छपरा: सावन की दूसरी सोमवारी पर मंदिरों में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा. सोमवारी के अवसर पर शिवरात्रि और प्रदोष का योग भी था. इस अवसर पर विशेष फल के लिए लोगों ने जलाभिषेक किया.  

भक्त भगवान की आराधना करने के लिए मंदिरों में अहले सुबह से ही जुटे थे. पूजा अर्चन के बाद भक्तों ने भगवन भोले शंकर पर जल चढ़ाया.

शहर के प्रसिद्ध धर्मनाथ मंदिर के आलावा साहेबगंज, पंकज सिनेमा, साढा ढाला के आलावे ग्रामीण क्षेत्रो के शिलौहरी शिव मंदिर में पुरे दिन भक्तो की भीड़ जमा रही. संध्या समय में भगवान का श्रृंगार भी किया गया. 

0Shares

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के द्वारा राजेंद्र महाविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया. सदस्यता अभियान की शुरुआत पूर्व प्रान्त सह मंत्री चरण दास प्रदेश, कार्यकारिणी सदस्य अवधेश कुमार, नवलेश कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी  परिषद् विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. जो राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर पुरे विश्व में दृढ संकल्पित होकर राष्ट्र हित, समाज हित तथा छात्र हित में लगातार 68 वर्षों से विश्वविद्यालय परिसर में कार्य को करता आ रहा है.

सदस्यता अभियान के प्रथम दिन ही महाविद्यालय के कई शिक्षकों एवं सैकड़ो के संख्या में छात्रों ने परिषद् की सदस्यता ग्रहण की. 

इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ कुमार मोती, नगर मंत्री वंशीधर कुमार, नगर कोषाध्यक्ष प्रतीक कुमार, कार्यालय मंत्री विशाल कुमार, रवि पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक शर्मा, अनूप सिंह, दिवाकर कुमार, डॉ लक्ष्मण सिंह, शेखर कुमार, आलोक कुमार, संजीत कुमार, चन्दन सिंह, जयनंदन पंडित एवम् अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थें.

0Shares

सीवान: सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘रेडियो स्नेही 90.4 FM के कार्यालय परिसर में रविवार को राष्ट्रीय विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी संचार परिषद् के सौजन्य से चलाये जा रहे रेडियो कार्यक्रम महिलाओ के लिए विज्ञानं: स्वस्थ एवं पोषण विषय के अंतर्गत वर्षा ऋतू में स्वस्थ देखभाल के ऊपर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यशाला की अध्यक्षता डा. संगीत चौधरी ने किया. उक्त कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में डा. शरद चौधरी, डा. प्रदीप कुमार, डा. एस.एस. मजीदी, डा. मधुसूदन प्रसाद, डा. अली असगर, डा. प्रतिभा देवी, डा. मधुसूदन पंडित, शिक्षिका सुनीता श्रीवास्तव एवम अधिवक्ता संगीत सिंह मौजूद थे.

इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए डा. शरद चौधरी ने वर्षा ऋतू में आँखों का कैसे ख्याल रखने, आँखों की एलर्जी, किसी गंभीर बीमारी से बचाव या किसी खतरनाक रोग की पहचान व् लक्षण के ऊपर लोगो को जानकारी दी. वही डा. प्रदित कुमार ने कान, नाक एवम गला रोग से बचाव और कुछ आम बिमारियों पर अपने सुझाव लोगो को दिये.

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्नेही लोकोत्थान संस्थान व रेडियो स्नेही के समस्त कार्यकर्त्ता बड़ी तत्परता से लगे हुए थे. जिसमे विकाश कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, मनीष कुमार, संतोष पटेल, गु. मो. रशीद, शालिनी कुमारी, आदि उपस्थित थे.

साभार: श्रीनारद मीडिया, सीवान

0Shares

सीवान: पचरुखी प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के परिसर में रविवार को सीवान के जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अगर हमें अपना वर्तमान व भविष्य बचाना है तो हम सभी को वर्ष में कम से कम पांच पौधा आवश्य रूप से लगाना होगा. 

उन्होंने कहा कि अपने भविष्य के लिए हमें पौधारोपण को एक अभियान के रूप में लेना होगा.

इस मौके पर पचरुखी बीडीओ संजय प्रसाद, सी.ओ. गिन्नी लाल प्रसाद और पचरुखी थानाध्यक्ष गौड़ी शंकर बैठा सहित दर्जनों की संख्या में प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे.
साभार: श्रीनारद मीडिया, सीवान

0Shares

सीवान: सीवान पुलिस ने शनिवार को विशेष समकालीन अभियान चलाकर 228 वारंटियों गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह के निर्देश पर शनिवार को चलाए गए विशेष समकालीन अभियान में पुलिस ने विभिन्न कांडों के 228 वारंटियों गिरफ्तार किया. जिनमें 46 वारंटियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया शेष वारंटियों को जमानत पर छोङ दिया गया.

पुलिस सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार विशेष समकालीन अभियान के तहत 101 वारंट व 06 कुर्की-जब्ती का निष्पादन किया गया

साभार: श्रीनारद मीडिया, सीवान

0Shares

छपरा: लायन क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब ने छपरा शहर के पूर्वी छोर स्थित भिखारी चौक और पश्चिमी छपरा के श्याम चौक पर स्वागत बोर्ड लगाया गया. रविवार को स्वागत बोर्ड का उद्घाटन लायंस क्लब के उपजिलापाल द्वितीय डॉ एस के पाण्डेय ने किया.

इस अवसर पर लायन क्लब छपरा के सदस्यों के साथ-साथ लियो के अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, उपाध्यक्ष विशाल कुमार, सचिव साकेत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष निखिल गुप्ता, आदित्य अग्रवाल, अली अहमद, सिद्धार्थ कुमार, कबीर अहमद, विकास आनंद आदि सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: रोटरी और रोट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राजेन्द्र सरोवर के चारों तरफ वृक्षारोपण किया गया.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि राजेन्द्र सरोवर के चारों ओर गुलमोहर, जामुन, कैसिया ग्लुका, अगस्त, आँवला, पपीता का वृक्ष लगाया गया है.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक पेड़ सौ पुत्र के समान है. एक पुत्र बुढ़ापे में पिता की जितनी सेवा करता है उससे सौ गुणा एक पेड़ सभी को आक्सीजन तथा छाया प्रदान कर सेवा करता है. इसलिए वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए.

रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि परिवार में जितने भी सदस्य है कम-से-कम उतने पेड़ अवश्य लगाने चाहिए.

इस अवसर पर सचिव राजेश जायसवाल, देव कुमार सिंह, चन्द्र कान्त द्विवेदी, रोट्रेक्ट सारण से मोहम्मद चाँद, मोहम्मद रिजवान, श्रीराम कुमार ,मोहम्मद एखलाक , आलोक कुमार, रणजीत कुमार आदि ने वृक्षारोपण किया.

0Shares

छपरा: लायंस क्लब छपरा के द्वारा पौधारोपण किया गया. क्लब के सदस्यों द्वारा ब्रह्मपुर के एक निजी स्कूल परिसर में फलदार पौधा लगाया गया. क्लब के अध्यक्ष लायन डॉ ओम प्रकाश गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी दी.

इस अवसर पर क्लब के सदस्य लायन राजीव दास, लायन रजनीश, लायन मनीष समेत समस्त अधिकारी उपस्थित थे. जानकारी क्लब के पीआरओ गणेश पाठक ने दी.

0Shares

छपरा: ई-गर्वनेन्स पर साइबर सुरक्षा और डाटा एनालिटिक्स के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद थे.

कार्यशाला के बाद जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि कार्यशाला में डिजिटल इलेक्ट्रोनिक्स, डिजिटल ट्रांसमिशन, साइबर सुरक्षा एवं डाटा एनालिटिक्स के बारे में विस्तार से बताया गया. इसमें पूरे भारत वर्ष के सभी परिवार का एक काॅमन डाटाबेस तैयार करने का सुझाव दिया गया. जिससे पता किया जा सके की किस परिवार को किस तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इसके लिए समाजिक, आर्थिक जनगणना के डाटाबेस एवं वोटरलिस्ट के डाटाबेस में सभी परिवारो के सदस्यों का आधार नम्बर अंकित करने का सुझाव है.

उन्होंने बताया कि कार्यशाला में मुख्य सचिव, बिहार सरकार के द्वारा बताया गया कि ऐसा सिस्टम बनाया जाय जिसमे एक डेलिगेटेड टीम डाटाबेस का अपडेसन का कार्य करते रहे. सभी विभाग के पास उसका अपना-अपना डाटाबेस है. अतः बिहार सरकार भारत सरकार से अनुरोध करके एक काॅमन डाटाबेस बनाने का सुझाव दिया.

इस वर्कशाप में ई-गर्वनेन्स से संबंधित नागरिको को सुझाव व शिकायत, आपूर्ति, आवेदन एक काॅमन प्लेटफार्म पर एन्ड्राएड मोबाईल तथा एसएमएस के द्वारा पत्र के माध्यम से उपलब्ध कराने का भी सुझाव दिया गया. जो वर्तमान में आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के सरकार द्वारा प्रयोग मे लाया जा रहा है.

 

0Shares

छपरा: सारण प्रमंडल के आयुक्त के सचिव प्रवीण कुमार झा के स्थानान्तरण के तत्पश्चात विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने कहा कि काम को आदत के रूप में बदलने से काम करना आसान हो जाता है और आदमी का कार्य कुशलता भी बढ़ जाता है. सरकार के सबसे बड़े कार्य क्षेत्र प्रमंडल है और सरकार की कार्यो का निष्पादन ससमय होने से कार्य की संस्कृति बनी रहती है. समय से अपने कार्यो को निष्पादित करते रहने से काम का बोझ अपने आप कम होते रहता है. 

इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता करते हुए उप निदेशक सांख्यिकी, डा. सुरेश स्वपनील ने आयुक्त के सचिव प्रवीण कुमार झा के पूर्व के ढ़ाई वर्षो के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनसे हमलोगो को बहुत कुछ सीखने को मिला. बताते चले कि उनका स्थानान्तरण के तत्पश्चात् क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव सच्चिदानंद चौधरी को आयुक्त के सचिव का प्रभार मिला है.

इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव सच्चिदानंद चौधरी, उप निदेशक सांख्यिकी डा0 सुरेश स्वपनील, उप निदेशक कल्याण रतन कुमार के साथ सहायक अनिल कुमार गुप्ता, प्रभात कुमार सिंह एवं प्रमंडल के सभी कर्मचारीगण मौजूद थे.

0Shares

छपरा: भारतीय संगीत सूद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय संस्करण में छपरा के आशीष कुमार ने टॉप करते हुए अपना और जिले का नाम रौशन किया है.

गत दिनों पटना के मगध महिला विद्यालय में आयोजित  प्रतियोगिता में आशीष ने सफलता हासिल की है. भारतीय शास्त्रीय संगीत को बढावा देने के लिए जिला स्तर से लेकर इस प्रतियोगिता में सफलता के बाद वह दिसम्बर में लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर में प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

बताते चलें कि आशीष प्रसिद्द तबला वादक  पं . राजेश मिश्र के पुत्र हैं.

0Shares

छपरा: बिजली व्यवस्था को लेकर राज्य और केंद्र के साथ साथ जिला पदाधिकारी भी संजीदा है लेकिन विभाग के पदाधिकारी सिर्फ अपनी ड्यूटी बजाने और टाल मटोल करने में मशगुल है.

शहर के बीचो-बीच मौना में महेंद्र बाबु के घर के पास पिछले कई वर्षो से दो बिजली के पोल के बीच से बिजली का तार नदारद है. इस बाबत मुहल्ले के उपभोक्ताओ द्वारा कई बार विभाग से तार लगाने के लिए पत्राचार किया गया. लेकिन विभाग हाथ पर हाथ रख के बैठी रही. गोदरेज कंपनी ने भी तार नही लगा देखा तो नया तार नही लगाया.
fb


शुक्रवार को पुनः एक बार फिर बिजली व्यस्था को ठीक करने के लिए तार लगवाने का आग्रह एसडीओ रमेश प्रसाद से किया गया. पहले तो उन्होंने डी एम साहब के पास जाने का हवाला देकर कुछ सुनने से इंकार किया. लेकिन आग्रह पर जब उनसे पूरी बात कहते हुए उपभोक्ताओ की परेशानी से अवगत कराया गया. तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि जब चार-पांच में नही लगा तो चार-पांच महीने और इन्तेजार करिए कोई योजना आएगी तो लगाने का प्रयास किया जायेगा, प्रोजेक्ट विभाग से मिलिए. अभी अगर कोई योजना नही आती है तो इस मोहल्ले में कभी बिजली जाने के आसार नही दिख रहे है.fb

विदित हो कि इस क्षेत्र में पिछले 30 वर्षो से अधिक से बिजली आपूर्ति की जा रही है. जर्जर तार होने के कारण तार बार बार टूट कर गिर जाते थे. जिससे बार बार बिजली कर्मियों द्वारा उसे ठीक किया जाता था. लेकिन चार वर्ष पूर्व तार नही रहने के कारण  बिजली विभाग ने तार नही जोड़ा और तब से वहाँ तार नही लगी. चार वर्ष में कई बार पत्राचार किया गया. लेकिन तार के नही रहने, बातों को अनसुना करते हुए कोई उपाय नही किया गया. निजीकरण होने पर गोदरेज कंपनी द्वारा तार ठीक करने का हवाला देकर एक बार फिर टाल दिया गया. कंपनी ने तार लगे हुए स्थानों पर ही तार लगाया और फिर उस जगह को छोड़ दिया जहा तार नही थी जिस कारण 150 से अधिक घर बिजली के उपभोक्ता होने के बावजूद बिजली नही जलाते है लेकिन बिल मासिक रूप से जरुर मिल जाता है.

ऐसे में पदाधिकारी द्वारा इस परेशानी का निराकरण करने के बदले इसे और ठंडे बस्ते में डालने की कवायद उपभोक्ताओ की परेशानी को और बढा रही है. उपभोक्ताओ को प्रतिमाह विभाग विधुत बिल तो जरुर भेजेगा लेकिन उसे बिजली 6 माह बाद ही मिलने के आसार है.

0Shares