छपरा: पर्यावरण संतुलन के मद्देनजर सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया.
रेड क्रॉस सोसाइटी सारण की सचिव जीनत मसीह के नेतृत्व में शिशुपार्क में छायादार और फलदार वृक्ष के पौधों को लगाया गया.
छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में ग्लोबल वर्मिन एक बड़ी गंभीर समस्या है. ऐसा पर्यावरण में आये असंतुलन के कारण हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण किया गया है.
इस अवसर पर सुरेश कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, आलोक कुमार, त्रिवेणी कुंवर आदि उपस्थित थे.