छपरा: खनन विभाग के कार्यो की जिलाधिकारी दीपक आनंद ने समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बालू के अवैध खनन करने वाले के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

जिलाधिकारी ने बताया कि अवैध बालू के खनन पर पूर्णतः प्रतिबंध है. उन्होंने खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे जिला के वन क्षेत्र में हो रहे बालू के भंडारण करने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि बालू की ढुलाई करते समय ओवरलोडिंग पर विशेष ध्यान रखा जाय. इस बात का भी ध्यान रखना है कि बालू के परिवहन के समय वाहन पूरी तरह से ढ़का होना चाहिए.

समीक्षा बैठक में उपायुक्त वाणिज्य कर, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, सहायक पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी मौजूद थे.

फाइल फोटो 

 

0Shares

छपरा: राज्य सरकार ने जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज का तबादला कर दिया है. उनकी जगह भारतीय पुलिस सेवा की 2006 बैच की अधिकारी अनसुईया रण सिंह साहू को जिले की कमान सौंपी गयी है. वे इससे पहले अपराध एवं अनुसन्धान विभाग में पुलिस अधीक्षक (कमजोर वर्ग) के पद पर तैनात थी.sp

बताते चलें कि अनसुईया रण सिंह साहू तेज तर्रार महिला आईपीएस अधिकारी के तौर पर जानी जाती है.

0Shares

महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के धर्मनाथ मंदिर से छपरा टुडे डॉट कॉम आप तक पहुंचा रहा है LIVE प्रसारण. विश्व के किसी कोने से करें बाबा के दर्शन. सिर्फ छपरा टुडे डॉट कॉम पर.

0Shares

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने गुरुवार को राजेन्द्र महाविद्यालय और पीजी बिल्डिंग का औचक निरीक्षण किया. कुलपति सबसे पहले राजेंद्र महाविद्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामश्रेष्ठ राय भी मौजूद थे. कुलपति ने प्राचार्य से महाविद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही. इसके बाद उन्होंने पीजी बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया.

कुलपति के औचक निरीक्षण के बाद प्राचार्य डॉ. रामश्रेष्ठ राय ने बताया कि कुलपति से मिले निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जायेगा.

 

0Shares

छपरा: महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष मनोकामना नाथ मंदिर से निकलने वाली शिव विवाह शोभायात्रा इस वर्ष भी भव्य तरीके से निकलेगी. आयोजन समिति के द्वारा इसके लिए सभी जरुरी बंदोबस्त कर लिए गए है. पिछले कई दिनों से शोभायात्रा की तैयारी में जुटे कारीगर अब अंतिम रूप देने में जुटे है.

शोभायात्रा में इस बार शहरवासियों को 51 देवी देवताओं की झांकियां, भूत प्रेत, हाथी घोड़ा. ऊंट के साथ साथ बैंड और डीजे की धुन सुनने को मिलेगी. शोभा यात्रा में 4 बैंड, 7 डीजे रहेगी.

शोभायात्रा में इस बार 15 फिट का राक्षस, कामधेनु गाय, विशालकाय गिद्ध आकर्षण का केंद्र होंगे. इस बार शोभायात्रा में दधीचि मुनि को भी शामिल किया गया है. 

15 फिट का राक्षस,
15 फिट का राक्षस


शोभा यात्रा को भव्य बनाने में कारीगर राम एकबाल, राजू पंडित, नारायण जी, भगवान जी, देवानंद और अनिल कुमार समेत समिति के सदस्य जुटे हुए है.

शोभा यात्रा का रुट

शोभा यात्रा यात्रा मनोकामना नाथ मंदिर से शुरू होकर अस्पताल चौक, मजहरुल हक़ चौक, पंकज सिनेमा, थाना चौक, साहेबगंज, कटहरी बाग़, मौना चौक, नगरपालिका चौक, बस स्टैंड, भगवान बाजार, गुदरी बाजार, दौलतगंज, कटरा होते हुए पुनः मंदिर पर पहुँच समाप्त हो जाएगी.

0Shares

 छपरा: सारण स्नातक चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां रफ़्तार पकड़ रही हैं. चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के बाद अब चुनाव आयोजन की तैयारी शुरू हो गयी है. मतदान की प्रक्रिया के सफल आयोजन को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों का प्रशिक्षण 24 फरवरी से प्रारंभ होगा. नगर परिषद् सभागार में दो पालियों में प्रशिक्षण आयोजित की जायेगी.

मतदान को लेकर पदाधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण 24 फरवरी को होगा जिसके प्रथम पाली में पीठासीन पदाधिकारी और मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजन किया जायेगा. वही द्वितीय पाली में माइक्रो ऑब्ज़र्वर और पोलिंग मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा. ठीक इसी प्रकार दो पालियों में आगामी 5 मार्च और 8 मार्च को भी द्वितीय और तृतीय प्रशिक्षण भी आयोजित किया जायेगा.

0Shares

छपरा: स्नातक चुनाव में पार्टी अपने प्रत्याशी की जीत लेकर प्रचार प्रसार में जुट चुकी हैं. बुधवार को जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू की अध्यक्षता में सभी प्रखंड अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. जेडीयू जिला कार्यालय में आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव मंजीत सिंह ने सभी प्रखंड अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को स्नातक चुनाव में सक्रिय होकर कार्य करने और इस चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी की जीत दर्ज़ कराने के साथ पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी कार्यकर्त्ता मतदाताओं के घर जाकर डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें अपने पक्ष में गोलबंद करें.

उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर गांव के अनुसार मतदाता सूची का विखंडन किया जाए जिससे मतदाता के घर जाने में आसानी हो. इसके लिए कमिटी का गठन कर प्रतिदिन उनसे कार्यो की समीक्षा की जाए. विशेष रूप से दलित बस्ती, महादलित बस्ती पर ध्यान केंद्रित कर सभी का मोबाइल नम्बर संकलित करने का आह्वान किया जिससे पार्टी को मजबूती मिले. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी की सदस्य बनाने की भी अपील की. बैठक में शैलेंद्र प्रताप सिंह, संतोष कुमार महतों, अब्दुल रहीम राइन, वैद्यनाथ प्रसाद विकल, तारकेश्वर सिंह,फ़िरोज आलम, छविनाथ सिंह सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थें.

0Shares

छपरा: केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार का हर जिला सड़क परिवहन से जुड़ेगा. अब भी बिहार के सभी जिलों की सडकों का उन्नयन या नई सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 1000 करोड़ की राशि की परियोजनाएं बिहार के लिए स्वीकृत की जाएगी. केंद्र व राज्य सरकार के बीच की इस परियोजना के समन्वय हेतु केंद्रीय मंत्री राजेव प्रताप रूडी, बुधवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद से बैठक करेंगे.

विदित हो कि केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्य सरकारों को केंद्रीय सड़क निधि से पथ निर्माण एवं उन्नयन के लिए राशि का आवंटन किया जाता है. इसके अंतर्गत बिहार को 200 करोड़ की परियोजनाओं के लिए राशि मिलनी थी. परन्तु केंद्र सरकार ने राज्य के जिलों की मुख्य सडकों सहित ग्रामीण सडकों के उन्नयन व् विकास के लिए पांच गुना अधिक 1000 करोड़ की राशि केंद्रीय सहायता के मदद में राज्य सरकार को उपलब्ध कराएगी.

उक्त जानकारी केंद्रीय कौशल विकाश एवं उद्यमशीलता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सह सारण लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रेस विज्ञप्ति से दी गयी. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मद से छपरा बाईपास सहित कई सड़कें बननी है जिसकी अनुशंसा उन्होंने पहले ही की थी.

0Shares

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए विनय कुमार (भा.प्र.से.) को निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. प्रेक्षक 03 सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 2017 का आवास परिसदन सारण है. उनका दूरभाष नं0- 9473191489 है. 

कोई भी अभ्यर्थी या अभ्यर्थी के निर्वाचन अभिकर्ता माननीय प्रेक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं या उनके दूरभाष संख्या 94713191489 पर अपनी शिकायत कर सकते हैं.

0Shares

 छपरा: केंद्र सरकार की ‘अमृत’ योजना के तहत शहर के हर घर को नगर विकास एवं आवास विभाग पानी का कनेक्शन कराएगा. इस योजना के तहत बिहार के 27 शहरों का चयन किया गया है, जिसमे छपरा भी शामिल है. मार्च से मई 2017 तक इस शहरों में पानी का कनेक्शन कर देना है. केंद्र सरकार के ‘अमृत’ योजना के तहत शहरों में जल शोधन प्लांट का निर्माण, पुरानी पेयजल योजना का पुनरुद्धार, दुरूह क्षेत्रों में विशेष जलापूर्ति योजना, पुराने सीवरेज सिस्टम का निर्माण, पानी के पुनः प्रयोग के लिए रीसाइक्लिंग, सीवर और सेप्टिक टैंक की यांत्रिक और जैविक सफाई की जायेगी. चयनित शहर में छपरा समेत राज्य के सभी 12 नगर निगमों के साथ ही नगर परिषदों में सीवान, जहानाबाद, बक्सर, सासाराम, हाजीपुर, दानापुर, बगहा, बेतिया आदि शामिल है.

0Shares

नगरा : खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर गांव में सोमवार को आमला जीआरपी थाना पुलिस पहुच कर मोबाइल चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया . बताया जाता है की मध्यप्रदेश में किसी शख्स की ट्रेन से सफर करते हुए मोबाइल चोरी हो जाने से उसने आमला थाना में इसकी सुचना दी थी जिसको लेकर आमला थाना पुलिस जिला मध्यप्रदेश ने टॉवर लोकेशन के माध्यम से पता लगाकर सोमवार को पहुच खैरा थाना पहुच कर थानाध्यक्ष अनिल कुमार के सहयोग से उसे मोबाइल सहित धर दबोचा गया.उक्त युवक तुजारपुर का प्रदीप कुमार भक्त का पुत्र रोहित कुमार भक्त बताया जाता है. जिसे जेल भेज दिया गया.

0Shares

छपरा: रिविलगंज प्रखंड के सिताबदियारा रावल टोला बिंद बस्ती में आग से झुलसकर मां और मासूम बेटे की मौत हो गई. इसी आगलगी की घटना में 90 वर्षीय वृद्धा महिला भी बुरी तरह झुलस गई है.घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है.उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर बताया जाता है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी था. पीड़ित राम जी चौधरी का परिवार पास के फूस के घर में सोए थे. देर रात दस बजे अचानक आग लग.इसके पहले घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. घर में राम जी की पत्नी प्रमिला देवी अपने तीन बच्चों गौरी, अभिषेक और बलिराम के साथ सोई थी. साथ ही वृद्ध सास श्याम सुंदरी देवी भी सोई थी.

आग लगने की घटना के बाद सभी बाहर निकलने लगे. प्रमिला ने गौरी और अभिषेक को जल्दी से बाहर भेजा और खुद मासूम बलिराम को लेकर बाहर निकलने लगी. इसी बीच जलती हुई पूरी पलानी उसके शरीर पर गिर गई जिसके कारण वह उसके नीचे आ गयी साथ में मासूम भी दब गई. घटना के बाद पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई. आसपास के गांव के लोग जब तक पहुंचते और पलानी को हटाते तब तक मां और बेटे पूरी तरह आग से पूरी तरह झुलस चुके थे जिसके कारण घटना स्थल पर ही उन दोनों की जलकर मौत हो चुकी थी. उधर प्रमिला देवी की सास भी अगलगी की चपेट में आ गयी जिनको लोगों ने पलानी से निकाला गया. बुरी तरह झुलस जाने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. अगलगी की इस घटना में ग्रामीण राज बिहारी चौधरी, बिंदा चौधरी और रामानंद चौधरी की झोपड़िया भी जल गई हैं. पुलिस ने जाँच पड़ताल के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

0Shares