छपरा(कबीर): शहर का प्रभुनाथ नगर मुहल्ला इन दिनों पानी में डूबा हुआ है. मुहल्ले की लगभग सभी सड़कों पर जलजमाव है. जिससे यह ईलाका बाढ़ से घिरा दिखाई दे रहा हैं. अधिकत्तर मकान पानी में डूबे हुए है. सड़क किनारे पड़ी खाली जमीनों में लबालब पानी भर जाने से वह सड़क पर आ गया है. इसके आलावे कई ऐसे सड़क भी है जो दिखाई भी नहीं दे रहे हैं. आसपास के लोग तो मज़बूरी वस इस रास्ते से होकर जा रहें हैं. लेकिन अन्य राहगीर तो इसका रुख भी नही कर रहे हैं.

नाला का नही होना जलजमाव का बड़ा कारण
प्रभुनाथ नगर के अधिकतर इलाके में नाला का निर्माण नही है. जो जलजमाव का सबसे बड़ा कारण है. जो मकान बने हुए है उनके नाला का पानी खाली पड़े जमीन में जाता था. इस वर्ष आयी बाढ़ और बारिश के पानी से खाली पड़ी ज़मीन पहले से ही पानी से लबालब है. 14805400_1844575769162384_1360948018_n

 खाली पड़े ज़मीन में पानी भर जाने के बाद अब पानी सडकों पर आ चुका है.

जहाँ देखो पानी-ही-पानी
प्रभुनाथ नगर में में आप जिस ओर नज़र डालेंगे पानी-ही-पानी दिखेगा. कई घर तो ऐसे है जो बिलकुल पानी में डूबे हुए है. प्रतिदिन स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. 14804861_1844575762495718_1115865625_n  हाथों में जूता लिए बच्चे स्कूल जाते और आते हुए दीखते है. यह नज़ारा महीनों से देखने को मिल रहा है. प्रशासन को इस समस्या के समाधान के लिए सार्थक प्रयास करने की जरुरत है.

0Shares

छपरा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आगामी 12 नवम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में होगा. दशम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इस लोक अदालत में इलेक्ट्रीक, सेल टैक्स, इनकम टैक्स, मनरेगा सेवा संबंधित मामलें, रेलवे क्लेम, आपदा अनुदान तथा सिविल एवं आपराधिक अपील, सिविल अपील, राजस्व मामलें आदि को निष्पादित किया जायेगा.

दशम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक वादों को निष्पादन हेतु लोक अदालत में लाकर निष्पादन कराकर लोक अदालत को सफल बनाये. जानकारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने दी.

0Shares

छपरा: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजेंद्र महाविद्यालय के परिसर में स्थित पोखरा मैदान के पास से गुरुवार देर शाम अज्ञात युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. युवक की हत्या चाकू मारकर की गयी प्रतीत हो रही थी.   

मृतक के पास से एक काला रंग का बैग जिसमे से गणित की एक किताब और एक कॉपी बरामद की गयी है. बरामद किताब और कांपी पर राहुल कुमार लिखा हुआ मिला है. जिसे मृतक का नाम होने की उम्मीद जताई जा रही है. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान स्थापित नहीं हो पायी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

0Shares

छपरा: बेखौफ अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी में घुसकर 5.75 लाख की लूट लिए और आराम से फरार हो गए. गुरुवार को शहर के भगवान बाजार थाना के मिरचईया टोला में साइजा फाइनेंस के कार्यालय में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बना लिया और बैंक के लॉकर को खुलवाकर उसमें रखे 5.75 लाख रुपये लूट लिए.

अपराधियों ने सभी कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया और फरार हो गए. साथ ही सभी कर्मियों के मोबाइल को भी छीन लिया. अपराधियों के फरार होने के बाद कर्मियों ने शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और कमरा खोलकर सभी को बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर भगवान बाजार पुलिस ने मौके पर पहुँच जांच शुरू की. माइक्रो फाइनेंस के शाखा प्रबंधक अमित यादव ने बताया कि आधा दर्जन अपराधियों ने अचानक कार्यालय में घुस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

0Shares

छपरा: सारण के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने जिले में अपराध पर नियंत्रण के लिए कई पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्षों समेत पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है.

पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में पुनि. सुरेन्द्र कुमार को भगवान बाजार थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित किया है. वही शम्भू शरण सिंह को मुफ्फसिल, अरुण मालाकार को सोनपुर थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित किया है. जबकि हीरालाल प्रसाद को एकमा अंचल और विजय कुमार सिंह को सदर अंचल में पदस्थापित किया गया है. इसके साथ ही प्रशांत कुमार राय को डोरीगंज और मो० खलील को दरियापुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

सभी पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर पदस्थापन स्थान पर योगदान के आदेश दिए गए है.

0Shares

छपरा: उतर एवं दक्षिण विद्युत पावर वितरण की मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह एवं उर्जा सचिव प्रत्यय अमृत ने विडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से समीक्षा की. वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारियों ने भाग लिया.

समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने सितम्बर माह में विद्युत आपूर्ति के विरूद्ध की गयी राजस्व वसूली की चर्चा करते हुए कहा कि सभी उपभोक्ता खासकर शहरी क्षेत्र के जिनका मीटर रीडिंग 100 प्रतिशत है. उन्हें विद्युत विपत्र उपलब्ध कराने तथा विपत्र की राशि की वसूली ससमय करना सुनिश्चित करें. इसके अतिरिक्त डिस्कनेक्शन ड्राईव चलाना एवं रेड किया जाना तथा विद्युत विपत्र का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओ का विद्युत कनेक्शन बंद करने का निर्देश दिया गया. नये कनेक्शन हेतु लंबित आवेदन पत्रो पर विचार कर कनेक्शन निर्गत किए जाने का निर्देश दिया. विडियो काॅन्फ्रेन्सिग में स्पष्ट किया गया कि बिजली बिल की वसूली ससमय करना सुनिश्चित किया जाय.

मुख्य सचिव के द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत “हर घर बिजली लगातार“ के सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा के क्रम में उन्हांेने बताया कि अभी तक सारण जिले ने इस महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत सर्वेक्षण का कार्य 55 प्रतिशत तक किया जा चुका है, जिसे इस माह के अन्त तक 100 प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया है.

एनआईसी के सभागार में आयोजित वीडियो कन्फ्रेन्सिग में आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी दीपक आनंद, उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता पूर्वी एवं पश्चिमी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: छपरा-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर प्रतिदिन ट्रेन लेट की समस्या से यात्री परेशान रहते है. बुधवार को भी यात्रियों को इस समस्या से दो चार होना पड़ा. वैशाली सुपर फास्ट समेत कई ट्रेनें लेट से चली. जिससे यात्रियों को परेशानी हुई.

रेलवे द्वारा इसका कारण हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के बीच घोसवर में स्थानीय लोगों द्वारा ट्रैक को जाम करना बताया गया. स्थानीय लोग अधिगृहित भूमि के  मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

इस कारण से कई ट्रेनें लेट चली जिनमे अप वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस, बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस, टाटा छपरा एक्सप्रेस और शहीद एक्सप्रेस शामिल थी.

0Shares

छपरा: शहरी क्षेत्र से गुजरने वाले रेलवे क्रासिंग के पास आये दिन लगने वाले जाम की समस्या से शहरवासियों को सदा के लिए मुक्ति मिलने वाली है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छपरा के लोगों को दीपावली से पहले ही बड़ा तोहफा दे दिया है.

छपरा के खैरा में बने बिहार के पहले राष्ट्रीय वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह के दौरान ही केंद्रीय मंत्री ने इसकी घोषणा कर दी. छपरा के भिखारी ठाकुर चौक, नेहरू चौक, जगदम कॉलेज, ब्रम्हपुर के पास बने रेलवे समपार के पास जल्द ही रेल ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. इसके अतिरक्त उन्होंने पूरे जिले में 12 ROB बनाने की भी अनुशंसा कर दी है. बिहार सरकार द्वारा चिन्हित किये जाने के बाद सभी ओवरब्रिज का निर्माण अगले 6 महीने के अंदर शुरू कर दिया जाएगा.

0Shares

छपरा: केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर छपरा के विकास के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है. एक तरफ जहाँ केंद्र सरकार सारण में सड़क परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा कर चुकी है वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी शहर की परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है.

छपरा के खैरा में आयोजित राष्ट्रीय वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने शहर के गांधी चौक से लेकर समाहरणालय तक एक फ्लाईओवर के निर्माण की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण के दौरान आसपास के किसी भी दूकानदार को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी और बिना किसी व्यवधान के निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. उन्होंने बिहार के विकास के लिए केंद्र के साथ मिलकर कार्य करने की बात कही.

0Shares

छपरा: विकास आम जनता का अधिकार है और इसे पूरा करना हमारा कर्तव्य है. बिहार के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार को राजनीति से परे एकजुट होकर कदम बढ़ाना होगा. उक्त बातें केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छपरा के खैरा में आयोजित राष्ट्रीय वाहन चालक ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन सह एनएच 102 और एनएच 85 के दोहरीकरण शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार सरकार के मांग के अतिरिक्त 3000 किलोमीटर सड़क निर्माण को मंजूरी देते हुए नितिन गडकरी ने महात्मा गांधी सेतु के निर्माण को 15 दिनों में शुरू कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि सेतु निर्माण के लिए टेंडर की मंजूरी दे दी गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इसके भूमिपूजन का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर उन्होंने कई राजकीय उच्च मार्ग को एनएच में परिवर्तित करने की मंजूरी भी दी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के विकास के लिए हम सब मिलकर सकारात्मक कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री का बिहार के विकास में पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है. आने वाले दिनों में भी राज्य सरकार केंद्र के साथ तालमेल बिठाकर काम करेगी. हमारा लक्ष्य सिर्फ राजनीति करना ही नहीं बल्कि अच्छा काम कर लोगों के दिलों पर राज करना है. इस अवसर पर उन्होंने छपरा के गांधी चौक से थाना चौक तक एक ओवरब्रिज के निर्माण की भी घोषणा की.

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि छपरा में निर्मित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वाहन प्रशिक्षण केंद्र को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है. ट्रेनिग की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह बिहार का पहला वाहन प्रशिक्षण केंद्र है जिसके माध्यम से बेरोजगार महिला एवं पुरुषों को ड्राइविंग की ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार प्रदान कराने में पूर्ण सहयोग किया जाएगा.

आयोजित कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार, सीवान सांसद ओमप्रकाश यादव, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गोपालगंज सांसद जनक चमार, संजय मयूख, विधायक सीएन गुप्ता, शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, विजयशंकर दुबे, टाटा मोटर्स तथा ओला कंपनी के सीईओ, जेसीबी के वाइस प्रेजिडेंट, राइज इंडिया के डायरेक्टर समेत तमाम जनप्रतिनिधि तथा हजारों की संख्या में आम जनता उपस्थित रहे.

0Shares

छपरा: चाइनीज पटाखों तथा चाइनीज सामानों के बहिष्कार के लिए लोगों में जागरूकता के लिए साईकिल वाक का आयोजन रविवार को किया गया. रोटरी सारण और रोट्रेक्ट क्लब के साईकिल वाक का शुभारंभ रोट्रेक्ट चेयरमैन श्याम बिहारी अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

साईकिल वाक का रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में मौना चौक से प्रारंभ होकर साहेबगंज चौक, थानाचौक, मजहरूल हक चौक,रामराज्य चौक, दहियांवा, जगदम्बा रोड, बुटनवाड़ी, सोनार पट्टी चौक, करीमचक, कटहरी बाग, छोटा तेलपा, गाँधी चौक, मौना फाटक होते हुए पुनः  मौना चौक पहुंची.

इस अवसर पर राकेश कुमार, शैलेश कुमार, राजेश गोल्ड, चन्द्र कान्त द्विवेदी, रतनलाल, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, अजय ब्याहुत, मनीष कुमार सोनी, रविशंकर, श्रीराम कुमार, सिध्दार्थ अग्रवाल, अभिजीत सांवत, श्याम जायसवाल, आयुष राज, दिपु कुमार जायसवाल, अमन राज, निकुंज कुमार मुख्य रूप से सम्मिलित हुए.

whatsapp-image-2016-10-16-at-11-46-33-am


रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया साईकिल वाक का मकसद चाइनीज पटाखों तथा चाइनीज समानों के उपयोग पर अंकुश लगाना है. चाइनीज सामानों का उपयोग करने पर भारतीय अर्थ व्यवस्था पर बोझ बढ़ता है. स्वदेशी सामानों का उपयोग कर भारतीय अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ करें. उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस दिवाली पर चाइनीज पटाखें नहीं दियें जलाएँ और धुआँ नहीं प्रकाश फैलाए.

साईकिल वाक में चाइनीज पटाखों तथा चाइनीज समानों के उपयोग पर प्रतिबंध से सम्बन्धित स्लोगन जैसे शर्म करो, शर्म करो करोड़ों रूपए चाइनीज पटाखों तथा चाइनीज समानों पर बर्बाद मत करो, चाइनीज पटाखा जलाना मतलब हवा में जहर घोलना है, प्रकृति को बचाएंगें चाइनीज पटाखा नहीं जलाएंगें, चाइनीज लाईट नहीं दीया जलाएंगें अपने घर को रौशन करेंगें आदि का प्रचार प्रसार किया गया.

0Shares

छपरा: राजद के जिलाध्यक्ष पद पर काबिज होने के बाद राजद कार्यकर्ताओं द्वारा जिलानी मोबिन का भव्य स्वागत किया गया. स्थानीय नगरपालिका चौक स्थित विधायक जीतेन्द्र राय के आवास पर आयोजित सादे समारोह में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जिलानी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल, जनता की पार्टी है. जनता की समस्याओं का निराकरण करने के साथ साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं की मान प्रतिष्ठा को कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

उन्होंने कहा कि सारण में पंचायत से लेकर जिला तक राजद की पहचान स्थापित हैं बावजूद इसके कार्यकर्ता एकजुट रहें. जिसका फायदा उन्हें आगामी 2019 के चुनाव में मिलेगा. सारण और महराजगंज का ताज राजद ही पहनेगा इसके लिए संगठित होकर कार्य करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेवारी दी है उसके उपर वह खड़ा उतरेंगे.

0Shares