.

 

0Shares

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में हजारों लोगों की उपस्थिति जे बीच असत्य पर सत्य की जीत के साथ आखिरकार रावण जल गया. लोगो ने जय श्री राम के नारे लगाए और विजयादशमी समारोह का भरपूर आनंद उठाया.

अविस्मरणीय पल को लोगो ने मोबाइल में किया कैद

चमचमाती रौशनी और झिलमिल पटाखों की आवाज ने लोगो का भरपूर मनोरंजन किया. सूर्य की धुंधली रौशनी जे बीच हजारों लोगों ने इस अविस्मरणीय पल को मोबाइल के कैमरे में कैद किया. चारो तरफ हजारों की भीड़ और सभी के हाथों में मोबाइल की झिलमिल करती फ्लैस लाइट इस आयोजन को और भी मनोरंजक बना रही थी. आयोजको द्वारा लगातार शांति और विधि व्यवस्था को लेकर उद्घोष किये जा रहे थे.डीएम और एसपी खुद रख रहे थे निगरानी

विजयादशमी समारोह को जिलाधिकरी सुब्रत कुमार सेन और एसपी हर किशोर राय द्वारा खुद निगरानी की जा रही थी. वही विधि व्यवस्था को लेकर एसडीओ अभिलाषा शर्मा द्वारा भी महिलाओं की सुरक्षा और विधि व्यवस्था की निगरानी की जा रही थी.इसके अलावे परिसर के चारो ओर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल के जवान मौजूद थे.जिससे कि किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.गुब्बारा उड़ाकर हुआ उद्घाटन

विजयादशमी समारोह का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसपी हर किशोर राय, एसडीओ अभिलाषा शर्मा, सलीम परवेज ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.चौथी आंख भी कर रही थी निगरानी

विजयादशमी समारोह में विधि व्यवस्था और निगरानी को लेकर जिला प्रशासन और आयोजको द्वारा स्टेडियम के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी लगाए गए थे. जिससे आने जाने वाले और पूरे कार्यक्रम की निगरानी की जा रही थी.कार्यक्रम में इनकी थी मौजुदगी

विजयादशमी समारोह ने आम से खास सभी मौजूद थे. महराजगंज के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, अवधेश्वर सहाय, श्याम बिहारी अग्रवाल, सत्य प्रकाश राय,एडीएम अरुण कुमार, एसडीपीओ के अलावे सभी प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares