मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक ने की बैठक

मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक ने की बैठक

Chhapra: मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग गूगल मीट के माध्यम से तैयारी के संदर्भ में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक(मु0), पुलिस उपाधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी शामिल हुए। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु 20 बिंदुओं तैयारी प्रतिवेदन का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जिसका मुख्य बिंदु निम्न है:-
. मुहर्रम जुलुस निकालने के लिए लाइसेंस निर्गत किया गया है | बिना लाइसेंस के कोई जुलुस नहीं निकालेगा, ऐसे भीड़ को नाजायज मजमा घोषित कर उनके विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी |
 सारण जिलान्तर्गत अबतक कुल- 2719 व्यक्तियों पर BNSS की धारा- 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की प्रस्ताव भेजा जा चूका है, जिसमे 745 व्यक्तियों से बंधपत्र भी भरवाया गया है |
 सारण जिलान्तर्गत सभी थानों द्वारा अबतक 200 से अधिक DJ को जप्त किया गया है | साथ ही 50 से अधिक धारदार हथियार को भी जप्त किया गया है |
 सभी थानों द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित कर स्वयंसेवी सदस्यों की पहचान कर जुलुस में शामिल लोगो की संख्या निर्धारित की गई है |
 जुलुस मार्ग का भौतिक सत्यापन कर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर प्रयाप्त संख्या में बल की प्रतिनियुक्ति की गई है |
 पुलिस के सहयोगी व्यक्तियों की पहचान कर पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण माहौल में संपन्न करने हेतु सन्देश दिया गया |
 सारण सोशल मीडिया पेट्रोलिंग टीम के माध्यम से आपकी सोशल मीडिया ( Facebook,Instagram Youtube, Twitter/X) पर की जा रही अवांछित गतिविधियों की निगरानी 24X7 की जा रही है | ऐसे में किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक, आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक बाते एवं अफवाह नहीं फैलायें | ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है | पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार ऐसे लोगो को चिन्हित कर तुरंत कार्रवाई करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है |
 ताजिया की ऊंचाई एवं आकार, उठाव एवं पहलाम की भौतिक सत्यापन कर पहलाम का समय भी निर्धारित किया गया है |
 जुलुस मार्गो की वीडियोग्राफी ड्रोन के माध्यम से की जाएगी |

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें