मुश्किल हालातों में मुस्तैदी से देश की रक्षा में समर्पित रहता है ITBP: डीजी पंचनंदा  

मुश्किल हालातों में मुस्तैदी से देश की रक्षा में समर्पित रहता है ITBP: डीजी पंचनंदा  

Chhapra: ITBP के जवान भारत और चीन की सीमा पर मुश्किल हालातों में मुस्तैदी से देश की रक्षा में जुटी है. नक्सल प्रभावित छतीसगढ़ में भी आईटीबीपी के जवान मुस्तैदी से तैनात है. देश की सुरक्षा के लिए आईटीबीपी सदा समर्पित है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मौजूदा गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्र सरकार के द्वारा सेना और अर्द्ध सैनिक बालों के जरूरतों को पूरा किया जा रहा है उसने जवानों के हौसले बुलंद होते है. ऐसे में हम हिम वीर है तो गृहमंत्री वीरों के वीर है. उक्त बातें ITBP के डीजी आरके पंचनंदा ने कही.

बताते चले कि छठी वाहिनी के जलालपुर स्थित मुख्यालय का उद्घाटन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. गृहमंत्री राजनाथ सिंह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छठी वाहिनी के जलालपुर स्थित मुख्यालय का उद्घाटन करने छपरा पहुंचे थे.

गृह मंत्री के साथ सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव, गोपालगंज के सांसद जनक राम समेत विधायक और विधान पार्षद के साथ साथ गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 209 Next
Prev 1 of 209 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें