क्विज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

क्विज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

छपरा: जिले के कोपा स्थित गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में योगी बाबा जिला स्तरीय प्रतिभा उन्ननयन प्रतियोगिता परीक्षा 2017 में सफल प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

समारोह का संचालन करते हुए अखिलेश्वर पांडेय ने कहा कि विगत 17 वर्ष पूर्व क्विज क्लब देवरिया द्वारा योगी बाबा जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है. आज इस प्रतियोगिता के जरिये कई छात्र उच्च पदों को सुशोभित कर रहे है.

क्विज प्रतियोगिता ने क्षेत्र के बच्चों में चहुमुखी विकास किया है.जिसका फल विगत दिनों जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में दिखा.

वही बतौर मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि असली भारत ग्रामीण क्षेत्रों में बसता है.

प्रतियोगिता परीक्षा से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने का मौका मिलता है.इस तरह के कार्यो से वह प्रतिभा बाहर निकलती है और समाज मे संदेश देने का काम करती है.

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में मैं इसके स्थापना से जुड़ा हूँ.

मैं इसके संयोजक अखिलेश्वर पांडेय को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से इस कार्य की शुरुआत की.

क्विज प्रतियोगिता में सफल करीब 400 छात्रों को पुरस्कृत किया गया.

इसके अलावे समारोह को स्थानीय बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, रिविलगंज थानाध्यक्ष, बीइओ ललन महतों सहित कई गणमान्य ने संबोधित किया.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें