छपरा: मंडल कारा में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. बुधवार देर शाम की गयी छापेमारी में पुलिस ने मोबाइल फोन, चार्जर, खैनी, गांजा, सिगरेट बरामद किया है.
देखे वीडियो
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि जेल से मोबाइल का उपयोग हो रहा है. इसके मद्देनजर छापेमारी की गयी. जिसमे 3 मोबाइल फोन, 9 चार्जर और छोटे-छोटे मात्रा में खैनी और गांजा, सिगरेट की बरामदगी हुई है. उन्होंने कहा कि जिन कैदियों के पास से मोबाइल और अन्य सामान बरामद हुए है उनके ऊपर एफआईआर की जाएगी.
छापेमारी में सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेतनारायण राय, SDPO समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.