सावन माह की पहली सोमवारी को जलाभिषेक के लिए शिवालयों में उमड़ी भीड़
Chhapra:सावन माह की पहली सोमवारी को जिले के शिवालयों और मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही।
सुबह से ही शिव भक्त शिवालय पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तो ने कतारबद्ध होकर शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ भांग धतूरा और फूल के साथ पूजा अर्चना की।
इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव, जय शिव शंकर,बाबा भोलेनाथ की जय की नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।
इधर सावन की पहली सोमवारी को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से से सुरक्षा के विशेष इतजाम किए गए। सभी मंदिरों में पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति विधि व्यवस्था संधारण को लेकर की गई थी।
जिला प्रशासन के निर्देश पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारियों और बलों की प्रतिनियुक्ति रही, जो व्यवस्था बनाए रखने में तल्लीन दिखे।
यार्ड रिमॉडलिंग के कारण छपरा के रास्ते जाने वाली दर्जनों ट्रेन रद्द, यहां देखें सूची…
यार्ड रिमॉडलिंग के कारण छपरा के रास्ते जाने वाली दर्जनों ट्रेन रद्द, यहां देखें सूची…
Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु शाहजहांपुर-लखनऊ खंड पर रोज़ा स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग एवं रोजा़-सीतापुर सिटी के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नाॅन इंटरलाॅक एवं नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रण निम्नवत् किया जायेगा।
निरस्तीकरण
– पूर्णिया कोर्ट से 27 जुलाई से 07 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 25 जुलाई से 05 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– जम्मूतवी से 26 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2024 को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बरौनी से 28 जुलाई एवं 04 अगस्त, 2024 को चलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– दरभंगा से 23 जुलाई से 04 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 25 जुलाई से 06 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– सहरसा से 26 जुलाई एवं 02( अगस्त, 2024 को चलने वाली 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 24 जुलाई एवं 31 अगस्त, 2024 को चलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– दरभंगा से 27 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2024 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलन्धर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– जलन्धर सिटी से 28 जुलाई एवं 04 अगस्त, 2024 को चलने वाली 22552 जलन्धर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– चंडीगढ़ से 31 जुलाई एवं 04 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15904 चंडीगढ़-डिबू्रगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– डिबू्रगढ़ से 29 जुलाई एवं 02 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बनारस से 23 जुलाई से 04 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– देहरादून से 24 जुलाई से 05 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बनारस से 31 जुलाई से 04 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– नई दिल्ली से 01 से 05 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– सहरसा से 04 एवं 05 अगस्त, 2024 को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 03 एवं 04 अगस्त, 2024 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– लालगढ़ से 01 से 04 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 15910 लालगढ़-डिबू्रगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– डिबू्रगढ़ से 29 जुलाई से 01 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 15909 डिबू्रगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– जम्मूतवी से 02 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– गुवाहाटी से 31 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– सहरसा से 21, 28 जुलाई एवं 04 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 22, 29 जुलाई एवं 05 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– न्यू जलपाईगुडी से 24, 31 एवं 07 अगस्त, 2024 को चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुडी -अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– अमृतसर से 19, 26 एवं 02 अगस्त, 2024 को चलने वाली 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– कामाख्या से 21 एवं 28 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 24 एवं 31 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन
– सहरसा से 24 एवं 31 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सपे्रस निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा़-गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी सीतापुर, चंदौसी, मुरादाबाद, हापुड़ स्टेशनों पर नही रूकेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 25 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सपे्रस निर्धारित मार्ग गाजियाबाद-रोजा़-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी हापुड, मुरादाबाद, चंदौसी, सीतापुर स्टेशनों पर नही रूकेगी।
– कामाख्या से 25 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15621 कामख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सपे्रस निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा़-गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी सीतापुर, चंदौसी, मुरादाबाद, हापुड़ स्टेशनों पर नही रूकेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 27 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सपे्रस निर्धारित मार्ग गाजियाबाद-रोजा़-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी हापुड, मुरादाबाद, चंदौसी, सीतापुर स्टेशनों पर नही रूकेगी।
– बापूधाम मोतिहारी से 21, 23, 25, 28, 30 जुलाई, 01 एवं 04 अगस्त, 2024 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सपे्रस निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा़-गाजियाबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी सीतापुर, चंदौसी, मुरादाबाद, हापुड़ स्टेशनों पर नही रूकेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 22, 24, 27, 29, 31 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2024 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सपे्रस निर्धारित मार्ग गाजियाबाद-रोजा़-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी। फलस्वरूप यह गाड़ी हापुड, मुरादाबाद, चंदौसी, सीतापुर स्टेशनों पर नही रूकेगी।
पुनर्निधारण
– नई दिल्ली से 03 अगस्त, 2024 को चलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस नई दिल्ली से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
– नई दिल्ली से 04 अगस्त, 2024 को चलने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस नई दिल्ली से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।
नियंत्रण
– अमृतसर से 20 एवं 21 जुलाई, 2024 को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– नई दिल्ली से 23 जुलाई, 2024 को चलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– बनारस से 05 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
– जम्मूतवी से 31 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरू पुजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गुरू पूर्णिमा के अवसर पर गुरू पुजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Chhapra: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शहर के पार्वती आश्रम में गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर सहित गांव से हजारों लोगों ने मंदिर पहुंच माता के दर्शन और पूजा पाठ किया.
पूजा को लेकर अहले सुबह ही भक्तों की कतारें लग चुकी थी. वही मंदिर मे भक्तों के लिए प्रसाद का भी वितरण किया जा रहा था जिसमे खिचड़ी दी जा रही थी.
इसके आलावे मेला का आयोजन भी किया गया था. जिसका बच्चों ने खूब लुफ्त उठाया.
चोरी की मोटरसाइकिल का व्यापार करने के आरोप में 02 अभियुक्तों को 02 चाकू के साथ किया गया गिरफ्तार
चोरी की मोटरसाइकिल का व्यापार करने के आरोप में 02 अभियुक्तों को 02 चाकू के साथ किया गया गिरफ्तार
Chhapra: विशेष गश्ती-सह- वाहन चेकिंग के क्रम में मुफ्फसिल थानान्तर्गत रामनगर ढाला पर सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि समय करीब 01: 40 बजे रात्रि में कुछ संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया. जिसमें 02 युवकों को 01 अपाची मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया.
वाहन सत्यापन एवं पूछताछ के क्रम में पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी का है. पकडाये दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर 02 फोल्डेड चाकू एवं 01 मोबाईल को बरामद किया गया.
गहन पूछताछ के क्रम में दोनों अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया कि वे मोटरसाइकिल की चोरी करते हैं और फिर उसे कहीं बेच देते हैं. चोरी के मोटरसाइकिल का आदतन खरीद-फरोख्त करने एवं आपत्तिजनक अवस्था में चाकू रखने के आरोप में दोनों युवकों को 01 चोरी के मोटरसाइकिल, 02 फोल्डेड चाकू एवं 01 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया.
इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या- 435/24, दिनांक-20.07.24, धारा-317(2)/317(4)/317(5) /3(5) BNS दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
1. अमरजीत कुमार , उम्र- 24 वर्ष, पिता- रमेश महतो, सा०- रामनगर नयाटोला, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण
2. रोहन कुमार मांझी , उम्र- 22 वर्ष, पिता- जूठन मांझी, सा०- रामनगर, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण
गिरफ्तार अभियुक्त अमरजीत कुमार का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या- 87/21, धारा- 341/324/326/307/387/506/34 भा0द0वि0
गिरफ्तार अभियुक्त रोहन कुमार मांझी का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या- 207/24, धारा- 379/411/356/34 भा0द0वि0
जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-
1. चोरी के मोटरसाइकिल :- 01, 2. फोल्डेड चाकू :- 02, 3. मोबाईल :- 01
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
विशाल आनंद, पु०नि०-सह -थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, प्र०पु०अ०नि० शुभम सौरव, प्र०पु०अ०नि० गुलशन कुमार, प्र०पु०अ०नि० ओम प्रकाश कुमार, प्र०पु०अ०नि० राजेश कुमार, मुफ्फसिल थाना एवं थाना के अन्य कर्मी
शिष्य कैसे बनें यह गुरु-शिष्य परंपरा की सबसे बड़ी साधना
शिष्य कैसे बनें यह गुरु-शिष्य परंपरा की सबसे बड़ी साधना
जयप्रकाश विश्वविद्यालय में गुरु-शिष्य परंपरा पर व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन
Chhapra: शिष्य कैसे बना जाय, यह गुरु-शिष्य परंपरा की सबसे बड़ी साधना है चूंकि शिष्य बनना सबसे कठिन होता है। मातृदेवो भव, पितृदेवो भव, आचार्यदेवो भव, यह इसलिए कहा गया है क्योंकि देवता वही होता है जो सिर्फ देता है। ये तीनों सिर्फ और सिर्फ देते हैं इसलिए इन्हें हमारे प्राचीन ग्रन्थों में देवता कहा गया है।
जयप्रकाश विश्वविद्यालय में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु-शिष्य परंपरा विषयक व्याख्यानमाला में व्याख्यान देते हुए वक्तागणों ने कहा। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ और एनएसएस द्वारा रविवार, 21 जुलाई के पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित इस व्याख्यानमाला को संबोधित करते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई जी ने अपने सरल एवं सारगर्भित व्याख्यान में कई दृष्टांतों को समाहित करते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा का सिंहावलोकन प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में जो प्रश्न उठाए गए हैं, उनका जबाब हमारे पुरातन गुरु-शिष्य परंपरा में है। उन्होंने अपने विषय भौतिक विज्ञान की चर्चा करते हुए गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भौतिक विज्ञान का गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत गुरुत्व की महत्ता को दर्शाता है। चंद्रमा से ज्यादा गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी में होता है, इसलिए चन्द्रमा पृथ्वी का चक्कर लगाता है जबकि सूर्य में पृथ्वी से ज्यादा गुरुत्वाकर्षण होता है इसलिए पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है। वृहस्पति सबसे भारी ग्रह है इसलिए उसे ‘गुरु’ की संज्ञा दी गई है।
कुलपति प्रो. बाजपेई जी ने कहा कि शिष्य बनने के लिए गीता का अध्ययन जरूर करना चाहिए क्योंकि इसमें इस विषयवस्तु का सटीक वर्णन किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आज जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत, संबद्ध और बीएड माहाविद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, इसका उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
