छपरा: अंतराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोशल सर्विस एक्सप्रेस रिविलगंज द्वारा रिविलगंज स्थित श्री सीताराम वेद- वेदांग संस्कृत विद्यालय में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ. पौधारोपण की शुरुआत छपरा शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर राजीव रंजन  व स्थानीय समाजसेवी रामायण सिंह जीवनदानी द्वारा किया गया. डॉक्टर राजीव रंजन ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए समाज के सभी तपको को आगे आ अपनी दायित्व का निर्वहन करने की अपील की. eartt


साथ ही बचपन की कविता “गिलहरी पाला, तोता पाला, मैना पाला सब चले गये, इक पेड़ लगाया सब चले आये” सुनाया. रामायण जीवनदानी ने पेड़ से प्रेरणा लेने की बात कही. संस्था के भवर किशोर ने युवाओं को खास तौर पर आगे आ पर्यावरण को संरक्षित करने की अपील की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार राज, सचिव नवीन कुमार, लियो जयप्रकाश, वेद-वेदांत विद्यालय के प्राचार्य विकास पाण्डेय, शिक्षक अवधेश तिवारी, अर्जुन, मुन्ना, धीरज, मुकेश, अशोक, सुधीर, आमिर, नवीन, अमित व विद्यालय के बटुको सहित कई लोग शामिल हुए.

0Shares

छपरा: गुरुवार की शाम छपरा-मांझी मुख्य मार्ग पर पिकअप वैन की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर आगजनी और हंगामा किया. मिली जानकारी के मुताबिक कौरु-धौरु निवासी रिक्शा चालक हरेन्द्र प्रसाद यादव की पुत्री अंचल कुमार सड़क पार करने के दौरान मांझी की ओर से छपरा आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी. टक्कर मारकर वहां से  चालक भागने लगा स्थानीय लोगों ने मांझी पुलिस के साथ पीछ किया और धर दबोचा. लोगों ने गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने मामले की छान-बीन शुरू कर दी है.

0Shares

छपरा: दस चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर जिला के बॉर्डर को सील करने के आदेश जिलाधिकारी दीपक आनंद ने दी है. सारण जिला के कुछ प्रखंडों की सीमा उत्तर प्रदेश और कुछ प्रखंडों की सीमा अन्य जिला से सटी है.

निर्वाचन के अवसर पर असामाजिक तत्वों के द्वारा कमजोर वर्ग के मतदाताओं को मतदान करने से वंचित करने या अभ्यर्थी विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव डालने की संभावना कहीं-कहीं हो सकती है, जो न केवल अवैधानिक है अपितु लोकतांत्रिक परम्परा के विपरीत है. अतः ऐसे अवांछित क्रिया कलाप को रोकने के लिये वाहनों के परिचालन पर सूक्ष्म निगरानी रखने और उनकी सघन जांच अत्यंत आवश्यक है ताकि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके.

इस परिपेक्ष्य में डीएम द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ समीक्षापरान्त प्रखंडवार अन्तर्जिला एवं अन्तराजीय बाॅर्डर सीलिंग स्थलों को चिन्ह्ति किया गया है ताकि अगर कोई वाहन आपराधिक गतिविधियों यथा अवैध आयुध एवं गोला बारूद (Arms and ammunitions) अथवा असामाजिक तत्वों को मतदाता के मन में भय पैदा करने हेतु ढ़ोने के उद्देश्य सहित अन्य रिष्टियों (mischief) में संलग्न पाया जाता है तो उसे तुरंत जब्त कर लिया जाय तथा तब तक नहीं छोड़ा जाय जब तक निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त नहीं हो जाती.

डीएम ने संबंधित अभ्यर्थियों के विरूद्ध संगत विधानों के अधीन आपराधिक मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. विभिन्न बार्डर सीलिंग स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है और 29 बार्डर सिलिंग स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

0Shares

छपरा: सिविल कोर्ट परिसर में सोमवार को हुए बम ब्लास्ट के मामले में मंगलवार को जिला जज, डीएम और एसपी ने कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने कोर्ट परिसर में प्रवेश के सभी स्थानों का बारीकी से अध्ययन किया.

13023344_1750218478598114_1154089211_n copy

निरीक्षण करते सारण जिलाधिकारी और एसपी साथ में अधिवक्ता 

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि सिविल कोर्ट परिसर की चाक चौबंद सुरक्षा की जा रही है. चप्पे चप्पे पर नज़र रखने के लिए जगह जगह सीसी टीवी लगाया जा रहा है. वही  चहारदीवारी ऊँचा करने, कंटीले तार को लगाने और पार्किंग की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है. 

देखे वीडियो

court inspection

उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर में जज, वकील और मुवक्किलों के लिए अलग अलग पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही सभी को पास जारी किया जायेगा जिससे किसी भी अवांछित लोगों का प्रवेश परिसर में न हो सके.  सभी प्रवेश द्वारा पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. जो पास वाले को ही परिसर में प्रवेश देंगे.

इसे भी पढ़िए: बढ़ी सिविल कोर्ट की सुरक्षा, मुख्य गेट पर की जा रही है जांच

13020057_1750218495264779_650132044_n copy

वही एसपी पंकज कुमार राज ने बताया कि अब परिसर में किसी भी तरह के वाहन को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. सभी को अपने वाहन तय स्थान पर पार्क कर पैदल ही कोर्ट परिसर में घुमने की इजाजत होगी.

इसे भी पढ़े: सिविल कोर्ट में बम धमाका, महिला समेत 3 घायल

इसे भी पढ़े: बम से दहला सिविल कोर्ट परिसर, सुरक्षा में बड़ी चूक

0Shares

छपरा: सिविल कोर्ट परिसर में सोमवार को हुए बम धमाके की दहशतपूर्ण घटना से सबक लेते हुए पुलिस प्रशासन ने न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर दिया है. न्यायालय मॉर्निंग सत्र में सुबह 8 बजे से चल रहा है जिस वजह से मंगलवार को सुबह 7 बजे ही पुलिसकर्मियों को सिविल कोर्ट के मुख्य द्वार पर तैनात कर दिया गया. 20160418202918

न्यायालय परिसर के सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे सब-इंस्पेक्टर एस.एस. सिंह ने बताया कि सोमवार को हुए बम धमाके के बाद सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने एक आदेश जारी कर 3 पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल को कोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात रहने का निर्देश दिया है. पुलिस बल में पुरुष सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ 5 हथियारबंद महिला पुलिस एवं PTC ट्रेंड 10 महिला सुरक्षाकर्मी शामिल है.

सभी सुरक्षाकर्मी कोर्ट में आने-जाने वाले लोगों की पूरी निगरानी कर रहे है और बिना अनुमति और जांच के किसी भी वाहन को परिसर में नहीं जाने दिया जा रहा है. कोर्ट में आने वाले लोगों के बैग और सामानों की भी पूरी जांच की जा रही है.

कोर्ट कर्मियों और वकीलों ने किया स्वागत
कोर्ट कर्मियों और वकीलों ने सुरक्षा व्यवस्था बहाल किये जाने का स्वागत किया है. उनका कहना है की कोर्ट परिसर में आये दिन हो रहे आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ाने से आमजनों में व्याप्त भय को कुछ काम जरूर किया जा सकेगा.

हालांकि पूर्व में भी कोर्ट परिसर में कई बार ऐसी घटनाएं हुई है. उस समय भी पुलिस ने कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी थी पर समय के साथ सुरक्षा में ढिलाई हुई और परिणाम एक और बम-विस्फोट के रूप में सामने आया.

देखने वाली बात होगी कि इस बार सुरक्षा की व्यवस्था लगातार जारी रहती है या हर बार की तरह पुनः मूषको भवः वाली कहानी दोहराई जाती है.

0Shares

छपरा: सिविल कोर्ट में सोमवार को हुए धमाके के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर जांच के लिए फोरेंसिक की टीम छपरा पहुंची. फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की और घटना से सम्बंधित साक्ष्य जुटाए. इस मामले पर कुछ भी बोलने से फोरेंसिक टीम ने असमर्थता दिखाई. 

इसे भी पढ़े: सिविल कोर्ट में बम धमाका, महिला समेत 3 घायल 

इसे भी पढ़े: बम से दहला सिविल कोर्ट परिसर, सुरक्षा में बड़ी चूक

forr

वही दूसरी ओर कोर्ट में हुए धमाके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिक्षक ने कोर्ट की सुरक्षा में तैनात एक एसआई समेत 7 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया.

आप को बता दें कि सोमवार सुबह एक युवती कोर्ट में बम लेकर पहुंची थी, जो खुद ही उसके चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी.for

 

0Shares

छपरा: जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में डीएम दीपक आनंद ने सोमवार को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अपने विभागीय कार्य की संस्कृति में सुधार लाए और अपने कार्य योजनाओं के अनुसार सभी योजनाओं को एक माह के अंदर निष्पादित करें. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभाग का एक विस्तृत प्रजेंटेशन 30 अप्रैल तक तैयार कर ले.

बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, समेत जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: रामनवमी और अन्य छुट्टियों के बाद सोमवार को कोर्ट खुला. सभी अपने कार्य में व्यस्त थे तभी बम धमाके से सभी स्तब्ध रह गए. इस धमाके से कोर्ट परिसर की सुरक्षा के पोल खोल कर रख दिए है.

सारण पुलिस द्वारा पूर्व में हुए बम धमाके के बाद से सुरक्षा कड़े किये जाने की बात कही जा रही थी. ऐसी घटना के दुबारा होने से पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए है.

छपरा सिविल कोर्ट में दाखिल होने के लिए तीन गेट उतर, दक्षिण और पश्चिम से है. जिस पर आने जाने वालों पर नज़र रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती पूर्व में की गयी थी परन्तु कही न कही इसमें लापरवाही हुई है जिससे अपराधी एक बार पुनः ऐसी घटना हो अंजाम देने में कामयाब हुए है.

सिविल कोर्ट में हुए इस बम कांड से अधिवक्ता नाराज है, उनका कहना है कि वकीलों और उनके मुवक्किलों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए.

आपको बता दें कि इससे पहले भी 19 सितम्बर 2014 को कोर्ट परिसर में बमबाजी की घटना हुई थी. जिसमे गवाह बाल बाल बच गया था.

इसे भी पढ़े:  सिविल कोर्ट में बम धमाका, महिला समेत 3 घायल

0Shares

छपरा: सिविल कोर्ट में सोमवार की सुबह धमाका हुआ. अचानक हुए धमाके में पूरा व्यवहार न्यायालय दहल उठा. बम धमाके में एक बच्चा समेत 3 लोग घायल हो गए है. जिन्हें ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर एसपी पंकज कुमार राज ने घटना स्थल पहुँच कर जायजा लेते हुए जांच के आदेश दिए. 

घटना स्थल पर पहुंचे एसपी
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोंमवार सुबह लगभग 8:15 बजे बुरका पहने एक युवती व्यवहार न्यायालय परिसर में बने चबूतरे पर बैठी. पास में बैठी एक महिला ने युवती के हावभाव को देखा तो उसे शक हुआ लेकिन वह अपने बच्चे को दूध पिलाने लगी. इसी बीच अचानक पास में बैठी युवती ने अपना गर्दन खुजलाया और पर्स में हाथ डालने लगी. जैसे ही युवती ने पर्स में हाथ डाला जोरदार धमाका हुआ और अफरा तफरी मच गयी.  blast civil court (3)

पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल खुशबू कुमारी अवतार नगर थाने के झौंआ बसंत गांव निवासी बालेश्वर सिंह की पुत्री है. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खुशबू कुमारी ही बम लेकर कोर्ट परिसर में बैठी थी. जिससे उसको सस्बे ज्यादा चोट आई है. इस घटना में खुशबू के दोनों पैर के उपरी हिस्से बृहद रूप से जख्मी हो गए है. वही अन्य घायलों को गर्दन तथा सर एवं पैर में जख्म लगे है.Fotor_146096610894424

आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार राज के नेतृत्व में घटना की पूर्ण जानकारी लो गयी. घटना स्थल की घेराबंदी करते हुए पुलिस बालों को तैनात किया गया है. बम धमाके वाली जगह का स्वान दस्ते ने जांच की.

इस घटना को पुराने विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. इसके पहले वर्ष 2014 में भी कोर्ट कैंपस में बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया गया था.

सिविल कोर्ट परिसर में हुए बम धमाके के तार तिहरे हत्याकांड से जुड़े है. सूत्रों की माने तो सोमवार को तिहरे हत्याकांड से जुड़े शशिभूषण सिंह की कोर्ट में पेशी होनी थी. जिसके लिए पूरी योजना के तहत तैयार होकर खुशबू आई थी. इलाज के दौरान खुशबू के सीने से एक चाकू भी मिला है. साथ ही घटना में एक और व्यक्ति के शामिल होने की बात कही जा रही है. जो बम धमाके के बाद से गायब है. हालाकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

युवती को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर  कर  दिया  गया  है. साथ ही पुलिस मामले के जांच में जुटी है. 

0Shares

छपरा: पानी बचाने के जागरूकता को लेकर रविवार को रोटरी और रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में साईकिल वाक का आयोजन किया गया. रोटरी सारण के सचिव डॉ. मदन प्रसाद ने साईकिल वाक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

साईकिल वाक में पानी को बचाने से संबंधित श्लोगन, जल ही जीवन है, जल है तो कल है, जल बचाए जीवन बचाए, जल तो है सोना इसे कभी भी नहीं खोना, जल जीवन का अनमोल रतन बचाने का करो जतन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की पहल की गयी

साईकिल वाक का नेतृत्व रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. यह वाक राजेन्द्र स्टेडियम से प्रारंभ होकर मलखाना चौक, हॉस्पिटल चौक, कटरा, धर्मनाथ मंदिर, दौलतगंज, बुट्टी मोड़, टक्कर मोड़, गुदरीबाजार, काशी बाजार, भगवान बाजार, प्रगति नगर, दारोगाराय चौक, बस स्टैंड, म्युनिसिपल चौक, थानाचौक होते हुए पुन: राजेन्द्र स्टेडियम पहुँचा.

इस अवसर पर रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष तमीम अनवर, अधिवक्ता पारस नाथ श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रतिनिधि मनीष कुमार सोनी, पूर्व अध्यक्ष श्रीराम कुमार, रविशंकर, अभिजीत सांवत, श्याम जायसवाल, दीपू जायसवाल, शिक्षक अजय त्रिपाठी, प्रियांशु कौशिक, हर्ष राज, उत्कर्ष सैनी, कुन्दन कुमार, आयुष राज, सुमित कुमार, दीपक कुमार, मो० मुस्तफा, रोट्रेक्ट चेयरमैन राजेश गोल्ड, चन्द्र कान्त द्विवेदी, राजेश जायसवाल, प्रदीप कुमार, राजकुमार गुप्ता, अजय प्रसाद ने मुख्य रूप से सराहनीय सहयोग किया.

0Shares

छपरा: सारण जिले के मीडियाकर्मियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. सारण जिला मुख्यालय में प्रेस-क्लब भवन निर्माण हेतु जारी अधिसूचना के आलोक में कार्य आरम्भ हो चूका है. जिला जनसम्पर्क विभाग के समीप कुल 77 लाख 12 हजार रूपए की लागत से बन रहे प्रेस-क्लब भवन के निर्माण हेतु नींव की खुदाई शुरू हो चुकी है.

क्या कहते है अधिकारी

जिला जनसम्पर्क अधिकारी बी.के.शुक्ला ने बताया कि सारण जिलाधिकारी द्वारा सरकार को भेजे गए प्रस्ताव के आलोक में प्रेस-क्लब का निर्माण जिला सूचना भवन के सामने चिन्हित जमीन पर 50×40 वर्ग फ़ीट में बिहार स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्सन कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है. प्रेस-क्लब निर्माण के उपरांत इस भवन को सारण जिला प्रेस क्लब की ओर से प्राधिकृत पदाधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा विधिवत रूप से उपयोग के लिए सौंपा जाएगा. प्रेस-क्लब के नियमित रंग-रोगन एवं रख-रखाव का काम भवन निर्माण विभाग के अधीन होगा.

पत्रकारों की क्या है राय

वरिष्ठ पत्रकार प्रो. डॉ एच. के. वर्मा ने इसके निर्माण के शुरू होने पर ख़ुशी जताई और कहा कि प्रेस क्लब के भवन के बनने के बाद पत्रकारों को किसी प्रेस वार्ता में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. जिसे भी प्रेस वार्ता करना होगा वे यहाँ पहुँच कर कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को भी एक जगह पर बैठकर विचार करने का स्थान प्राप्त हो जायेगा.    

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) सारण जिला इकाई के महासचिव धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी ने कहा कि सारण जिला मुख्यालय होने के साथ ही प्रमंडलीय मुख्यालय भी है इस लिहाज से प्रेस क्लब का भवन बनना बहुत ही अच्छा है. प्रेस क्लब का भवन बन जाने से जिले के तमाम पत्रकार भाई एक जगह एक छत के निचे एक साथ बैठ कर अपनी राय, विचार कर सकेंगे. निर्माण कार्य शुरू होना स्वागत योग्य है.

0Shares

छपरा (संतोष कुमार) : शहर की सफाई व्यवस्था दिन प्रतिदिन भगवान भरोसे होती जा रही है. तपती धुप में भी शहर के कई सड़कों पर नाली का पानी जमा हुआ है. साथ ही सड़कों पर कचड़ा पसरा हुआ है. हालाँकि कुछ सड़कें चका चक रहती है. जिनमे नगरपालिका चौक से थाना चौक तथा दरोगा राय चौक तक की सड़क शामिल है. अन्यथा सभी सड़कों की अमूमन एक सी स्थिति है. khanuaa 1

जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों के जाने वाली सड़क तो देर रात में झटपट-झटपट साफ़ किये जाते है. लेकिन अन्य सड़क तो मानो सफाई कर्मचारियों को काटने के लिए दौड़ता हो. जिसकी वजह से इन सड़कों की ना तो सफाई होती है और ना ही कचड़ा ही उठता है. 

सबसे विकट परिस्थिति तो मौना साढ़ा रोड की है. जहाँ खनुआ नाला के कचड़ा से जाम होने के कारण खनुआ का पानी उपट कर बाहर बह रहा है. शहर में पानी के निकासी के लिए बना यह नाला सड़कों पर ही पानी फैला रहा है. मुख्य मार्ग पर पानी के जमाव के कारण करीब 10 हज़ार की संख्या वाला मुहल्ला प्रभावित है. बच्चे से लेकर बूढ़े, पुरुष से लेकर महिलाएं सभी घुटने भर पारी में चलकर स्कूल, बाज़ार एवं कार्यालय जाते है. लेकिन पदाधिकारी मौन है.

0Shares