छपरा: विजयादशमी को लेकर तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं. विजयादशमी पर राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित होने वाला रावण वध कार्यक्रम इस बार भव्य होगा.
समारोह को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुढी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में रावण वध को और आकर्षक और थोड़ा अलग तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया.
बताते चलें कि इस बार रावण वध भव्य तरीके से मनाया जाएगा इस दौरान कई तरह के सांस्कृतिक कार्यकमों का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही साथ कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए इस भारतवर्ष के नामी गिरामी कलाकार भी हिस्सा लेंगे.
बैठक में मुख्य रूप से समिति के महासचिव विभूति नारायण शर्मा, प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह, पवन कुमार अग्रवाल, दिनेश पर्वत, मदन मोहन सिंह, सत्यप्रकाश राय, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव के साथ समित्ति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.