छपरा: उरी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए जे.पी छात्र युवा मोर्चा के सदस्यों ने शुक्रवार को कैंडिल मार्च निकाला. मार्च की शुरुआत नगरपालिका चौक से हुई जो थाना चौक होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पहुंची.

इस अवसर पर शुभम वर्मा ने कहा कि पाकिस्तान को सरकार मुहतोड़ जवाब दे. देश के वीर सैनिकों ने माँ भारती की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी है. उनके कुर्बानी को सलाम करते हुए जे.पी छात्र युवा मोर्चा के सदयों ने श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया है.

इस अवसर पर महामंत्री चंद्रकांत कौशिक, नगर अध्यक्ष रोमित सिंह राजपूत, अभिनव वर्मा, शुभम सिंह राठौर, कुनाल गुप्ता, हिमांशु सिन्हा, नवजीत कुमार आदि सदय उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है. अगले सप्ताह से नवरात्र प्रारंभ होने वाला है. सभी अपने-अपने सामर्थ के अनुसार तैयारियों में जुट चुके है. लेकिन इस बार उपवास रखने वाले भक्तों पर महंगाई की मार पड़ने वाली है. त्यौहार के पहले ही फल का बाज़ार भाव आसमान छू रहा है.
छपरा टुडे ने त्योहारों पर फल बाज़ार का जायजा लिया. मंडी से लेकर खुदरा बाज़ारों तक के भाव का मिलान किया जहाँ दोनों में काफी अंतर दिखा. आम दिनों की अपेक्षा त्यौहार को लेकर भाव आसमान पर है.
advertisement 1
फल                                           मंडी भाव                                                              खुदरा भाव
सेव                                    60-70 रूपये प्रति किलो                               100-120 रूपये प्रति किलो
केला                                    10-12 प्रति दर्जन                                                   20-30 प्रति दर्जन
अनार                                60-90 रूपये प्रति किलो                                100-150 रूपये प्रति किलो
नासपाती                           20-25 रूपये प्रति किलो                                   40-50 रूपये प्रति किलो
मौसमी                              40-45 रूपये प्रति किलो                                   60-70 रूपये प्रति किलो
मौसमी का जूस                                                                                            25-30 रूपये प्रति ग्लास 
0Shares

नगरा: नगरा प्रखंड के खैरा बाजार स्थित ट्रांसफार्मर पिछले लगभग 15 दिनों से जला पड़ा है. जिसके कारण लोग अंधेरे में जीवन जीने को विवश है.

स्थानीय लोग इसे बदलने के लिए विभाग के पास चक्कर लगाते लगाते थक चुके है. कही से कोई रास्ता नही दिखने के बाद ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के पास हंगामा शुरू कर दिया और के जम कर नारे बाजी भी की. 

ग्रामीणों में विभागीय कार्यशैली को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है. उनलोगो  ने बताया की विभाग के पास जाने पर अधिकारी केवल ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दे रहे है लेकिन अब तक नही बदला गया है. इस उमस भरी गर्मी में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

बताया जाता है की इस ट्रांसफार्मर से आधा दर्जन गांव में बिजली की सफ्लाई होती है. 15 दिन पहले यह जल गया. विधुत आपूर्ति बाधित है. मौके पर बीडीसी दिलीप साह, संतोष शर्मा, उपेन्द्र प्रसाद, बद्री सिंह, शम्भू प्रसाद आदि थे. इस संबंध में जेई धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है जल्द ही बदल दिया जाएगा.

0Shares

छपरा: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आज से शुरू हुए तृतीय बिहार राज्य जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का परिवहन मंत्री चन्द्रिका राय ने उद्घाटन किया. विधान पार्षद सच्चिदानंद राय मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित थे.  

junior-athletics-championship3
झंडोतोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत करने अतिथि 

प्रतियोगिता 25 सितम्बर तक चलेगी. प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों के 1500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता में दौड़, शॉट पुट, हाई जम्प, ट्रीपल जम्प, लॉन्ग जम्प और जेवलिन थ्रो जैसे एथेलेटिक्स के स्पर्धाओं का आयोजन होगा.   

 

junior-athletics-championship2
दौर की स्पर्धा में भाग लेते खिलाड़ी

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में विभिन्न जिलों के खिलाडियों ने सबसे पहले मार्च पास्ट किया उसके बाद सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

bihar-junior-athletics-championship

कार्यक्रम में छपरा विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता, पूर्व मंत्री उदित राय, पूर्व विधान पार्षद एवं बिहार एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सलीम परवेज, सारण के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज समेत खेल प्रेमी उपस्थित रहे. 

0Shares

छपरा: अतिक्रमण को लेकर प्रशासन भले ही सजग हो लेकिन दुकानदार अपनी मन मर्जी ही चल रहे है. प्रशासन अतिक्रमण हटा रही है और पीछे से दुकानदार फिर से दुकान लगा दे रहे है. विगत चार दिनों से लगातार सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा शहर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. c-6

गुरूवार को शहर के पंकज सिनेमा रोड, अस्पताल चौक, पीर बाबा से लेकर भगवान बाजार स्टेशन रोड को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. लेकिन जैसे ही सीओ की गाड़ी आगे बढ़ी लोग फिर से अपनी जगह पर आने लगें. co-7

कुछ देर बाद वहा की स्थिति पुरानी अवस्था में थी. शहर के अन्य सड़को का भी वही हाल है विगत चार दिनों में साढा रोड, मौना चौक, साहेबगंज की सड़क से अतिक्रमण हटाया गया. लेकिन वही कहावत चरितार्थ हो रही है कि ‘प्रशासन डाल डाल तो दुकानदार पात पात’.

0Shares

छपरा: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 12 नवम्बर से शुरू होगा. बुधवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने की अध्यक्षता में आयोजन एवं संचालन के संबंध में बैठक हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2016 अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का उत्कृष्ट मेला होगा. उन्होंने कहा कि इस मेला का अवधि 12 नवम्बर 2016 से 13 दिसम्बर 2016 तक 32 दिनो की निर्धारित की गयी है. मेले का उद्घाटन 12 नवम्बर को होगा.

जिलाधिकारी ने बताया कि मेले के उद्घाटन एवं समापन के लिए मुख्य अतिथि, उद्घाटनकर्ता एवं समापनकर्ता तथा इस अवसर पर अन्य अतिथियों के चयन एवं आमंत्रण की कार्रवाई का दायित्व पर्यटन विभाग को होगा. अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष भी विभिन्न कोषांगो का गठन होगा तथा विभिन्न प्रकार की समितियाॅ बनेगी. मेले में पर्यटन विभाग द्वारा ईवेन्ट मैनेजर को आवंटित क्षेत्र की परिधि के बाहर सोनपुर एवं पहलेजा घाट में जनरेटर सहित प्रकाश व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा करायी जायेगी. इसके लिए निविदा आमंत्रित की जायेगी. उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि कल से ही मेला परिसर का भौतिक सत्यापन कर लें. मेला क्षेत्र में निर्वाध दुर्घटना विहीन विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि पीएचईडी छपरा के द्वारा सम्पूर्ण सोनपुर मेला क्षेत्र एवं पहलेजा घाट मे पेय जल की व्यवस्था करायी जायेगी. सम्पूर्ण सोनपुर मेला क्षेत्र एवं पहलेजा घाट में सफाई व्यवस्था जिला प्रषासन के द्वारा करायी जायेगी. मेले में सफाई कार्य के लिए जिलास्तर से निविदा आमंत्रित होगी. मेला क्षेत्र स्थित पूर्व निर्मित शौचालयों जन सुविधाओ की मरम्मति पीएचईडी के द्वारा होगी. 140 नये शौचालय पीएचईडी के द्वारा अधिष्ठापित की जायेगी. स्नान घाटो पर वस्त्र बदलने हेतु कक्ष बनाये जायेंगे. वस्त्र बदलने हेतु कक्ष की निगरानी कम्यूनिटी पुलिस के महिला एवं पुरूष स्वयंसेवको के द्वारा करायी जायेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड, जनरेटर पर चालक का नाम एवं मोबाईल नं0 लिखकर प्रदर्शित कराया जायेगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि सोनपुर एवं पहलेजा घाट में स्नान घाट निर्माण एवं बैरिकेडिंग कार्य जिला प्रशासन के द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल छपरा के द्वारा किया जायेगा. मजबूत बल्ला से हर जगह बैरिकेडिंग होगा. उसपर लाल झंडे लगे रहेंगे. उन्होंने कहा कि मेला अवधि के लिए मेले में मुख्य पंडाल, मंच, साज-सजा, ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था आदि का पूर्ण प्रबंध पर्यटन विभाग बिहार सरकार के द्वारा नियुक्त ईवेन्ट मैनेजर करेंगे. मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था ईवेन्ट मैनेजर के द्वारा होगा. मुख्य पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन एवं संचालन का दायित्व जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सारण करेंगे.

कला-संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं सूचना जनसम्पर्क विभाग बिहार के द्वारा प्रतिदिन मुख्य पंडाल में राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, स्थानीय कलाकारो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति होगी.

0Shares

नगरा: नगरा ओपी थाना क्षेत्र के बुधवार को देर शाम अफौर योगी बाबा के समीप दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी. टक्कर के कारण दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बाइक चालकों को ग्रामीणों ने अचेतावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार छपरा-मशरक मुख्य पथ पर सड़क पार कर रहे युवक को बचाने के क्रम में दोनों बाइकों में टक्कर हो गयी. सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक बनियापुर के शबीर आलम का पुत्र 24 वर्षीय रमीज अख्तर और दूसरा खाकी मठिया निवासी राहुल कुमार साह बताया जाता है.

0Shares

छपरा: श्रम कार्यालय में भ्रष्टाचार रोकने सहित अन्य मांगो  के खिलाफ बिहार राज्य निर्माण मजदुर संघ और बिहार राज्य निर्माण कामगार संघ द्वारा संयुक्त रूप से धरना दिया गया. स्थानीय नगरपालिका चौक पर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए संघ के सचिव वीरबहादुर राय ने कहा कि सरकार निर्माण मजदुर कल्याण कोष में जमा 800 रूपये को लुटने की साजिश कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नही किया जायेगा. उन्होंने जिलापदाधिकारी से सारण श्रम कार्यालय में हो रही अवैध वसूली को बंद करने का आह्वान किया.

संघ के अध्यक्ष अहमद अली ने कहा कि विभाग नये मजदूरों को कार्ड जारी करे साथ ही उनके खाते में 15 हज़ार रुपये की राशि भी जमा कराये. इसके अलावे सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली राशि को कैंप के माध्यम से वितरित करे. शैलेन्द्र यादव ने मजदूर के मकान निर्माण को लेकर दो लाख रूपये, सामनों की खरीदारी के लिए पचास हज़ार रूपये, मृत्युपरान्त्त तीन लाख रूपये के साथ पांच लाख रूपये का जीवन बीमा, बेटी की शादी के लिए एक लाख रूपये तथा ITI और पोलिटेक्निक में नामांकन के साथ एक हज़ार रूपये छात्रवृति बाँटने की मांग की है.
संघ के गोपाल राय, बच्चा राय, बी.एन. सिंह, नागेश्वर राय ने मौना चौक, कटहरी बाग़, शिव बाज़ार में मजदूरों के लिए शौचालय, स्नान घर सहित प्राथमिक सुविधा मुहैया कराने की मांग की है.

0Shares

छपरा: लोक जनशक्ति पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओ में जोश दिखा. बुधवार को स्थानीय पटेल छात्रवास में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मे जिले के सभी सदस्य एकत्रित हुए. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक राजू तिवारी ने किया.

इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के उदेश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी आम जनता की पार्टी हैं. लोगों के बीच बने इस पार्टी के सम्बन्ध का पूरा दारोमदार आप कार्यकर्ता पर ही निर्धारित है. कार्यकर्ता पार्टी में रीढ़ की तरह होते है उनके सहयोग से ही लोक जनशक्ति पार्टी ने समाज में अपनी अलग पहचान बनाई हैं. वही पूर्व विधायक अनिल चौधरी, छोटे लाल राय, प्रदेश महासचिव बिनु जी, केशव सिंह ने भी संगठन की मजबूती की लिए सभी कार्यकर्ताओ को एकजुट बने रहने  तथा आगामी चुनाव में महाचंद्र सिंह को भरपूर समर्थन देने का आह्वान किया.

ljp-2


कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह का अभिनन्दन भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश सिंह योगिया के द्वारा किया गया.

0Shares

छपरा: उरी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सारण जिला पत्रकार संघ ने बुधवार को कैंडिल मार्च निकाला. मार्च की शुरुआत नगरपालिका चौक से हुई जो थाना चौक होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पहुंची.

इस अवसर पर पत्रकार संघ के महासचिव पंकज कुमार ने कहा कि देश के वीर सैनिकों ने माँ भारती की रक्षा के लिए अपनी कुर्बानी दी है. उनके कुर्बानी को सलाम करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया है.      

इस अवसर पर सारण जिला पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव, राकेश सिंह, प्रवक्ता नदिम अहमद, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव, अरविन्द प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र रस्तोगी, मनोरंजन पाठक, अमन कुमार, कबीर अहमद, प्रभात किरण हिमांशु, सुनील प्रसाद, जाकिर अली, मुकेश कुमार, कमलाकर उपाध्याय, राजीव रंजन, मुकुंद कुमार, शशिभूषण पाण्डेय, विकास कुमार, सत्यजीत कुमार, प्रवीण कुमार सहित जिले के दर्जनों पत्रकार शामिल हुए.  

यहाँ देखे VIDEO

0Shares

छपरा: सड़क को अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले लोगों के लिए बुधवार का दिन परेशानी भरा रहा. बाज़ार के समय में ही अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का डंडा चलना शुरू हो गया. दुकानों के आगे शेड को हटाते देख अन्य दुकानों में भी खलबली मच गयी और वे भी तुरंत आपनी अपनी अवैध शेड को हटाने लगें. co-2

सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को तीसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. साढा ढाला से लेकर मौना साढा रोड से होते हुए मौना चौक, साहेबगंज तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान कई स्थानों पर अंचलाधिकारी से लोगों की तू-तू मै-मै हो गयी. co

बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत युवक द्वारा इस अभियान का विरोध किया जा रहा था जिसे अंचल गार्ड द्वारा पुलिस के हवाले कर दिया गया.

इसे भी पढ़े: अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन भी जारी रहा अभियान

0Shares

छपरा: प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय सारण प्रमंडल छपरा में हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर बुधवार के दिन हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इस प्रतियोगिता में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, लोकमान्य उच्च विद्यालय, वी सेमिनरी उच्च विद्यालय, सरन अकादमी उच्च विद्यालय, लक्ष्मी नारायण ब्राह्रमण उच्च विद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने हिंदी निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया. यह प्रतियोगिता प्रवर डाक अधीक्षक सारण प्रमंडल ललित कुमार सिंह के देख-रेख में सम्पन्न हुआ.

बताते चले कि हिंदी निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 28 सितम्बर को अपराहन तीन बजे किया जायेगा. इस हिन्दी निबंध प्रतियोगिता के संयोजक डॉ श्याम शरण थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में रमेन्द्र नारायण शर्मा, अर्जुन कुमार, सुधांशु कुमार, सुधीर कुमार, नरेन्द्र कुमार, राजेश कुमार सिंह आदि लोगों का सहयोग रहा.

0Shares