जिला योजना समिति के चुनाव में मेयर समर्थित सभी उम्मीद्वारों ने मारी बाज़ी
छपरा: जिला योजना समिति के चुनाव में मेयर समर्थित सभी तीन प्रत्याशियों ने जिला योजना समिति के सदस्य के रूप में कब्जा जमा लिया है. मेयर प्रिया सिंह ने नगर निकाय के तीन सीटों के लिए अपने तीन उम्मीदवार उतारे थे. जिसमें से दो प्रत्याशियों को निर्विरोध चुन लिया गया.इनमें वार्ड 13 के पार्षद लाल देव राय और रिविलगंज पंचायत के पार्षद विकास कुमार सिंह को निर्विरोध चुन लिया गया. वहीं मेयर समर्थित एक अन्य उम्मीदवार मंजू देवी ने अपनी प्रतिद्वंदी रेखा देवी चौहान को हरा दिया. जिसमें मंजू देवी को 75 वोट मिले, वहीं रेखा देवी चौहान को 31 मत मिला.
इस जीत के बाद मेयर प्रिया सिंह ने सभी चयनित प्रत्याशियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि छपरा नगर निगम के पार्षदों और नगर पंचायतों के पार्षदों ने उनपर अपना विश्वास जताया है. यह जीत हमारे लिए बहुत ही मायने रखती है. साथ ही साथ उन्होंने रिविलगंज नगर पंचायत की अमिता यादव को भी समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.








मेयर प्रिया सिंह का कहना है कि नगर निगम दवारा हर रोज़ वार्डों में और प्रमुख सड़कों की साफ़-सफाई कराई जाती है. जिसमें सड़कों मुख्य सडकों पर सुबह और शाम सफाई कराई जाती है. दिक्कत यह है कि लोग सुबह में सफाई के बाद भी सड़क पर कचरा फेंक देते हैं. जिस से दिनभर गंदगी फैली रहती है. उन्होंने लोगों से इसके लिए जागरूक होने की अपील भी की. साथ ही कहा कि कूड़े-कचरे को सड़क पर फेंकने के बजाए कूड़ेदान में डालें. शहर को साफ़ सुथरा बनाना है तो लोगों को जागरूक होना ही पड़ेगा.






