छपरा नगर निगम में हुई सामान्य बैठक, वित्तीय वर्ष 2024 -25 का बजट हुआ पेश

छपरा नगर निगम में हुई सामान्य बैठक, वित्तीय वर्ष 2024 -25 का बजट हुआ पेश

Chhapra: छपरा नगर निगम में महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में बोर्ड की सामान्य बैठक हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024 -25 का बजट सदन में प्रस्तुत किया गया। सभी वार्ड सदस्यों के द्वारा बजट को पास कराने के पहले उपस्थापन कराने की बात उठायी गई। 

वार्ड नंबर 22 के पार्षद रामाकांत डब्लू के द्वारा सदन में बजट पर उप चर्चा की बात कही गई। साथ ही यह बताया गया कि पूर्व में पहले बजट पर उप चर्चा की जाती रही है, उसके बाद बजट स्वीकृत किया जाता है। लेकिन इस बार सीधे सदन में बजट पास कराने के लिए बैठक महापौर के द्वारा बुलाई गई।

इसी विषय पर सदन में सभी वार्ड पार्षद के द्वारा विरोध दर्ज कराया गया। तत्पश्चात, वार्ड नंबर 35 के पार्षद श्याम कुमार के द्वारा कहा गया कि पहले बजट की उपस्थापना कराये और सभी सदस्यों के द्वारा सदन में उपस्थापन पर चर्चा कराने पर सहमति व्यक्त की गई।  अगले बैठक मे बजट की संपुष्टि की जाएगी।

महापौर के द्वारा बजट के संक्षेप सार को सभी पार्षदों के बीच पढ़कर सुनाया गया। जिसमें बेघरो के लिए, सबके आवास योजना के तहत 1100 आवास का निर्माण कराया जाएगा। जिन बंधुओ के पास जमीन नहीं है उसके लिए नगर निगम के तरफ से आवास बनाकर दिया जायेगा। अथितियों के ठहरने के लिए स्थायी एवं अस्थायी रैन बसेरा के निर्माण एवं रख रखाव का व्यवस्था।

सबसे बड़ी बात है कि मुख्य रूप से शहरी गरीबो के विकास पर इस बजट का 26% खर्च करने का प्रावधान रखा गया है। मलिन बस्ती उदारीकरण, सामुदायिक भवन का निर्माण एवं मरम्मती, निगम क्षेत्र में पुस्तकालय अध्यन केंद्र का निर्माण, छात्रों के लिए छात्रवृति योजना एवं कैरियर कॉउंसलिंग, निगम आपके द्वार योजना का शुभारम्भ, पार्षद के लिए एक एक प्रिंटर का प्रावधान, निगम क्षेत्र मे प्रदुषण नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए पहल, निगम क्षेत्र मे पेड़ लगाना, निगम क्षेत्र मे शौचालय एवं प्रसाधन का व्यवस्था, निगम क्षेत्र मे यात्री बस सेवा एवं पिंक ऑटो का शुरुवात, निगम क्षेत्र में सड़को एवं पथ निर्माण एवं रख रखाव, हर घर नल योजना का प्रावधान, एम्बुलेंस, शव साधन एवं डिप फ्रिजर का क्रय, वृद्ध आश्रय स्थल योजना, 24×7 शिकायत केंद्र का व्यवस्था।

निगम क्षेत्र मे CCTV कैमरा लगाना एवं डिजिटल मॉनिटरिंग रूम का निर्माण आदि।

महापौर के द्वारा कहा गया कि वार्ड पार्षद के सभी बातों का ध्यान में  रखकर बजट तैयार किया गया है । बैठक में उप महापौर रागनी देवी, सशक्त स्थायी समिति सदस्य, अपर समहर्ता सह प्रभारी नगर आयुक्त, बिहार विधान पार्षद सदस्य डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव, उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, विधायक प्रतिनिधि छपरा विधानसभा, सभी पदाधिकारी एवं नगर निगम के कर्मी उपस्थित थें। 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें