Chhapra: मशरक एवं जनता बाज़ार थानांतर्गत सारण पुलिस द्वारा विभिन्न एन0जी0ओ0 के सहयोग से मानव दुर्व्यापार के शिकार दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया। 

दिनांक-19.07.2024 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार के पत्र के आलोक मे एवं पुलिस अधीक्षक, सारण के आदेशानुसार मानव तस्करी निरोध के लिए काम कर रहे विभिन्न गैर- सरकारी संगठन(एनजीओ ) के साथ मशरक थाना व जनता बाज़ार थाना पुलिस दल द्वारा अपने-अपने थानान्तर्गत संचालित विभिन्न ऑर्केस्ट्रा का छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम मे मशरक थानान्तर्गत डूमरसन स्थित ऑर्केस्ट्रा से एक नाबालिग लड़की एवं जनताबाज़ार थानान्तर्गत ढोढनाथ मंदिर के पास से एक नाबालिग लड़की को बरामद किया गया।

इन बरामद की गयी नाबालिग लड़कियों द्वारा बताया गया कि ऑर्केस्ट्रा संचालक उनको पैसा का प्रलोभन देकर दूसरे राज्यों, नेपाल से लाकर ऑर्केस्ट्रा मे अश्लील नृत्य व ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम करने के लिए प्रताड़ित करते है। 

पुलिस ने बताया कि बाल अधिकार हनन एवं मानव दुर्व्यापार मे लिप्त रहने के लिए इन ऑर्केस्ट्रा संचालकों के विरुद्ध उचित क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है।  इन बरामद लडकियों के पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति छपरा को सुपुर्द किया गया। 

छापामारी दल में मनीष साहा, पु0नि0 – सह- प्रभारी A.H.T.U. सारण, मशरक थाना व जनता बाज़ार थाना के पदाधिकारी व कर्मी और 
एनजीओ मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली, नारायणी सेवा संस्थान सारण के अधिकारी एवं कर्मी शामिल थें।

0Shares

Chhapra: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लोग आयुष्मान एप्प के माध्यम से घर बैठे भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

इसके लिये निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें:-

1) प्लेस्टोर से आयुष्मान एप्प डाउनलोड करें

2)बेनेफिशरी लिस्ट में अपना नाम ढूंढें

3)आधार eKYC कर अन्य डिटेल्स भरें

4) अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम में महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में बोर्ड की सामान्य बैठक हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024 -25 का बजट सदन में प्रस्तुत किया गया। सभी वार्ड सदस्यों के द्वारा बजट को पास कराने के पहले उपस्थापन कराने की बात उठायी गई। 

वार्ड नंबर 22 के पार्षद रामाकांत डब्लू के द्वारा सदन में बजट पर उप चर्चा की बात कही गई। साथ ही यह बताया गया कि पूर्व में पहले बजट पर उप चर्चा की जाती रही है, उसके बाद बजट स्वीकृत किया जाता है। लेकिन इस बार सीधे सदन में बजट पास कराने के लिए बैठक महापौर के द्वारा बुलाई गई।

इसी विषय पर सदन में सभी वार्ड पार्षद के द्वारा विरोध दर्ज कराया गया। तत्पश्चात, वार्ड नंबर 35 के पार्षद श्याम कुमार के द्वारा कहा गया कि पहले बजट की उपस्थापना कराये और सभी सदस्यों के द्वारा सदन में उपस्थापन पर चर्चा कराने पर सहमति व्यक्त की गई।  अगले बैठक मे बजट की संपुष्टि की जाएगी।

महापौर के द्वारा बजट के संक्षेप सार को सभी पार्षदों के बीच पढ़कर सुनाया गया। जिसमें बेघरो के लिए, सबके आवास योजना के तहत 1100 आवास का निर्माण कराया जाएगा। जिन बंधुओ के पास जमीन नहीं है उसके लिए नगर निगम के तरफ से आवास बनाकर दिया जायेगा। अथितियों के ठहरने के लिए स्थायी एवं अस्थायी रैन बसेरा के निर्माण एवं रख रखाव का व्यवस्था।

