Chhapra: छपरा सदर प्रखंड स्थित आत्मा कार्यालय में वर्तमान प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल प्रसाद और परिचारी आयुष्मति कुमारी का विदाई समारोह आयोजित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी श्याम बिहारी सिंह ने की। कार्यक्रम में छपरा सदर प्रखंड और नगरा सहित जिले केके प्रखंडों के लेखपाल सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे.
वक्ताओं ने कहा कि छपरा सदर प्रखंड और नगर के साथ-साथ बाजार समिति का प्रभार संभालने वाले कपिल प्रसाद का कार्यकाल उल्लेखनीय रहेगा क्योंकि इनके कार्यकाल में कृषि विभाग ने काफी बेहतर कार्य किया और इसका परिणाम भी देखने को मिला और आत्मा के दोनों प्रखंड जिले में काफी बेहतर कार्य किये और सम्मान भी मिला।
जिला कृषि पदाधिकारी ने भी अपने संबोधन में कपिल प्रसाद के कार्य की प्रशंसा की और कहा कि इन्होंने अपने कार्यकाल में कर्मचारियों को एक परिवार की तरह समझा और किसी तरह की शिकायत नहीं मिली।
मंच संचालन दीपक कुमार-2 कृषि समन्वयक नगरा द्वारा किया गया। प्रभारी कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह द्वारा पौधा देकर पूर्व प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के बारे में बताया गया कि प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी का व्यववहार, कार्य के प्रतिनिष्ठा सभी कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्यों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया है।
इसी क्रम में अजय राज, कार्यपालक सहायक प्रखण्ड कृषि परिवार रिविलगंज निरु जायसवाल, गंगा रोमा, कृषि समन्वयक संघ के अध्यक्ष केशव कुमार सिंह, राजाराम
राय, मिथुन कुमार, अमित कुमार अकेला, शम्भूनाथ सिंह, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक रविप्रकाश सिंह एवं किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं अन्य पंचायत स्तरीय सभी किसान सलाहकार, लेखापाल कार्यपालक सहायक उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार सिंह प्रभारी प्रखण्ड कृषि
पदाधिकारी द्वारा किया गया ।