छपरा: सारण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एसपी कार्यालय के सामने हुई लूट की असफल घटना के मामले का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उन अपराधियों के पास से 3 बाइक, 1 देशी कट्टा, 1 चाकू के साथ 5 जिंदा कारतूस और 8 मोबाइल फोन बरामद किया है.

नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक अनसुइया रण सिंह साहू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी पुलिस लाइन केंद्र के समीप आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. जिसके आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, पुअनि आनंद कुमार, पुअनि एच एन सिंह, पुअनि रमेश कुमार महतो, अनुज कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, गरखा थाना और नगर थाना के पैंथर पुलिस शामिल थे.

एसपी ने बताया कि पुलिस लाइन के समीप पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण उन्हें पकड़ लिया गया. पकड़े गए अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के मौना अहिरटोली निवासी गुड्डू कुमार, दिघवारा मीरपुर निवासी उमेश कुमार, मानपुर दिघवारा निवासी सिंटू कुमार, बादल कुमार उर्फ़ अखिलेश कुमार एवं रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकडेरा निवासी कुणाल सिंह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ़्तार अपराधियों के पास से 3 अपाची बाइक, 8 मोबाइल, 1 चाकू, 1 देशी कट्टा सहित 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

एसपी ने बताया कि सभी अपराधियों से पूछताछ के दौरान कई मामलों में उनकी संलिप्तता उजागर हुई है. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि विगत दिनों एस पी कार्यालय के सामने हुई गोलीबारी सहित, साहेबगंज के बर्तन व्यवसायी पर गोलीबारी सहित दर्जनों लूट और छिनतई के मामलों में यह संलिप्त थे.

0Shares

छपरा/डोरीगंज: छपरा जिला को भोजपुर जिला से सीधे जोड़ने वाले छपरा-आरा पुल के उद्घाटन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पुल का उद्घाटन 11 जून को संभावित है. जिसको लेकर छपरा की ओर से संपर्क पथ पर कार्य तेज़ी से चल रहा है. वही पुल पर रंग रोगन का काम काफी तेज़ गति से किया जा रहा है.

 

ज्ञात हो कि विगत दिनों छपरा आये बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 11 जून को छपरा-आरा पुल के उद्घाटन की बात कही थी.

इसे भी पढ़े: आरा-छपरा पुल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

इसे भी पढ़े: छपरा-आरा पुल के संपर्क पथ पर मिट्टी भराव मे उत्पन्न विवाद सुलझा

उद्घाटन से पूर्व लोग पुल से ही लोग पैदल इस पुल से आवाजाही कर रहे हैं. दियारा क्षेत्र के रहने वाले लोगों को पुल के बन जाने से काफी सहूलियत हो रही है. 
छपरा टुडे डॉट कॉम से बात करते हुए लोगों ने बताया कि पुल के बनने से नदी के उस पास पड़ने वाले सारण जिले के कुतुबपुर दियारा, रामपुर जैसे गाँव के लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी. लोगों ने बताया कि पहले आने जाने के लिए नाव ही एक सहारा था. अब पुल के चालू होने से आने जाने में सुविधा होगी. इसके साथ ही मरीजों को अस्पताल ले जाने में आसानी हो जाएगी. जो पहले मुश्किल था.

छपरा-आरा पुल एक नजर में

छपरा-आरा पुल के निर्माण में 676 करोड़ रुपये की लागत आई है. पुल की कुल लम्बाई 4,350 मीटर है. जबकि आरा की ओर 16 और छपरा कि ओर मात्र 1 किलोमीटर का एप्रोच रोड है.

वीडियो रिपोर्ट यहाँ देखे..

0Shares

छपरा: पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है. बुधवार सुबह हुई झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. 

 

मौसम के बदले मिजाज से लोगों ने राहत की सांसे ली है. पिछले दिनों से जारी भीषण गर्मी से लोग परेशान थे. सभी बारिश की आस लगाये बैठे थे.

0Shares

छपरा: शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता इन दिनों एक्शन में दिख रहे है. विधायक ने पदाधिकारियों को पत्र लिख कर शहर की वस्तुस्थिति से अवगत कराया है. 

विधायक ने पदाधिकारियों से समस्या का जल्द से जल्द और बरसात के पहले निराकरण की बात की है. विधायक द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को भेजे गए पत्र में छपरा सिवान मुख्य सड़क से स्टेशन रोड तथा थाना चौक से दरोगा राय चौक तक सड़क पर जलजमाव की समस्या से बरसात के पहले निपटने का जिक्र किया है ताकि आमजनों को की परेशानी ना हो.

स्थानीय विधायक डॉ गुप्ता ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से भी बातचीत हुई जिस पर उन्होंने जल्द ही निराकरण का भरोसा दिया है. हालांकि अबतक पदाधिकारियों द्वारा इस समस्या के निदान के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है.

0Shares

 छपरा: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण एवं वन विभाग सारण प्रमंडल के तत्वावधान में स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सर्किट हाउस में पौधारोपण किया.
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन के लिए पेड़ जरूरी है. ऐसे में सभी का दायित्व है कि वह पौधारोपन करे ताकि आने वाली पीढ़ियों को कोई परेशानी ना हो.
इस अवसर पर डीएफओ लक्षमेंद्र पंडित, जयप्रकाश वर्मा, भरत सिंह, उदय कुमार सिन्हा, मदन सिंह, निकुंज कुमार आदि उपस्थित थे.
0Shares

छपरा: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत शहर के प्रभुनाथ नगर दलित बस्ती में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय समस्या, जल जमाव, बिजली, स्वास्थ्य केंद्र, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस का कनेक्शन, पीने का पानी की समस्या पर दलित बस्ती में भ्रमण कर छपरा विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर समस्या को सुना और जल्द निजात दिलाने का आश्वासन दिया.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता जयप्रकाश वर्मा, सञ्चालन धीरज कुमार सिंह ने किया, मुख्य रूप से साढ़ा पंचायत के मुखिया पति बैजनाथ सिंह, मीरा सिंह, राजेश फैशन, मेनेजर राम, कन्हैया राम आदि सैकड़ो दलित परिवार के लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: पर्यावरण संतुलन के मद्देनजर सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया.

रेड क्रॉस सोसाइटी सारण की सचिव जीनत मसीह के नेतृत्व में शिशुपार्क में छायादार और फलदार वृक्ष के पौधों को लगाया गया.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में ग्लोबल वर्मिन एक बड़ी गंभीर समस्या है. ऐसा पर्यावरण में आये असंतुलन के कारण हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण किया गया है.

इस अवसर पर सुरेश कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, आलोक कुमार, त्रिवेणी कुंवर आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: भारत स्काउट गाइड व चंद्रशेखर आज़ाद ओपन क्रू के कैडेटों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण का आयोजन किया गया.

कैडरों ने पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया. पौधारोपन कार्यक्रम में त्रिवेणी कुंवर, आलोक रंजन समेत कैडेट उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के मद्देनजर रविवार को स्वयंसेवी संस्था रोटरी, रोट्रेक्ट तथा इन्ट्रेक्ट सारण के संयुक्त तत्वावधान में साईकिल तथा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई.

रैली का उद्घाटन रोट्रेक्ट तथा इन्ट्रेक्ट सारण के चेयरमैन सह रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षण देना हमारा कर्तव्य ही नहीं अपितु दायित्व भी है. जो पेड़ लगे हुए हैं उनकी हम सुरक्षा करें तथा पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने में सहयोग करें. हरियाली है तो खुशहाली है.

रैली का नेतृत्व रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार ने किया जो साहेबगंज चौक से प्रारम्भ होकर सोनारपट्टी चौक, खनुआनाला, करीमचक, कटहरीबाग, छोटा तेलपा, गाँधी चौक, मौना फाटक, मौना चौक, सलेमपुर चौक, नगरपालिका चौक, थाना चौक, कचहरी रोड, साहेबगंज, बुटनबाड़ी होते हुए दहियांवा स्थित दुर्गा मन्दिर पहुँच कर समाप्त हुई.

रैली में एक दो एक दो पेड़ काटना छोड़ दो, पेड़ लगाएं पर्यावरण बचाएँ, जल ही जीवन है, जल है तो कल है जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.

रैली में रोटरी सारण के सचिव राजेश जायसवाल, चन्द्र कान्त द्विवेदी, महेश कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, विजय ब्याहुत, रोट्रेक्ट सारण से श्रीराम कुमार, रवि शंकर, राजेश कुमार, मनीष कुमार सोनी आदि सम्मिलित हुए.

0Shares

छपरा: रविवार की सुबह बेहद दर्दनाक रही. शहर के दौलतगंज में सरयू नदी में नहाने गए दो बच्चों की नदी में डूबकर मौत हो गई. एक बच्चे को डूबने से बचा लिया गया. जिसका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक दोनों बच्चे एक ही परिवार के थे.  

घटना के प्रत्यक्षदर्शी और घायल बच्चे के पिता गोविन्द गुप्ता ने बताया कि नदी घाट के पास में अखण्ड अष्टयाम चल रहा था. तीनों बच्चे दौड़ के नदी की ओर नहाने के लिए गए. जिसमे दो बच्चों के बचाते बचाते नदी में बैठ गए. वहीं एक बच्चे को स्थानीय लोगों की सहायता से बचा लिया गया. 

मृतक  शिलानाथ प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार और सुनील कुमार का 8 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर भगवान बाजार और रिविलगंज थाना मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

0Shares

छपरा: केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर ‘मोदी फेस्ट’ का आयोजन किया गया है. स्थानीय नगरपालिका परिसर में आयोजित तीन दिवसीय इस फेस्ट में केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी जनता हो दी जा रही है.

फेस्ट के दूसरे दिन उत्तरप्रदेश की मंत्री स्वाति सिंह पहुंची. स्वाति सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी फेस्ट सरकार की योजनाओं, जो महिलाओं, गरीबों, बच्चों, युवाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही है उसके प्रति जागरूकता के लिए है.

उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता चाहती थी कि वहां से जंगल राज खत्म हो इसलिए भाजपा की सरकार को चुना. मोदी के कार्यशैली के बदौलत आज देश का परचम विदेशों में लहरा रहा है. सरकार गरीबों के साथ खड़ी है. सेना का मनोबल भी बढ़ा है. सेना दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मार रही है. मोदी सरकार 10 साल रही तो देश विश्व गुरु हो जाएगा.

नोट बंदी, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे बड़े फैसले आपके लिए सरकार ने लिया.

सरकार अमीरी गरीबी के बीच अंतर को कम करना चाहती है.

इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधायक शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जय प्रकाश वर्मा, चौधरी बाबा, श्रीकांत सिंह, कुमार भार्गव समेत भाजपा कार्यकर्त्ता और आम लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सीबीएसई 10वीं की परीक्षा परिणाम घोषित हो गए है. परिणाम आने के बाद सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के शिक्षकों और अभिभावको के बीच खुशी की लहर दौर गई.

अच्छे परिणाम पाकर छात्रों और अभिभवकों में खुशी का ठिकाना नहीं था. विद्यालय के कुल 248 विद्यार्थी बोर्ड बेस्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए. जिसमें शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की. वही 71 विद्यार्थियों ने CGPA 10 लाकर विद्यालय का नाम न केवल जिला में बल्कि पुरे राज्य में रौशन किया है. करीब-करीब 100 बच्चों को CGPA 9 से उपर आया है.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह, प्राचार्य मुरारी सिंह आदि ने प्रशन्नता जाहीर की. विद्यालय के निदेशक ने बताया कि यह सफलता विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों के माता पिता के सम्मिलित प्रयास का परिणाम है.

0Shares