Chhapra: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर एकदिवसीय उपवास रख धरना दिया. पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर देश में सांप्रदायिक सौहार्द की रक्षा एवं आपसी सद्भाव के लिए राष्ट्रव्यापी उपवास धरना दिया गया. शहर के नगरपालिका चौक पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपवास रख धरना दिया.

यहाँ देखे VIDEO

पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर सिंह ने बताया कि केंद्र की मौजूदा सरकार देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य कर रही है. जिसकी रक्षा और आपसी सद्भाव कायम रखने के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी उपवास और धरना कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसका आयोजन देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है.

इस अवसर पर जितेंद्र कुमार सिंह नदीम अख्तर, शंकर चौधरी, अशोक जायसवाल समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा बैठक आहूत की गई. जिसमे निर्णय लिया गया कि मंगलवार को सभी क्लास स्थगित रहेंगे. इस बात की जानकारी देते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा सिंह ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से सभी निजी विद्यालय में मंगलवार यानि 10 अप्रैल को पठन-पाठन स्थगित रहेगा.

 

0Shares

Chhapra: पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के निर्देश पर नगर और भगवान बाजार थानाक्षेत्र के दियारा इलाकों में पुलिस ने देसी शराब की भठ्ठियों को ध्वस्त किया है. इस दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर से लगे दियारा इलाके में देसी शराब के 20 भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया है. इस दौरान लगभग 5 हज़ार लीटर अर्द्ध निर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया है. इस अभियान में 50 लीटर निर्मित देसी शराब और एक बाइक को जब्त किया गया है. वही 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इस दौरान नगर, भगवानबाज़ार, मुफ्फसिल, रिविलगंज, कोपा, एकमा और रसूलपुर थाना पुलिस शामिल थी.

वही दूसरी ओर पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 51 वारंटी और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वही 49 लीटर देसी शराब, 200 लीटर स्प्रिट और 63 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया है.

0Shares

Chhapra: लोकतंत्र में जनता से सीधा संवाद ही प्रभावी माना गया है पर आजकल नेता डिजिटल दौर में आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर जनता से जुड़ने के प्रयास कर रहे है. फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के माध्यम के बाद अब ऐप आदि से खुद को जोड़ कर जनता के करीब लाने के प्रयास किये जा रहे है.

छपरा के भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता जनता के सुझाव और समस्याओं को जानने के लिए अब डिजिटल दुनिया का सहारा ले रहे है. विधायक के द्वारा जनता की समस्या को जानने और उसे निपटाने के लिए अपना App लांच किया गया है.

App को विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, मेयर प्रिया सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू और स्वयं विधायक डॉ गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से लांच किया गया.

इस अवसर पर विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि जनता अब अपने समस्या और सुझाव ऐप के जरिये सीधे उनतक पहुंचा सकती है. उनकी समस्याओं के निपटारे के सभी प्रयास किये जायेंगे. जिन लोगों को समय की कमी है उनको किसी भी समस्या की शिकायत करने में सहूलियत होगी.

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नू सिंह, नगर अध्यक्ष सत्यानन्द सिंह, निकुंज कुमार, राजेश फैशन, जयचंद प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, अनिल सिंह, बलवंत सिंह, पी के सिंह, दिलीप चौरसिया, अभिनव सिंह, मदन सिंह, विधा सागर विधार्थी, सुभाष सिंह, सुल्तान हुसैन इद्रीसी आदि एनडीए के कार्यकर्ता उपस्थित थे. संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन एके मिश्रा ने किया.

कैसे होगा ऐप Download

ऐप पर अपनी समस्या सुझाव को भेजने के लिए पहले आपको इसे अपने स्मार्ट फ़ोन में Install करना होगा. इसके लिए आपको Google Play Store पर जाना होगा और Dr. C N Gupta टाइप करने होगा.

इसके बाद ऐप को इनस्टॉल कर इसमें मांगी गई सूचनाओं को भर कर इसका प्रयोग किया जा सकेगा. इस ऐप के माध्यम से आम नागरिक अपनी समस्या और सुझावों से विधायक को अवगत करा सकता है.

इस लिंक से डाउनलोड कर सकते है App.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fmak.mlacngupta

0Shares

Chhapra: शहर में चल रहे भारत स्काउट गाइड के आठवें जिला रैली में शामिल आधा दर्जन से अधिक गर्ल्स कैडेट अचानक बीमार हो गयी. सभी बीमार कैडटों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा कैडटों का ईलाज किया गया.

इस घटना को लेकर स्काउट गाइड के मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि आठवें जिला रैली में शामिल एक गर्ल्स कैडेट थकान के कारण मूर्छित हो गयी. अपने साथी कैडेट को मूर्छित होता देख अन्य आधा दर्जन कैडेट भी घबराने लगी. जिसके कारण उनकी भी तबियत थोड़ी खराब हो गयी.

जिसके बाद सभी कैडेटों को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में लाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने इलाज के क्रम में बताया कि कैडेटों को थकान के कारण कमजोरी से ऐसी घटना हुई है. सभी जल्द ही सभी स्वस्थ हो जाएगी.

आपको बता दें कि गत 4 अप्रैल से शहर में स्काउट गाइड की जिला रैली का आयोजन हुआ था. रैली का आज अंतिम दिन था.

0Shares

Chhapra: बिहार की जनता ने महागठबंधन को दो तिहाई बहुमत से जिताया था लोकतंत्र में जनता का वोट ईमान होता है उसके लिए किया गया वादा तोड़ना नही चाहिए पर महागठबंधन तोड़ के ईमान तोड़ने का काम हुआ है. जिसको लेकर जनता से संवाद किया जा रहा है. उक्त बातें पूर्व राज्यसभा सांसद शरद यादव ने शहर के नगर निगम के मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि छपरा कई बार आये है. राजेन्द्र बाबू से लेकर लालू यादव की भूमि है. इसी भूमि ने लालू यादव को पहली बार संसद पहुंचाया था. उन्होंने पूर्व विधायक यदुवंशी राय को श्रद्धांजलि देते हुए उनको नमन किया.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जितनी भी वादे किए थे उनमें से एक भी पूरा नही कर सकी. भारत के संविधान में जनता सरवोपरि है. सूबे के सरकार के मुखिया ने अपने फायदे के लिए 11 करोड़ जनता के जनादेश का अपमान किया है. नीतीश एक साल से ज्यादा कही टिकते नही. इसलिए मैंने उनका साथ छोड़ा. उन्होंने के केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज नौजवान बेरोजगार है. नोटबंदी, जीएसटी से व्यापारियों को परेशानी है. बालू बंद कर दी जिससे गरीब परेशान हुए है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपीऔर नीतीश सरकार दंगा कराने में जुटी है. कभी राम तो कभी हनुमान के नाम पर राज्य में दंगा हो रहा है, जबकि बाबरी मस्जिद टूटने के समय जब पूरे देश में दंगा हो रहा था बिहार बिलकुल शांत था. आज बिहार में राजनीति और वोट बैंक के लिए सांप्रदायिक दंगे कराये जा रहे है. 

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाई थी नीतीश कुमार ने उस विश्वास को तोड़ा है.  इसके बावजूद महागठबंधन आज भी कायम है उस विश्वास को बनाये रखिये. आने वाले चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की जरूरत है. जनता के विश्वास को कायम रखा जाएगा.

VIDEO में देखे क्या कहा शरद यादव ने 

शरद यादव जनसंवाद यात्रा पर छपरा पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने एकमा में जनसभा को संबोधित किया और सिवान के लिए रवाना हो गए.

सभा में सोनपुर के राजद विधायक डॉ रामानुज राय, पूर्व मंत्री रमई राम, जदयू शरद गुट के महासचिव ई. संतोष यादव, पूर्व सासंद अर्जुन राय, राजद जिलाध्यक्ष मो जिलानी मोबिन, अकरम सिद्दीकी, प्रतिमा कुशवाहा, जितेंद्र यादव आदि ने संबोधित किया. 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने अंतरराज्यीय मूर्ति चोर गिरोह का उद्भेदन किया है. पुलिस ने धातु की 11 मूर्तियां के साथ धातु के ही आसन बरामद किये है. वही इस मामले में 6 मूर्ति तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से 2 देसी कट्टा, 9 मोबाइल, दो ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है.

पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि जिले में विगत दो माह से मूर्ति चोरी की कई घटनाएं हुई. जिसको देखते हुए SIT का गठन कर जांच शुरू की गई. जिसके तहत गुप्त सूचना और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मूर्ति चोरी और लूट पाट करने वाले एक गिरोह का उद्घेदन किया गया. पुलिस ने मढ़ौरा थाना अंतर्गत सिल्हौड़ी से भगवान की धातु की मूर्तियां बरामद किए है. वही रिविलगंज थाना से अपराध की योजना बनाते अपराध कर्मियों को देसी कट्टा, दो ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस कप्तान ने बताया कि सभी आरोपित हाल ही में जेल से छूटे है तथा छपरा मंडल कारा से ही सिवान के भगवानपुर थाना के पिपरहियां गांव के मंदिर से तथा छपरा के अमनौर थाना से धरहरा गांव के मंदिर से गणेश जी की मूर्ति चोरी करने की योजना बनाए थे. उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराध कर्मी लूटपाट भी करते है. अपराधकर्मियों के संपर्क राष्ट्रीय स्तर के मूर्ति तस्करों से भी है. जिसके संबंध में एसपी ने बताया कि छपरा शहर और इसुआपुर थाना के स्वर्ण स्वयवसायी से लूट की योजना थी जिसे पुलिस ने विफल कर दिया गया है.

VIDEO: यहाँ देखे क्या कहा एसपी ने 

उन्होंने बताया कि इस मामले में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सिहौरिया गांव के जवाहर राय, दरियापुर थाना के अकबरपुर गांव के मुन्ना सिंह, अमनौर थाना क्षेत्र रसूलपुर के अमिस कुमार उर्फ दीपक, तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रितेश कुमार, इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहमा बाजार के दीपक पासवान और गरखा थाना क्षेत्र के मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार जवाहर राय हत्या के मामले में 8 वर्ष जेल में रह चुका है. उसी के निशानदेही पर जमीन में गाड़कर रखी गयी भगवान की 9 धातु की मूर्तियों को बरामद किया गया है. वही मुन्ना राय और दीपक कुमार के पास से भी एक-एक मूर्ति बरामद किए गए है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी का आपराधिक इतिहास रहा है.

पुलिस कप्तान ने बताया कि अपराधकर्मियों का एक संगठित गिरोह है, जो मंदिरों में चोरी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देता है. मंदिरों में पूजा पाठ के बहाने पहुंचकर इन लोगों द्वारा मूर्ति के धातु की पहचान की जाती है. इसके बाद गिरोह को सूचना देकर चोरी को अंजाम दिया जाता है.

उन्होंने बताया कि बरामद मूर्तियां कहा से चोरी की गई है और इन धातु की मूर्तियों का क्या मूल्य है इसका आकलन किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: शहर के हथुआ मार्केट में संगिनी साड़ी दुकान से बीतीरात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

दुकान मालिक विनय कुमार सिंह ने बताया कि चोर दुकान की वेंटिलेटर तोड़ कर अंदर दाखिल हुए और घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि चोरों ने गल्ला तोड़ कर 2 लाख कैश और साड़ी की चोरी कर ली है.

घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. मौके पर डॉग सकॉड टीम भी पहुंची है.

0Shares

Chhapra: शहर की वर्षों से टूटी सड़क से अब शहरवासियों को निजाद मिलने वाली है. सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से इस टूटी और धूल भरी सडकों से घंटो का सफ़र मिनटों में तय करेंगे. शहर के भिखारी चौक पर सांसद राजीव प्रताप रूडी और छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने इन टूटी सड़को के जीर्णोधार का शुभारम्भ किया. ब्रह्मपुर से भिखारी चौक होते हुए विशुनपुरा तक सड़क को बनाया जायेगा.

इस असवर पर सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि बहुत दिनों से मै प्रयास कर रहा था इस सड़क के जीर्णोधार . के लिए. इसके जीर्णोधार के लिए मै और छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मिले थे. बहुत हर्ष की बात है यह है कि सड़क के साथ साथ नाला निर्माण भी किया जायेगा. जिसके लिए अलग से राशि मिली है.

बताते चलें कि सड़क ख़राब होने से सड़क किराने रहने वाले लोग व दुकानदार काफी परेशान थे. स्थानीय लोगों ने इस सड़क के मरम्मती के लिए जिलाधिकारी से भी गुहार लगाई थी.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-थावे रेलखंड पर शुक्रवार देर रात पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना मशरक और राजापट्टी स्टेशन के बीच चैनपुर गाँव के पास रेलवे क्रासिंग के पास ट्रोली से टकराने से हुई. इस दुर्घटना में थावे से छपरा आने वाली पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस घटना के बाद से छपरा-मशरक रेलखंड पर आवागमन बाधित हो गया है.

छपरा जंक्शन से राहत और बचाव दल को दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक पर मरम्मती का काम चल रहा था जिसके लिए ट्राली ट्रैक पर थी ट्रेन आने की सूचना पर रेलकर्मियों ने इसे हटाना चाहा पर नहीं हट सकने के कारण इंजन से टकरा गया और दुर्घटना हो गयी. इस दुर्घटना में ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया.

File Photo

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नमो ऐप के माध्यम से सारण समेत देश के पांच लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्तों से बातचीत की. प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से टेक्नोलॉजी के माध्यम से बातचीत कर रहे थे. शाम साढ़े चार बजे बातचीत शुरू हुई. उत्तराखंड और दिल्ली के कार्यकर्ता के बाद सारण के कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री से बातचीत की और सवाल पूछा. सारण जिला युवा भाजपा के उपाध्यक्ष युवराज भास्कर ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए. इस सवाल पर प्रधानमंत्री ने उनका जबाब दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी तक जानकारी पहुंचाने के लिए जरूरी है कि पहले सभी योजनाओं को खुद समझा जाये. योजनाओं की ठीक से स्टडी कर के उसकी जानकारी आम लोगों तक पहुंचाए. जिला का प्रत्येक कार्यकर्ता इसे अपनी जिम्मेवारी समझे.

प्रधानमंत्री से बातचीत करने के बाद युवराज काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी राजनैतिक पार्टी है जिसका सामान्य जिला स्तर का कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री से बातचीत कर सकता है.

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पहली बार देश के प्रधानमंत्री ने जिला, प्रखंड और मंडल स्तर के कार्यकर्ता से सीधा संवाद किया है. उन्होंने कहा कि देश के पांच संसदीय क्षेत्र में सारण को भी प्रधानमंत्री से सीधा संवाद करने का मौका मिला जो गर्व का विषय है.

इस अवसर पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ़ मंटू सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सदर अस्पताल छपरा में सिविल सर्जन, अस्पताल उपाधीक्षक एवं विभिन्न विभागों के अधीक्षकों के साथ विभिन्न समस्याओं पर बैठक की. सबसे पहले विधायक ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त की विधायक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि यह हमारे छपरा की शान होगा. अत: इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी.

इसके बाद विधायक ने विधायक कोष से निर्मित कैंटीन और प्रतीक्षालय भवन की जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक से स्पष्ट शब्दों में पूछा कि यह चालू क्यों नहीं हुआ. इसपर जबाब से असंतुष्ट होकर उन्होंने अविलंब चालू करने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि जनसुविधा के लिया इसका निर्माण हुआ है अत: इसका संचालन तुरतं करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.

इसके बाद विधायक ने अस्पताल उपाधीक्षक से पूछा कि मीटिंग की सूचना होने पर भी कुछ चिकित्सक क्यों अनुपस्थित है. इसका माकूल जबाब नहीं मिलने पर उनकी उपस्थिति काटने का निर्देश अस्पताल उपाधीक्षक को दिया. विधायक ने सुरक्षा गार्ड से पूछा कि ड्रेस कहा है इसपर उसने कहा कि हमें आजतक मिला ही नहीं, इसपर सिविल सर्जन से इसका जबाब मांगा तो वो असहज हो गए.

इसपर विधायक ने सिविल सर्जन से कहा कि कुछ ऐसा काम कीजिए कि यहॉ से आपके जानेपर कुछ आपका नाम हो कि आपके समय में अस्पताल का उद्धार हुआ. इसपर सिविल सर्जन ने अविलंब ठीक करने का विधायक को आश्वासन दिया.

 

0Shares