Chhapra: छपरा शाखा की मासिक बैठक किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में एन.ई .रेलवेे मेन्स कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष आखिलेश पांडेय उपस्थित थे।
अगामी 27.07.2024 को छपरा शाखा का गठन एवं विस्तार के लिये कार्यकारिणी की बैठक् किया गया।
बैठक में मुख्य रुप से NERMC वाराणसी मण्डल के मंडल मंत्री राकेश पाल, छपरा शाखा सचिव संजय तिवारी, अभिनव कुमार, दीपक कुमार, शांतनू कुमार, अभिनव गौरव, प्यारे लाल महतो, सोहल अन्सारी, सनौज पासवान, मिथुन कुमार, राकेश कुमार, नन्दजी कुमार, इन्द्र मनी, वी वी सिंहा, चंदू राम आदि उपस्थित रहे।