वॉलीबॉल टूर्नामेंट: रोमांचकारी मैच में श्यामचक ने इनई को 3-1 से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया

वॉलीबॉल टूर्नामेंट: रोमांचकारी मैच में श्यामचक ने इनई को 3-1 से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया

छपरा: छपरा स्पोर्टिंग क्लब श्यामचक द्वारा जगलाल चौधरी कालेज परिसर में आयोजित स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फ़ाइनल रविवार की रात्रि दूधिया रौशनी में खेला गया. फाइनल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

फाइनल डे नाईट मैच छपरा स्पोर्टिंग क्लब श्यामचक एवं राजपूत स्पोर्टिंग क्लब इनई के बीच खेला गया. अति रोमांचकारी मैच में श्यामचक ने इनई को 3-1 से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया. volley

इससे पहले प्रथम सेमीफाइनल में श्यामचक ने मुकरेरा को 3-0 से एवं इनई ने आमी को 3-1 से हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया था. टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले श्यामचक के पिंटू यादव को मैंन ऑफ़ द मैच, इनई के अभिषेक चौहान को मैन आफ द सीरीज, श्यामचक के राहुल शर्मा को बेस्ट लिफ्टर, आमी के अमन सिंह को बेस्ट अटैकर और आमी के ही नविन को बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड दिया गया.

पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता क्लब के संरक्षक डॉ अनिल कुमार ने किया एवं मंच संचालन सारण जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अमित सौरभ ने की.

इस अवसर पर राष्ट्रीय कोच अवधेश सिंह, कोच राजीव सिंह, कोच जहागीर खान, मुकेश राय, पीकू यादव, विजय शंकर यादव, प्रमोद कुमार, अनिल राय, पंकज कुमार, ओम प्रकाश, डॉ आशुतोष, हुकुम सिंह, अमित कुमार, सनी राय, सारण जिला वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह, विभूति नारायण शर्मा, सुनील कुमार, अर्जुन यादव, ललन राय, भानू सिंह, गोरख राय, हरेंद्र दास सहित हजारो खेल प्रेमी उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें