छपरा: परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों शिक्षकों ने 93 शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को अनशन शुरू किया.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय के सक्षम परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह के साथ संघ और मढ़ौरा अनुमंडल के सैकड़ो शिक्षक अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए. अनशनकारी शिक्षक 93 शिक्षकों के 28 माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग कर रहे थे.
शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर ने बताया कि शिक्षक काम कर रहे है तो वेतन देने विभाग का फर्ज है. बार बार मढ़ौरा से लेकर जिला कार्यालय तक वेतन भुगतान की मांग की गयी. पदाधिकारियों ने आश्वासन भी दिया लेकिन इसी आश्वासन में 28 माह हो गए लेकिन वेतन नही मिला. उन्होंने कहा कि जब तक वेतन भुगतान नही होगा तब तक यह अनशन जारी रहेगा.
दोपहर बाद कार्यालय के समक्ष अनसन पर बैठे शिक्षकों से मिलने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह पहुंचे और शिक्षक नेताओ को 20 दिन के अंदर वेतन भुगतान का आश्वासन देते हुए अनशन तोड़वाया.
अनशन करने वालो में मुख्य रूप से विकाश कुमार, रविंद्र सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल थे.