छपरा: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को संसद में रेल बजट पेश किया. रेल बजट के आते ही विपक्ष के तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं हैं. एक ओर जहाँ सत्ता पक्ष ने इसकी सराहना की है वही विपक्ष ने इसे कमजोर बजट करार दिया है.

BeautyPlus_20151010064543_save

भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने रेल बजट को आम आदमी आम जनता का बजट बताया है. रेल किराया एवम् माल भाड़े में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं करना आम जनता के लिए राहत भरा है. भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को 10 में 10 अंक प्रदान किया है.

 

SHANTANU BJPभाजपा नेता शांतनु कुमार ने कहा कि यह बजट मोदी सरकार के गुणवक्तापूर्ण सेवा के मिशन को दर्शाती है. सरकार ने भविष्य को ध्यान में रख कर रेल बजट पेश किया है.

 

 

JITENDRA SINGHवही सारण जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद्र कुमार सिंह ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के इस रेल बजट को अबतक का सबसे कमजोर बजट बताया है.

उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने बजट में छपरा समेत पूरे बिहार की अनदेखी की है. छपरा से पाटलिपुत्र तक जाने वाली सवारी गाड़ी का समय यात्रियों के लिए सुविधाजनक नहीं है. जिसे बदलने की आवश्यकता थी पर ऐसा नहीं किया गया.

0Shares

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) के द्वारा गुरुवार को स्थानीय नगरपालिका चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

परिषद् के नगर सह मंत्री आकाश कुमार मोदी ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में भारत विरोधी नारेें लगाये जाने से हम सभी आहात है. इस राष्ट्र विरोधी कृत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है.

हस्ताक्षर अभियान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् सदस्य विवेक कुमार ने कहा कि ऐसे देशद्रोही का समर्थन विपक्ष के नेता कर रहे है. इसका मुहतोड़ जबाब जनता दे. उन्होंने केंद्र सरकार से आरोपी छात्रों की जल्द गिरफ़्तारी की मांग की.

इस अवसर पर शांतनु कुमार, रितेश कुमार, नवलेश कुमार, अखिलेश मांझी, अंकित कुमार सिंह, डॉ धीरज सिंह, सुबोध भट्टाचार्य समेत कई छात्र उपस्थित थे.

इस अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर किये.

0Shares

छपरा: डीएम दीपक आनंद ने आज समाहरणालय से मद्य निषेध अभियान अन्तर्गत जागरूकता संदेश देने हेतु तथा शराब पीने के दुष्परिणामों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अवगत कराने हेतु चार कला जत्था दल को उनके वाहनों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कला जत्था दल में जयप्रकाश नारायण दल जिसके टीम लीडर वीरेन्द्र भारती हैं, भिखारी ठाकुर दल जिसके टीम लीडर रामनाथ ठाकुर हैं, महेन्द्र मिश्रा दल जिसके टीम लीडर वी0 एन0 सिंह है तथा शारदा सिन्हा दल जिसके टीम लीडर विन्दू भारती हैं को इस मद्य निषेध अभियान में जन जागरूकता नुक्कड़ नाटक के माध्यम से करने की जिम्मेवारी दी गयी है. डीएम ने कला जत्था को रवाना करते हुए कहा कि वे कार्यक्रम के पूर्व भीड़ जुटाएं और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों तक ये संदेश पहुंचाएं कि शराब का सेवन न करें. यह घर के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी बुरी तरह प्रभावित करता है. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) एवं साक्षरता से जुड़े कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: इन्टरमिडिएट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किये गए इंतेजामात से नकलचियों की नींद उड़ गयी है. इन्टर परीक्षा के पहले ही दिन कदाचार के आरोप में 86 परीक्षार्थियों के निष्कासन की खबर ने उनकी बेचैनी को और बढ़ा दिया है. परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वारा पर सघन तलाशी और प्रवेश के बाद कक्ष में वीक्षकों की सक्रियता और बीच में गश्ती दल का आना मानो उनके सिर पर एक के बाद एक पहाड़ टूट रहा है. बुधवार को परीक्षार्थियों की संख्या परीक्षा केंद्र पर सामान्य थी लेकिन केंद्र के बाहर और सड़कों पर पूर्णरूप से थे. पिछले कई दिनों से अख़बार की सुर्ख़ियों के कारण परीक्षार्थी परीक्षा संचालन का आंकलन करते देखे गये. सीसीटीवी लगाने की खबर, निष्कासन सहित अन्य घोषनाओ की पड़ताल के लिए परीक्षार्थी खुद ही केन्द्रों के पास मंडरा रहे थे.

प्रथम पाली की समाप्ति के बाद जिले में 86 परिक्षार्थियो के निष्कासन ने परीक्षार्थी से अभिभावन तक हडकंप मचा दिया. चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था से किसी के चेहरे पर हंसी नही थीं. इसके बावजूद भी शिक्षा माफिया प्रशासन पर भाड़ी पड़े. प्रथम पाली के प्रारंभ होने के पूर्व ही प्रश्न पत्र बाहर मिलने लगे थे. जिसके कारण 9:40 मिनट में परीक्षार्थियों को उत्तर उपलब्ध हो गये. लेकिन इसके लिए उन्हें पैसे देने पड़े. वहीँ कई केन्द्रों पर मोबाइल sms के जरिये वस्तुनिष्ट उत्तर परीक्षार्थियों को भेजा गया. कुल मिलाकर 2015 की परीक्षाओं में सरकार की हुई फजीहत को रोकने में सरकार एवं प्रशासन काफी हद तक अब तक सफल रही है लेकिन परीक्षा कक्षों के अंदर चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था को भी ध्यान में रखना होगा.

0Shares

छपरा: जिले के 57 परीक्षा केन्द्रों पर बुधवार से शुरू हुए इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले ही दिन कदाचार के आरोप में कुल 86 परीक्षार्थी निष्कासित किये गए. जिनमे छपरा सदर से 82, मढ़ौरा से 3 और सोनपुर से 1 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी बी.के. शुक्ला ने बताया कि प्रशासन की सख्ती के कारण आज न तो ट्रैफिक जाम लगा और न प्रशासन के आगे परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों की चली. सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल और यहां तक कि केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक भी मुश्तैद दिखे. जहां भी परीक्षाथियों ने नकल की कोशिश की, प्रशासन के चंगुल से बच नहीं सके और उन्हें निष्काषित कर दिया गया. अभिभावक भी हैरान परेशान अपने को असफल देखते हुए अपने-अपने घरों की ओर लौट पड़े. सभी पेट्रोलिंग मैजिस्ट्रेट उड़नदस्ता दल पूरे समय परीक्षा केन्द्रों को खंगालते रहे.

डीएम ने 18 परीक्षार्थियों को किया निष्कासित
डीएम दीपक आनंद परीक्षा प्रारंभ होने के तुरंत बाद राम जयपाल कॉलेज पहुंचे. कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए चर्चित डीएम जैसे ही वहां पहुंचे उन्होंने नकल करने के आरोप में 11 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्काषित कर दिया. इसके बाद डीएम ने जिला स्कूल में 3, रामजयपाल महिला कॉलेज में 3 तथा बी. सेमिनरी में 1 परीक्षार्थी को निष्काषित किया. बाद में राम जयपाल कॉलेज में उड़नदस्ता दल एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट ने 17 और परीक्षार्थियों को निष्काषित किया.

दूसरी ओर राजेन्द्र अशर्फी कॉलेज में नकल के आरोप में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों ने 20 परीक्षार्थियों को निष्काषित किया.

परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त वीक्षक से स्पष्टीकरण पूछने के आदेश
जिलाधिकारी ने जिला स्कूल में प्रतिनियुक्त वीक्षक नीतू कुमारी तथा जय प्रकाश महिला कॉलेज में प्रतिनियुक्त वीक्षक, फोमिया नाहिद से नकल कराने में सहभागिता के आरोप में उनसे स्पष्टीकरण पूछने का आदेश दिया. साथ ही उन्हें वीक्षण कार्य से तत्काल हटाने का आदेश दिया. यदि उनका स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं रहा तो उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई भी तय मानी जा रही है.

कमरे से चीट पुर्जा बरामद होने पर वीक्षकों से स्पष्टीकरण
डीएम ने आज सभी केन्द्राधीक्षकों एव वीक्षकों को सख्त हिदायत दी है कि जिस परीक्षा केन्द्र पर जिस कमरे से चीट पुर्जा बरामद होगा उसके वीक्षकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनके वेतन पर रोक लगाते हुए वीक्षण कार्य से मुक्त किया जाएगा. विभागीय कार्रवाई चलाते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

डीएम ने कहा कि आज जहां भी पुलिस बल कम थे या देर से पहुंचे थे. इसके संबंध में एसपी को सूचित किया गया है. कल सभी केन्द्रों पर बल निर्धारित समय से काफी पहले पहुंचेंगे और परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद ही अंदर जाने देंगे.

डीएम ने परीक्षा केन्द्रों पर जाने के दौरान परीक्षार्थियों से “क्या करें“ और “क्या न करें“ संबंधी अपील भी की है जो इस प्रकार हैः-
“क्या करें“
* परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर सिर्फ एडमिट कार्ड और लेखन सामग्री लेकर जाएं.
* परीक्षार्थी यथासंभव चप्पल पहनकर जाएं क्योंकि तलासी में जूते के अंदर चीट पुर्जे मिल रहे हैं.
* परीक्षार्थी बिना चिट पुर्जे के एकाग्रता के साथ परीक्षा दें.
“क्या न करें“
* परीक्षार्थी किसी भी स्थिति में मोबाईल लेकर न आएं.
* परीक्षार्थी कोई भी राइटिंग पैड या गत्ता लेकर न जाएं.
* परीक्षार्थी जूता पहनकर न आएं.
* परीक्षार्थी चीट-पुर्जा या अभिभावक के साथ न आएं.

डीएम ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को बिना नकल के परीक्षा देने दें और अनावश्यक भीड़ न लगाएं और अपने-अपने घरों में रहें. इससे सड़कों पर वाहन भी कम नजर आएगें और अनावश्यक ट्रैफिक जाम की भी स्थिति नहीं बनेगी. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बिना नकल के परीक्षा पास करने वाले छात्रों को भले ही कम नम्बर मिले किन्तु वह कम नम्बर अपनी पढ़ाई का होगा जो उसे देश का योग्य नागरिक बनने में मदद करेगा.

0Shares

छपरा: भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से आम बजट में 10 बिन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने निम्न बिन्दुओं पर वित्त मंत्री से ध्यान देने का निवेदन किया है.

1. हाउसिंग लोन पर लगने वाले टैक्स पर छूट की सीमा बढ़ानी चाहिए.
2. सोना (गोल्ड) पर लगाया गया शुल्क समाप्त हो.
3. आयकर छूट की सीमा में बढ़ोतरी हो यदि संभव हो तो आयकर की सीमा पाँच लाख तक कर दी जाए.
4. गाँवों को भी शहर की तरह सुविधा प्राप्त हो बजट में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए.
5. बजट में युवाओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा हो.
6. बजट में कई तरह की शुल्क की घोषणाएं होती है जिसके चलते हर व्यक्ति यह जानने के लिए उत्सुक रहता है कि क्या-क्या चीजें सस्ती हुई है आम व्यवहार में आने वाली चीजें सस्ती हो.
7. बजट की घोषणाओं में कई चीजों पर शुल्क लगाकर उन्हें मंहगा कर दिया जाता है जिसके चलते आम आदमी की जेब पर असर पड़ता है कोई अतिरिक्त शुल्क न तो लगाया जाए और न ही बढ़ाया जाए.
8. बजट में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
9. किसी देश का विकसित होना उसके इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भर करता है ऐसे में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी घोषणाओं पर आम आदमी के साथ-साथ व्यापारी वर्ग के लिए भी बहुत जरूरी है.
10. विदेशी निवेश देश में आने के भी कई सारे फायदे होते है. एफडीआई पर भी बजट में स्पष्टता हो.

इस ध्यानाकर्षण के माध्यम से वित्त मंत्री से गुजारिश की है जिससे आम आदमी को अपना जीवन यापन करने में कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े.

0Shares

छपरा: इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले ही दिन सारण के जिलाधिकारी DM दीपक आनंद ने 18 परीक्षार्थियों को नक़ल करते पकड़ा और परीक्षा से निष्कासित कर दिया. वही दो वीक्षकों को वीक्षण कार्य से हटाने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी सबसे पहले राम जयपाल कॉलेज पहुंचे. जहाँ उन्होंने नक़ल करते 11 परीक्षार्थियों को पकड़ा और निष्कासित कर दिया. इसके बाद जिला स्कूल केंद्र पर उन्होंने 3 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया साथ ही वीक्षण कार्य में लगी एक महिला वीक्षक को हटाने का निर्देश केन्द्राधीक्षक को दिया.

जिलाधिकारी ने JPM कॉलेज से 3 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया और यहाँ भी एक वीक्षक को हटाने का निर्देश उन्होंने दिया. DM ने बी. सेमीनरी से 2 परीक्षार्थी को कदाचार करते पकड़े जाने पर किया निष्कासित. जिलाधिकारी ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा इंतजाम किये गए है. जहाँ पर भी कदाचार करते छात्र पाए जा रहे है उस केंद्र के केन्द्राधीक्षक को सख्त निर्देश दिए गए है. किसी भी स्थिति में कदाचार को बर्दास्त नहीं किया जायेगा.

 

 

0Shares

छपरा: इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हुई.  कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए छात्रों के बॉडी जाँच का परीक्षार्थियों ने विरोध कर दिया. परीक्षा के पहले ही दिन शहर के राजपूत स्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने उत्पात किया. परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले की जा रही जांच ने नाराज हो गए और उग्र हो गए. उग्र परीक्षार्थियों का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों ने स्कूल में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान दर्जनों बेंच, कुर्सियों को तोड़ दिया गया. वही इस दौरान हुए पथराव में कई वाहनों  के शीशे टूट गए.  

घटना की सूचना पाकर सदर एसडीओ और SDPO मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया.  

 

Breaking News: शहर के राजपूत स्कूल परीक्षा केंद्र पर चैकिंग के…Breaking News: शहर के राजपूत स्कूल परीक्षा केंद्र पर चैकिंग के विरोध में परिक्षार्थियों ने की तोड़फोड़, SDO सदर ने मौके पर पहुँच छात्रों को शांत कराया.

Posted by Chhapra Today on Tuesday, February 23, 2016

0Shares

छपरा: जिले के 56 परीक्षा केन्द्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. परीक्षा से जिले भर से 62097 परीक्षार्थी शामिल हो रही है. प्रशासन द्वारा इस बार परीक्षार्थियों पर नज़र रखने के लिए सीसी टीवी कैमरा परीक्षा केन्द्रों पर लगायी गयी है. राज्य सरकार व बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है. जिसे लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां की है.

इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अधिक 2474 परीक्षार्थी पीएन सिंह डिग्री कॉलेज में परीक्षा देंगे जबकि सबसे कम 419 परीक्षार्थी जगलाल चौधरी कॉलेज में परीक्षा देंगे.

0Shares

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा मंगलवार को छपरा पहुंचे. महाप्रबंधक ने छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया. उन्होंने सुलभ शौचालय, वेटिंग हाल, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया. टिकट काउंटर के पास जमीन में बैठे लोगों को देख कर उन्होंने पर्याप्त मात्र में कुर्सियों को लगाने का निर्देश दिया. GM ने छपरा जंक्शन पर दिव्यांग लोगों, मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर रखने का निर्देश अधिकारीयों को दिया. GM 2

पत्रकारों से बात करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि छपरा जंक्शन पूर्वोत्तर रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन है. यहाँ यात्री सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

जंक्शन पर बनेगे 3 नए प्लेटफॉर्म

GM ने कहा कि छपरा जंक्शन पर बहुत जल्द 3 और नए प्लेटफार्म बनाये जायेंगे. जिसके बाद यहाँ प्लेटफार्म की संख्या बढ़ कर 8 हो जाएगी. वही प्लेटफॉर्म पर कोच की जानकारी देने के लिए कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाये जायेंगे.

यात्रियों की सुविधा के मद्देनज़र तत्काल दो चलंत सीढीं लगाये जायेंगे बाद में इनकी संख्या चार कर दी जाएगी.

टिकट के लिए लगेंगे स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन

जंक्शन पर टिकट में भीड़ को कम करने के उद्देश्य से ऑटोमेटिक टिकेट वेंडिंग मशीन लगाये जायेंगे.

31 मार्च तक आमान परिवर्तन पूरा होने की सम्भावना

छपरा से थावे तक जाने वाली 108 किमी रेल लाइन के आमान परिवर्तन का काम 31 मार्च तक पूरा होने की सम्भावना है. आमान परिवर्तन के बाद इस रूट पर मालगाड़ी का परिचालन शुरू किया जायेगा. बाद में सवारी गाड़ियों का भी परिचालन शुरू किया जायेगा. इस रूट पर छपरा ग्रामीण स्टेशन से भी ट्रैक मिलायी जा रही है.

उन्होंने कहा कि आरक्षण की जानकारी के लिए सभी प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाये जायेंगे.

इसे भी पढ़ेGM के आगमन पर दुल्हन की तरह सजा छपरा रेलवे स्टेशन 

0Shares

छपरा: सारण पुलिस एसोसिएशन द्वारा पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन शराब बंदी को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुलिस केंद्र छपरा में आयोजित इस कार्यक्रम में कई महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया. निर्णायक मंडल में चित्रकार मेहंदी शॉ, डीएसपी सारण मौजूद रहे.

वही समाहरणालय के सभागार में पुलिस-पब्लिक रिलेशन पर एक परिचर्चा सह वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसके निर्णायक की भूमिका मे प्रो॰ एच के वर्मा ने निभाई. सभी प्रतिभागियों को अगामी 26 फरवरी को पुलिस लाईन में होने वाले संस्कृतिक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा.

0Shares

छपरा: मद्य निषेध अभियान के अन्तर्गत जिला संचालन समिति की बैठक में डीएम दीपक आनंद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मद्य निषेध के प्रति जनजागरूकता पैदा करने के लिए सभी सरकारी विधालयों में प्रार्थना के समय मद्य निषेध के संकल्प के साथ-साथ मद्य निषेध से संबंधित नारे भी लगवाएं जाएं.

डीएम ने कहा कि 1 अप्रैल 16 से देशी एवं मशालेदार शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा. प्रतिबंध को पूर्णतः सफल बनाने के लिए जनता में जागरूकता आवश्यक है और यह सामाजिक सहयोग के द्वारा ही शत प्रतिशत सफल हो सकता है. डीएम ने कहा कि जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारी विभिन्न विभागों की भागीदारी से समयवद्ध तालिका के अनुसार अभियान चलाएं और अपेक्षित परिणाम दें. मद्य निषेध के प्रति समाज में जन जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विद्यालय-सह-अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम, ग्राम संवाद कार्यक्रम, सांस्कृतिक जागरूकता अभियान सरकार द्वारा निर्धारित समय तालिका के अनुसार सम्पन्न कराया जाए. विद्यालय-सह-अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम में प्राथमिक मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के माध्यम से एक संकल्प पत्र उनके अभिभावकों से भरवाया जाना है. डीएम ने कहा कि यह संकल्प पत्र इलेक्शन मोड में भरवाकर मंगवाया जाए और सम्पूर्ण जागरूकता अभियान इलेक्शन मोड में सम्पन्न कराना सुनिश्चित किया जाए.

डीएम ने उपस्थित नवपदस्थापित उत्पाद अधीक्षक रेणु सिन्हा को निर्देश दिया कि वे व्यापक छापेमारी लगातार चलाएं और गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करें. उन्होंने बैठक में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यनारायण को निदेश दिया कि वे 1 मार्च से नदियों में Patrolling सुनिश्चित कराएं.

डीएम ने कहा कि आदतन शराबियों के लिए डीइडिक्शन सेन्टर तैयार हो रहा है जहां ऐसे आदतन शराबियों की इलाज एवं काउंसलिंग की व्यवस्था रहेगी. प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय संचालन समिति की बैठक 26 फरवरी तक कराने का निर्देश दिया और कहा कि इस अभियान को हल्के में कोई न लें और पूरी गंभीरता एवं मनोयोग से कार्यक्रम को सफल बनाएं.

बैठक में एएसपी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के सभी प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, डीपीआरओ बीके शुक्ला समेत अन्य अधिकारी व साक्षरता के कर्मी उपस्थित थे.

0Shares