मुख्य वक्ता व अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ बालमुकुंद पाण्डेय जी ने अपने सारगर्भित व्याख्यान से बड़ी संख्या में उपस्थित प्राध्यापकों, शोधार्थियों व छात्र-छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके व्याख्यान के दौरान कई अवसरों पर लोग भावुक होते भी नजर आए। डॉ पाण्डेय ने अपने संबोधन की शुरुआत हनुमान चालीसा की चौपाई ‘श्री गुरु चरण सरोज रज निज मन मुकुट सुधार’ से करते हुए इसकी बड़े सारगर्भित अंदाज में व्याख्या की। उन्होंने ‘अप्प दीपो भव’, ‘अहं ब्रह्मास्मि’ की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे पुरातन ग्रन्थों से लेकर हर दौर में शिक्षा-संस्कृति को स्वयं को जानने-समझने का जरिया बताया गया है।
डॉ पाण्डेय ने सरल शब्दों में जीवन का सार बताते हुए कहा कि जब बच्चा पैदा होता है तो वह विश्व की किसी अन्य भाषा नहीं, बल्कि संस्कृत में कहता है-‘कोहं’, यानि मैं कौन हूँ। मृत्यु के समय जब उल्टी सांस चलने लगती है तो व्यक्ति कहता है, ‘सोहं’, अर्थात मैं वही हूँ। कोहं से सोहं की यात्रा ही जीवन है। उन्होंने कहा कि अपने गुरु के चरण की धूल से अपने चेहरे के मैल को साफ करने की बात भी हनुमान चालीसा का चौपाई में बताई गई है। हर व्यक्ति का जन्म मां के पेट से होता है और दूसरा जन्म उसे गुरु देता है। उन्होंने कहा कि आचार्य पूर्वाग्रहों से अपने शिष्य को मुक्त करता है।जिनके आचरण से हम शिक्षा ग्रहण करते हैं उन्हें ही ‘आचार्य’ की उपाधि दी गई है। उन्होंने पुरातन भारतीय संस्कृति की चर्चा करते हुए कहा कि इसी का अनुसरण कर हम विश्वगुरु बन सकते हैं।
समारोह के विशिष्ट वक्ता और एमआईटी, मुजफ्फरपुर के निदेशक डॉ मिथिलेश कुमार झा ने अपने व्याख्यान में भारतवंशियों द्वारा विश्वभर में हासिल की गई उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि आज भारतवंशी कहीं राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री बन रहे हैं तो कहीं बड़े विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर बन रहे हैं। नासा में भी 30 फीसदी से ज्यादा भारतीय इंजीनियर और वैज्ञानिक हैं। भारतवंशियों ने पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने शिक्षकों को शिक्षण के अतिरिक्त अन्य कार्यों से जोड़ने के कारण उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता, गवर्नेंस और मैनेजमेंट पर देशभर में चर्चा होनी चाहिए।
इनसे पूर्व व्याख्यानमाला का विधिवत शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। व्याख्यानमाला में कुलसचिव प्रो. नारायण दास, डॉ राजेश नायक और डॉ बैद्यनाथ मिश्र के व्याख्यान को भी लोगों ने खूब पसंद किया। व्याख्यानमाला का संचलान एनएसएस समन्वयक प्रो. हरिश्चंद्र ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष, छात्र कल्याण डॉ उदयशंकर ओझा तथा कुलानुशासक डॉ विश्वामित्र पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर डॉ उदयशंकर ओझा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कुलगीत और गुरुवंदना डॉ विनय मोहन बीनू के निर्देशन में अनुषा, मकेश्वर पंडित, अर्चना, मानसी, रिति और सुरुचि ने प्रस्तुत किया।
सारण में पदस्थापित पुलिस चालक सिपाही ने की आत्मह’त्या
सारण में पदस्थापित पुलिस चालक सिपाही ने की आत्मह’त्या
Chhapra: सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-21.07.2024 को डोरीगंज थाना में प्रतिनियुक्त चालक सिपाही/38 चंदन कुमार, पिता-कामेश्वर सिंह, सा०-दतौली, थाना-इन्द्रपुरी, जिला-रोहतास के आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई है।
घटना के सत्यापनोपरांत पाया गया कि डोरीगंज थाना में प्रतिनियुक्त चालक सिपाही/38 चंदन कुमार थाना से 300 मीटर की दूरी पर किराये के मकान में रहते थे, जिसमें उक्त सिपाही द्वारा आज सुबह करीब 3 से 4 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, सारण और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -1 द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर जांच किया गया है।
सुसाइड नोट और प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व के प्रेम प्रसंग में विफल रहने पर क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है।