सबसे बड़ी बात है कि मुख्य रूप से शहरी गरीबो के विकास पर इस बजट का 26% खर्च करने का प्रावधान रखा गया है। मलिन बस्ती उदारीकरण, सामुदायिक भवन का निर्माण एवं मरम्मती, निगम क्षेत्र में पुस्तकालय अध्यन केंद्र का निर्माण, छात्रों के लिए छात्रवृति योजना एवं कैरियर कॉउंसलिंग, निगम आपके द्वार योजना का शुभारम्भ, पार्षद के लिए एक एक प्रिंटर का प्रावधान, निगम क्षेत्र मे प्रदुषण नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए पहल, निगम क्षेत्र मे पेड़ लगाना, निगम क्षेत्र मे शौचालय एवं प्रसाधन का व्यवस्था, निगम क्षेत्र मे यात्री बस सेवा एवं पिंक ऑटो का शुरुवात, निगम क्षेत्र में सड़को एवं पथ निर्माण एवं रख रखाव, हर घर नल योजना का प्रावधान, एम्बुलेंस, शव साधन एवं डिप फ्रिजर का क्रय, वृद्ध आश्रय स्थल योजना, 24×7 शिकायत केंद्र का व्यवस्था।

निगम क्षेत्र मे CCTV कैमरा लगाना एवं डिजिटल मॉनिटरिंग रूम का निर्माण आदि।

महापौर के द्वारा कहा गया कि वार्ड पार्षद के सभी बातों का ध्यान में  रखकर बजट तैयार किया गया है । बैठक में उप महापौर रागनी देवी, सशक्त स्थायी समिति सदस्य, अपर समहर्ता सह प्रभारी नगर आयुक्त, बिहार विधान पार्षद सदस्य डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव, उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, विधायक प्रतिनिधि छपरा विधानसभा, सभी पदाधिकारी एवं नगर निगम के कर्मी उपस्थित थें। 

0Shares

अंतर जिला स्मैक बिक्रेता गिरोह का भंडाफोड़, तीन कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

Chhapra: अंतर जिला स्मैक बिक्रेता गिरोह का सारण पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक-18.07.24 को मुफ्फसिल थानांतर्गत ग्राम बिशनपुरा स्थित हरिद्वार सिंह के बंद पड़ा चिमनी के समीप कुछ अपराधी मादक पदार्थ (स्मैक) की खरीद-बिक्री हेतू इक्कठा हुए थे। 

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, सारण के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी के द्वारा छापामारी किया गया जिसमे सभी मादक पदार्थ तस्कर को मादक पदार्थ (स्मैक) एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-432/24, दि०-18.07.24, धारा-317(2)/318(4)/3(5) BNS 2023 एवं 8(c)/21(b) NDPS Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-

1 कन्हैया कुमार, उम्र 22 वर्ष, पे०-स्व० गुलाब चन्द्र राम, सा०-बड़की सिंगही, थाना-नगर, जिला-भोजपुर (आरा) । 2 विजय कुमार, उम्र-32 वर्ष, पे०-स्व० बच्चू प्रसाद, सा०-मढ़ौरा वार्ड नं0-6, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

3 मुन्ना कुमार सिंह, उम्र 32 वर्ष, पे०- स्व० बिन्दा सिंह, सा०-नई बस्ती रौजा पोखरा, थाना-नगर जिला-सारण। नोटः- विभिन्न थाना से इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

> जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-

1. मादक पदार्थ (स्मैक)-1.100 Kg,

2. पावर 80 ग्राम,

3. कट पत्थर-2.800 Kg

4. मोबाईल-05 पीस,

5. कुल ए०टी०एम०-11 पीस

6. मिक्सर ग्रेडर 01 पीस

7. स्मैक तौलने वाला मशीन-02 पीस,

8. मोटर साईकिल-03

– टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-

1. राजकिशोर सिंह अपर पलिस अधीक्षक सह अनमंडल पलिस पदाधिकारी सदर-1

2. विशाल आनंद पु०नि० सह थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना . श्री नीरज कुमार मिश्रा पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना 3

4. ओम प्रकाश कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना

5. राजेश कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना

6. गुलशन कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना

7. अमित कुमार प्र०पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना

8. सि0-1438 हासिम अख्तर मुफ्फसिल थाना

9. सिं0-1431 सादिक परवेज मुफ्फसिल थाना

0Shares

चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस अवपथन के बाद कई ट्रेनों के मार्ग बदले

