सारण में पदस्थापित पुलिस चालक सिपाही ने की आत्मह’त्या
Chhapra: सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक-21.07.2024 को डोरीगंज थाना में प्रतिनियुक्त चालक सिपाही/38 चंदन कुमार, पिता-कामेश्वर सिंह, सा०-दतौली, थाना-इन्द्रपुरी, जिला-रोहतास के आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई है।
घटना के सत्यापनोपरांत पाया गया कि डोरीगंज थाना में प्रतिनियुक्त चालक सिपाही/38 चंदन कुमार थाना से 300 मीटर की दूरी पर किराये के मकान में रहते थे, जिसमें उक्त सिपाही द्वारा आज सुबह करीब 3 से 4 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, सारण और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -1 द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर जांच किया गया है।
सुसाइड नोट और प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व के प्रेम प्रसंग में विफल रहने पर क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है।
पुलिस टीम सभी पहलुओं पर उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है। इस घटना के संबंध में मृतक के परिजन को सूचित किया गया है।
एफ०एस०एल० टीम घटना से जुडे सभी पहलुओं की जॉच हेतु घटनास्थल पर पहुँच रही है।