रोटरी सारण ने किया डांडिया नाईट का आयोजन, झूमे लोग

रोटरी सारण ने किया डांडिया नाईट का आयोजन, झूमे लोग

छपरा: चाँद आया है जमीं पे आज गरबे की रात में……  जैसे गीतों और डीजे की घुन पर लोगों ने खूब मस्ती की और डांडिया खेला. मौका था शारदीय नवरात्र के अवसर पर रोटरी सारण द्वारा आयोजित डांडिया नाईट का.  

dandiya-3
डांडिया खेलते बच्चे                                   Photo: Chhapra Today/Kabir  

रविवार को जन्नत पैलेस में आयोजित डांडिया नाईट कार्यक्रम में विशेष वेशभूषा में डासिंग कपल नजर आ रहे थे. भारतीय संस्कृति और परम्परा के अनुसार डांडिया खेला गया. 

dandiya-2
डांडिया खेलते रोटरी के संस्थापक अध्यक्ष        Photo: Chhapra Today/Kabir

डांडिया डांस को लेकर छोटे बच्चे काफी उत्साहित थे. डीजे पर बज रहें डांडिया के गीतों पर छोटे से लेकर बड़े झूमते नजर आये. डांडिया नाईट में सभी दिल खोलकर झूमे. कुछ देर के लिए तो जन्नत पैलेस में गुजरात और महाराष्ट्र जैसा दृश्य नजर आ रहा था.  

यहाँ देखे वीडियो

रोटरी सारण द्वारा डांडिया नाईट कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जोड़ी को चयनित किया गया. निर्णायक मंडल में गायत्री अर्याणी, वीणा शरण, करूणा सिन्हा, अर्चना रस्तोगी थी.  डांडिया नाईट में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, अनूप कुमार समेत कई सदस्य शामिल थे.

डांडिया नाईट के विजेता 

बेस्ट डांडिया (पुरुष)-संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल
बेस्ट डांडिया (महिला)-अनु जायसवाल
बेस्ट डांडिया (कपल)-राकेश कुमार एवं अनिता राज
बेस्ट डांडिया (किड्स)-नेहा  
बेस्ट डांडिया (चाइल्ड)-वंशिखा

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें