छपरा: कौशल प्रशिक्षण की अग्रणी संस्था फैक्ट स्किल की इकाई बुद्धा शैक्षणिक एवं कौशल विकास केंद्र का रविवार को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने उदघाटन किया.

भारत सरकार के द्वारा प्राधिकृत इस संस्था का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर स्थानीय विधायक डॉ. सी. एन गुप्ता और छपरा नगर परिषद की मुख्य पार्षद शोभा देवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. IMG_9440

इस मौके पर महाराजगंज सांसद ने कहा कि गौतम बुद्ध के नाम पर स्थापित ये संस्था सारण ही नही आस-पास के जिले के छात्र-छात्राओं को हुनरमंद बनाने का जो संकल्प लिया है, यह देश की दशा सुधरने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है.

इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन निदेशक डॉ. अशोक कुमार कुशवाहा ने किया. इस मौके पर फैक्ट स्किल के एमडी चन्दन कुमार द्वारा वर्तमान परिवेश में कौशल विकास की आवश्यकता के सम्बन्ध में विशेष जानकारी दी.

0Shares

छपरा: सारण के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज के निर्देश पर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने रविवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के तहत 30 बाइक को जब्त किया गया.

थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि वाहनों को ट्रिपल लोडिंग, लाइसेंस और गाड़ी के कागज नही होने के कारण पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि सभो वाहनों को फाइन कर छोड़ दिया गया है.

0Shares

छपरा: बाढ़ पूर्व तैयारियों की शनिवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने गहन समीक्षा की.

आगामी 12 जुलाई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली विडियों कान्फ्रेसिंग हेतु बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षोपरान्त जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिलान्तर्गत अंचलो में 185 बड़ी एवं 150 छोटी कुल 350 निजी नावें उपलब्ध है. जिनके नाव मालिकों के साथ एकरारनामा किया जा रहा है. उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने अंचल में जाकर नाव को देखेंगे और नाव मालिको का नाम एवं मोबाईल नंबर तथा उसके घर का पूर्ण पता अपने-अपने डायरी में रखेंगे.fb

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि जिलान्तर्गत कुल कार्य किये गए 98 नाव में से 36 नावों की मरम्मति सदर अंचलाधिकारी एवं सोनपुर अंचलाधिकारी द्वारा करायी जा रही है, शीघ्र मरम्मति का कार्य पूर्ण हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जिलो में उपलब्ध टेन्टो की संख्या 300 है तथा महाजालो की संख्या 05 है. जेनरेटर सेट/पेट्रोमेक्स तीनो अनुमंडलो में 50 स्थानीय कार्यकर्ताओ को चिन्ह्ति कर दर निर्धारण की कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य खाद्य निगम के 28 गोदामों में 89972.51 किविंटल भंडारित है. सत्तू, नमक, गुड़, चुड़ा, मोमबती, दिया-सलाई, किरासन तेल आदि की उपलब्धता का आकलन कर दर निर्धारण हेतु निविदा पुर्ननिविदा आमंत्रित की गयी थी परन्तु अप्राप्त रहने के कारण निविदा अवधि का विस्तार 26.07.2016 तक किया गया है. fb

पड़ोसी जिला पदाधिकारियों से निविदा में सफल आपूर्तिकर्ताओं के संदर्भ में सूचना मांगी गयी है तथा बाजार सर्वेक्षण टीम गठित किया गया है. उन्होंने कहा कि जिला भंडार में 2000 पोलीथिन सीट उपलब्ध है तथा आवश्यकतानुसार पोलीथीन सीटो के क्रय हेतु आपूर्ति आदेश निर्गत किया जा रहा है. इसके लिए निविदा के माध्यम से आपूर्तिकर्ता एवं दर निर्धारित है.

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि हैलोजेन टबलेट एवं ब्लीचिंग पाउडर सहित 14 प्रकार के मानव दवाएं उपलब्ध है. शेष 08 दवाओं के लिए कार्यादेश निर्गत है. उन्होंने कहा कि 14,414 एन्टीरेबीज तथा 259 एन्टीस्नेक, भेनम बैक्सिन उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल सहित 42 पशु चिकित्सालयों मे आवश्यक पशु दवाएं उपलब्ध है. पशु दवाओं के क्रय हेतु निविदा के माध्यम से दर निर्धारित कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त पशुचारा उपलब्ध है. सूखा पशुचारा के निविदा आमंत्रित है. उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि पशुचारा सुरक्षित रखे तथा ऊँचें स्थान पर रखे. उन्होंने कहा कि सोनपुर, रिविलगंज एवं सदर अंचलो में नाविको के मजदूरी एवं भाड़ा मद में बकाया राशि का भुगतान किया जा रहा है. जिलान्तर्गत कुल 20 खोज, बचाव एवं राहत दर अंचलवार गठित है. जिलान्तर्गत कुल 256 शरण स्थल चिन्ह्ति है. उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ताओं को निर्देश दिया कि वे स्वयं शरण स्थल पर जाकर देखेंगे तथा शरण स्थल पर पीने के पानी की व्यवस्था और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.fb

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी बाढ़ प्रभाावित अंचलो में गठित सहाय केन्द्रों, क्षेत्रीय पर्यवेक्षकों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने कहा कि सारण जिलान्तर्गत कुल 13 नदियों पर बने तटबंध है जो वर्तमान में सुरक्षित है. तटबंधो पर गस्ती के लिए प्रत्येक किलोमीटर के अनुसार कुल 80 गृह रक्षकों एवं कनीय अभियंताओ की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने कहा कि लाईफ जैकेट की संख्या 200 है एवं 20 जीपीएस सेट की व्यवस्था की गयी है. परिचालन योग्य इन्फ्लेटेवल मोटरवोट की संख्या 10 है. इन्फ्लेटेवल लाईटिंग की संख्या 1, गोताखोरो की संख्या 72, मोटरवोट की संख्या 10 है. उन्होंने कहा कि आमजनों को वज्रपात से बचाव के लिए सुझाए गए उपाए का व्यापक प्रचार-प्रसार अंचलाधिकारी अपने-अपने अंचलों में करा रहे है.

बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता आपदा प्रबंधन शाखा शिव कुमार पंडित, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला जनसम्पर्क अनिल कुमार चौधरी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर के बीचों बीच हजारों की आबादी विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते अंधेरे में रहने को विवश हैं. घंटों बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण सबसे ज्यादा किल्लत पानी की है. लोग हलकान हैं लेकिन विभाग अपना रोना रो रहा है.

बताते चले कि शनिवार को विद्युत विभाग द्वारा शहर के बीच मौना मुहल्ला कवर तार के जरिए लोगों को विद्युत कनेक्शन नये सिरे से जोड़ा गया लेकिन यह कार्य वही तक किया गया जहां तक विभाग ने कवर तार लगाया था. पूर्व के दिनों मे विभाग द्वारा गलियों में कवर तार लगाया ही नहीं गया था. इस कारण कर्मियों द्वारा यह कहा गया कि कवर तार लगने के बाद ही कनेक्शन जोड़ा जाएगा. बिजली कनेक्शन नहीं जुड़ने से मुहल्ले के लोग परेशान हैं.

0Shares

छपरा: चोरी से बिजली जलाने वाले लोगों को सामत आने वाली है.

बिजली विभाग द्वारा शहर में युद्ध स्तर पर कवर वायर से कनेक्शन दिया जा रहा है. जिससे कि बिजली चोरी समाप्त हो जाएगी. प्राईवेट किये जाने के बाद बिजली कंपनी ने शहर के सभी क्षेत्रों में कवर तार लगाना शुरु किया और  कनेक्शन देने की प्रक्रिया प्रारंभ की थी. बावजूद इसके कई क्षेत्रों में यह प्रक्रिया बाकी रह गई थी. जहां के लोग बिना कनेक्शन बिजली जलाया करते थे लेकिन अब यह समाप्त होने वाला है.

कनेक्शन जोड़ने के दौरान विधुत आपूर्ति बंद है. आपूर्ति बंद होने से गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हैं.

 

फोटो: गूगल

0Shares

छपरा: बिना किसी ठोस कारण के मानदेय लंबित करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

इस बाबत शिक्षा विभाग की साक्षरता शाखा को पत्र भेजकर यह दिशा निर्देश जारी किया गया है. जन शिक्षा निदेशालय पटना के निदेशक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता को भेजे गए पत्र के अनुसार बिना किसी ठोस कारण के टोला सेवक, तालिमि मरकज़ और केआरपी के मानदेय एवं यात्रा भत्ता के भुगतान में देरी ना करने का निर्देश दिया गया है.

पत्र में कहा गया है कि अनुपस्थिति विवरणी तथा अनुश्रवन प्रपत्र के आधार पर प्रतिमाह नियमित तौर पर ससमय मानदेय भुगतान किया जाए. किसी भी आरोप की जल्द से जल्द की जाए तथा तथ्य हीन आरोपों पर ध्यान ना देकर भुगतान किया जाए. पैसो की अनुपलब्धता पर राज्य कार्यालय से अविलम्ब मांग करें.

मानदेय भुगतान में देरी पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से लेकर जिला मुख्यालय तक के पदाधिकारी पर बिना किसी ठोस कारण के मानदेय लंबित करने पर कार्रवाई की जा सकती है.

0Shares

छपरा: शहर के पहले रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. जल्द ही ओवरब्रिज का उद्घाटन होगा.

इसके उद्घाटन के पहले ही इसके चालू होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे शहरवासी इसका लुत्फ़ उठाते देखे जा रहे है. लोग बाइक आदि से ओवरब्रिज पर आवागमन शुरू कर  चुके है. 

नवनिर्मित ओवरब्रिज दक्षिण में छपरा कचहरी स्टेशन के पास कालीबाड़ी से शुरू होकर उत्तर में छपरा-पटना बाईपास पर उतर रहा है. ओवरब्रिज की लम्बाई 740 मीटर जबकि चौड़ाई 7.5 मीटर है. इसके निर्माण में 26 करोड़ रुपये की लागत आयी है.  इसका निर्माण कार्य 3 साल में पूरा हुआ है.

इस ओवरब्रिज के शुरू हो जाने से लोगों को रेलवे क्रासिंग पर घंटों इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर, साढा, नेवाजी टोला, बाज़ार समिति, हेमनगर आदि मुहल्लों में रहने वाले लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी. इसके साथ ही छपरा से मशरक, मढ़ौरा, खैरा आदि प्रखंडों के लोगों को अब जगदम कॉलेज और सारण एकेडमी रेलवे क्रासिंग पर घंटों जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इस ओवरब्रिज के 15 जुलाई तक आधिकारिक रूप से चालू होने की सम्भावना है.

0Shares

छपरा: जिले में आज ईद मनाई जा रही है. ईद के अवसर पर सुबह मस्जिदों में लोगों ने नमाज़ अदा किये. इस दौरान लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी. नमाज़ अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दिए.

सुबह से ही लोग मस्जिदों में नमाज़ अदा करने के लिए पहुँचने लगे थे. बच्चों में ईद को लेकर उत्साह देखा गया.  

छपरा टुडे की टीम की ओर से आपको ईद मुबारक! 

 

0Shares

धूमधाम से मनाई जा रही ईद

 

धूमधाम से मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति, पीएम, CM ने दी शुभकामनाएं

 

पीएम मोदी 4 अफ़्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना

 

दूकान का शटर तोड़ चोरो ने चुराये सामान

 

 

Twitter पर ट्रेंड होती भारतीय राजनीति और सोशल मीडिया पर चढ़ता सियासी रंग

 

नासा को मिली बड़ी सफलता, बृहस्पति की कक्षा में पहुंचा #Juno

 

 

 

0Shares

छपरा: नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज तिकोनिया स्थित एक दूकान का शटर तोड़ चोरों ने हज़ारों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. इस घटना ने पुलिस के रात्रि गस्ती पर भी सवाल खड़े कर दिए है.

जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार रात्रि की है. बुधवार सुबह टहलने निकले कुछ लोगों ने इसे देखा और इसकी सूचना अन्य लोगों को हुई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. उक्त दूकान सलेमपुर निवासी राजेश कुमार उर्फ पप्पू की बताई जाती है. दूकान दार ने बताया कि दुकान का शटर तोड़ चोरो ने गल्ला में रखे करीब पांच हजार रुपये नकद समेत तेल और अन्य कार्टून की चोरी कर ली है. इस संबंध में दुकानदार द्वारा नगर थाने में अज्ञात चोरो के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जाँच में जुटी है.

0Shares

छपरा: रमजान का पाक महीना तीस दिनों तक रोज़े रखने के बाद समाप्त होने को है. लेकिन मंगलवार को ईद के चांद का दीदार नहीं हुआ. इस कारण अब ईद-उल-फितर (ईद) त्यौहार गुरुवार यानी 7 जुलाई को मनाई जाएगी. गौरतलब है कि सऊदी अरब सहित मध्य-पूर्व के देशों में बुधवार को ईद मनाई जाएगी.

fb


छपरा शहर के ईदगाह, मौला मस्जिद और औलिया मस्जिद में सुबह 7:30 बजे नमाज़ अदा की जाएगी. वही छोटी ईदगाह, बड़ा तेलपा मस्जिद, छोटा तेलपा तकिया मस्जिद, छोटी मस्जिद दहियांवा, मकबूल साहेब की मस्जिद, काजी जी की मस्जिद और नई बाज़ार बड़ी मस्जिद में नमाज़ 8 बजे पढ़ी जाएगी.

छपरा शहर की मस्जिदों में ईद-उल-फितर की नमाज़ का समय

ईदगाह  7:30 बजे

छोटी ईदगाह 8:00 बजे

मौला मस्जिद 7:30 बजे

औलिया मस्जिद 7:30 बजे

छोटा तेलपा तकिया मस्जिद 8:00 बजे

बड़ा तेलपा मस्जिद 8:00 बजे

छोटी मस्जिद दहियावां 8:00 बजे

मकबूल साहेब की मस्जिद 8:00 बजे

काज़ी जी की मस्जिद 8:00 बजे

नई बाज़ार बड़ी मस्जिद 8:00 बजे

0Shares

छपरा: अभी मानसून के आये हुए मात्र एक ही दिन हुआ हैं पर शहर में जलजमाव और गन्दगी का नजारा चारो और देखने को मिल रहा है. स्थानीय विधायक आवास के सामने भरतमिलाप चौक का नजारा तो किसी स्विमिंग पूल से कम नजर नहीं आता. यहाँ आलम ऐसा है कि जानवरों ने इस कचड़े और पानी से बने दलदल को स्विमिंग पूल के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. gandagi

आपको बता दें की शहर के नगरपालिका चौक के पास पहले से ही गन्दगी और नाले के पानी से भरा एक स्विमिंग पूल मौजूद है ऐसे में इस मानसून की बारिश ने शहर के कई इलाकों को छोटे-छोटे तालाबों में तब्दील कर नगर परिषद् के सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. sch

शहरवासी रिमझिम बारिश और ठंडी हवाओं का आनंद जरूर ले रहे हैं पर सड़को पर चलते समय कीचड़, जलजमाव और गन्दगी ने आम जनजीवन को काफी हद तक प्रभावित किया है.

0Shares