सीवान: समस्तीपुर में दैनिक भास्कर के पत्रकार ब्रजकिशोर की गत दिवस अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने के विरोध में बुधवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट बिहार इंडिया की सीवान इकाई द्वारा सूचना जनसम्पर्क कार्यालय के समक्ष धरना दिया.

धरना सिवान इकाई के अध्यक्ष डॉ0 विजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में दिया गया. धरना में बैठे वरीय पत्रकार व पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ0 अशोक प्रियम्वद ने कहा कि लगातार प्रदेश में पांच पत्रकारों की हत्या हो गई. अपराधी बेलगाम हो गए है. सरकार पीड़ित परिवार को पचीस लाख रुपया मुआवजा व् एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दे. उन्होंने सरकार से पत्रकार सुरक्षा क़ानून अविलम्ब लागू करने का मांग किया.

 जिलाध्यक्ष डॉ0 विजय कुमार पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू न करने का परिणाम है कि आये दिन पत्रकारों की हत्या हो रही है. सरकार इस कानून को लागू करे व् पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करे. महासचिव आकाश कुमार ने कहा कि दिन दहाड़े पत्रकार को गोली मारना जंगल राज दर्शाता है.

इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.घटना के विरोध में शाम में कैंडिल मार्च भी निकली गयी. धरना में उपाध्यक्ष नवीन सिंह परमार, राजेश कुमार राजू, राकेश कुमार तिवारी, विजय राज, अभिषेक उपाध्याय, ब्रजेश दुबे, सचिन कुमार, धनन्जय मिश्र, अंशुमन सिंह, अवधेश पांडेय, धीरज कुमार, अमित कुमार, राजेश पांडेय आदि मौजूद थे.

साभार: श्रीनारद मीडिया, सीवान  

0Shares

छपरा: बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. प्रेम कुमार का भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्थानीय नगरपालिका चौक पर स्वागत किया. वे उत्तर प्रदेश के बलिया किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. 

स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, धर्मेन्द्र सिंह सहित भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

इस अवसर पर पत्रकारों ने बातचीत में डॉ कुमार ने कहा कि बिहार में लगातार पत्रकारों की हत्या हो रही है पर राज्य सरकार हाँथ पर हाँथ धरे बैठी है. उन्होंने कहा कि  नीतीश सरकार में पत्रकारों की ये 5 वीं हत्या है. पत्रकार अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है. उन्होंने हत्या की निंदा करते हुए हत्यारों की अविलंब गिरफ़्तारी की मांग की. साथ ही साथ उनके परिजनों को एक सरकारी नौकरी और 50 लाख रूपये मुआवजे की मांग की.

इस दौरान नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) की जिला इकाई का एक शिष्टमंडल महासचिव धर्मेन्द्र रस्तोगी के नेतृत्व में उनसे मिला और इस मामले में राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग के साथ उचित मुआवजे सहित एक सरकारी नौकरी की मांग की.

 

0Shares

 

छपरा: आगामी 11 से 13 जनवरी तक पटना में आयोजित 16वीं सबजूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने को लेकर टीम के सदस्यों का चयन किया गया. मंगलवार को स्थानीय शिशु पार्क में सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित चयन शिविर में पूरे जिले से 20 टीमों के अलावे कई एकल प्रतिभागियों ने भी चयन को लेकर अपना प्रदर्शन किया.

संघ के प्रवक्ता यशपाल सिंह और प्रशिक्षक पंकज कश्यप ने बताया कि टीम के सदस्य के रूप में चयन को लेकर सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. संघ के निर्णायक मंडल द्वारा सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा जो जिला स्तरीय टीम में शामिल होंगे.

0Shares

छपरा: सारण पुलिस ने बक्सर जेल से फ़रार एक कैदी को गिरफ़्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस अन्य फ़रार कैदियों के बारें में जानकारी हासिल करने में जुटी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मंगलवार की अहले सुबह ही पुलिस को जानकारी मिली की बक्सर जेल से फ़रार कैदी देवधारी को सड़क पर देखा गया है. जिसके बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस ने देवधारी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ़्त में आते ही देवधारी ने किसी धारदार चीज से अपने हाथों की नस काटने का प्रयास किया जिसके बाद उसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सको ने इलाज के बाद देवधारी को पुनः थाने भेजवा दिया है.

उधर पुलिस द्वारा देवधारी से अन्य फरार कैदियों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. जिसके देवधारी को बक्सर भेज दिया जायेगा.

विदित हो कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असहनी निवासी देवधारी राय रेप के मामले में सजा याफ्ता है जिसे बक्सर जेल में रखा गया था. विगत दिनों पूर्व बक्सर जेल से देवधारी राय के सहित 4 फरार हो गए थे.

 

 

0Shares

{संतोष कुमार बंटी}

छपरा: वैसे तो सारणवासियों को वर्ष 2016 में कई नई सुविधाएं मिली है लेकिन इस वर्ष यानि 2017 में आम जनता के लिए सुविधाओं की बरसात होने वाली है.साल के पहले माह से ही इसकी शुरुआत होने वाली है जिसके बाद से लगभग प्रत्येक महीने कुछ न कुछ नया मिलने वाला है.जिससे वर्ष 2017 अपने आप में खास बन जायेगा.

यह मिलेगी सुविधाएं

जंक्शन पर मिलेगी वाई फाई की सुविधा

wifi


नया साल शुरू हो चुका है इसके साथ ही नयी उम्मीदें भी शुरू हो चुकी है. नए साल में सारणवासियों को छपरा जंक्शन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलने जा रही है.छपरा जंक्शन पर वाई फाई लगाने का कार्य लगभग पूरा होने वाला है. जिसके बाद से इस जंक्शन से यात्रा करने वाले सभी यात्री इसका उपयोग कर सकेंगे.

 

छपरा से मशरक तक कर सकेंगें यात्रा

mashrak1नए वर्ष में सारणवासियों के इंतेजार का समय समाप्त होने वाला हैं.छपरा से मशरक तक की रेल यात्रा का सुखद अनुभव सारण के लोग प्राप्त करेंगें. छपरा-मशरक रेलखंड के अमान परिवर्तन का कार्य पूरा हो चूका है. साथ ही इसके रेलखंड में आने वाले सभी स्टेशन का कार्य भी लगभग पूरा हो चूका है. ट्रेन चलाने को लेकर सीआरएस द्वारा इस रेलखंड का निरीक्षण भी किया जा चूका है. जिसके बाद इसी माह इस रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है.

जंक्शन पर अप्रैल तक मिलेगी स्वचालित सीढ़ी 

excalatorछपरा जंक्शन पर अप्रैल माह के अंत तक स्वचालित सीढ़ियों की सौगात यात्रियों को मिलने जा रही है.  जंक्शन पर लगाई जाने वाली स्वचालित सीढ़ियां छपरा पहुँच चुकी है. जंक्शन के बाहरी और अंदर प्लेटफार्म पर इन सीढ़ियों को लगाया जाना है जिसका काम चल रहा है.

 

नए बायपास से लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति!
शहर में सड़को से दिनभर जाम से जूझ रहे आमजनता को नए वर्ष में राहत मिलने जा रही है. शहर से सटे बन रहे फोरलेन का कार्य पूरा होने जा रहा है. हाजीपुर से छपरा होकर बनने वाली यह सड़क का कार्य 80% से अधिक पूरा हो चूका है. परमानंदपुर, शीतलपुर, दिघवारा, विष्णुपुरा और रामनगर के समीप नदी और सड़क पुल के पूरा होते ही इस सड़क पर वाहनों का चलना शुरू हो जायेगा.

छपरा से बनारस और गोरखपुर, लखनऊ तक चलेंगी परिवहन की बसें!

bsrtcनए वर्ष में सारण के रास्ते बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ और अन्य जिलों के लिए जाने लगेगी. इस कार्य को लेकर दोनों ही राज्यों में आपसी सहमति बन चुकी है. जिसके बाद से परिवहन के साथ साथ अन्य बसें भी चलना शुरू हो जायेगी.

छपरा-आरा पुल की होगी शुरुआत!

इस वर्ष के अंततक अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो सारण सहित पड़ोसी जिले और राज्य के लिए छपरा आरा सड़क पुल पर यात्रा का सुनहरा उपहार मिल जायेगा.पुल का कार्य दोनों छोर पर लगभग लगभग पूरा होने के करीब है. वही दो से तीन पाया के बीच सड़क जोड़ने का कार्य चल रहा है. जो 6 से 8 माह में पूरा हो सकता है.

0Shares

छपरा: सफदर हाशमी की 29 वें शहादत दिवस पर इप्टा बैंड ने जनगीतों, इप्टागीतों से फासिस्ट हमले के शहीद रंगकर्मी को श्रद्धांजलि दी.

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए विशेष कार्यक्रम “बोल कि लब आजाद हैं तेरे” पेश किया गया जिसमें उपाध्यक्ष और जाने माने गायक जवाहर राय के निर्देशन में इप्टा बैंड ने साल की पहली प्रस्तुति की जिसकी शुरुआत शैलेन्द्र की अमर रचना ‘तू जिन्दा है तो जिन्दगी की जीत में यकीन कर’ की सामूहिक प्रस्तुति से हुई. फिर इप्टा कलाकारों ने उनसे प्रणाम कहना, जवाहर राय की सधी आवाज में परदेशी ये बात न पूछो, सोने वाले जाग समय अंगड़ाता है, सुखदर्पण दीवार के अंदर जैसे जनगीतों की जोशपूर्ण प्रस्तुति की गई.

रंजीत गिरि ने महेंद्र मिश्र की पूरबी गीतों से झुमाया तो अदिति राय ने ऐ मेरे प्यारे वतन गाकर देशभक्ति का भाव जगाया तो व कुमार ने बिहार वंदना में बिहारीपन को उजागर किया. राजू कुमार महतो ने निर्गुण से जीवन के उद्देश्यों की बानगी पेश की. प्रियंका कुमारी ने भोजपुरी ग़ज़ल से श्रोताओं को झूमने को विवस कर दिया.

कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सानू ने इप्टा के उद्देश्यों और सफ़दर की शहादत को अपने संबोधन में बयान किया. गोविंद कुमार, आमीर हसन, संभव संदर्भ, शिवांगी सिंह, आरती कुमारी, सुहैल अहमद हाशमी, मेहदी शा ने गायकों का भरपूर साथ निभाया तो वहीं विनय कुमार वीनू ने नाल और श्याम सानू ने झाझ पर संगत किया, संचालन सचिव अमित रंजन ने किया.

0Shares

छपरा: नये साल के पहले दिन मंदिरों में दर्शन करने लोग पहुँच रहे है. अपने दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन करने के बाद शुरू करने के लिए लोग मंदिरों में पहुँच रहे है.

शहर के तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा सकती है. नए साल सभी के लिए नई खुशियाँ लाये इसकी सभी ने कामना की. शहर के धर्मनाथ मंदिर, कोट देवी मंदिर, मारुति मानस मंदिर समेत तमाम मंदिरों में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे है.   

0Shares

छपरा: साल 2017 के आगमन पर देश भर में लोग जश्न में डूबे है. नए साल पर पार्टियां आयोजित की जा रही है. जैसे ही घड़ी ने 12 बजने का इशारा किया आतिशबाजी शुरू हो गयी, पटाखे फूटने लगे. हर ओर से शुभकामना देने का दौर शुरू हुआ.    

 

युवाओं ने नए साल के आगमन के जश्न को मनाने के लिए खास इंतज़ाम किये थे. देर रात तक बच्चे और युवा डीजे की धुन पर नाचते दिखे. वही सुबह होते ही पिकनिक पर जाने की प्लानिंग भी की गयी.

छपरा टुडे की टीम की ओर से आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनायें!         

0Shares

छपरा: इप्टा छपरा के बैंड द्वारा सोमवार 2 जनवरी को दिन के 2 बजे नगरपालिका चौक पर सफदर हाशमी के 29 वें शहादत दिवस के मौके पर जनगीतों की प्रस्तुति की जाएगी.

डाकबंगला रोड में इप्टाकर्मियों ने जवाहर राय के निर्देशन में जनगीतों का पूर्वाभ्यास किया. दो सालों की संधि पर इप्टाकर्मियों ने गेट टू गेदर किया. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए इस विशेष कार्यक्रम को बोल कि लब आजाद हैं तेरे नाम दिया गया है.

यह पहला मौका होगा जब इप्टा बैंड चौक पर स्वतंत्र रुप से उतरेगा. कार्यकारी अध्यक्ष श्याम की अध्यक्षता में कार्यसमिति की एक बैठक में पए साल पर छपरा इप्टा को नया तेवर देने की मंशा से पहली बार स्वतंत्र रुप से इप्टा बैंड को चौक पर उतारने का निर्णय लिया गया तो वहीं गायक और वादक कलाकारों ने जनगीतों की जोशपूर्ण प्रस्तुति की गई.

इस मौके पर डा विद्या भूषण श्रीवास्तव, अमित रंजन, कंचन बाला, प्रियंका कुमारी, रंजीत गिरि, अजीत कुमार, अदिति राय, अर्चिता माधव, गोविन्द, जीतेन्द्र, शिवांगी, अक्षरा, अतुल, आमीर आदि मौजूद रहे.

0Shares

छपरा: नए साल के आगमन के अवसर पर रोटरी सारण ने शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया. स्थानीय विवाह भवन में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी के सदस्यों ने नए साल की खुशियाँ बांटी. 

इस अवसर पर रोटरी के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब के द्वारा लगातार सेवा के कार्य किये जाते रहे है. नए साल के आगमन पर सभी से मिलने जुलने और पार्टी के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 

कार्यक्रम में रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव ने सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार को उनकी कलाकारी के लिए अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम स्थल पर अशोक कुमार ने रोटरी के लोगों और उसके मौजूदा प्रेसिडेंट को रेत पर उकेरा तो देखने वाले देखते ही रह गए.  इस कलाकृति का उद्घाटन छपरा के विधायक डॉ. सी.एन.गुप्ता ने किया.
rt

     

रोटरी सारण ने सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार को किया सम्मानित, देखे वीडियो

 

कार्यक्रम में सत्यम कला मंच के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गयी. 

0Shares

छपरा: जनता दल यूनाइटेड के सारण जिला की नवगठित कार्यकारिणी की सूची शनिवार को जिलाध्यक्ष अल्ताफ अहमद ‘राजू’ ने जारी की.

51 सदस्यीय नवगठित जिला कार्यकारिणी में 4 उपाध्यक्ष, 5 महासचिव, 5 सचिव और 1 कोषाध्यक्ष तथा 1 प्रवक्ता बनाये गए है. जिला कार्यकारिणी नें 34 सदस्य बनाये गए है.

स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम ‘राजू’ ने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी में युवाओं, महिलाओं, दलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा व महादलित वर्ग से आने वाले लोगों को जगह दी गयी है. उन्होंने कहा कि नवगठित टीम मुख्यमंत्री के न्याय के साथ विकास के इरादे के साथ मिलकर काम करेगी.

सूची इस प्रकार है.

अल्ताफ आलम जिलाध्यक्ष, जय प्रकाश कुशवाहा, कुमार अशोक सिंह, अरसद परवेज़ मुन्नी, सुरेंद्र कुमार सिंह को जिला उपाध्यक्ष, बृज किशोर चंद्रवंसी, नवल किशोर कुशवाहा, काजिम रजा रिजवी, बसंती देवी और श्याम बिहारी सिंह को महासचिव बनाया गया है. जबकि राजकुमार सिंह, अजय राय, शम्भू कुमार सिंह, दिनेश सिंह और संजय कुमार गिरी को सचिव, प्रदीप कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष और शैलेश सिंह को जिला प्रवक्ता का दायित्व दिया गया है.

प्रेस वार्ता में वैधनाथ प्रसाद विकल, तपेश्वर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ललन देव तिवारी, संतोष महतो, फिरोज आलम आदि उपस्थित थे.

0Shares

 

छपरा: शराबबंदी के बाद उनके कारोबारियों के धड़पकड़ को लेकर सारण पुलिस तत्पर दिख रही है. शराबबंदी सहित अन्य मामलों में सारण पुलिस के विगत एक वर्षो की उपलब्धि को बताते हुए आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि सूबे में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद से जिले में अबतक करीब 47 हजार 5 सौ लीटर शराब को बरामद किया गया है. इसके अलावे 380 लोगों की गिरफ़्तारी के साथ साथ 50 से अधिक वाहन जब्त किए गए है.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में 355 कांड को प्रतिवेदित किया गया है जिसमे 225 कांड का निष्पादन हो गया है.380 लोगों का नाम गुंडा पंजी में शामिल किया गया है. इसके अलावे 120 कांडों का स्पीडी ट्रायल चलाया गया जिसमें 273 लोगों को सजा सुनाई गई है.

उन्होंने बताया कि 61 को आजीवन कारावास के अलावे 4 को 10 वर्ष से अधिक, 48 को 10 वर्ष, 27 को 10 वर्ष से कम, 29 को 2 वर्ष से कम तथा 140 अन्य को सजा सुनाई गई है. जिसमे मुख्य रूप से गंडामन के MDM कांड की मीना कुमारी और अन्य 4 लोग हत्या के मामले में सजायाफ्ता है.

0Shares