RSA ने जलाया JPU के कुलपति का पुतला

RSA ने जलाया JPU के कुलपति का पुतला

छपरा: स्नातक द्वितीय खंड की प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों से हो रही अवैध वसूली को लेकर RSA ने मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को RSA के कार्यकर्ताओं ने JPM महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर JPU के कुलपति का पुतला फूका.

छात्रों ने इस दौरान विश्वविद्यालय के विरोध में नारे भी लगाये. विश्वविद्यालय अध्यक्ष अर्पित राज गोलू ने कहा कि सभी महाविद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षाओं के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. लेकिन विश्वविद्यालय मौन है जिससे पता चलता है कि इस पुरे प्रकरण में विश्वविद्यालय शामिल है. अगर इस अवैध वसूली को रोका नही गया तो RSA सर्जिकल स्ट्राइक की तरह अवैध वसूली करने वाले महाविद्यालयों के प्राचार्यों पर कालिख पोती जायेगी.

पुलता दहन में छात्रा प्रमुख पिंक्की कुमारी, अजय कुमार, विकाश कुमार, सुनीता सिंह, श्रुति, प्रीटी आदि दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें