छपरा: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया-बहनो ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शहर में रैली निकाली. रैली विद्यालय परिसर से निकलकर नगर पालिका चौक, थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक होते हुए विद्यालय पहुंची.
WhatsApp Image 2017-01-23 at 10.45.26 AM


रैली में सुभाष चंद्र के वेश में रथ पर बैठे युवक आकर्षण का केंद्र थे. बच्चों ने नेता जी के कहे स्लोगन से तैयार तख्तियों को बेहद शानदार तरीके से बनाकर घर से लाया था. जिसको लेकर बच्चे रैली में निकले थे. रैली में उपस्थित बच्चों ने स्कूल के बैंड पार्टी के धुन पर कदम ताल मिलाकर चलते दिखे.

रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि नेताजी आज भी सभी के लिए आदर्श और प्रेरणा के स्रोत है. बच्चों को उनके जीवन से सीख लेते हुए अपने जीवन में उसे उतारने की कोशिश करनी चाहिए.

0Shares

पटना/छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में नए कुलपति की नियुक्ति की गयी है. राजभवन ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी. प्रो. हरिकेश सिंह को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है.

राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 के तहत जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा में कुलपतियों की नियुक्ति प्रक्रिया पर अपनी मुहर लगायी है.

कुलाधिपति सचिवालय से जारी अधिसूचना के मुताबिक नव-नियुक्त कुलपतियों का कार्यकाल उनके प्रभार-ग्रहण की तिथि से प्रारंभ होकर तीन वर्षों का होगा.

विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति के लिए गठित सर्च कमेटी की अनुशंसा और सरकार के साथ कंसलटेशन के बाद दोनों विवि में नये कुलपति की नियुक्ति की गयी है. गौरतलब है कि राज्य के नौ विवि में कुलपतियों का कार्यकाल फरवरी में समाप्त हो रहा है.

0Shares

छपरा (अमन कुमार): शहर के होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन निदेशक सत्येन्द्र कुमार बर्मन, सीपीएस के निदेशक हरेन्द्र सिंह, स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश शर्मा ने किया.

महोत्सव में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक प्रदर्शनी के ज़रिए विज्ञान जगत से जुड़ी कई रोचक पहलुओं को दर्शाया. महोत्सव को लेकर उत्साहित छात्र कई तरह के वैज्ञानिक उपकरण भी बनाये थे. आम जिंदगी से रोज़ की दिनचर्या को जोड़ने वाले सरल उपकरण के मॉडल भी बनाये थे.

छात्रों का कहना था की इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विज्ञान और पर्यावरण में संतुलन बनाए रखना है.

विद्यालय के दसवीं के छात्र रोहित ने ड्रेनेज सिस्टम का बेहतरीन व सरल नमूना पेश किया था. जिसके ज़रिए पानी की निकासी की समस्या व बारिश के पानी का सही उपयोग को दर्शाया था.hks 2

आठवी की छात्रा ज्योति ने स्मार्ट सिटी को दर्शाया. जिसमे यह सन्देश साफ़-साफ नज़र आ रहा था कि स्मार्ट सिटी ज़रूर बनाए लेकिन पेड़ों को ना काटे. नवीं के छात्र अभिनव राज ने विंड मील के ज़रिए विद्युत् उत्पन्न कर पर्यारवरण संरक्षण का सन्देश दिया. hks

आठवी के एक छात्र काशी प्रसाद ने भूकंप अलार्म बनाया था जिसके तहत भूकंप आने से दो मिनट पहले ही यह अलार्म बज उठता है.

एक ओर जहाँ छात्र-छात्राओं की प्रदर्शनी लुभा रही थी तो दूसरी तरफ सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार भी इसमें कहाँ पीछे रहने वाले थे. उन्होंने अपनी बेहतरीन कलाकृति द्वारा विज्ञान के जनक कहे जाने सर आईज़क न्यूटन के चित्र को सैंड आर्ट के ज़रिए दर्शाया जिससे इस महोत्सव में चार चाँद लग गये.

महोत्सव की मुख्य विशेषता यह भी रही की विद्यालय में साइंस थिएटर का भी आयोजन किया गया जिसमे विज्ञान से जुड़ी जानकारियों व फिल्मों को छात्रों को दिखाया गया.

0Shares

छपरा (सुरभित दत्त): बिहार हमेशा से देश को एक नई राह दिखता रहा है. शराबबंदी पर मानव श्रृंखला का निर्माण कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर एक बार फिर से नयी शुरुआत की है. सभी ने हाथ से हाथ मिला बिहार को एक नए कीर्तिमान को रचने में अपनी सहभागिता दिखाई. इस ऐतिहासिक क्षण में शामिल होकर सभी ने बिहारी होने का गौरव किया और रिकॉर्ड बनाने में योगदान दिया.