पुलिस टीम सभी पहलुओं पर उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है। इस घटना के संबंध में मृतक के परिजन को सूचित किया गया है।
एफ०एस०एल० टीम घटना से जुडे सभी पहलुओं की जॉच हेतु घटनास्थल पर पहुँच रही है।
एन.ई .रेलवेे मेन्स कांग्रेस की हुई बैठक
Chhapra: छपरा शाखा की मासिक बैठक किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में एन.ई .रेलवेे मेन्स कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष आखिलेश पांडेय उपस्थित थे।
अगामी 27.07.2024 को छपरा शाखा का गठन एवं विस्तार के लिये कार्यकारिणी की बैठक् किया गया।
बैठक में मुख्य रुप से NERMC वाराणसी मण्डल के मंडल मंत्री राकेश पाल, छपरा शाखा सचिव संजय तिवारी, अभिनव कुमार, दीपक कुमार, शांतनू कुमार, अभिनव गौरव, प्यारे लाल महतो, सोहल अन्सारी, सनौज पासवान, मिथुन कुमार, राकेश कुमार, नन्दजी कुमार, इन्द्र मनी, वी वी सिंहा, चंदू राम आदि उपस्थित रहे।
जल संसाधन, लघु जल संसाधन, जल निस्सरण एवं नहर प्रमंडल की योजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा जल संसाधन, लघु जल संसाधन, जल निस्सरण एवं नहर प्रमंडल की योजनाओं की समीक्षा सम्बन्धित कार्यपालक अभियंताओं के साथ की गई।
कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल को गंडक नदी का जल स्तर कम होने पर सारण तटबंध के जिन क्षेत्रों में कटाव हो रहा है, उन सबका सम्बन्धित अंचलाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर सैंड बैग आदि कटाव निरोधी सामग्रियों का प्रयोग कर कटाव रोकने का निदेश दिया गया।
साथ ही जिले में अवस्थित सारण तटबंध के सम्पूर्ण क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए मरम्मति की स्थिति का अद्यतन प्रतिवेदन देने तथा 40 किमी से 80 किमी तक सम्बन्धित अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से समीक्षा कर डबल लेन का प्रस्ताव देने का निदेश दिया गया।
सभी को अपने क्षेत्रांतर्गत सभी नदियों पर बने पुल/पुलिया की अद्यतन स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता सारण नहर प्रमंडल को जल स्तर में वृद्धि के उपरान्त जिलांतर्गत सभी नहरों का स्थलीय निरीक्षण कर मरम्मति योग्य स्थलों का अविलंब मरम्मति कराने तथा संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। ताकि उन स्थलों पर अनुमंडल पदाधिकारियों के माध्यम से थाना स्तर पर गश्ती की कारवाई की जा सके।
कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल को जिले के सभी राजकीय नलकूपों को कार्यरत कराने की दिशा में किस्तवार उपयोगिता प्रमाण पत्र संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
ऑर्केस्ट्रा में छापामारी, दो नाबालिग लड़कियों को कराया गया मुक्त
Chhapra: मशरक एवं जनता बाज़ार थानांतर्गत सारण पुलिस द्वारा विभिन्न एन0जी0ओ0 के सहयोग से मानव दुर्व्यापार के शिकार दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया।
दिनांक-19.07.2024 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार के पत्र के आलोक मे एवं पुलिस अधीक्षक, सारण के आदेशानुसार मानव तस्करी निरोध के लिए काम कर रहे विभिन्न गैर- सरकारी संगठन(एनजीओ ) के साथ मशरक थाना व जनता बाज़ार थाना पुलिस दल द्वारा अपने-अपने थानान्तर्गत संचालित विभिन्न ऑर्केस्ट्रा का छापामारी किया गया।
छापामारी के क्रम मे मशरक थानान्तर्गत डूमरसन स्थित ऑर्केस्ट्रा से एक नाबालिग लड़की एवं जनताबाज़ार थानान्तर्गत ढोढनाथ मंदिर के पास से एक नाबालिग लड़की को बरामद किया गया।
इन बरामद की गयी नाबालिग लड़कियों द्वारा बताया गया कि ऑर्केस्ट्रा संचालक उनको पैसा का प्रलोभन देकर दूसरे राज्यों, नेपाल से लाकर ऑर्केस्ट्रा मे अश्लील नृत्य व ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम करने के लिए प्रताड़ित करते है।
पुलिस ने बताया कि बाल अधिकार हनन एवं मानव दुर्व्यापार मे लिप्त रहने के लिए इन ऑर्केस्ट्रा संचालकों के विरुद्ध उचित क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है। इन बरामद लडकियों के पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति छपरा को सुपुर्द किया गया।
छापामारी दल में मनीष साहा, पु0नि0 – सह- प्रभारी A.H.T.U. सारण, मशरक थाना व जनता बाज़ार थाना के पदाधिकारी व कर्मी और
एनजीओ मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली, नारायणी सेवा संस्थान सारण के अधिकारी एवं कर्मी शामिल थें।
पात्र लोग घर बैठे भी आयुष्मान एप्प के माध्यम से बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड
Chhapra: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लोग आयुष्मान एप्प के माध्यम से घर बैठे भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।
इसके लिये निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें:-
1) प्लेस्टोर से आयुष्मान एप्प डाउनलोड करें
2)बेनेफिशरी लिस्ट में अपना नाम ढूंढें
3)आधार eKYC कर अन्य डिटेल्स भरें
4) अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें
छपरा नगर निगम में हुई सामान्य बैठक, वित्तीय वर्ष 2024 -25 का बजट हुआ पेश
Chhapra: छपरा नगर निगम में महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में बोर्ड की सामान्य बैठक हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024 -25 का बजट सदन में प्रस्तुत किया गया। सभी वार्ड सदस्यों के द्वारा बजट को पास कराने के पहले उपस्थापन कराने की बात उठायी गई।
वार्ड नंबर 22 के पार्षद रामाकांत डब्लू के द्वारा सदन में बजट पर उप चर्चा की बात कही गई। साथ ही यह बताया गया कि पूर्व में पहले बजट पर उप चर्चा की जाती रही है, उसके बाद बजट स्वीकृत किया जाता है। लेकिन इस बार सीधे सदन में बजट पास कराने के लिए बैठक महापौर के द्वारा बुलाई गई।
इसी विषय पर सदन में सभी वार्ड पार्षद के द्वारा विरोध दर्ज कराया गया। तत्पश्चात, वार्ड नंबर 35 के पार्षद श्याम कुमार के द्वारा कहा गया कि पहले बजट की उपस्थापना कराये और सभी सदस्यों के द्वारा सदन में उपस्थापन पर चर्चा कराने पर सहमति व्यक्त की गई। अगले बैठक मे बजट की संपुष्टि की जाएगी।
महापौर के द्वारा बजट के संक्षेप सार को सभी पार्षदों के बीच पढ़कर सुनाया गया। जिसमें बेघरो के लिए, सबके आवास योजना के तहत 1100 आवास का निर्माण कराया जाएगा। जिन बंधुओ के पास जमीन नहीं है उसके लिए नगर निगम के तरफ से आवास बनाकर दिया जायेगा। अथितियों के ठहरने के लिए स्थायी एवं अस्थायी रैन बसेरा के निर्माण एवं रख रखाव का व्यवस्था।
सबसे बड़ी बात है कि मुख्य रूप से शहरी गरीबो के विकास पर इस बजट का 26% खर्च करने का प्रावधान रखा गया है। मलिन बस्ती उदारीकरण, सामुदायिक भवन का निर्माण एवं मरम्मती, निगम क्षेत्र में पुस्तकालय अध्यन केंद्र का निर्माण, छात्रों के लिए छात्रवृति योजना एवं कैरियर कॉउंसलिंग, निगम आपके द्वार योजना का शुभारम्भ, पार्षद के लिए एक एक प्रिंटर का प्रावधान, निगम क्षेत्र मे प्रदुषण नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए पहल, निगम क्षेत्र मे पेड़ लगाना, निगम क्षेत्र मे शौचालय एवं प्रसाधन का व्यवस्था, निगम क्षेत्र मे यात्री बस सेवा एवं पिंक ऑटो का शुरुवात, निगम क्षेत्र में सड़को एवं पथ निर्माण एवं रख रखाव, हर घर नल योजना का प्रावधान, एम्बुलेंस, शव साधन एवं डिप फ्रिजर का क्रय, वृद्ध आश्रय स्थल योजना, 24×7 शिकायत केंद्र का व्यवस्था।
निगम क्षेत्र मे CCTV कैमरा लगाना एवं डिजिटल मॉनिटरिंग रूम का निर्माण आदि।
महापौर के द्वारा कहा गया कि वार्ड पार्षद के सभी बातों का ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है । बैठक में उप महापौर रागनी देवी, सशक्त स्थायी समिति सदस्य, अपर समहर्ता सह प्रभारी नगर आयुक्त, बिहार विधान पार्षद सदस्य डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव, उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, विधायक प्रतिनिधि छपरा विधानसभा, सभी पदाधिकारी एवं नगर निगम के कर्मी उपस्थित थें।