जिला योजना समिति का हुआ गठन, 33 पार्षद हुए निर्विरोध चयनित

जिला योजना समिति का हुआ गठन, 33 पार्षद हुए निर्विरोध चयनित

Chhapra: सारण जिला परिषद के अंतर्गत जिला योजना समिति का गठन शुक्रवार को किया गया. शहर के मजहरुल हक़ एकता भवन में गहमागहमी के बीच चुनाव प्रक्रिया के तहत पार्षदों के चयन हुआ. हालांकि इस अवसर पर जिला परिषद के 31 पार्षद विभिन्न समितियों के लिए निर्विरोध चयनित किये गए. जिसमे 15 महिला पार्षद शामिल है. योजना समिति के अंतर्गत 3 पदों के लिए नगर निकाय क्षेत्र से पार्षदों के चयन हुआ. जिसमे दो पार्षद निर्विरोध चयनित हुए जबकि एक पद के लिए चुनाव करना पड़ा. जिमसें रेखा देवी चौहान को मंजू देवी से मात खानी पड़ी.

मालूम हो कि जिला के विभिन्न योजनाओं के सफल संचालन हेतु संवैधानिक रूप से विभिन्न समितियों का गठन करने होता है. जिसके अंतर्गत कुछ समितियों के पदेन अध्यक्ष के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष होते है. विभिन्न योजना समितियों के लिए निर्विरोध चयनित पार्षदों में सुरेश प्रसाद यादव, श्रीभगवान गुप्ता, ओमप्रकाश गिरी, लक्ष्मण साह, शिला सिन्हा, नीतू सिंह, रेणु देवी, रीता देवी, गुड़िया मिश्रा, अर्चना सिंह, प्रतिमा देवी, रीना कुमारी, रूपेश सिंह, मनोरमा कुमारी, प्रियंका कुमारी, नर्मता राज, सुनीता सिंह, पुष्पा कुमारी, हरि बदन सिंह, लियाकत अली, ज़फर आलम, जितेंद्र कुमार, सुनिल कुमार राय, आलोक राय, पस्पति देवी, पूजा कुमारी, गणपति प्रसाद गौरव, पूनम सिंह, नागेश्वर बैठा, अभय तारकेश्वर राय, प्रभावती देवी का नाम शामिल है. ये सभी जिला परिषद कोटे के अंतर्गत चयनित हुए है. वहीं नगर निकाय क्षेत्र से लाल देव राय, विकास कुमार सिंह तथा मंजू देवी शामिल है.

एक पद के लिए हुए चुनाव के लिए रेखा देवी चौहान को 31 मत मिले जबकि मंजू देवी ने 75 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी को हराया वहीं 5 मत अवैध रहे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें