Chhapra: शहर के मारुति मानस मंदिर में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी श्री हनुमज्जयन्ति समारोह का आयोजन हुआ है. समारोह में देश भर के प्रवचनकर्ता, संत पहुंचे हुए है. रोजाना प्रवचनमाला चल रहा है जिसे सुनने दूर दूर से लोग पहुँच रहे है.

समारोह में प्रवचनकर्ता पंछि देवी के प्रवचन के अंश आप यहाँ देख सकते है.

A valid URL was not provided.

 

0Shares

Chhapra: लोक आस्था के पावन पर्व के अवसर पर सूर्य मंदिर परिसर मे होने वाले छठ व्रतियो को हर प्रकार की ससुविधा मुहैया कराने हेतु सूर्यमंदिर प्रबंधन समिति व सूर्य मन्दिर सेवा समिति की संयुक्त बैठक मंदिर परिसर मे हुई. बैठक मे सभी सदस्यो ने एक स्वर से तन-मन धन से सहयोग देने की बात कही.

इस अवसर पर सभी सदस्यों को अलग-अलग विभागों का बंटवारा किया गया. जल कुण्ड मे अधिक पानी होने के कारण सुरक्षा बार लगाने का निर्णय लिया गया तथा चारो तरफ ग्रामीण गोताखोर, स्वयंसेवक नराव पंचायत के सरपंच ओम कृष्ण सिंह उर्फ ठाकुर साहेब के नेतृत्व मे तैनात करने की जिम्मेवारी सौंपी गई. डॉ सुभाष राय एवं राजेश कुमार सिह को कार्यालय प्रभारी बनाया गया.

निःशुल्क जूता-चप्पल रख रखाव केन्द्र का प्रधान कामख्या सिंह, मीडिया शिवजी सिह व राजेश कुमार तिवारी, प्रवक्ता हेमंत कुमार सिंह व अमरजीत उर्फ लड्डु,मंदिर के सौन्दर्यीकरण एवं प्राकृतिक फूलो से सजावट का विभाग आकाश व रोहित को भंडारा विभाग शंभुनाथ सिह व विष्णु दास जी महाराज, सुरक्षा कुणाल कुमार सिह, राकेश सिह, मन्नु कुमार सिह, सोनु सिह सहित एक दर्जन सदस्यो को सौंपा गया.

निःशुल्क चाय व पेय जल केन्द्र का प्रभार मिथलेश कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारीयों व अन्य आगंतुक के ठहरने आदि की जिम्मेवारी गडखा प्रखंड के उप प्रमुख प्रतिनिधि अभिनव गौतम उर्फ पुरनेन्दु सिह तथा तोरण द्वार निर्माण का प्रमुख बंटी कुमार सिंह को व सूर्य कुण्ड के चारो तरफ पाईप लगाने व दर्जनो नलका लगाने का प्रभार कोठियां पंचायत के उप मुखिया बनाया कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मरई बाबा एवं सवलिया तिवारी को सौपा गया गया.

0Shares

Chhapra: हजरत इमाम हुसैन की याद में चेहल्लुम को लेकर अलम ताबूत के साथ रविवार को मातमी जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस दहियावां के छोटे इमामबाड़े से निकलकर महमूद चौक, थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक, गाँधी चौक होते हुए छोटा तेलपा तकिया कब्रिस्तान पहुंचेगा.

कब्रिस्तान पहुंचकर जंजीरी मातम किया जायेगा. इसके बाद यहां मजलिस का आयोजन किया जायेगा. उससे पहले शनिवार को आग मातम होगा.

0Shares

Chhapra: भरतमिलाप शोभायात्रा समिति द्वारा समारोह का आयोजन किया गया. पारंपरिक हथियारों एवं पारंपरिक परिधानों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी.

शोभायात्रा कठिया दास मंदिर प्रांगण सोनारपट्टी से सोनारपट्टी चौक होते हुए खनुआ से हनुमान मंदिर कटहरी बाग से दलदली बाजार होते हुए हनुमान मंदिर मौना पकड़ी से मौना चौक से साढ़ा मोड़ से दुर्गा मंदिर योगनिया कोठी होते हुए नगर पालिका चौक से थाना चौक से पेट्रोल पंप होते हुए रामराज्य चौक से दुर्गा मंदिर नारायण चौक से शिवपार्वती मंदिर दहियावा से पुनः थाना चौक से साहेबगंज भरतमिलाप चौक पर समापन हुआ.

जहाँ भरत और प्रभु श्रीराम का मिलाप हुआ. इस दृश्य को देख सभी भाव विभोर हो गए.

0Shares

Chhapra: दुर्गापूजा के नौ दिनों तक माता की आराधना के बाद बुधवार को मूर्तियों का विसर्जन प्रारम्भ हो गया. शहर से लेकर गांव तक पूजा पंडाल में स्थापित छोटी बड़ी सभी देवी देवताओं की प्रतिमाओं को नदी में विसर्जित किया गया.

डीजे की धुन पर डांस करते हुए युवाओं की टोली नदी घाट पर पहुंची जहां प्रतिमाओं की पूजा अर्चना कर अगले वर्ष पुनः आने की कामनाओं के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया है.

शहर से सटे सीढ़ी घाट, डोरीगंज जे विभिन्न घाट सहित मांझी के दर्जनों घाटों पर सुबह से ही प्रतिमा विसर्जन का तांता लगा रहा. जिला प्रशासन के साथ साथ स्थानीय युवाओं की टोली भी प्रतिमा विसर्जन के मौके पर काफी चुस्त दुरुस्त थी.

कई घाटों पर स्थानीय गोताखोर द्वारा भी प्रतिमा विसर्जन में मदद की जा रही थी जिससे कि कही कोई अप्रिय घटना ना हो सकें.

उधर शहर में स्थापित कई अनुज्ञप्ति धारी पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा विसर्जन को लेकर दोपहर बाद नगर भ्रमण को लेकर प्रतिमाओं को निकाला गया. साहेबगंज में स्थापित महावीर जी, दुर्गा माता, तेलपा, रौजा, मौना पंचायत भवन की प्रतिमाओं को नगर भ्रमण के बाद विसर्जित किया जाएगा.

नगर भ्रमण के दौरान कई चिन्हित स्थानों पर पुलिस और दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी. गाजे बाजे के साथ निकली इन प्रतिमाओं का कई स्थानों पर पूजन भी किया गया. विसर्जन जुलूस में आखाड़ा खिलाड़ियों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन भी किया जिसका लोगो ने खूब लुफ्त उठाया.

 

0Shares

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में हजारों लोगों की उपस्थिति जे बीच असत्य पर सत्य की जीत के साथ आखिरकार रावण जल गया. लोगो ने जय श्री राम के नारे लगाए और विजयादशमी समारोह का भरपूर आनंद उठाया.

अविस्मरणीय पल को लोगो ने मोबाइल में किया कैद

चमचमाती रौशनी और झिलमिल पटाखों की आवाज ने लोगो का भरपूर मनोरंजन किया. सूर्य की धुंधली रौशनी जे बीच हजारों लोगों ने इस अविस्मरणीय पल को मोबाइल के कैमरे में कैद किया. चारो तरफ हजारों की भीड़ और सभी के हाथों में मोबाइल की झिलमिल करती फ्लैस लाइट इस आयोजन को और भी मनोरंजक बना रही थी. आयोजको द्वारा लगातार शांति और विधि व्यवस्था को लेकर उद्घोष किये जा रहे थे.डीएम और एसपी खुद रख रहे थे निगरानी

विजयादशमी समारोह को जिलाधिकरी सुब्रत कुमार सेन और एसपी हर किशोर राय द्वारा खुद निगरानी की जा रही थी. वही विधि व्यवस्था को लेकर एसडीओ अभिलाषा शर्मा द्वारा भी महिलाओं की सुरक्षा और विधि व्यवस्था की निगरानी की जा रही थी.इसके अलावे परिसर के चारो ओर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल के जवान मौजूद थे.जिससे कि किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.गुब्बारा उड़ाकर हुआ उद्घाटन

विजयादशमी समारोह का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसपी हर किशोर राय, एसडीओ अभिलाषा शर्मा, सलीम परवेज ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.चौथी आंख भी कर रही थी निगरानी

विजयादशमी समारोह में विधि व्यवस्था और निगरानी को लेकर जिला प्रशासन और आयोजको द्वारा स्टेडियम के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी लगाए गए थे. जिससे आने जाने वाले और पूरे कार्यक्रम की निगरानी की जा रही थी.कार्यक्रम में इनकी थी मौजुदगी

विजयादशमी समारोह ने आम से खास सभी मौजूद थे. महराजगंज के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, अवधेश्वर सहाय, श्याम बिहारी अग्रवाल, सत्य प्रकाश राय,एडीएम अरुण कुमार, एसडीपीओ के अलावे सभी प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: नवरात्र की सप्तमी को माँ भगवती के पट खुल गए. घरों में देवी का आगमन के साथ पूजा पंडालों में मूर्तियों के पट खुलते ही श्रद्धालु दर्शन करने के लिए उमड़ गए.

पूजा पंडालों में ढ़ोल और शहनाई की धुन के साथ माँ भगवती का स्वागत किया गया. छपरा शहर समेत पुरे सारण जिले में जगह जगह आकर्षक पूजा पंडालों का निर्माण किया गया है. पूजा पंडालों की भव्यता को देखने के लिए लोग पहुँच रहे है.

काली बाड़ी में कल ही खुल गया था पट
नवरात्र में बंगाली परंपरा के अनुसार काली बाड़ी में पूजन होता है. बंगाली परंपरा के अनुसार षष्ठी को माता के पट खुल गए. काली बाड़ी में रोजाना शाम साढ़े सात बजे आरती की जाएगी जो नवमी तक चलेगी.

इसे भी पढ़ें: कालीबाड़ी और भगवान बाजार में खुला माता का पट

इसे भी पढ़ें: जानिए, छपरा में कहाँ पर बन रहा ताजमहल नुमा पंडाल

इसे भी पढ़ें: वर्षों से लंबित अनुदान की राशि शीघ्र मुहैया कराए सरकार: डॉ लालबाबू यादव

इसे भी पढ़ें:  NH-19 पर लग रहे महाजाम से परेशान स्कूली बच्चों के सब्र का टूटा बांध, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

नवरात्रि में छपरा टुडे डॉट कॉम (chhapratoday.com) आपतक पहुंचा रहा है सभी पूजा पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमा के दर्शन. खासकर उन लोगों के लिए जो छपरा से बाहर रहते है और अपने शहर की पंडालों को नहीं देख पाते. बने रहिये हमारे साथ. हमारे Facebook Page https://www.facebook.com/chhapratoday/ को LIKE करें. हमें Twitter पर Follow करें. साथ ही साथ YouTube पर Subscribe करें.

0Shares

Chhapra: दुर्गापूजा में आराधना के छठे दिन कालीबाड़ी और भगवान बाजार स्थित पूजा पंडाल में स्थापित माता की भव्य प्रतिमा का पट भक्तों के दर्शन के लिए खुल गया.

शुक्रवार को संध्या आरती के समय विशेष पूजा और विधि विधान के साथ माता का पट खुल गया. पट खुलने के साथ ही माता के दर्शन को भक्तों की भीड़ जुटने लगी है.

कालीबाड़ी में जहाँ एक ओर शहर में रहने वाले सभी बंगाली समुदाय के साथ साथ आमजनों ने भी पट खुलने के दौरान विशेष पूजा में उपस्थित होकर माता का दर्शन किया.

वही भगवान बाजार स्टेशन रोड में स्थापित माता का पट भी पूजा अर्चना के बाद भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. जिसके बाद से इस रास्ते से होकर गुजरने वाले भक्तों के साथ साथ अन्य लोगो की भीड़ माता के दर्शन को लेकर जुट रही है.

0Shares

Chhapra: दुर्गा पूजा के दौरान शहर में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया.

शहर के राजेन्द्र कॉलेजिएट से जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित पूरे जिले के प्रशासनिक महकमे के साथ निकले इस फ्लैग मार्च से लोगों को आश्वस्त किया गया कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

फ्लैग मार्च गुदरी, भगवान बाजार, दारोगा राय चौक, थाना चौक के साथ शहर के अन्य कई मार्गो से होकर गुजरी. इस दौरान जिलाधिकारी श्री सेन ने अन्य कई मुद्दों पर भी जानकारी प्राप्त की.

श्री सेन तथा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने फ्लैग मार्च के दौरान कई स्थानों को चिन्हित करते वहाँ लोगो की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बलों की तैनाती करने का निर्देश दिया.

0Shares

Chhapra: नवरात्र शुरू हो गए है. ऐसे में जगत जननी माँ दुर्गा की भक्त आराधना कर रहे है. ऐसे में एक भक्त ऐसा भी है जो पिछले दो सालों से अपने सीने पर कलश स्थापित कर के माँ की आराधना करता आ रहा है.

इसे भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र आज से शुरू, हाथी की सवारी पर हो रहा जगत जननी माँ दुर्गा का आगमन

छपरा शहर के गुदरी राय चौक स्थित सवालिया जी मंदिर में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा मूर्ति की स्थापना प्रत्येक वर्ष की जाती है. यहां भक्त ने अपने सीने पर कलश रख कर कठिन साधना करने की ठानी है.

रतनपुरा मुहल्ला निवासी राजेश कुमार उर्फ गुड्डू ने अपने सीने पर कलश स्थापित कराया है. राजेश ने बताया कि वे पिछले 14 साल से नवरात्रि के दौरान निर्जला उपवास रखते आ रहे है. माता की आराधना के लिए सीने पर कलश रखने की ठानी है. उन्होंने पिछले साल भी सीने पर कलश स्थापित कर माता की आराधना की थी.

इसे भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र: कलश स्थापना 29 सितंबर को, जानिए शुभ मुहूर्त

इस पूजा पंडाल में लोग सीने पर रखे कलश के दर्शन के लिए दूर दूर से पहुंच रहे है.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: शारदीय नवरात्र का शुभारंभ आज से होने के साथ-साथ देवी दुर्गा के नौ रूपों की आराधना भी धूमधाम से शुरू हो जाएगी. आज शहर के विभिन्न स्थानों पर कलश स्थापना कर पूजा पाठ शुर हो जाएगा. 8 को विजयादशमी है.

नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है. मां दुर्गा को सर्वप्रथम शैलपुत्री के रूप में पूजा जाता है.

इस बार शारदीय नवरात्र में जगत जननी मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है. पंडितों के अनुसार आज कलश स्थापना का मुहूर्त सुबह 6:27 से लेकर सुबह 10:27 तक है. इस बीच श्रद्धालु विभिन्न स्थानों पर कलश स्थापना कर सकते हैं.

भक्तिमय हुआ शहर, बढ़ गयी रौनक

नवरात्रि के आगमन के साथ ही पूरे शहर में रौनक बढ़ गयी है. विभिन्न घर तथा पूजा पंडाल देवी गीतों से गुलजार है. शहर में के सैकड़ों स्थानों पर मूर्ति पूजा भी आज से शुरू हो जाएगी. पूजा पंडालों में भी कलश स्थापना कर देवी की आराधना शुरू की जाएगी. इसको लेकर काफी दिनों से तैयारियां चल रही थी नवरात्र के आगमन के साथ लोग 9 दिनों का उपवास व्रत भी रखेंगे और मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की भक्ति में लीन रहेंगे. नवमी के दिन कुंवारी कन्याओं को व्रतियों द्वारा भोजन भी कराया जाएगा.

आज नवरात्र का पहला दिन है. आज के दिन देवी के शैलपुत्री रूप की आराधना की जाएगी.

लोग कहते हैं मां की ममता जहां सृजन करती है वही मां का विकराल रूप दुष्टों का संहार भी कर सकता है. नवरात्र में देवी के विभिन्न रूपों की श्रद्धाभाव से पूजा कर खुद को सभी कष्टों से मुक्त किया जा सकता है.

शक्तिपीठों में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

शहर के विभिन्न मन्दिरो व शक्तिपीठों पर भी विशेष रूप से तैयारी की गयी है. जिले के दिघवारा प्रखण्ड में स्थित शक्तिपीठ अम्बिका भवानी में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन को आते हैं. जहां माता के दर्शन कर लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं.

0Shares

Dharm Desk: शारदीय नवरात्र 29 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है और 8 अक्टूबर को समाप्त होगा. ऐसे में कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त को सभी जानना चाहते है.

आचार्य हरेराम शास्त्री के अनुसार कलश स्थापना के लिए 29 सितम्बर रविवार को प्रातः काल से रात्रि 10 बजे तक प्रतिपदा तिथि और रात्रि 9 बजकर 40 मिनट तक हस्त नक्षत्र से युक्त मुहूर्त में शुभ मुहूर्त है.

उन्होंने बताया कि विशेष कामना वाले भक्त और मूर्तियों के पास दिन में 11 बजकर 36 मिनट से 12 बजकर 24 मिनट तक अभिजित मूहुर्त में करें.

इसे भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र: हाथी पर होगा माता का आगमन, नवरात्र 29 सितंबर से प्रारंभ

उन्होंने बताया कि विलवाभिमन्त्रण 4 अक्टूबर दिन शुक्रवार को 12 बजे के बाद सन्ध्या काल तक करें. पत्रिका प्रवेश, नेत्रोंमिलन अर्थात पट्ट खोलने का शुभ मुहूर्त 5 अक्टूबर शनिवार को प्रातः काल से दिन में 2 बजकर 03 मिनट तक.

महानिशा पूजा 5 अक्टूबर शनिवार को रात्रि 11 बजे से रात्रि 3 बजे तक करें. महाअष्टमी 6 अक्टूबर रविवार को करें. महानवमी हवन यज्ञ आदि 7 अक्टूबर दिन सोमवार को प्रातः काल से दिन में 3 बजकर 5 मिनट तक करें. साथ ही कन्या पूजन, वटुक पूजन आदि करें.

विजयादशमी 8 अक्टूबर दिन मंगलवार को प्रातः काल से शाम को 4 बजे तक. इस दिन अबूझ मुहूर्त होने से यात्रा, देशाटन, उत्सव, क्रय-विक्रय मुहूर्त तथा सभी कार्य प्रारंभ करने का शुभ मुहूर्त है.

A valid URL was not provided.
0Shares