छपरा: बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के प्रगति की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हरिहर प्रसाद ने बुधवार को की. समीक्षा करते हुए जिला के सभी संबंधित थानाध्यक्षो एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित वादों का निष्पादन हेतु आवश्यक प्रतिवेदन ससमय भेजा जाय. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देशानुसार स्वयं या अपने प्रतिनिधि को न्यायालय में भेज कर वादों से संबंधित अपने पक्ष को रखना सुनिश्चित करें, ताकि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के वादों का निष्पादन ससमय हो सकें.

जिलाधिकारी ने बैठक मंे सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शनिवार को निश्चित रूप से अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से बैठक कर विवादित भूमि पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

बैठक में जिलाधिकारी ने सारण जिला के बाढ़ प्रभावित थानाध्यक्षों एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रो में बाढ़ राहत सामग्री के वितरण के समय तथा अपने-अपने क्षेत्रो में विधि-व्यवस्था संधारित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के स्तर पर 1165 परिवाद प्राप्त हुये, जिसमंे 1046 परिवादों का निष्पादन किया गया. 119 लंबित मामलें 60 कार्यदिवस से कम के है. अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर को 1030 परिवाद प्राप्त हुये, जिसमंे 936 मामलों का निष्पादन हुआ. 94 लंबित मामले 60 कार्यदिवस से कम के है. अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण मढ़ौरा को 395 परिवाद प्राप्त हुये, जिसमें 327 मामलों का निष्पादन हुआ. 68 मामलें 60 कार्यदिवस से कम के है. अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण सोनपुर को 526 परिवाद प्राप्त हुये, जिसमें 402 मामलों का निष्पादन हुआ, 124 लंबित मामलें 60 कार्यदिवस से कम के है. उन्होंने कहा कि हर हालत में नियमानुसार वादों का ससमय निष्पादन किया जाय.

बैठक जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी छपरा, सदर, सोनपुर एवं मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी छपरा सदर, सोनपुर एवं मढ़ौरा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी सदर एवं जिला के सभी संबंधित थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति से सम्मानित मंटू कुमार यादव के नेतृत्व में पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया केंद्र उत्तरी दहियावां टोला के गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया.

पाठ्य सामग्री सारण एकेडमी के गणित शिक्षक अरविंद कुमार शर्मा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर युवाओं की टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया को बच्चों के बीच बाटने के लिए भेंट किए.

टीम के युवा सदस्यों में मक्केश्वर पंडित, रितेश कुमार यादव, सोनाली सिन्हा क्षमा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई. पाठ्य सामग्री पाकर दलित बस्ती के गरीब बच्चे काफी खुश दिखे.

0Shares

डोरीगंज: बालू व्यवसायी मजदूर मोर्चा संघ के आह्वान पर बालू के खनन व परिवहन तथा भंडारण पर लगी रोक को हटाने के लिए आज एक दिवसीय सड़क व रेलमार्ग को जाम करने का निर्णय लिया गया था. जिसके आलोक में डोरीगंज थाने के सिंगही, दफ्तरपुर, तीनमहुआ व आरा-छपरा पुल के पास भिखारी मोड़ के समीप सुबह आठ बजे से रोड जाम कर बालू व्यवसायी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे.

सभी जाम स्थलों व चौक-चौराहे पर पहले से ही पुलिस बल तैनात थी ताकि किसी प्रकार का कोइ उपद्रव न हो. जाम की सूचना पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, सदर इंस्पेक्टर राम सिद्धेश्वर आजाद, नगरा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, भेल्दी थाने के रमेश कुमार महतो, खैरा थाने के गौरीशंकर बैठा, मकेर थाने के संतोष कुमार समेत कई थाने के पुलिस के साथ, महिला बल, सैफ जवान व जिला पुलिस बल के सैकड़ों जवान मौके पर पहुंच प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे समझने को तैयार नहीं थे.

बाद में राजद के प्रखंड अध्यक्ष शंभु राय, स्थानीय राजद नेता अब्दुल मन्नान कुरैशी, काश्मीर राय व श्याम नरायण चौरसिया के पहले पर 11 बजे जाम टूट गया और यातायात बहाल हो गया. उसके बाद तीन महुआ व दफ्तरपुर चौक पर लगी जाम भी स्वतः टूट गया.

जिसके बाद सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे सभी पुलिस कर्मीयो के साथ सिंगही चौक पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं हुए. इसी क्रम में पुलिस के साथ बकझक होने लगी. जिस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस से उलझ गये. जिसके बाद सारण एसपी हर किशोर राय व सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह मजिस्ट्रेट के साथ अतिरिक्त पुलिसकर्मीयो को लेकर सिंगही चौक पर जब पहुंचे की भगदड़ की स्थिति हो गयी और प्रदर्शनकारियों ने चारों तरफ से रोड़ाबाजी करने लगे जिसमे कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की फुल्की चोटे भी आयी.

जिसके बाद पुलिस बल ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया. जिसके बाद लोग रोड छोड़कर फरार हो गए. तब जाकर यातायात बहाल हुआ और वाहनों का परिचालन शुरू हो पाया.

मौके पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद भी पहुँचे और पदाधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया. हालांकि सिंगही चौक पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में कई थानों की अधिकारी व पुलिस बल कैंप कर रही है. पत्थरबाजी करने में प्रदर्शन कर रहे एक दर्जन लोग गिरफ्तार हुए है वही 5 वाहन को भी जब्त किया गया है.

 

0Shares

छपरा: सदर अस्पताल में आम लोगों को चिकित्सा सुविधा के आभाव, साफ सफाई आदि मुद्दों को लेकर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सिविल सर्जन और चिकित्सकों के साथ बैठक की.

बैठक में विधायक ने अस्पताल की व्यवस्था, दवा की उपलब्धता, साफ सफाई और सुरक्षा की एक एक कर जानकारी ली. दवा की उपलब्धता सही नही पाए जाने पर उन्होंने इसे सही करने के निर्देश दिए. वही साफ सफाई के लिए तैनात संवेदक को भी अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की बात कही. डॉ गुप्ता ने सफाई कर्मियों के उपस्थिति पंजी को मंगवाया जिसे अधूरा देख उन्होंने उपाधीक्षक डॉ शम्भू नाथ सिंह से उसकी हाजिरी को काटने का निर्देश दिया. अस्पताल में कुत्ता काटने पर दी जाने वाली सुई और सांप काटने की वैक्सीन की जानकारी उन्होंने चिकित्सकों से ली.

डॉ. गुप्ता ने कहा कि सरकार आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रयास कर रही है. परंतु अस्पताल की स्थिति से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसे किसी भी हालत में बर्दास्त नही किया जाएगा. उन्होंने उपस्थित सिविल सर्जन निर्मल कुमार को व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि समय समय पर वे स्वयं इसका औचक निरीक्षण करेंगे.

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार, उपाधीक्षक डॉ शम्भू प्रसाद, डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा, डॉ एम पी सिंह, राजेश फैशन, श्याम बिहारी अग्रवाल, डॉ हरिओम प्रसाद आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: स्मार्ट फ़ोन खरीदने वाले शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है. शहर के म्युनिसिपल चौक के पास  मंगलवार को  मल्टी ब्रांडेड मोबाइल फ़ोन शोरूम का उद्घाटन किया गया. मोबाइल एक्सपो नाम के इस शो रूम का उद्घाटन NUJ(I)के सारण जिला इकाई के अध्यक्ष  राकेश सिंह व सारण जिला पत्रकार संघ के महासचिव पंकज जयसवाल ने संयुक्त रूप से किया.

इस शोरूम में लगभग सभी ब्रांडेड  कंपनियों के मोबाइल फ़ोन्स बेचे जा रहे हैं.  त्योहारों का सीजन आने से पहले ही ग्राहकों को लुभाने के लिए  शोरूम से मोबइल फ़ोन के खरीद पर विशेष छूट व मोबाइल के खरीद पर सुनिश्चित उपहार भी दिया जा रहा है. वहीं उद्घाटन के बाद से ही शोरूम में स्मार्ट फ़ोन खरीदने के लिए ग्राहक भी पहुँचने लगे.

 

Mobile Expo के मैनेजर सनीष तिवारी ने बताया कि त्योहारों के समय लोग किसी भी चीज़ की खरीददारी करना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में ग्राहकों को बाज़ार भाव से कम दाम में मोबाइल फ़ोन की बेचे जा रहे हैं साथ ही साथ विशेष छूट भी दी जा रही है.

0Shares

छपरा: सारण पुलिस ने शहर के तेलपा पुलिस केन्द्र के समीप एक होटल में छापेमारी कर 47 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. वही होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में हुई. छापेमारी नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह समेत पुलिस कर्मी शामिल थे.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि होटल संचालक शराब का कारोबार कर रहा है. जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गयी. छापेमारी में होटल संचालक सुनील साह को गिरफ्तार कर लिया गया है. होटल को सील किया जायेगा.

0Shares

छपरा: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के जिला कार्यकारिणी का गठन रविवार को हुआ. स्थानीय सरस्वती शिशु विद्यालय मंदिर में आयोजित बैठक में इसकी घोषणा की गई.

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक विजय कुमार सिंह ने कि कायकर्ताओं के उत्साहवर्धन के लिए बैठक का आयोजन होता है. ताकि उनमे नई ऊर्जा का संचार हो सके. नए कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ना सभी कार्यकर्ता की जिम्मेवारी है. सभी अपनी क्षमता के अनुसार कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ेंगे.

समाज को संगठित करना मूल उद्देश्य है. जाति और आपसी भेदभाव में बंटे हिन्दू समाज का लोग फायदा उठा रहे है. इसलिए जरूरी है की  सभी को साथ लेकर चला जाये. इससे समाज उन्नत होगा, देश विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा.

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद्ब के जिलाध्यक्ष डॉ अश्विनी गुप्ता, गौरी शंकर पोद्दार, बजरंग दल के प्रान्त संयोजक राहुल मेहता, धनंजय कुमार, अभिषेक शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.  

विहिप की कार्यकारिणी
डॉ अश्विनी गुप्ता अध्यक्ष
गौरी शंकर पोदार उपाध्यक्ष
धनंजय कुमार जिला मंत्री
दीपक गुप्ता, राजन कुमार साह मंत्री
भगवती प्रसाद जगाती कोषाध्यक्ष
आदित्य बजरंगी गौरक्षा प्रमुख
आदित्य सिंह सुरक्षा प्रमुख
मिलन केंद्र सोनू सिंह
अखाड़ा प्रमुख मनीष राय

बजरंग दल की कार्यकारिणी

जिला संयोजक पप्पू सिंह
सह संयोजक संजय राय, शालू मिश्रा
नगर संयोजक- अमित कुमार राय
सह संयोजक – अरविंद सिंह, मुन्ना चौधरी

0Shares

छपरा: शहर की स्वच्छता को लेकर “स्वच्छ छपरा अभियान” के अंतर्गत विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन शहर के युवा पुलिस कप्तान हरकिशोर राय की अगुवाई में किया गया.

रैली की शुरुआत नगर निगम परिसर से नगरपालिका चौक, मौना चौक, कटहरी बाग आदि शहर के मुख्य स्थानों से होते हुए नगर थाना चौक पर समाप्त हुई.

रैली में महिलाओं, बच्चियों, युवाओं, स्कूली बच्चों एवम् वरिष्ठ जनों की विशाल उपस्थिति लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

रैली में एस. पी. श्री राय ने स्वयं शहर के लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया व साफ रहने का आग्रह किया.

जागरूकता रैली में कश्मीरा सिंह, प्रिया परासर, अरूण पुरोहित, श्याम बिहारी अग्रवाल, पृथ्वी राज सिंह, साकेत सौरभ, पुनीत गुप्ता, अमित बजाज, राजीव गुप्ता, ब्रजेश कुमार, बसंत सिंह, शंकर शरण, मनंजय कुँअर, स्मिता स्नेहिल आदि कोर कमिटी के सदस्य व सैकड़ों की संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

वही स्वच्छ छपरा अभियान के कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में संयोजक यशवंत सिंह ने कहा कि हमारे अभियान की अगली प्राथमिकता शहर के प्रत्येक वार्ड में समीक्षा हेतु अनुश्रवण समितियों का गठन करना है.

इसके लिए सभी वार्ड कमिश्नरों के साथ आवश्यक बैठक की जाएगी.

0Shares

छपरा: आगामी अक्टूबर माह में जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

आयोजन को लेकर रविवार को सारण जिला वॉलीबाल संघ की बैठक आयोजित की गई.

जिसमे पूर्व विधायक विनय सिंह, रमाकांत सिंह सोलंकी, रंजीत सिंह, यशपाल कुमार, श्यामदेव सिंह मौजूद थे.

बैठक में प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर आगामी 17 सितम्बर तक निबंधन की तिथि तय की गई है.

सभी क्लब सचिव अमित सौरभ के पास जिला स्कूल में शाम 4 बजे तक निबंधन करा सकते है.

0Shares

छपरा: शहर के व्यस्ततम बाज़ारों, चौक चौराहों पर अब कैमरे से नजर रखी जायेगी. आने जाने वाले सभी लोगों पर इस कैमरे के जरिये एक स्थान से बैठकर नजर रखी जायेगी.

शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर कैमरों को इनस्टॉल करने का काम जारी है. फिलहाल नगरपालिका चौक, थाना चौक, साहेबगज चौक, सिविल कोर्ट के सामने जैसे महत्वपूर्ण एवं भीड़भाड़ वाले जगहों पर इसे लगाया जा रहा है.

सभी कैमरे कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे जिससे एक स्थान से बैठे बैठे पूरे शहर के चौक-चौराहों की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा सकेगी. अपराध व ट्रैफिक कंट्रोल के लिए यह योजना कारगर साबित होगी. हाई रेजोल्यूशन वाले इन कैमरों की मदद से अपराधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी. अपराध कर भाग रहे अपराधियों की तस्वीर अब कैमरे में कैद की जा सकेगी. सर्वर कक्ष में लगे एलसीडी से पूरे शहर पर नजर रखी जायेगी. यहां से 24 घंटे लाइव फुटेज देखी जाएगी.

चौबीसों घंटे रखी जाएगी नजर
इन कैमरों से प्राप्त फुटेज की निगरानी के लिए चौबीस घंटे पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी. सर्वर कक्ष में पुलिसकर्मी की ड‍्यूटी रहेंगी. संदेह की स्थिति में ये फौरन संबंधित थाना को अपराध स्थल के प्वाइंट की जानकारी देगें. सूचना मिलते ही पुलिस बल को संबंधित प्वाइंट पर भेजा जायेगा.

इसे भी पढ़े: शहर के प्रमुख स्थानों पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा

0Shares

छपरा: पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दारोगा प्रसाद राय की जयन्ती शनिवार को राजकीय समारोह के रूप में मनाई गयी. शहर के दारोगा राय चौक पर आयोजित समारोह में आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने दारोगा राय चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.


इस अवसर पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, विधायक डॉ सी. एन. गुप्ता, अध्यक्ष जिला परिषद् श्रीमती मीना अरूण, उपमेयर अमितांजलि सोनी, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल, संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण, नजारत उप समाहर्ता श्री ओमकेश्वर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह, गणमान्य व्यक्तियों, बुद्धिजिवियों एवं सम्मानित नागरिकों ने भी स्वर्गीय दारोगा प्रसाद राय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

0Shares

छपरा: जिले में बालू के खनन और बिक्री पर रोक है. बाबजूद इसके लुक छुप कर बालू व्यवसायी इसका व्यापार कर रहे है.

शनिवार को जाली चालान के जरिये बालू की अवैध ढुलाई कर रहे ट्रकों को प्रशासन ने पकड़ लिया.

सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा नगरपालिका चौक पर जाली चालान के जरिये बालू ले जा रहे 4 ट्रकों को पकड़ा गया और उसके चालान काटा गया.

अंचलपदाधिकारी ने बताया कि सभी ट्रकों को जब्त कर नगर थाना में रखा गया है. जिनका चालान काटा गया है.

0Shares