गृहमंत्री के आगमन को लेकर एडीए के घटक दलों की हुई बैठक

गृहमंत्री के आगमन को लेकर एडीए के घटक दलों की हुई बैठक

Chhapra: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आगमन को लेकर एनडीए गठबंधन की अहम बैठक बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया. बैठक में 22 अप्रैल गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा की गई.
गृह मंत्री जलालपुर स्थित आईटीबीपी के भवन का उद्घाटन करेंगे साथ ही उसके बाद आम सभा को संबोधित करेंगे.

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि गृह मंत्री के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उनकी रैली ऐतिहासिक होगी. जिसमें सारण प्रमंडल के सभी सांसद उपस्थित होंगे. इसके लिए राजग के सभी घटक दल अपने अपने स्तर से कार्यकर्ताओं को एवम आम लोगों को सभा स्थल पर आनें का आग्रह करेंगे.

 

बैठक में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, जिला महामंत्री रणजीत कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, अभय सिंह, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, कामेश्वर सिंह, पशुपतिनाथ पटेल, जय प्रकाश यादव, हम के पूर्व प्रदेश महासचिव अजीत सिंह, रालोसपा के जिला अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, मनोज कुमार गुप्ता, शिव जी महतो, जयचन्द प्रसाद, लोजपा के महिला सेल की जिलाध्यक्ष डाॅक्टर चन्द्रावती, नगर अध्यक्ष प्रशांत सिंह, आशीफ खाँ, सन्तोष गुप्ता, अनुरंजन कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 209 Next
Prev 1 of 209 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें