छपरा: सारणवासियों को नववर्ष पर नया तोहफ़ा मिलने जा रहा है. नए साल में छपरा मशरक रेलखंड पर चलने वाली बड़ी लाइन की रेलगाड़ी में सारणवासी यात्रा कर सकेंगे.

छपरा से मशरक तक के आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण हो चूका है. आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण होने के बाद इस रेलखंड पर सीआरएस द्वारा विगत 18 नवम्बर को परिक्षण किया गया था.

रेलगाड़ी को हरीझंडी दिखाने को लेकर तिथि के निर्धारण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. सीआरएस के निरीक्षण के बाद मिले दिशा निर्देशों के अनुरूप इस रेल खंड की छोटी मोटी तकनीकी त्रुटियों को ठीक कर दिया गया. जिसके बाद से इस रेलखंड पर यात्रा को लेकर सकारात्मक पहल दिखने लगी है. हालांकि अभी भी रेल विभाग द्वारा यात्रा परिचालन की तिथि तय नही की गयी है.

इस रेलखंड पर यात्रा के प्रारंभ होने से छपरा शहर के नज़दीकी स्टेशन तेनुआ डुमरिया, खैरा, बन्नी, पटेढ़ा, शिलौड़ी, तेजपुरवा, मढ़ौरा, टेढ़ा, अगौथर सुन्दर, शामकौरियां, केरवा से मशरख तक के ग्रामीणों को फ़ायदा मिलने वाला हैं.

बताते चले कि इस रेलखंड पर 1 अप्रैल 2014 से आमान परिवर्तन को लेकर परिचालन बंद हो गया था.

0Shares

छपरा: रेलवे के माध्यम से यात्रा करने वालों को इन दिनों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण ट्रेनें घंटों लेट चल रही है. कई ट्रेन तो एक दिन की देरी से आ रही है. ऐसे में इस कपकपाती ठण्ड में लोगों को प्लेटफार्म पर इन्तजार करना पड़ रहा है.

ख़राब है इलेक्ट्रोनिक सूचना बोर्ड
ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए लोगों की भीड़ पूछताछ काउंटर पर जमी रह रही है. समुचित व्यवस्था के नहीं होने और कर्मियों के रवैये से यात्रियों को गाड़ियों की सही स्थिति जानने में मशक्कत करनी पड़ रही है. cecccf58-9287-4b06-982e-974965ec1df0

 

छपरा जंक्शन पर लगाया गया इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन स्टेटस डिस्प्ले बोर्ड भी ख़राब स्थिति में है. जिससे यात्री ट्रेनों की सूचना पाने के लिए भटक रहे है. display

आमतौर पर जीएम और डीआरएम के निरीक्षण पर व्यवस्थित दिखने वाले जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का आभाव दिख रहा है. एक ओर जहाँ लोग ट्रेनों के लेट होने से परेशान है वही दूसरी ओर सही सूचना नहीं मिलना भी उनकी परेशानी को बढ़ा रहा है.

वेटिंग हॉल की कमी

छपरा जंक्शन पर बने वेटिंग हॉल यहाँ से प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या की तुलना में कम होने के कारण लोगों को प्लेटफार्म पर इन्तजार करना पड़ रहा है. कई यात्रियों ने बताया कि रेलवे द्वारा सुविधाओं के नाम पर भाड़ा बढाया जा रहा है पर यात्री सुविधा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

0Shares

छपरा: परिवहन निगम के छपरा डिपो के दैनिक वेतन कर्मियों ने शुक्रवार को हड़ताल कर दिया. कर्मी परिवहन निगम के निजीकरण का विरोध कर रहे थे.

परिवहन निगम के कर्मी रणजीत कुमार ने बताया कि दैनिक मजदूरी पर निगम ने दस महीने पहले बहाल किया था. अब हरियाणा की निजी कंपनी के अधीन फॉर्म भरने की बात कही जा रही है नहीं तो हटा दिया जायेगा. जिसके विरोध में कर्मियों में आक्रोश है और कोई भी कर्मी निजी कंपनी के लिए काम करने को तैयार नहीं है. जिसके बाद सरकार तक अपनी बातों को पहुँचाने के लिए हड़ताल किया गया है.   

0Shares

छपरा: ठण्ड में अचानक हुई वृद्धि के कारण सड़कों पर अपना जीवन व्यतीत करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. रिक्शा चालक, ठेला चालक आदि को अधिक परेशानी हो रही है. 

आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के चौक चौराहों पर ठण्ड से लोगों को राहत देने के उद्देश्य से अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है. लेकिन इस आदेश का असर छपरा में नही दिख रहा हैं.

शहर के किसी भी चौक चौराहों पर रिक्शा और ठेला चालकों, राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था  नही दिख रही है. जिसके कारण लोग अपने ही प्रयास से अलाव की व्यवस्था कर राहत पाने की जुगत में है.

शहर के सांढा ढाला के समीप लोगों ने मछलियों की पेटी जलाकर किसी तरह अलाव की व्यवस्था की. वही कई स्थानों पर पॉलीथीन, कागज़ और टायर जलाकर लोगों ने अलाव की व्यवस्था कर ठण्ड से राहत पा रहे है.

0Shares

छपरा: नगर निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर जारी होने के साथ ही किसी के चेहरे पर रौनक आ गयी है तो किसी के चेहरे पर मायूसी छा गयी है.

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आरक्षण सूची के अनुरूप ही आगामी वर्ष में होने वाले नगर निकाय का चुनाव होना है. सूची जारी होने के साथ ही भावी प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ गयी है. सभी अपने अपने तरीके से भावी योजना बनाने में जुट गये है. कइयों ने तो अपने अपने क्षेत्र का निर्धारण भी शुरू कर दिया है.

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सारण जिले के 4 नगर पंचायत सोनपुर, मढ़ौरा, दिघवारा और रिविलगंज के लिए आरक्षण सूची जारी किया गया है.

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नई आरक्षण सूची a

 
 b

c d

 

0Shares

छपरा: ठण्ड ने अपना प्रकोप बढ़ा दिया है. तेज़ पछुआ हवा चलने से कनकनी बढ़ गयी है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. शीतलहर चलने से लोग जल्द काम निपटा कर घरों में पहुँचने की कोशिश में दिखे.

सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों, कामकाजी लोगों को उठानी पड़ रही है.

स्कूल जाते बच्चे

 

ठण्ड से गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गयी है. ठण्ड के बढ़ते ही इससे बचने के लिए लोग अपने घरों में बोरसी एवं लकड़ी के अलाव की व्यवस्था करते देखे गए. शीतलहर के प्रभाव से बचने के लिए हीटर और गीजर जैसे बिजली के उत्पादों की बिक्री भी बढ़ गयी है.

घने कोहरे का असर ट्रेनों के आवाजाही पर भी पड़ा है. कोहरे के चलते कई ट्रेन देरी से चल रही हैं.

0Shares

छपरा: भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की विशेष बैठक बुधवार को भाजपा नेत्री शांति पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद द्वारा पंडित दिनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ.

बैठक में पार्टी के नीति सिद्धान्तों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिला कल्याण एवं उत्थान हेतु चलाये जा रहे योजनाओं को प्रचारित-प्रसारित करने तथा इसका लाभ माताओं बहनों तक पहुँचाने की बात कही गयी. साथ ही उज्जवला योजना, बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत के तहत शौचालय निर्माण योजना आदि पर विस्तृत चर्चा की गई. अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा सदा से नारी शक्ति को मातृ शक्ति के रूप में सम्मान देती है.

बैठक में अन्नू सिंह, सुमन सिंह, उर्मिला उपाध्याय, बेबी देवी, सोनम सिंह, जरीना खातून, शीला राय, अन्नू सिंह, गायत्री देवी, सरिता देवी, मंजिरी बानो आदि सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के द्वारा भोजपुरी स्नातकोत्तर की पढ़ाई बंद करने के खिलाफ भोजपुरी जनजागरण अभियान के बिहार प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में शहर के नगरपालिका चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ समाज सेविका कश्मीरा सिंह द्वारा किया गया.

इस अवसर पर कश्मीरा सिंह ने कहा कि भोजपुरी हमारी आत्मा है. जयप्रकाश बाबू, राजेंद्र बाबू, भिखारी ठाकुर, महेंद्र मिश्र की पहचान है. जबकि भोजपुरी विश्व स्तर पर भाषा एवं संस्कृति के साथ साहित्य में भी अपनी पहचान बना रही है. वही यह निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है.

इस अवसर पर भोजपुरी जन जागरण के बिहार प्रभारी उमाशंकर साहू ने कहा कि विश्वविद्यालय के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ भोजपुरी के विभिन्न संगठनों के साथ जन जागरण अभियान निर्णय वापस लेने तक क्रमबद्ध आंदोलन चलाएगा. उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभी दो दिन चलेगा.

इसे भी देखे JPU में पीजी भोजपुरी और दर्शनशास्त्र की पढाई बंद किये जाने पर छात्र नेताओं की प्रतिक्रिया

इसे भी पढ़े भोजपुरी की पढाई बंद होने के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से चन्द्रिका सिंह, रणजीत भोजपुरिया, पवन कुमार सिंह, रामलाल राम, शेख नौशाद, ललिता कुमारी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: विगत कुछ दिनों से देश भर में पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमलों की घटना से केंद्र सरकार को अवगत कराने के उद्देश्य से तथा मीडिया आयोग के गठन की मांग को लेकर नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के सारण जिला इकाई ने बुधवार को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को एक ज्ञापन सौंपा.

संगठन के जिला इकाई के अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह ने बताया कि पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमले से पत्रकारिता जगत में असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हो गई है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में बिहार में चार पत्रकारों की हत्या हुई है. साथ ही करीब डेढ़ दर्जन पत्रकारों पर जानलेवा हमले हुए हैं. अधिकांश मामलों में माफिया तत्वों का हाथ और सत्ता संरक्षित अपराधियों की संलिप्तता सामने आई है. उन्होंने कहा कि पुलिस की उदासीनता और लापरवाही से किसी भी मामले में कारगर कार्यवाई नहीं हो पाई है. बिहार में पत्रकारों के लिए स्वतंत्रता के साथ काम करना मुश्किल हो गया है.

वही महासचिव धर्मेंद्र रस्तोगी ने कहा कि देश के नेताओ को अपनी सुरक्षा और वेतन भत्ता बढ़ाने के लिए सभी एकजुट हो अपना वेतन या सुरक्षा बढ़ा लेते है. जबकि दूसरी तरफ दिन रात काम करने वाले पत्रकारों को न ही उचित मानदेय मिलता है और न ही सुरक्षा. जब तक हमलोग अपनी एकता नही दिखाएंगे तब तक सरकार सुरक्षा प्रदान नही कर सकती है. ऐसे में सरकार अविलंब ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ पारित और लागू करें. स्वतंत्र और स्वस्थ पत्रकारिता के लिए अप्रसांगिक हो चुके प्रेस काउन्सिल ऑफ़ इंडिया की जगह मीडिया काउंसिल तथा मीडिया आयोग का गठन करें. यह आयोग पत्रकारों की सुरक्षा के साथ ही उनके जॉब की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें.

ज्ञापन सौपने वालों में संगठन के प्रदेश सचिव पंकज कुमार, जिला सचिव कमलाकर उपाध्याय, प्रभात किरण हिमांशु, धनंजय कुमार, विकास कुमार आदि शामिल थे.

0Shares

छपरा: शहर के जाने माने कलाकार अशोक कुमार ने अपने सैंड आर्ट (बालू से बनी कलाकृति) के माध्यम से तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता को श्रद्धांजलि दी. 

अशोक इसके पूर्व भी अपनी सैंड आर्ट के माध्यम से कलाकृति बनाते आये है. इसके पूर्व उन्होंने देशरत्न डॉ० राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर उन्हें भी सैंड आर्ट के जरिये नमन किया था. वे विश्व एड्स दिवस और छठ पूजा में भी अपनी कलाकृति के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम भी कर चुके है. 

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा भोजपुरी भाषा की पढाई बंद करने के आदेश के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है. एक तरफ जहां छात्र संघो ने इस आदेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वही दूसरी तरफ इस भाषा के प्रति लगाव रखने वाले भी सड़क पर उतर चुके है.

मंगलवार को भोजपुरी बचाओं अभियान के तहत जेपी विवि के कुलपति का पुतला दहन किया गया. साथ ही कुलपति के विरुद्ध नारे भी लगाये. 

सभी लोगों का एक स्वर में कहना था कि एक और जहां भोजपुरी को आठवीं सूचि में शामिल करने को लेकर प्रयाश किया जा रहा है वही दूसरी तरफ विवि द्वारा इस भाषा की पढाई बंद करना एक तरह से हमारी माँ पर प्रहार की तरह है.सभी इस आदेश से आहात है. जिसके कारण हमें अब अपने घर में इस भाषा की अस्मिता को बचाने के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही है.

उधर छात्र संघों ने भी अपनी एकता का परिचय देते हुए एक स्वर में इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का आह्वान किया है.

विवि के पूर्व प्राध्यापकों ने भी इस आदेश को गलत ठहराते हुए कहा कि देश और विदेश में भोजपुरी की पहचान है. ऐसे में अपने ही घर में इस भाषा की पढाई को बंद करने का आदेश न्यायहित में नही है.

0Shares

छपरा: भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर का 60वां परिनिर्वाण दिवस सारण जिला जनता दल (यू०) के द्वारा समारोहपूर्वक मनाया गया. स्थानीय जनक यादव पुस्तकालय के सभा भवन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता सारण जिला जनता दल (यू०) के अध्यक्ष अल्ताफ आलम ‘राजू’ ने की.

समारोह में डा० भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. साथ ही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सुश्री जयललिता के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया.

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह संगठन प्रभारी सारण मंजीत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि डा० भीम राव अम्बेडकर को किसी विशेष क्षेत्र से बांधना बेमानी है. उनका व्यक्तित्व एक विधि-विशेषज्ञ, राजनेता, अर्थशास्त्री, दार्शनिक, विचारक इत्यादि से परिपूर्ण था. उन्होने समाज मे फैले संकीर्ण मानसिकता के खिलाफ संघर्ष किया और सफलता पायी. वे समानता और समरसता के पक्षधर थे.

समारोह को संबोधित करते हुए सभाध्यक्ष अल्ताफ आलम ‘राजू’ ने डा० अम्बेडकर के आधुनिक भारत निर्माण, संविधान निर्माण एवं अन्य कल्याणकारी कार्यो को याद किया. श्री आलम ने कहा कि डा० अम्बेडकर ने समतामूलक समाज की स्थापना पर बल दिया. उन्होंने समाज मे समानता और समरसता के अधिकार की व्यवस्था दी. आज समाज मे समानता और समरसता उन्ही के प्रयासों का प्रतिफल है.

समारोह में वक्ताओं ने डा० अम्बेडकर के कृत्यों को याद किया एवं उनके आदर्शो को अंगीकार करने का संकल्प लिया. समारोह में पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ‘मन्टु सिंह’, वरीय जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला जद (यू०) अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह और तपेश्वर सिंह, वरीय जद (यू0) नेता बैजनाथ प्रसाद ‘विकल’, ब्रजकिशोर सिंह, जयप्रकाश कुशवाहा, जिला जद (यू०) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष महतो, चन्द्रभूषण पंडित, ईश्वर राम, भोला सिंह, मुरारी सिंह, धर्मनाथ राम, मो० फिरोज, ललनदेव तिवारी, अरशद परवेज ‘मुनी जी’, रहीम राईन, सादाब आलम, मो यासीन, अमीन, मकबुल हसन, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रीता कुशवाहा, नवल किशोर कुशवाहा, अब्दुल कयुम अंसारी, डा० मेराज ने उपस्थित होकर डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

0Shares