छपरा: सारण जिले के सात स्काउट कैडेटों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. झारखण्ड के मधुपुर में आयोजित राष्ट्रपति अवार्ड टेस्टिंग कैम्प में शामिल हुए सारण के 11 कैडेटों में से 7 कैडेटों को चयनित किया गया है.

चयनित कैडेटों में चन्द्रशेखर आजाद ओपन ट्रुप के भूपेन्द्र किमर, प्रणव कुमार, अमन राज, प्रिंस राज, जय प्रकाश कुमार, सुधांशु कुमार और सौरव कुमार शामिल है. सभी कैडेटों को दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा. राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चयनित होने पर जिला संगठन आयुक्त अलोक रंजन, अभिषेक शर्मा समेत सारण स्काउट के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने हर्ष जताया है.

0Shares

पटना: विधान सभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर आज थम गया. इस चरण में 7 जिलों की 55 सीटों पर रविवार को वोटिंग होगी. इस चरण में मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोलालगंज, सीवान, सीतामढ़ी और शिवहर जिलों में मतदान होंगे.

किस जिले में है कितनी सीटें:-
इस चरण में मुजफ्फरपुर जिले की 11 विधानसभा सीट, सीतामढ़ी की 8, शिवहर की 1, पूर्वी चंपारण की 12, पश्चिमी चंपारण की 9, गोपालगंज की 6 और सीवान की 8 सीटों पर मतदान होना है.

776 उम्मीदवार मैदान में:-
चौथे चरण में करीब डेढ़ करोड़ मतदाता 776 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ रही है चुनाव:-
बीजेपी–42
एलजेपी–5
आरएलएसपी–4
हम–4
आरजेडी–26
जेडीयू–21
कांग्रेस–8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

0Shares

छपरा: जिले के कुछ इलाकों में बुधवार की रात हुई बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया  है. हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट आयी है. मौसम के बदले मिजाज ने ठण्ड के आगमन का अहसास करा दिया है. दिन भर आसमान में बदल छाए रहे. पिछले कई दिनों से तेज गर्मी महसूस कर रहे लोगों ने मौसम में हुए इस बदलाव से राहत की सांस ली है.

0Shares

छपरा: जिले की दस विधानसभा सीटों पर वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी.  जिले के लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. मतदान संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी एवं एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता की.

SONY DSC
प्रेस वार्ता करते जिलाधिकारी एसपी 

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि सारण के सभी दस सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में विधान सभा चुनाव संपन्न हुआ. लोगों ने निडर होकर मतदान किया. कही से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. मतदाताओं ने बिना किसी बाधा के मतदान किया.

जिले में कुल 58.29 प्रतिशत मतदान हुआ. पिछली बार हुए विधान सभा चुनाव की तुलना में इस बार 5 प्रतिशत वोटों का इजाफा हुआ है. आम वोटरों में मॉडल मतदान केंद्र आकर्षण का केंद्र बना रहा साथ ही प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाता को ‘My first vote’ सर्टिफिकेट दिया गया. सभी दस विधान सभा क्षेत्र के लिए मतगणना 8 नवम्बर को जय प्रकाश इंजिनीरिंग कॉलेज में संपन्न होगी.   वहीँ सारण के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ है. सभी बूथों पर अर्ध्द सैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने भयमुक्त वातावरण में उत्साहपूर्वक मतदान किया. चुनाव संपन्न होने के बाद EVM मशीन को प्रशासन की निगरानी में जय प्रकाश इंजिनीरिंग कॉलेज में बनाये गए  वज्र गृह में रखा जायेगा.

देखें सारण के किस विधानसभा क्षेत्र पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान

113-एकमा 54.94
114-मांझी 57.31
115-बनियापुर 57.56
116-तरैया 57.32 
117-मढ़ौरा 63.71 
118-छपरा 57.87
119-गरखा 59.81
120-अमनौर 56.62
121-परसा 60.22
122-सोनपुर 57.62

5:00 PM- खत्म हुआ तीसरे चरण का चुनाव  

3:00 PM- जिले में मतदान का प्रतिशत 48 प्रतिशत पहुंचा. 

2:30 PM-शाम होते ही एक बार फिर मतदाता बड़ी बड़ी लाइनों में लग कर मतदान को पहुँच रहे है।

वोट देने जाती महिलाएं
वोट देने जाती महिलाएं

1:20 PM- सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन का भी किया जा रहा है  इस्तेमाल आसमान से की ज रहीं मतदान केन्द्रों की निगरानी .

आसमान से निगरानी करता ड्रोन .
आसमान से निगरानी करता ड्रोन .

1:10 PM- शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान जारी रखने के लिए  कंट्रोल रूम से जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी पल पल की खबर पर बनाय हुए है नज़र.

कंट्रोल रूम से चुनाव के हर एक पहलु पर नज़र रखते कर्मचारी
कंट्रोल रूम से चुनाव के हर एक पहलु पर नज़र रखते कर्मचारी

 

1:05 PM- मतदान ख़त्म  होने में चार घंटों से भी काम का वक्त रह गया है फिरभी मतदाता लम्बी कतार में लगकर अपनी बारी का कर रहे इंतज़ार.  सारण जिले में शांतिपूर्ण  ढंग से  मतदान जारी .

मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए खड़े मतदाता
मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए खड़े मतदाता

1:00 PM- सारण जिले में 1 बजे तक 38 फिसिदी वोटिंग

12:00 PM- छपरा विधानसभाक्षेत्र  में 12 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान.

12:00 PM- बिहार विधानसभा क्षेत्र के तीसरे चरण की वोटिंग ज़ारी है ,जिसमे महिलाएं भी बढ़-चढ़ के हिस्सा ले रहीं हैं .वे अपने  काम- काज छोर कर मतदान केन्द्रों की ओर मतदान करने जा रहीं हैं.

वोट करने के लिए कतार में खरीं महिलाएं
गुदरी बूथ पर वोट करने के लिए कतार में खड़ीं महिलाएं

 

11:30 AM- बूथ संख्या 211 विशेश्वर सेमिनरी में वरिष्ठ मतदाता का नाम डिलीट होने से वोट देने से हुए वंचित.

वोट न दे पाने से निराश हो वापस घर जाते मतदाता
वी सेमिनरी बूथ से वोट न दे पाने से निराश हो वापस घर जाते मतदाता

बूथ संख्या 211 विशेश्वर सेमिनरी स्कूल पर मतदान करने पहुंचे वृद्ध दंपत्ति  वोटर लिस्ट में नाम काट दिए जाने से वोट नहीं दे सके. 85 वर्षीय चन्द्र भूषण सिंह अपनी पत्नी राम कुमारी सिंह के साथ सुबह 10 बजे मतदान केंद्र पहुँच लाइन में लग कर वोट डालने पहुंचे जहाँ मतदान अधिकारीयों ने उनका नाम लिस्ट में ना होने की बात कही.

11:00 AM- सारण जिले में 11 बजे तक 23.94 फीसदी वोटिंग.

11:00 AM- चुनाव में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल रूम से सभी मतदान बूथों की निगरानी की जा रही .निगरानी में ड्रोन और  वायुसेना के हेलीकाप्टर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है .

 

कंट्रोल रूम से मतदान की निगरानी करते अधिकारी
कंट्रोल रूम से मतदान की निगरानी करते अधिकारी

10:00 AM-  सुबह 9 बजे तक सारण में मतदान का प्रतिशत 10.29 दर्ज किया गया.

9:30 AM- वोट को ले बुजुर्ग भी निभा रहे इस खास पर्व में भागीदारी.

9:20 AM- ये नज़ारा है बूथ संख्या 141 का जहाँ सुबह से  बड़ी संख्या में लोग कतारबद्ध होकर अपने मतदान का इंतज़ार कर  रहे हैं.

मतदान करने को लम्बी कतार में खरे मतदाता
मतदान करने को लम्बी कतार में खड़े मतदाता

9:00 AM-  मतदान को ले महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा.

8:30 AM- बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव में सारण जिले में 8:00 बजे तक वोटिंग प्रतिशत  5.43% दर्ज किया गया.

8:20 AM- छपरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 142 पर EVM ख़राब होने से आधे घंटे देरी से  शुरू हुआ मतदान.

8:10 AM- छपरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 216 गंगा सिंह कॉलेज का EVM ख़राब, मतदान बाधित.

8:00 AM- हेलीकाप्टर से हो  रही निगरानी ,सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त.

8:05 AM- मतदान करने पर मतदाताओं को मिल रहा मतदान सर्टिफिकेट.

मतदान सर्टिफिकेट के साथ युवा
मतदान सर्टिफिकेट के साथ युवा

 

7:05 AM- बूथ संख्या 252 पर पहले वोटर राहुल कुमार ने किया मतदान.

बूथ संख्या 252 पर सबसे पहला मतदाता
बूथ संख्या 252 पर सबसे पहला मतदाता

6:45 AM– वोटिंग के लिए मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की मतदान केन्द्रों पर  लगी कतार.

छपरा विधान सभा के बूथ संख्या 252 पर लाइन में खड़े मतदाता
छपरा विधान सभा के बूथ संख्या 252 पर लाइन में खड़े मतदाता
0Shares

छपरा: विधान सभा चुनाव में जिले की जनता ने 125 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है. सभी की किश्मत EVM में बंद हो चुकी है. 8 नवम्बर को मतगणना के बाद साफ़ होगा की किसकी बनेगी सरकार.

देखें सारण के किस विधानसभा क्षेत्र पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान

113-एकमा 54.94
114-मांझी 57.31
115-बनियापुर 57.56
116-तरैया 57.32 
117-मढ़ौरा 63.71 
118-छपरा 57.87
119-गरखा 59.81
120-अमनौर 56.62
121-परसा 60.22
122-सोनपुर 57.62

0Shares

छपरा: लोकतंत्र के महापर्व के लिए मतदान कराने मतदानकर्मी अपने अपने निर्धारित बूथों पर मंगलवार को रवाना हुए. जय प्रकाश प्रौधोगिकी संस्थान से EVM और अन्य सामग्री के साथ मतदानकर्मी रवाना हुए. मतदान कर्मियों के साथ पुलिस बल भी बूथों पर रवाना हुए.

जिले के 2585 मतदान केन्द्रों के लिए 2585 मतदान दलों का गठन किया गया है. इसके अतिरिक्त सुरक्षित पीठासीन एवं मतदान  पदाधिकारी रखे गए है. जिनका उपयोग मतदान दल में प्रतिनियुक्त पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारी के अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थिति की दशा में किया जायेगा.

इसके अतिरिक्त 118 छपरा विधान सभा क्षेत्र हेतु अलग से भीभी पैट कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

 

0Shares

छपरा: चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर आप अपने निजी वाहन से जा सकेंगे. इस बार निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने निजी वाहनों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के परिचालन को चुनाव के दिन भी जारी रखने का निर्णय लिया है. इस के लिए आप को वाहन के जरुरी कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस पास में रखना होगा.

 

निम्न वाहनों के परिचालन की होगी अनुमति:-

  1. निजी कार्य के प्रयोजनार्थ वहां मालिक द्वारा अपने निजी वाहन का उपयोग
  2. वाहन मालिक द्वारा स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों के मताधिकार का प्रयोग हेतु मतदान केंद्र पर जाने के लिए. इस कार्य में लाये जाने वाले वाहन मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में प्रवेश नहीं करेंगे.
  3. आवश्यक सेवाएँ जैसे-अस्पताल की गाड़ी, एम्बुलेंस, डेयरी, पानी का टैंकर, आपातकालीन विद्युत् सम्बन्धी वाहन, ऑन ड्यूटी पुलिस वाहन तहत चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी सेवक की गाड़ी.
  4. यात्रियों के आवागमन के लिए एक निश्चित स्थान से दूसरे निश्चित स्थान तक जाने वाली पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल जाने वाली गाड़ियां.   

 

निजी वाहन चालकों को अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के जरुरी कागजात रखने आवश्यक है.

 

0Shares

छपरा: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान सभा चुनाव के लिए बनाए गए ब्रांड एम्बेस्डर वाॅलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक एवं म्यूजिक डायरेक्टर शशि सुमन ने सोमवार को छपरा पहुंचकर मीडिया के माध्यम से मतदाताओं को संदेश दिया. उन्होंने कहा कि एक वोट का महत्व है और एक वोट से जीत एवं हार होती है और मतदान करना हर एक मतदाता का नैतिक दायित्व है.

लिंक पर क्लिक कर सुनिए शशि के गए गीत..

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दीपक आनंद के साथ मीडिया से रूबरू होते हुए शशि सुमन ने आशा व्यक्त की कि सारण जिला डीएम के द्वारा निर्धारित कम से कम 70 प्रतिशत के लक्ष्य को जरूर पूरा करेगा। शशि ने मीडिया के समक्ष फिल्मों में अपने गाये हुए गानों “मोरे पिया मोसे बोलत नाही“ तथा मेरी काॅम फिल्म की सुपरहिट गीत ‘दिल ये जिद्दी है’ के माध्यम से मीडिया का मन मोह लिया। उन्होंने अपने गीतों के बोल के माध्यम से सारणवासियों से वोट की अपील की।

इसके पूर्व डीएम ने शशि सुमन के छपरा आकर मीडिया से बात करने एवं अपना संदेश लोगों तक मीडिया के माध्यम से पहुंचाने संबंधी कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि सारण जिला में पिछलें तीने महीनों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है और हम निश्चित रूप से 70 प्रतिशत मतदान कराने में सफल होगा।

0Shares

छपरा: विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में बुधवार को मतदान होगा. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता वोट करने के लिए उत्सुक है. पर कुछ ऐसे मतदाता परेशान दिख रहे है जिनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है. वे वोटिंग करने को लेकर आशंकित है. ऐसे वोटरों को परेशान होने की जरुरत नहीं है.

निर्वाचन आयोग ने वोटर आईडी कार्ड के आलावे 11 वैकल्पिक दस्तावेजों की मदद से वोट करने का मौका दिया है. हालाकि इन वैकल्पिक दस्तावेजों में ‘आधार कार्ड’ शामिल नहीं है.

यहाँ देखे वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची:-
1. पासपोर्ट
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. राज्य/केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गए फोटो युक्त सेवा      पहचान पत्र
4. बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गए फोटो युक्त पास बुक
5. आयकर पहचान पत्र
6. आरजीआई एवम् एनपीआर द्वारा जारी किये गए स्मार्ट कार्ड
7. मनरेगा जॉब कार्ड
8. श्रम मंत्रालय योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बिमा स्मार्ट कार्ड
9. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज़
10. निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची
11. सांसदों विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी किये गए सरकारी पहचान पत्र के माध्यम से मतदान किया जा सकता है.

इन  वैकल्पिक दस्तावेज में से किसी एक को दिखा कर आप अपना मतदान कर सकते है. छपरा टुडे आप सभी सारणवासियों से अपील करता है की कल (28 अक्टूबर) को मतदान अवश्य करें.

0Shares

छपरा: सरकारी  विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षको को वेतन कब मिलेंगा यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है. सरकार ने शिक्षको के वेतन को दशहरा पूजा के पूर्व ही निर्गत करने का निर्देश दिया था, लेकिन वेतन निर्गत करने को कौन कहें वेतन का निर्धारण कार्य भी शिक्षा विभाग ने पूरा नही किया. जिसके कारण दीवाली और छठ जैसे पर्व में भी वेतन का भुगतान होगा या नही यह चिंता का विषय है. पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान नही होने से दिन प्रतिदिन शिक्षको की स्थिति दयनीय होती जा रही है.

उस पर ये पर्व और त्यौहार का मौसम उनकी परेशानियों को दुगना कर रहा है. वजह चाहे जो भी हो, दोषी चाहें कोई भी हो लेकिन इसका खामियाजा सिर्फ शिक्षकों को ही नहीं बल्कि पुरे शिक्षक के परिवार को भुगतना पर रहा है. वेतन भुगतान को लेकर अब तक किये गये कार्यो की पड़ताल से पता चला है कि सारण जिले की 20 प्रखंडो में से कई प्रखंडो ने वेतन निर्धारण का कार्य लगभग पूरा कर लिया है लेकिन कई प्रखंडो में अवैध उगाही को लेकर यह कार्य अटका पड़ा है. जिसके कार्य वेतन निर्धारण का कार्य अब तक लंबित है.

वेतन के निर्धारण के बाद ही वेतन के भुगतन की आश दिख रही है. हालाकि शिक्षा विभाग के डीपीओ (स्थापना) अजित कुमार ने कुछ दिनों पूर्व वेतन भुगतान के लिए निगेटिव सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था जिससे की दुर्गा पूजा के पूर्व शिक्षको के वेतन का भुगतान किया जा सके. लेकिन इस पत्र में वेतन निर्धारण के आधार पर ही निगेटिव सूची बनाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन जब वेतन निर्धारण ही नही हुआ तो निगेटिव सूची कहां से बनेगी और जब सूचि नही आयेगी तो वेतन का भुगतान भी नहीं होगा.

0Shares

छपरा: शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव के लिए, ‘हैं तैयार हम’. आप निडर होकर मतदान करने  बूथ पर जाये. सारण के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने उक्त बातें कुछ ऐसे ही जोशीले अंदाज में समाहरणालय सभागार में हुए संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही.

एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया की 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सारण में कुल 118 अर्ध्द सैनिक बलों की कम्पनियां तथा एक अतिरिक्त एसएसपी फ़ोर्स की तैनाती की गयी है. सभी थानाध्यक्षों को स्पेशल लाठी पार्टी और रिज़र्व फ़ोर्स भी दिए गए है.

उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान दियारा क्षेत्र में दस घुड़सवार पुलिस की टीम लगातार दौरा करती रहेगी तथा लगभग 100 मोटरसाईकिल सवार पुलिस बल नक्सली तथा अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करते रहेंगे. इस बार के चुनाव में कोबरा सेल के 4 तथा बिहार पुलिस की 2 स्पेशल चिता फ़ोर्स को तैनात किया जायेगा. मंगलवार सुबह से ही क्षेत्र में बने 32 बॉर्डर सीलिंग पॉइंट्स पर चेकिंग शुरू कर दी जाएगी. वहीँ चुनाव के दौरान पूर्व से गठित उड़नदस्ता और स्टेटिक सविलांस टीम भी क्षेत्र में जांच करती रहेगी.

निजी वाहनों से जा सकेंगे वोट देने

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आम नागरिक वोट देने अपने मतदान केंद्र पर स्वयं एवं परिवार के सदस्यों के साथ अपने निजी वाहनों से जा सकेंगे. इस दौरान उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के उचित कागजात पास में रखने होंगे.

बम निरोधक दस्ता तैयार

एसपी ने बताया कि जिले में प्रतिनियुक्त बम निरोधक दस्ते हो मढ़ौरा अनुमंडल मुख्यालय में रखा गया है. आवश्यकता अनुसार दस्ते को क्षेत्र में भेजा जायेगा.

पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने मतदाताओं से निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है.

0Shares

छपरा: उत्साह एवं उत्सव के रूप में लोकतंत्र का महापर्व मनाये. निडर होकर मतदान केंद्र पर जाएँ. उक्त बातें सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.

चुनाव प्रचार के समाप्त होने के उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार चुनाव के दिन कर्फ्यू के जैसा माहौल नहीं बल्कि उत्सव के जैसा माहौल रहेगा. आम जनता भयमुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण में वोट डालने जाये. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की कम्पनियां जिले में पहुँच चुकी है. जिन्हें सभी मतदान केन्द्रों पर तैनात किया जा रहा है.

बाहर रहने वाले लोगों और त्योहारों में घर आये लोगों से वोट देने की अपील

जिलाधिकारी ने वैसे लोगों से भी मतदान करने की अपील है जो जिले के मतदाता है और बाहर रहते है. इसके साथ ही त्योहारों में घर आये लोगों से भी वोट करने की अपील की है.

वीडियो में देखे जिलाधिकारी की अपील

युवाओं से वोट करने की अपील, मिलेगा सर्टिफिकेट  

जिलाधिकारी ने सारण जिले के 18 से 20 वर्ष के युवा मतदाताओं से बढ़ चढ़ कर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस बार पहली बार मतदान करने वाले 18 से 20 वर्ष के सभी मतदाताओं के उत्साह को बढाने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.

युवाओं को मिलने वाले सर्टिफिकेट का नमूना
युवाओं को मिलने वाले सर्टिफिकेट का नमूना

पेट्रोल पर मिलेगी छुट  

जिलाधिकारी ने कहा कि 29 अक्तूबर को वैसे युवा मतदाताओं के लिए पेट्रोल पर 10 प्रतिशत छुट होगी जिन्होंने मतदान किया होगा. पेट्रोल पंप मालिकों के द्वारा यह सुविधा दी जाएगी.

 

 

 

0Shares