Chhapra: इस खण्ड पर चलने वाली निम्न गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है/चलाया जायेगा।

1. 12555 गोरखपुर-बठिण्डा गोरखधाम एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जा रही है।

2. 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैषाली एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जा रही है।

3. 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।

4. 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी ।

5. 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सत्याग्रह एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जा रही है।

6. 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी

7. 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुषीनगर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जा रही है।

8. 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जा रही है।

9. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।

0Shares

चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस अवपथन के बाद हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी

Chhapra:  पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेषनों के मध्य किमी सं.-638/19 पर डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये हैं। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर, मण्डल रेल प्रबंधक/लखनऊ आदित्य कुमार एवं अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये हैं।

1. गोण्डा – 8957400965

2. लखनऊ – 8957409292

3. सीवान – 9026624251

4. छपरा – 8303979217

5. देवरिया सदर- 8303098950

6. गोरखपुर – 05512209169

7. वाराणसी कन्ट्रोल- 9794843966

8. कामर्षियल कन्ट्रोल,तिनसुकिया – 9957555984

9. फरकाटिंग जंक्षन 9957555966

10. मरियानी जंक्षन 6001882410

11. सिमलगुड़ी जं0 8789543798

12. न्यू तिनसुकिया 9957555959

13. डिब्रूगढ़ 9957555960

14. कामर्षियल कन्ट्रोल रंगिया 9957554968

15. रंगिया जं0 9957554962, 9854419064

16. न्यू बोगाईगांव जंक्षन 7099691701, 8638040137

17. कामर्षियल कन्ट्रोल अलीपुर द्वार 9002052957

18. अलीपुर द्वार जंक्षन 03564253498, 03564270870, 03564270871

19. गुवाहाटी 03612731621/22/23

20. लम्डिंग 03674263120/126

21. कामाख्या 03612670086

22. कामर्षियल कन्ट्रोल लम्डिंग 9957553915

23. कामर्षियल कन्ट्रोल गुवाहाटी 9957553299

24. कटिहार 6287801805

25. किषनगंज 7542028020

26. न्यू जलपाईगुड़ी 8287801758

27. कामर्षियल कन्ट्रोल कटिहार 9002041952, 9771441956

28. हाजीपुर 8252912078

29. मुजफ्फरपुर 8252912066

30. बरौनी 8252912043

31. खगड़िया 8252912031

32. नवगछिया 8252912018

33. समस्तीपुर 8102918840, 06274232131

34. कामर्षियल कन्ट्रोल समस्तीपुर 9771428963, 06274232250

35. कन्ट्रोल हाजीपुर 8252912078

इस खण्ड पर चलने वाली निम्न गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है/चलाया जायेगा।

1. 12555 गोरखपुर-बठिण्डा गोरखधाम एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जा रही है।

2. 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैषाली एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जा रही है।

3. 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।

4. 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी ।

5. 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सत्याग्रह एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जा रही है।

6. 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी

7. 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुषीनगर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जा रही है।

8. 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जा रही है।

9. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।

 

0Shares

Chhapra: छपरा में एक बार फिर से सड़क पर पेड़ गिरा है। यह घटना जिला स्कूल के सामने मालखाना चौक के पास हुई।

घटना के समय आती व्यस्तम डाक बंगला रोड से गुजर रहे एक बाइक और एक ऑटो इसके चपेट में या गए। जिससे ऑटो चालक घायल हो गया है।
आपको बात दें कि कुछ दिन पहले भी एक पेड़ गिरा था और बड़ा हादसा टला था। 

0Shares

Chhapra: सारण के रसूलपुर के धानाडीह में प्रेम प्रसंग में तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई है।  तिहरे हत्या मामले में दोनों मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने एक घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बीते रात डायल-112 के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रसूलपुर थाना अंतर्गत धानाडीह गाँव में तारकेश्वर सिंह उर्फ़ झाबर सिंह के मकान के छत पर 3 लोगो को किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है।

उक्त सूचना पर रसूलपुर थाना पुलिस दल द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच के क्रम में मृतक के रूप में तारकेश्वर सिंह उर्फ़ झाबर सिंह एवं उनके 2 नाबालिक बेटी पहचान की गई व जख्मी हालत में तारकेश्वर सिंह की पत्नी मिली, जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। 

तारकेश्वर सिंह की पत्नी के बयान के आधार पर अभियुक्त सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन, पिता- संतोष राम और अंकित कुमार, पिता- सुनील राम दोनों सा०- रसूलपुर, थाना- रसूलपुर, जिला- सारण को हिरासत में लिया गया। 

हिरासत में लिए दोनों अभियुक्तों द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है। इनके हाथ पर किसी धारदार हथियार से बने जख्म मिले हैं और खून लगा कपडे भी मिला हैं।  जिसे FSL जांच हेतु जब्त किया गया है। घटना मे प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है, जिसके बाद दोनों अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

घटना कारित करने का प्रथम दृष्टया कारण सुधांशु कुमार उर्फ़ रौशन और मृतिका के बीच प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है।

शवों को अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। घटनास्थल पर पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

0Shares

Chhapra: मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग गूगल मीट के माध्यम से तैयारी के संदर्भ में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक(मु0), पुलिस उपाधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी शामिल हुए। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु 20 बिंदुओं तैयारी प्रतिवेदन का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जिसका मुख्य बिंदु निम्न है:-
. मुहर्रम जुलुस निकालने के लिए लाइसेंस निर्गत किया गया है | बिना लाइसेंस के कोई जुलुस नहीं निकालेगा, ऐसे भीड़ को नाजायज मजमा घोषित कर उनके विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी |
 सारण जिलान्तर्गत अबतक कुल- 2719 व्यक्तियों पर BNSS की धारा- 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की प्रस्ताव भेजा जा चूका है, जिसमे 745 व्यक्तियों से बंधपत्र भी भरवाया गया है |
 सारण जिलान्तर्गत सभी थानों द्वारा अबतक 200 से अधिक DJ को जप्त किया गया है | साथ ही 50 से अधिक धारदार हथियार को भी जप्त किया गया है |
 सभी थानों द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित कर स्वयंसेवी सदस्यों की पहचान कर जुलुस में शामिल लोगो की संख्या निर्धारित की गई है |
 जुलुस मार्ग का भौतिक सत्यापन कर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर प्रयाप्त संख्या में बल की प्रतिनियुक्ति की गई है |
 पुलिस के सहयोगी व्यक्तियों की पहचान कर पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण माहौल में संपन्न करने हेतु सन्देश दिया गया |
 सारण सोशल मीडिया पेट्रोलिंग टीम के माध्यम से आपकी सोशल मीडिया ( Facebook,Instagram Youtube, Twitter/X) पर की जा रही अवांछित गतिविधियों की निगरानी 24X7 की जा रही है | ऐसे में किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक, आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक बाते एवं अफवाह नहीं फैलायें | ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है | पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार ऐसे लोगो को चिन्हित कर तुरंत कार्रवाई करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है |
 ताजिया की ऊंचाई एवं आकार, उठाव एवं पहलाम की भौतिक सत्यापन कर पहलाम का समय भी निर्धारित किया गया है |
 जुलुस मार्गो की वीडियोग्राफी ड्रोन के माध्यम से की जाएगी |

0Shares

Chhapra: छपरा सदर प्रखंड स्थित आत्मा कार्यालय में वर्तमान प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल प्रसाद और परिचारी आयुष्मति कुमारी का विदाई समारोह आयोजित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी श्याम बिहारी सिंह ने की। कार्यक्रम में छपरा सदर प्रखंड और नगरा सहित जिले केके प्रखंडों के लेखपाल सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे.

वक्ताओं ने कहा कि छपरा सदर प्रखंड और नगर के साथ-साथ बाजार समिति का प्रभार संभालने वाले कपिल प्रसाद का कार्यकाल उल्लेखनीय रहेगा क्योंकि इनके कार्यकाल में कृषि विभाग ने काफी बेहतर कार्य किया और इसका परिणाम भी देखने को मिला और आत्मा के दोनों प्रखंड जिले में काफी बेहतर कार्य किये और सम्मान भी मिला।

जिला कृषि पदाधिकारी ने भी अपने संबोधन में कपिल प्रसाद के कार्य की प्रशंसा की और कहा कि इन्होंने अपने कार्यकाल में कर्मचारियों को एक परिवार की तरह समझा और किसी तरह की शिकायत नहीं मिली।

मंच संचालन दीपक कुमार-2 कृषि समन्वयक नगरा द्वारा किया गया। प्रभारी कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह द्वारा पौधा देकर पूर्व प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के बारे में बताया गया कि प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी का व्यववहार, कार्य के प्रतिनिष्ठा सभी कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्यों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया है।

इसी क्रम में अजय राज, कार्यपालक सहायक प्रखण्ड कृषि परिवार रिविलगंज निरु जायसवाल, गंगा रोमा, कृषि समन्वयक संघ के अध्यक्ष केशव कुमार सिंह, राजाराम
राय, मिथुन कुमार, अमित कुमार अकेला, शम्भूनाथ सिंह, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक रविप्रकाश सिंह एवं किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं अन्य पंचायत स्तरीय सभी किसान सलाहकार, लेखापाल कार्यपालक सहायक उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार सिंह प्रभारी प्रखण्ड कृषि
पदाधिकारी द्वारा किया गया ।

0Shares

जिलाधिकारी ने भवन प्रमंडल के योजनाओं के कार्य प्रगति की की समीक्षा

सभी निर्माणाधीन योजनाओं के कार्यों को पूरा करने के लिये टाइम लाइन का निर्धारण, निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्यों को पूरा करने का निदेश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने आज भवन निर्माण विभाग के कार्य प्रमंडल सारण द्वारा जिला में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की।

सभी योजनाओं में एकरारनामा के अनुरूप कार्य पूर्ण होने की तिथि तथा कार्य प्रगति की अद्यतन स्थिति की योजनावार विवरणी प्रस्तुत करने का निदेश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दिया गया।

डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी सह प्रशिक्षण केंद्र, आयुक्त कार्यालय में मीटिंग हॉल का जीर्णोद्धार, मंडल कारा छपरा में 132 शैय्या वाले कैदी बैरक का निर्माण, डिस्ट्रिक्ट जेल छपरा में 20 क्षमता के महिला बैरक का निर्माण, कैदियों के लिये शौचालयों का निर्माण, सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के लिये हॉल का निर्माण, आपूर्त्ति श्रृंखला भवन का निर्माण, आईटीआई छपरा के भवन का निर्माण, महिला आईटीआई भवन, राजकीय पॉलिटेक्निक मढ़ौरा में छात्रावास भवन का निर्माण आदि के अद्यतन कार्य प्रगति की एक एक कर समीक्षा की गई तथा शेष कार्यों को पूरा करने के लिये अलग अलग समय सीमा का निर्धारण किया गया तथा निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्यों को पूरा कराने का निदेश दिया गया। जिला उत्पाद कार्यालय के शेष कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने का निदेश दिया गया।

बैठक में जिला विकास शाखा प्रभारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सहित सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।

0Shares

प्रत्येक प्रखंड से 5-5 विद्यालयों के औचक जाँच करने का डीएम ने दिया निदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में यू-डायस पोर्टल पर प्रविष्टि के अनुसार नामांकित छात्रों की संख्या में 2022-23 की तुलना में वर्ष 2023-24 में कमी दर्ज की गई है। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आगामी 15 दिनों में इसके कारक तत्त्वों को सूचीबद्ध करने का निदेश दिया।

जिलाधिकारी ने विद्यालयवार बच्चों के उपस्थिति की मासिक विवरणी तैयार करने को कहा। विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों की सूची विद्यालयवार तैयार करने को कहा गया। इसके लिये सभी संबंधित पदाधिकारियों को 15 अगस्त तक का समय दिया गया है। विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों की सूची संबंधित पंचायत के टोला सेवक को दी जायेगी। उनके द्वारा लगातार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चे की अनुपस्थिति के कारण को दर्ज किया जायेगा। इस सर्वे के आधार पर आगे के लिये सुधारात्मक कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई की जायेगी।

बताया गया कि ई-शिक्षा कोष पर विद्यालय में नामांकित बच्चों की आधार सीडिंग के साथ प्रविष्टि की जा रही है। अद्यतन लगभग 3 लाख 80 हजार बच्चों की आधार सीडेड एंट्री की गई है, जो कुल नामांकित का लगभग 54 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने इस कार्य मे तेजी लाने का निदेश दिया। कुछ बच्चों का आधार नहीं होने/आधार में त्रुटि के कारण भी इस कार्य की प्रगति धीमी है। जिलाधिकारी ने सभी पंचायतों में बच्चों का आधार बनाने के लिये विशेष शिविर लगाने को कहा। जिलाधिकारी ने इस कार्य मे आ रही अन्य व्यवहारिक कठिनाइयों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने उप विकास आयुक्त को इसकी समीक्षा कर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षकों की उपस्थिति अद्यतन 81 प्रतिशत दर्ज की जा रही है। इसे शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

भूमिहीन विद्यालयों के संबंध में बताया गया कि वर्त्तमान में जिला में 103 भूमिहीन विद्यालय हैं। इन सभी विद्यालयों की पंचायतवार सूची सभी अंचलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से भेजते हुये 15 दिनों के अंतर्गत सरकारी जमीन की उपलब्धता से संबंधित रिपोर्ट प्राप्त किया जायेगा। यह सूची सभी संबंधित मुखिया एवं विधायक गण के साथ साझा करते हुये उनके स्तर से भी सरकारी जमीन की उपलब्धता नहीं होने की स्थिति में स्थानीय लोगों को भूमि दान करने हेतु प्रेरित कर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जायेगा।भूमि दान राज्यपाल के नाम से किया जाता है।विद्यालय हेतु दान की भूमि का निःशुल्क निबंधन किया जायेगा।

भूमि विहीन विद्यालयों की पंचायतवार सूची, दान की प्रक्रिया एवं जमीन दानकर्ता के नाम से विद्यालय के नामकरण के प्रावधान की जानकारी जिला के वेबसाइट पर भी अपलोड किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति इस सूची एवं निर्धारित प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते हैं।

सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंतर्गत सभी चहारदीवारी विहीन विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। चहारदीवारी विहीन उच्च विद्यालयों की चहारदीवारी निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार करने का निदेश दिया गया। उच्च विद्यालयों की चहारदीवारी का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने हेतु पहल की जायेगी।

सभी विद्यालयों के जमीन के दस्तावेजों की विवरणी तैयार की जा रही है। यह कार्य पूर्ण होने के उपरांत विद्यालय के स्वामित्व वाली भूमि का म्यूटेशन विद्यालय/विभाग के नाम से नियमानुसार कराया जायेगा।

सभी विद्यालयों में पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा के क्रम में विद्यालयों में कराये गये बोरिंग की औचक जाँच कराने का निदेश दिया गया। विद्यालयों में आपूर्त्ति किये गये बेंच-डेस्क के गुणवत्ता की भी औचक जाँच करने को कहा गया।प्रत्येक प्रखंड से 5-5 विद्यालयों की औचक जाँच करने का निदेश दिया गया।

मध्याह्न भोजन के किचेन में उपयोग किये जाने वाले खाद्य सामग्रियों एवं भोजन के गुणवत्ता की रैंडम जाँच सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। इसके लिये चेकलिस्ट बनाकर निरीक्षण सुनिश्चित करें।

सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्रत्येक शनिवार को अपराह्न 2 बजे शिक्षक दरबार लगाने का निदेश दिया गया। शिक्षक दरबार में प्राप्त परिवादों के विषयवस्तु के साथ साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा गया।

ई-लाइब्रेरी के संदर्भ में बताया गया कि वर्त्तमान में जिला के 138 विद्यालयों में ई-लाइब्रेरी कार्यरत है। इसमें उच्च विद्यालयों में 20 कंप्यूटर सिस्टम तथा मध्य विद्यालयों में 10 कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों के कंप्यूटर लैब में उपलब्ध कंप्यूटर के क्रियाशीलता से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

सभी चहारदीवारी वाले विद्यालयों में चहारदीवारी के किनारों पर वृक्षारोपण कराने का निदेश दिया गया। सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को गड़खा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु कार्रवाई करने को कहा गया। विद्यालय की छात्राओं को स्थानीय समाज की सफल महिलाओं के साथ समय समय पर संवाद की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया ताकि बच्चियों को कैरियर हेतु मोटिवेशन प्राप्त हो सके।

बैठक में उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी एवं विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares