Chhapra: सारण जिला चेस एसोसिएशन के तत्वाधान में स्थानीय मदर केयर पब्लिक स्कूल में रिपब्लिक डे चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

तीन वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा है. पूरे प्रतियोगिता के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले शीर्ष तीन खिलाडियों के चयन अंतिम रूप से चयनकर्ताओं द्वारा चयन कर पुरस्कृत किया गया.

प्रतियोगिता में ओपेन वर्ग में मोहित कुमार तृतीय, नितेश द्वितीय एवं एम ए खान प्रथम स्थान पर रहे. वही अंदर 14 में इशांत शेखर तृतीय, अर्पित कुमार द्वितीय एवं श्वेता जयसवाल प्रथम एवं अंदर 10 में प्रेम कुमार तृतीय, आदित्य द्वितीय एवं मुन्ना खान प्रथम स्थान पर चयनित किये गए.

प्रतियोगिता में कुल 68 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस मौक़े पर विद्यालय के प्रमोद सिंह, मनोज कुमार वर्मा, सत्येन्द्र कुमार बर्मन, हरेन्द्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह एवं यशपाल कुमार सिंह मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति हुई. विभिन्न सरकारी विभागों ने अपने झांकियों को प्रस्तुत किया. झांकियों के माध्यम से सरकार के योजनाओं को लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया. 

 

झांकियों की शुरुआत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के झांकी से हुई. झांकी में मनरेगा, इंदिरा आवास, हर घर शौचालय आदि योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की गई.

वही स्वास्थ्य विभाग की झांकी में महिला स्वास्थ्य, परिवार नियोजन को प्रस्तुत किया गया. शिक्षा विभाग की झांकी में सर्व शिक्षा अभियान,  आईसीडीएस, बाल संरक्षण इकाई और रेडियो मयूर के मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति हुई.

झांकी में बाल विवाह और दहेज़ उन्मूलन को लेकर प्रस्तुति हुई.   इसके बाद आयुक्त ने स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया.

0Shares

Chhapra:शहर के स्कूलों में गणतन्त्र दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. इसके साथ ही कई तरह के खेल कूद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

इस दौरान इम्पीरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक आलोक कुमार मधुकर ने झंडातोलन किया. संत जोसेफ के निदेशक देव कुमार सिंह गरखा स्थित स्कूल के शाखा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. साह ही साथ वात्सल्य में निदेशक सीमा सिंह ने राष्ट्रिय ध्वज फहरा कर सलामी दी. वहीं होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एसके बर्मन ने, सीपीएस में निदेशक हरेन्द्र सिंह ने विद्यालय प्रांगन में झंडातोलन किया. इस तरह शहर के अन्य विद्यालयों मे भी झण्डातोलन के साथ-साथ कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए .

इस अवसर पर इम्पीरिअल पब्लिक स्कूल में जुनियर और सिनियर वर्ग के छात्रों के बीच खेल कूद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें साइकिल दौड़, म्यूजिकल चेयर आदि खेल हुए. इस दौरान शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने भी बढ चढ़कर हिस्सा लिया. जिसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.

0Shares

Chhapra: गणतंत्र दिवस के अवसर पर सारण के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने राजेन्द्र स्टेडियम में राष्ट्र ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी को अपने निजी हितों से ऊपर उठकर मजबूत भारत के निर्माण का प्रयास करना चाहिये. उन्होंने सरकार के योजनाओं का जिक्र करते हुए उनके महत्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख किया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, डीआईजी, जिला परिषद अध्यक्ष, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, शत्रुघन तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज़ समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इस अवसर पर आकर्षक झांकियों को प्रदर्शित किया गया. जिसमे DRDA और अन्य विभागों की झांकियों को प्रस्तुत किया गया.

इसके बाद आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने आयुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने समाहरणालय में ध्वज फहराया, वही एसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर राष्ट्र ध्वज फहराया.

 

0Shares

Chhapra: गणतंत्र दिवस पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में होगा जहां आयुक्त नर्मदेश्वर लाल झंडोतोलन करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी.

आयुक्त यहां सुबह 9 बजे झंडोतोलन करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. इसके बाद आयुक्त कार्यालय पर राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा. वही जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद समाहरणालय में ध्वजारोहण करेंगे. वही एसपी हरकिशोर राय एसपी कार्यालय में राष्ट्र ध्वज फहराएंगे.

वही दूसरी ओर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ हरिकेश सिंह सुबह 9 बजे और कुलपति आवास पर 10.30 में झंडा फहराएंगे. इसके साथ ही विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में उनके प्रमुखों के द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा.

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सारण आयुक्त नर्मदेश्वर लाल शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी आवश्यक हैं. भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में आज पूरे भारत मे मतदाता दिवस समारोह मनाया जा रहा है.

राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, एसपी हरकिशोर राय, डीडीसी रौशन कुमार सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित हुए. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यनिर्वाचन आयुक्त के संदेश को पढ़ कर उपस्थित लोगों को सुनाया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया गया.

इस अवसर पर सारण आयुक्त ने गुब्बारा उड़ा कर तथा हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया. लोगों को अपने वोट की ताकत को पहचानने व इसका प्रयोग करने का निर्देश दिया गया. जेपीविवि एनएसएस द्वारा भी मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.

 

0Shares

Chhapra: शहर से लेकर गाँव तक बुधवार को विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मूर्ति विसर्जन में गाजे बाजे के साथ बड़ी संख्या में नवयुवक जुलूश में शामिल हुए.

डीजे की धुन पर नवयुवक नाचते और गुलाल उड़ाते हुए नदी व तालाबों में मूर्ति का विसर्जन करने पहुँचे.

बसंत के आगमन को लेकर मूर्ति विसर्जन में रंग गुलाल उड़ाते हुए युवा मां सरस्वती की विदाई करते हुए देखे गए. बेहतर भविष्य की कामना के साथ नवयुवकों ने पिछले एक सप्ताह से पूजा की तैयारी की थी.

बुधवार को कई स्थानों पर प्रशासनिक देख रेख में मूर्ति का विसर्जन कराया गया. शहर के राजेन्द्र सरोवर, सरयू नदी आदि स्थानों पर मूर्ति विसर्जन को लेकर भीड़ देखी गई.

वही पानापुर प्रखंड के कोंध स्थित मथुरा धाम पर तरैया, उसरी चंदपुरा, नवरतन पुर, भोरहा आदि गाँवों से लोग मूर्ति विसर्जन हेतु गंडक नदी तट पर पहुँचे थे.

उधर कोपा में सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण राय की उपस्थिति में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा. विधि व्यवस्था को लेकर चौक चौराहो पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

0Shares

Chhapra: ठंड को देखते हुए समाजिक कार्यो से जुड़े लोगों की निस्वार्थ सेवा जारी है. विगत दिनों नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 45 स्थित पुरवारी रौजा मुहल्ले में ठंड को देखते हुए गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

लोक जनशक्ति पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉ चंद्रावती देवी द्वारा 100 असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि ठंड में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है जिससे गरीब लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है. इन लोगो के बीच कंबल का वितरण कर इनको ठंड से बचाने का थोड़ा प्रयाश किया गया है.

इस मौक़े पर महासचिव सोनू राय एवं देवेश राय मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के बाजार समिति परिसर स्थित कृषि भवन में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेले में पहले दिन किसानों ने सोलह लाख रुपये 0के अनुदानित यंत्रों की खरीदारी की. मेले में पहुंचे जिलेभर के किसानों ने विभिन्न तरह के कृषि यंत्रों की खूब खरीददारी की. जिसमें किसानों ने जबसे अधिक लपेटुआ पाइप व पंप सेट की खरीदारी की.

इस खरीदारी के लिए किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे जिसके बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा जारी किए गये परमिट के आधार पर मेले में यंत्रों का पूरा मूल्य देकर खरीदारी की गई. जांच रिपोर्ट व फोटो सत्यापन के बाद अनुदान की राशि किसानों के खाते में भेजी जाएगी. मौके पर प्रखंडों में किसानों से अधिक से अधिक यंत्र के लिए आवेदन कराने का निर्देश सभी बीएओ, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों को दिया.

इसके पूर्व जिप अध्यक्षा मीना अरुण व कृषि विभाग के जेडीए विजेंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर मेले का उद्घाटन किया. इस मौके पर डीएओ जयराम पाल ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुरस्कृत किए जाएंगे लेकिन जो लक्ष्य को पूरा नहीं करेगा उसपर कार्रवाई की जाएगी. सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 2022 तक किसानों की आमदनी डबल करने के लिए सरकार रोड मैप तैयार की है. इसपर काम करें.

इस अवसर पर सहायक निदेशक अरविंद कुमार सिंह, विनोद कुमार, समन्वयक दीपक कुमार, अनिरूद्ध सिंह, मुकेश सिंह, सभी प्रखंडों के बीएओ व किसान सलाहकार भी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह समिति द्वारा साहेबगंज चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 121वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई. छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी, उपमेयर अमितांजलि सोनी, वार्ड पार्षद पप्पू चौहान, अधिवक्ता संघ के महासचिव रवि रंजन प्रसाद सिंह एवं स्वर्णकार संघ के महासचिव निर्भय कुमार द्वारा माल्यार्पण किया गया.

उक्त अवसर पर समारोह समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि नेताजी ने साहेबगंज चौक पर भाषण देकर लोगों में देशभक्ति की हुंकार भरी थी. उसी समय महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्ण लता देवी ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया था. समारोह समिति के महासचिव राजीव कुमार दास ने नेता जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं कहा कि यह समिति 1970 से साहेबगंज चौक पर जयंती बनाती है. उक्त अवसर पर मनोज कुमार, अनिल भारती, जगजीत सिंह, विजय सोनी, प्रह्लाद सोनी, शाहिद अली, रजनीश आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: कई हिंदुवादी संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहर के विरोध मार्च निकाला. विभिन्न चौक चौराहों होते हुए डीएम, छपरा सदर एसडीओ और शहर के सभी सिनेमा घरों को ज्ञापन देकर फिल्म पद्मावत को अपने सिनेमा घरों में नही चलाने का आग्रह किया एवं संध्या में मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया.


शहर के नगरपालिका चौक पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. जिसमें इस मौके पर सदस्यों ने कहा कि फ़िल्म पद्मावत के निर्माता निर्देशकों, प्रसून जोशी एवं फिल्म में काम करने वाले पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संजय लीला भन्साली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के तथ्य क्षत्रिय समाज सहित महिलाओं एवं हिंदू संस्कृति पर सीधा हमला है. फ़िल्म के विषय वस्तु क्षत्रिय समाज के भावनाओ को ठेस पहुचाँ रही है.

आक्रोश मार्च एवं नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता सीपीएस के निदेशक हरेंद्र सिंह ने किया. जबकि संचालन डॉ धीरज सिंह वीरू ने की. इस मौके पर जिला पार्षद विजय प्रताप चुन्नू, कुमार भार्गव, सोनू, इंजीनियर हरेंद्र कुमार सिंह, अजय सिंह, मुखिया, अजय सिंह, करणी सेना अध्यक्ष राजू सिंह, पंकज सिंह, चद्रशेखर, बबलू, दीपक समेत सैकड़ो सदस्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा: छपरा जंक्शन पर मंगलवार को चलाए गए टिकट जांच अभियान में 4 दर्जन से अधिक लोग बिना टिकट लिए यात्रा करते पकड़े गए. जिसके बाद पकड़े गए लोगों से दंड के रूप में लगभग 31 हज़ार रुपए वसूले गए.साथ ही दो लोगों को जेल की हवा भी खानी पड़ी. पकड़े गए बेटिकट यात्रियों में कुछ छात्र में शामिल थे.

छपरा जंक्शन RPF इंपेक्टर शहनवाज हुसैन के नेतृत्व में TT और RPF जवानों की मदद से सुबह  10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक चलाया गया. उन्होंने बताया कि सभी बिना टिकेट यात्रियों से जुर्माने वसूले गए हैं. जिन्होंने जुर्माने की रकम नहीं जमा की उन्हें जेल भेज दिया गया है.

0Shares