छपरा: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. नगर पंचायत चुनाव 2017 हेतु नामांकन का कार्य प्रारंभ हो चुका है. विधि व्यवस्था के संधारण हेतु चुनाव क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू किया गया है. सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन शक्ति से करें. आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान 21 मई तथा मतगणना का कार्य 23 मई को निर्धारित है. नामांकन का कार्य 19 अप्रैल 2017 से 27 अप्रैल 2017 तक होगा जबकि समीक्षा की तिथि 28 एवं 29 अप्रैल को निर्धारित है. नामांकन वापसी की तिथि 2 मई को होगी एवं अंतिम रुप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवेदन 3 मई को होगा.

उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा जनसभा तथा जुलूस का आयोजन किया जाएगा. इस क्रम में विधि व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना होती है, अतः आदेश दिया गया है कि किसी भी प्रकार का जनसभा, जुलूस, धरना एवं प्रदर्शन तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग हेतु संबंधित अनुमंडलाधिकारी से पूर्णानुमति सुनिश्चित रूप से प्राप्त कर लें. नामांकन करने वाले उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी निर्वाचित पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में हेल्पडेस्क स्थापित करेंगे तथा किसी प्रकार की असुविधा होने पर उसकी सूचना दी जा सके.

0Shares

छपरा: स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर, चांदमारी रोड, छपरा के प्रांगण में वार्षिकोत्सव सह एकेडमी एक्सीलेंस अवार्ड 2017 का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि IG SSB उत्तराखंड श्याम सिंह शेखावत तथा विशिष्ट अतिथि संतोष कौर, तरैया विधायक मुद्रिका राय, सत्येंद्र सिंह अवस्थी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

सर्वप्रथम विद्यालय के स्काउट एंड गाइड बैंड पार्टी द्वारा अतिथियों को मंच तक लाया. निदेशक हरेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि को विद्यालय का प्रतीक चिन्ह तथा मेमेंटो प्रदान कर स्वागत किया. प्रचार्य मुरारी सिंह वह वरीय शिक्षिका आभा कुमारी सिंह ने विशिष्ट अतिथियों को शॉल और मेमेंटो प्रदान प्रदान कर स्वागत किया.

अपने संबोधन में विद्यालय के निदेशक हरेंद्र सिंह ने आईजी SSB उत्तराखंड द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान में किए गए कार्यों का उल्लेख करते विद्यालय में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड से लंबी दूरी तय कर कार्यक्रम में विराजमान होने पर धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया.

मुख्य अतिथि विद्यालय की व्यवस्था को देख काफी प्रभावित हो विद्यालय के विकास की कामना की. विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा. इस अवसर पर 2017 की वार्षिक परीक्षा में विशिष्ट स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार के निर्देशन में किया गया.

0Shares

छपरा: चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के सीनेट हॉल में किया गया. जसका विषय ‘जैविक छपरा से जैविक बिहार’ था. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं नवदान्या की संस्थापक, वैकल्पिक नोवेल अवार्ड (Right Livelihood Award,1993) से सम्मानित डॉ वंदना शिवा ने दीप प्रज्जवलि कर किया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ता डॉ वंदना शिवा ने कहा कि देश के किसानो को कीटनाशक दवाई बताकर कम्पनिया किसानों को जहर बेच रही है. कम्पनियों ने बड़ा व्यवसाय बना रहा रहा. पहले जहर खिलते है फिर कैंसर, ब्लड प्रेशर, डाईबटीज़ आदि बीमारियाँ होती है. फिर यही कम्पनियां दवा भी देती है.

उन्होंने कहा कि हमे फ़ास्ट फ़ूड, जंक फ़ूड से बचना होगा. टीवी पर विज्ञापन इसका सबसे बड़ा कारण है. विज्ञापन का तरीका भी हमारी संस्कृति के विपरीत है. इसके लिए मई पत्र लिखूंगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईएस अधिकारी एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आई एस कुमार ने भी विस्तार से जैविक छपरा से जैविक बिहार बनाने पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने की. इस अवसर पर कार्यक्रम में जेपी विवि के प्रोफ़ेसर, अधिकारी, NSS के कैडेट आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: विश्व हिन्दू परिषद् के अन्तराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष  डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है सम्मान का भी कार्यक्रम हो रहा है लेकिन यह सत्याग्रह किसानों के लिए था. जबतक देश में किसानों को गरीबी से, कर्ज से, आत्महत्या से मुक्ति नही मिलेगी तब तक सही मायनों में चंपारण सत्याग्रह का स्मरण अधुरा है.

श्री तोगड़िया एक शादी समारोह में शामिल होने छपरा पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि सरकार कहती है हम विकास कर रहे है, लेकिन विकास दिख नही रहा. उन्होंने कहा कि आजादी के समय देश की आमदनी में कृषि का योगदान 44 प्रतिशत था. वर्तमान में किसानों की संख्या तीन गुनी बढ़ी है 20 करोड़ से आज किसानों की संख्या 70 करोड़ पहुँच चुकी है. लेकिन देश की आमदनी में कृषि का योगदान 14 प्रतिशत रह गया है. किसानों की आय 100 में से 10 प्रतिशत रह गयी है. 52 प्रतिशत से ज्यादा किसान कर्जदार है. प्रति आधे घंटे पर किसान आत्महत्या कर रहे है. उन्होंने कहा की सरकार किसानों के खेतो में पानी, बिजली, उत्पादन का योग्य मूल्य और कृषि उत्पादन को एग्रो प्रोसेस इंडस्ट्रीज की मदद से लाभ दिलवाए. तभी जाकर उनका विकास संभव है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जम्मू कश्मीर में सेना पर हुए हमले में को लेकर उन्होंने कहा कि सेना पर हमला देश के विरुद्ध युद्ध है और देश के विरुद्ध युद्ध का उत्तर बम और गोलियों से दिया जाता है. उन्होंने सैनिको पर किये गए मुक़दमे को लेकर जम्मू सरकार से पूछा कि वह देश की सेना के साथ है पाकिस्तानियों के साथ.

एक प्रश्न के जबाब में उन्होंने कहा कि सभी जगह अपनी सरकार है. चाहे वह सरकार योगी आदित्य नाथ की हो या ममता बनर्जी की या फिर नितीश कुमार की. हम सभी सरकारों से अच्छा काम करने की आशा व्यक्त व्यक्त करते है. clinical establistment act को लेकर उन्होंने कहा कि देश में दो तिहाई मेडिकल सेवा प्राइवेट के डॉक्टर के द्वारा किया जाता है. जो opration 10 से 15 हजार रूपये में हो सकता है उसी opration के कॉर्पोरेट अस्पतालों में 3 गुनी ज्यादा महँगी 70 हजार रूपये लगेगे. उन्होंने गरीबो के लिए clinical establistment act पर पुनर्विचार करने को कहा.

0Shares

छपरा: राजेंद्र कॉलेज NSS के कैडेटो  ने आम लोगों को अग्निकांड जैसी भयावह आपदा से जागरूक करने को लेकर छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. रैली में बड़ी संख्या में छात्र -छात्रों ने भाग लिया. “ना करो पटाखों एवं जलती सिगरेट से प्यार, विनाश ही है इसका अंजाम” जैसे नारों द्वारा लोगों को आगाह करने की कोशिश की गयी.

इसके साथ-साथ छात्रों ने आम लोगों को गर्मी से लगने वाले लू के प्रती सचेत रहने के लिए जागरूकता फैलाई. छात्रो ने “पानी का हो बार -बार साथ तब हो लू से लड़ना आसान, गर्म हवा का जब हो सामना-करो दोस्ती खीरे, तरबूज और ककड़ी से” जैसे नारों से लोगों को सन्देश दिया.

इसके साथ ही ने काशी बाज़ार दलित बस्ती में पहुँच कर वहन के सभी निवासियों से अग्निकांड एवं लू से बचने के उपायों को साझा किया. गैस सिलिंडर एवं बिजली के तारो से होने वाले शार्ट सर्किट के प्रति सावधानी बरते को कहा गया.

0Shares

छपरा: आगामी 17 अप्रैल को रेल मंत्री सुरेश प्रभु के छपरा आगमन का कार्यक्रम रद्द हो गया है. अपरिहार्य कारणों से रद्द हुए इस कार्यक्रम के साथ ही उन सभी कार्यक्रमो को भी अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है जिनको रेल मंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाई जानी थी.

तीसरी बार रद्द हुआ उद्घाटन कार्यक्रम

कार्यक्रम रद्द होने के साथ ही एक बार फिर छपरा से थावे तक की रेल के आवागमन पर भी रोक लग गयी है. यह तीसरा मौका था जब यह कार्यक्रम रद्द हुआ हैं. इसके पहले 31 मार्च को छपरा थावे रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन थावे से किया जाना था लेकिन उसको भी अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया. फिर पुनः 13 अप्रैल को विभागीय अनुमति नही मिलने के कारण छपरा कचहरी पर आयोजित कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.फिर तीसरी बार इस रेल खंड पर अपरिहार्य कारणों से रेल का परिचालन उद्घाटन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.

हालांकि विभाग इसे अपरिहार्य कारण बता रहे है लेकिन यह कार्यक्रम भुनेश्वर में आयोजित बीजेपी के कार्यकारिणी की बैठक के कारण हुआ है जिसमे रेलमंत्री और राजीव प्रताप रूढी दोनों शामिल होने वाले है.

0Shares

छपरा: छपरा से आरा को जोड़ने वाली नदी पुल के निर्माण का जायजा जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद द्वारा लिया गया. जिलाधिकारी ने डोरीगंज जाकर पुल निर्माण की जानकारी ली और उसके कार्यो को देखा. जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद पुल निर्माण के कार्य को देखकर संतुस्ट भी हुए साथ ही कई आवश्यक निर्देश भी दिया. पुल को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए एप्रोच रोड निर्माण में तेजी लाने को भी कहा.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण प्रसाद और सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह मौजूद थे. विदित हो कि आगामी 11 जून को छपरा आरा पुल के उद्घाटन की तिथि की घोषणा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा की गयी है.

0Shares

छपरा: राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सन्देश को गाँव-गाँव तक पहुंचाने के लिए डीएम ने गाँधी रथ को सारण समाहरणालय परिसर से रवाना किया. गाँधी जी के चंपारण सत्याग्रह शताब्दी के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बिहार पटनाद्वारा मल्टीमीडिया के सुविधाओं से सम्पन्न गाँधी रथ (प्रचार वाहन) भेजा गया है.

जिसे जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने गाँव-गाँव गाँधी जी के सन्देश को पहुँचाने हेतु झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि यह रथ गाँधी जी के विचारो/संदेशों को सारण जिला के जन-जन तक पहुँचाने में सफल होगा. यह रथ पूरी तरह से फैबरीकेटेड जी0पी0,एस0 युक्त, ,ल0सी0डी0 स्क्रीन समेत टीवी, साउंड सिस्टम समेत जनरेटर की सुविधा से लैस है.

यह रथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जाएगी और हर दिन पांच जगहों पर वृत चित्र का प्रदर्शन करेगी. गाँधी जी के जीवनी/विचारों/संदेशों पर आधारित वृत चित्र दिखाई जाएगी. इस गाड़ी पर गाँधी जी के तस्वीर और उनके कोटेसन भी लगे है. प्रत्येक कार्यक्रम एक से सवा घंटे तक का होगा. यह कार्यक्रम किसी हाईस्कूल या मिडिल स्कूल में किया जायेगा तथा गाँव में किया जायेगा, जहां पर अधिक से अधिक लोग इक्ठ्ठा हो सके.

प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायत सचिव/राजस्व कर्मचारी के माध्यम से कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण करायेंगे. साथ ही उक्त क्षेत्र के विकास मित्र/आंगनबाड़ी/सेविका/सहायिका जिविका कर्मी/स्टेट रिर्सोस ग्रुप के कर्मी आदि का सहयोग सुनिश्चित कर कार्यक्रम सम्पन्न होने का प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा. राज्य में बढ़ते गर्मी के प्रभाव को देखते हुए विभागीय निर्देसानुसार गाँधी रथ का परिचालन पूर्वाह्न 7:30 बजे से 11:30 तक एवं संध्या में 04 बजे से लेकर 08 बजे तक किया जायेगा.

जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया है कि गाँव का रूट निर्धारित करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न कराना सुनिशचित करेंगे तथा सारण जिला के 323 पंचायत के 1292 गाँव में एवं शहरी वोर्डो में यह कार्यक्रम 8 माह 19 दिन में पूरा होगा.

0Shares

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-थावे रेल खण्ड पर मसरख-थावे के मध्य आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण होने के फलस्वरूप छपरा कचहरी-थावे के मध्य 02 जोड़ी सवारी गाड़ियों का नियमित संचालन का शुभारम्भ 18 अप्रैल, 2017 को किया जायेगा. उद्घाटन विषेष गाड़ी 17 अप्रैल,2017 को लगभग 15.50 बजे चलाई जायेगी ।

गाड़ी संख्या 55181 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी

छपरा कचहरी से 05.00 बजे प्रस्थान कर

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 05.11 बजे,

खैरा से 05.17 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 05.24 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 05.28 बजे,

पटेरही से 05.37 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 05.44 बजे,

सिल्हौड़ी हाल्ट से 05.50 बजे,

मढ़ौरा से 05.56 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 06.04 बजे,

अगोथर हाल्ट से 06.09 बजे,

शाम कौड़िया से 06.15 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 06.20 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 06.24 बजे,

मसरख से 06.36 बजे,

राजापट्टी से 06.50 बजे,

अलेहपुर से 06.56 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 07.03 बजे,

दिघवा दुबौली से 07.14 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 07.23 बजे,

वृजकिषोर हाल्ट से 07.29 बजे,

सिधवलिया से 07.38 बजे,

शेर हाल्ट से 07.47 बजे,

रतन सराय से 07.58 बजे,

माझागढ़ से 08.12 बजे,

गोपालगंज से 08.26 बजे छूटकर थावे 08.35 बजे पहुॅचेगी.

गाड़ी संख्या 55183 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी

छपरा कचहरी से 14.10 बजे प्रस्थान कर

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 14.26 बजे,

खैरा से 14.32 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 14.39 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 14.43 बजे,

पटेरही से 14.52 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 14.59 बजे,

सिल्हौड़ी हाल्ट से 15.05 बजे,

मढ़ौरा से 15.11 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 15.19 बजे,

अगोथर हाल्ट से 15.24 बजे,

शाम कौड़िया से 15.30 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 15.36 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 15.38 बजे,

मसरख से 15.49 बजे,

राजापट्टी से 16.03 बजे,

अलेहपुर से 16.08 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 16.16 बजे,

दिघवा दुबौली से 16.27 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 16.36 बजे,

वृजकिषोर हाल्ट से 16.42 बजे,

सिधवलिया से 16.51 बजे,

शेर हाल्ट से 17.00 बजे,

रतन सराय से 17.11 बजे,

माझागढ़ से 17.25 बजे,

गोपालगंज से 17.39 बजे छूटकर थावे 17.50 बजे पहुॅचेगी.

 

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 55182 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी

थावे से 09.15 बजे प्रस्थान कर

गोपालगंज से 09.25 बजे,

माझागढ़ से 09.39 बजे,

रतन सराय से 09.53 बजे,

शेर हाल्ट से 10.03 बजे,

सिधवलिया से 10.11 बजे,

वृज किषोर हाल्ट से 10.19 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 10.25 बजे,

दिघवा दुबौली से 10.35 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 10.45 बजे,

अलेहपुर से 10.53 बजे,

राजापट्टी से 10.59 बजे,

मसरख से 11.13 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 11.24 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 11.33 बजे,

शाम कौड़िया से 11.39 बजे,

अगोथर हाल्ट से 11.44 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 11.49 बजे,

मढ़ौरा से 11.58 बजे,

सिल्हौड़ी हाल्ट से 12.03 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 12.09 बजे,

पटेरही से 12.17 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 12.25 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 12.29 बजे,

खैरा से 12.37 बजे,

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 12.42 बजे छूटकर छपरा कचहरी 12.50 बजे पहुॅचेगी.

 

गाड़ी संख्या 55184 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी

थावे से 18.30 बजे प्रस्थान कर

गोपालगंज से 18.40 बजे,

माझागढ़ से 18.54 बजे,

रतन सराय से 19.10 बजे,

शेर हाल्ट से 19.20 बजे,

सिधवलिया से 19.28 बजे,

वृज किषोर हाल्ट से 19.36 बजे,

त्रिविक्रमदेव नगर हाल्ट से 19.42 बजे,

दिघवा दुबौली से 19.52 बजे,

कतालपुर हाल्ट से 20.02 बजे,

अलेहपुर से 20.10 बजे,

राजापट्टी से 20.17 बजे,

मसरख से 20.31 बजे,

गुणराजपुर धाम हाल्ट से 20.42 बजे,

परसा केरवा हाल्ट से 20.50 बजे,

शाम कौड़िया से 20.56 बजे,

अगोथर हाल्ट से 21.01 बजे,

टेढ़ा हाल्ट से 21.06 बजे,

मढ़ौरा से 21.15 बजे,

सिल्हौड़ी हाल्ट से 21.20 बजे,

तेजपुरवा हाल्ट से 21.26 बजे,

पटेरही से 21.34 बजे,

बहुआरा हाल्ट से 21.42 बजे,

बन्नी महम्मन पट्टी हाल्ट से 21.46 बजे,

खैरा से 21.54 बजे,

तेनुआ डुमरिया हाल्ट से 21.59 बजे छूटकर छपरा कचहरी 22.05 बजे पहुॅचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाये जायेगे.

अनुरक्षण कार्य हेतु इन गाड़ियों की सेवा प्रत्येक रविवार को निरस्त रहेगी.

0Shares

छपरा: रेलमंत्री सुरेश प्रभु आगामी 17 अप्रैल को छपरा में रेलवे के कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. रेलमंत्री के आगमन के पूर्व शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सत्यप्रकाश त्रिवेदी और मंडल रेल प्रबंधक एसके कश्यप ने छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी और छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक ने इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

इसे भी पढ़े: छपरा में कई रेल योजनाओं का 17 को उद्घाटन करेंगे रेलमंत्री

छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में महाप्रबंधक ने बताया कि छपरा में कई रेल योजनाओं का 17 को रेलमंत्री उद्घाटन करेंगे. रेलमंत्री छपरा कचहरी-थावे अमान परिवर्तन, छपरा ग्रामीण स्टेशन एवं गुड्स शेड, छपरा कचहरी-छपरा ग्रामीण के मध्य समपार संख्या 45 ए पर नवनिर्मित सड़क उपरिगामी पुल का उद्घाटन करेंगे. वही छपरा जंक्शन स्टेशन पर वाई फाई सुविधा, एकीकृत सुरक्षा प्रणाली का लोकार्पण और छपरा जंक्शन पर द्वितीय प्रवेश द्वार का शिलान्यास करेंगे.

0Shares

छपरा: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व प्रतिकुलपति व साहित्यकार प्रो. उदय शंकर रुखैयार को उनकी पूण्यतिथि पर याद किया गया.

साधनापुरी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंग्रेजी के प्राध्यापक डॉ विजय कुमार सिन्हा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरुरत पर बल दिया.

उन्होंने कहा कि रुखैयार साहब ने जेपीयू के प्रतिकुलपति रहते हुए शिक्षकों, कर्मचारियों के लिए कई जरुरी कार्य किये. इस अवसर पर रेणु रुखैयार, प्रो एमके शरण आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.

0Shares

छपरा: रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु सारण जिले के कई रेल परियोजनाओं का आगामी 17 अप्रैल को शुभारंभ करेंगे. रेल मंत्री छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे. जिसे लेकर तैयारियां की जा रही है. रेलमंत्री के साथ स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी उपस्थित रहेंगे.

इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

*छपरा कचहरी-थावे अमान परिवर्तन
*छह लाइन के छपरा ग्रामीण स्टेशन एवं गुड्स शेड
*छपरा कचहरी-छपरा ग्रामीण के मध्य समपार संख्या 45 ए पर नवनिर्मित सड़क उपरिगामी पुल का उद्घाटन
*थावे-मशरक अमान परिवर्तन रेल खंड पर बड़ी लाइन की गाड़ियों का संचालन
*छपरा जंक्शन स्टेशन पर वाई फाई सुविधा
*एकीकृत सुरक्षा प्रणाली का लोकार्पण
*छपरा जंक्शन पर द्वितीय प्रवेश द्वार का शिलान्यास

0Shares