चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस अवपथन के बाद कई ट्रेनों के मार्ग बदले
Chhapra: इस खण्ड पर चलने वाली निम्न गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है/चलाया जायेगा।
1. 12555 गोरखपुर-बठिण्डा गोरखधाम एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जा रही है।
2. 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैषाली एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जा रही है।
3. 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।
4. 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी ।
5. 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सत्याग्रह एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जा रही है।
6. 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी
7. 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुषीनगर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जा रही है।
8. 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जा रही है।
9. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।