शनिवार के दिन सुबह से ही लोग मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए उत्सुक दिखे. लोग बिहार को इस विश्व रिकॉर्ड के कीर्तिमान को बनाने में शामिल होने निकले थे. शहर से लेकर प्रखंडों तक लोग एक जैसे जज्बे के साथ घरों से निकले और मानव श्रृंखला में शामिल हुए. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी इस दौरान सतर्क दिखे.

सारण के जिलाधिकारी दीपक आनंद ने मानव श्रृंखला के समाप्ति के बाद बताया कि सारण जिला में 450 कि. मी. में 9,13,000 से अधिक लोग स्वतः स्फूर्त शामिल हुए. जिलाधिकारी स्वयं अपने दो पुत्रियों के साथ हाथ से हाथ मिलाकर कतारबद्ध ढंग से एतिहासिक मानव श्रृंखला में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पूरे सारण जिला में चपरैठी मोड़ एकमा से लेकर सोनपुर गंडक पुल तक मुख्य मार्ग 98 किलोमीटर तथा सबरूट 248 कि0मी0 में मानव श्रृंखला बनाने का लक्ष्य था. सारण जिला में स्वतः स्फूर्त लोगो ने उत्सव के रूप में 98 कि0मी0 मेन रूट सहित 450 कि0मी0 में मानव श्रृंखला बना, जो एक रिकार्ड है. उन्होंने कहा कि मुख्य, मुख्य जगहों पर दो से तीन लाईन मंे मानव श्रृंखला बना.

आम हो या खास सभी ने हांथ से मिलाया हांथ
आम लोगों से लेकर खास सभी सड़क पर उतरे और मानव श्रृंखला के निर्माण में अपना योगदान दिया. राज्य सरकार के मंत्री, जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी और आम जनता सभी ने एकजुट होकर इस अभियान की सफलता में अपना योगदान दिया.

संगठनों ने लिया भाग
मानव श्रृंखला को सफल करने में शहर के तमाम संस्थाओं ने अपने अपने स्तर से भाग लिया. रोटरी क्लब, लायंस क्लब, लियो क्लब, भारत स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस समेत विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.

कण्ट्रोल रूम से हो रही थी निगरानी manav


मानव श्रृंखला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया था. जहाँ से सभी प्रखंडों के लिए अलग अलग कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. कर्मी अपने अपने प्रखंड की स्थिति की पल पल की जानकारी ले रहे थे.

ड्रोन कैमरे से हुई फोटोग्राफी drn
मानव श्रृंखला के इस ऐतिहासिक आयोजन को कैमरे में कैद करने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने ड्रोन कैमरों की मदद ली. शहर में पहली बार ड्रोन कैमरों को देख कर लोग उसे ही निहारते दिखे.

आम हो या खास सभी ने हाथ से मिलाया हाथ
आम लोगों से लेकर खास सभी सड़क पर उतरे और मानव श्रृंखला के निर्माण में अपना योगदान दिया. राज्य सरकार के मंत्री, जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी और आम जनता सभी ने एकजुट होकर इस अभियान की सफलता में अपना योगदान दिया. इस दौरान राजनीति पार्टियों की दूरियाँ भी मिट गयी. कई दल के नेता एक साथ इस अभियान में शामिल होते नज़र आये.

सेल्फी लेते दिखे युवा  hm selfie

मानव श्रृंखला निर्माण के इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बन वाहे युवाओं में सेल्फी लेने क्रेज़ दिखा. युवा सेल्फी स्टिक के माध्यम से सेल्फी लेते दिखे. 

सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट हुई सेल्फी 

मानव श्रृंखला के निर्माण के दौरान लोगों ने सेल्फी ली फिर इस सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. शाम होते होते लगभग सभी के फेसबुक आदि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर केवल मानव श्रृंखला से जुड़े पोस्ट आते रहे.
दिव्यांगों ने भी दिया साथ hm divyang
मानव श्रृंखला निर्माण में सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस अभियान में दिव्यांग भी पीछे नहीं रहे. कोई ट्राई साईकिल पर तो कोई बैशाखी के सहारे ही मानव श्रृंखला निर्माण में भाग लेता दिखा. ये उनका जज्बा ही था जो सामान्य लोगों को भी ऐसा करने की प्रेरणा दे रहा था.

सभी तस्वीरें कबीर, छपरा टुडे डॉट कॉम 

0Shares

छपरा: शराब बंदी पर बिहारवासीयों ने मानव श्रृंखला बना कर विश्व को सन्देश दिया. लोगों में इस श्रृंखला में शामिल होने को लेकर सुबह से ही उत्साह देखा जा रहा था. जैसे ही घड़ी में 12:15 बज़े  सभी ने एक दूसरे के हाथ को पकड़ मानव श्रृंखला का निर्माण किया. इस श्रृंखला से सभी को शराबबंदी का सन्देश मिला. ऐसा कर बिहार के लोगों ने इतिहास के स्वर्णाक्षरों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. बिहार ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.  

सारण जिले में  लोगों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा. जिले में प्रशासन द्वारा अनुमानित 7 लाख से कही ज्यादा 9 लाख से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी इस मानव श्रृंखला के निर्माण में दी.   

प्रशासनिक पदाधिकारी,  राजनीतिक दलों के नेता, क्लब और शैक्षणिक संस्थानों ने अपने अपने तरीके से इस श्रृंखला को सफल बनाने में जुटे थे. कुल मिला कर कहे तो पुरे जिले में मानव श्रृंखला निर्माण एक उत्सव का रूप ले चूका था.


मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए लोग अपने तय जगहों पर पहुँच ससमय पहुंचे और इसे सफल बनाया. इस दौरान यातायात के लिए भी जरुरी निर्देश दिए गए थे.

मानव श्रृंखला निर्माण की ड्रोन कैमरे से वेबकास्टिंग हुई. राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री मुनेश्वर चौधरी, आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी दीपक आनंद ने लोगों को संबोधित किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

राजेंद्र स्टेडियम में सूबे के खान एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, डीआईजी अजित कुमार राय, जिलाधिकारी दीपक आनंद, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. manav1

शहर में निकाली गयी रैली 

LIVE वीडियो यहाँ देखे 

0Shares

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास के काम लगातार किये है. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से मेरा भावनात्मक लगाव रहा है. हर बार से ज्यादा इस बार मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है.

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का विकास बोल रहा है. जिसका साक्ष्य विधान परिषद का कार्यवाही है. उन्होंने कहा कि मुझे हर वर्गो का समर्थन मिल रहा है. इसी के बदौलत में चुनावी समर में उतरने जा रहा हूं.

उन्होंने कहा कि कथित उम्मीदवारों द्वारा भ्रम फैलाकर मतदाताओं को दिगभ्रमित किया जा रहा है. तीन कमरों में चल रहे जेपी विश्वविद्यालय को जमीन अधिग्रहण कराकर अस्तित्व में लाने का काम मैंने किया. डॉ. सिंह ने कहा कि मेरे मतदाता एक जुट है. किसी के बहकावे में नहीं आने वाले है.

प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, चंद्रमा सिंह, अशोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

0Shares

छपरा: आगामी 21 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर जनता दल यूनाइटेड के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

स्थानीय चंद्रावती ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद हरिबंश ने कहा कि बिहार नशा मुक्ति को लेकर पूरे देश के लिए पथ प्रदर्शक बनने जा रहा है. 21 जनवरी को इस विश्व में इतिहास बनेगा जिसके भागीदार इस सूबे की एक करोड़ जनता बनेगी. बिहार के विकास और नशा मुक्ति के लिए आम जनता जागरूक है.

उन्होंने नशा मुक्ति को चलाये गये विभिन्न देश चीन, अमेरिका और अन्य देशों के द्वारा चलाये गये अभियान को बताया और कहा कि चीन जैसे विकसित देश में 3 साल के लंबे अंतराल में नशा मुक्ति को लेकर योजनाबद्ध तरीके से अभियान चला. आज कई देशों में नशा देश के विकास में रोड़ा बनी हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार एक ऐसा राज्य है जहाँ शराब बंदी को लेकर ऐसी पहल की गयी है जिसे इतिहास के सुनहरे अक्षरों में लिखा जायेगा.

उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की पूर्ति के लिए संकल्प लेना होता है और बिहार ने ऐसा किया है. बिहार के विकास पर संक्षिप्त चर्चा करते हुए कहा कि पूरे सूबे में सड़को का जाल बिछा है. स्कूलों में बच्चों और विशेष रूप से छात्राओं की उपस्थिति बढी है. उन्होंने 7 निश्चय को बताते हुए कहा कि जिस सूबे की आधी आबादी घरो से बाहर निकालकर कन्धा से कन्धा मिलकर चल रही है. वहा का विकास तय है.

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को मानव श्रृंखला में शामिल होकर नशा मुक्ति के पक्ष में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया.

इस मौके पर प्रदेश महासचिव मंजीत सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, एकमा विद्यायक मनोरंजन सिंह धूमल, गौतम सिंह, दिनेश सिंह, फिरोज आलम सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

छपरा: सूबे में शनिवार (21 जनवरी) को होने वाले मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है. शुक्रवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद ने प्रेसवार्ता कर सारण जिले में बनने वाले श्रृंखला को लेकर जानकारी दी.

जिलाधिकारी ने कहा कि तमाम माध्यमों से मानव श्रृंखला निर्माण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में अधिक से अधिक लोग इससे जुड़े इसके लिए एक अलग पहल की गयी है.

जिलाधिकारी ने बताया कि लोग मानव श्रृंखला के साथ अपनी सेल्फी लेकर जिला प्रशासन को भेज सकते है. इसके लिए एक व्हाट्स एप नंबर भी जारी किया गया है. नंबर 9430513577 पर अपनी सेल्फी भेज सकते है. उन्होंने बताया कि सेल्फी भेजने वाले लोगों को जिला प्रशासन पुरस्कृत भी करेगा.

0Shares

छपरा: शनिवार को आयोजित किये जाने वाले मानव श्रृंखला निर्माण का स्काउट गाइड कैडेटों द्वारा पूर्वाभ्यास राजेंद्र स्टेडियम में किया गया.

पूर्वाभ्यास में चंद्रशेखर आज़ाद ओपन रोवर क्रिउ, मदर टरेसा ओपन रेंजर टीम, छपरा पब्लिक स्कूल, गर्ल स्कूल, सरस्वती विद्यया मंदिर समेत कई स्कूल के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया.

जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) आलोक रंजन, सचिव त्रिवेणी कुँवर, गाइड आयुक्त ज्ञान्ति सिंह के नेतृत्व में पूर्वाभ्यास किया गया. इस अवसर पर प्रमोद कुमार, प्रियंका कुमारी, अभिषेक शर्मा, रवि कुमार पांडेय, आकाश कुमार, चन्दन सिंह, प्रतीक कुमार, बंशीधर कुमार, अमन राज आदि मौजूद थे.

0Shares

छपरा: मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर लोगों के जागरूकता के लिए सारण जिला पत्रकार संघ और सारण जिला कबड्डी संघ के बीच कबड्डी मैच का आयोजन किया गया.

रोमांचक मुकाबले में दोनों टीम ने 27-27 अंक अर्जित किये और मैच टाई पर समाप्त हुआ. मैच में दोनों टीम ने शानदार खेल दिखाया. मैच का उद्घाटन सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने किया. शहर के शिशु पार्क में हुए इस मैच को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

सारण जिला पत्रकार संघ की और से कमलाकर उपाध्याय और मुकेश सिन्हा ने शानदार रेड किया. दोनों ने अपनी रेड में कबड्डी संघ के दो-दो खिलाडियों को आउट किया. पत्रकार संघ के सचिव पंकज कुमार ने भी रेड और डिफेन्स में शानदार खेल दिखाया. वहीँ अपनी खेल से पुरे मैच में आकर्षण का केंद्र बने रहे शकील हैदर.

सारण जिला पत्रकार संघ की टीम: राकेश कुमार सिंह, विद्याभूषण श्रीवास्तव, कमलाकर उपाध्याय, संजय भारद्वाज, किशोर कुमार, पंकज कुमार, कबीर, देवेन्द्र श्रीवास्तव, राजीव कुमार, मुकुंद कुमार, शकील हैदर, अनिल कार्की, मुकेश सिन्हा, मनीष श्रीवास्तव.

सारण जिला कबड्डी संघ की टीम: यशपाल कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, सभापति बैठा, सुरेश प्रसाद सिंह, पंकज चौहान, पंकज कुमार कश्यप, राकेश कुमार.  

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना जगदम कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जागो चौधरी के नेतृत्व में भूकंम्प सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शहर में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जागरूकता रैली में शामिल स्वंयसेवकों ने पोस्टर चिपकाया और जागरूकता पर्चा वितरण कर लोगों को भूकंम्प के प्रति जागरूक किया.

इस असवर पर कार्यक्रम में प्रिंस कुमार, मोहित कुमार, अमृत कुमार, पूनम कुमारी, संजीव कुमार, रितेश कुमार, मकेषर पंडित, सविता तिवारी, अंजलि कुमारी आदि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर के राजेंद्र कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित जिलास्तरीय एकदिवसीय ‘नियोजन सह मार्गदर्शन’ मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि कोई भी नौकरी छोटी या बड़ी नही होती. बस आगे बढ़ने का जरिया होती है. उन्होंने कहा कि मनुष्य प्रयास करने से आगे बढ़ता है.

श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में 17 कंपनियों ने अपना स्टाल लगाया था. नियोजन मेला में पहुंचे युवक-युवतियों की चेहरे खिले दिखे.

0Shares