तरक्कीयाफ्ता कौमें अपनी मातृभाषा से करती हैं प्यार, उर्दू भाषी प्रोत्साहन वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया हुनर

छपरा: तालीम और इल्म ऐसा धन है जो एक अखबार बेचने वाले बच्चे को देश का मिसाइल मैन और राष्ट्रपति बना सकता है. उक्त बातें डीआरडीए निदेशक कैयूम अंसारी ने उर्दू भाषी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए कहीं. पूर्व में उद्घाटन प्रभारी डीएम सह डीडीसी यतेंद्र पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विषय प्रवेश करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने कहा कि दुनिया की सभी तरक्कीयाफ्ता कौमें अपनी मादरी जुबान से बहुत प्यार करती हैं. उसके बदौलत ही वे दुनिया के सबसे विकसित देशों में शामिल हैं. हमें भी अपनी मातृ भाषा से वैसी ही मुहब्बत दिखानी होगी.

उन्होंने कहा कि उर्दू का विकास तभी होगा जब हम उसे पढ़ें, बोलें और उसका प्रयोग करेंगे. घरों में उसका इस्तेमाल हो. विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश ने कहा कि उर्दू विषय लेकर सिविल सर्विस से लेकर तमाम प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पायी जा सकती है. इसके प्रयोग से बातों में खूबसूरती, असर और प्रभाव पैदा होता है. उन्होंने प्रतियोगिता के लिहाज से महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित किया. अतिथियों का स्वागत करते हुए उर्दू भाषा कोषांग की प्रभारी पदाधिकारी सरवत जहां ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला.

उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के उर्दू निदेशालय के द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष जिला उर्दू भाषा कोषांग आयोजित करता है. इसके अतिरिक्त मुशायरा-सेमिनार और कार्यशाला और उर्दू पत्रिका का प्रकाशन आदि के द्वारा भी उर्दू के विकास का सार्थक प्रयास किया जा रहा है. विशिष्ट अतिथि डीएसओ शमीम अंसारी ने उर्दू को विशुद्ध रूप से भारतीय भाषा बताते हुए उसे प्यारी और मीठी जुबान कहा. अति विशिष्ट अतिथि अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका अविस्मरणीय है. इसका प्रयोग आज भी संसद से लेकर सड़कों तक भाईचारा और एकता स्थापित करने के लिए किया जा रहा है. अतिथियों को पौधों का गमला प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.

प्रतियोगिता में कुल 43 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिनमें से मैट्रिक स्तर पर शाएका परवीन को प्रथम, आइसा, रुखसार व समीर को द्वितीय और फातमा शमीम, शगुफ़्ता, खुशी व चांदनी को तृतीय स्थान पर चयनित किया गया. इंटर स्तर पर फैयाज को प्रथम, इमरान, मुस्कान व माहेनूर को द्वितीय और रौनक, शहजादी, यास्मीन व इशरत को तृतीय स्थान पर चुना गया. वहीं स्नातक स्तर पर मो दय्यान अली को प्रथम, सबा, आसिफ व उम्मे हबीबा को द्वितीय और फिजा, अरमान, शाइस्ता व बुशरा को तृतीय स्थान पर चयनित किया गया. सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया. अलग समारोह आयोजित कर सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा.

निर्णायक की भूमिका प्राचार्य सैयद अख्तर हसन जमाल, हाफिज मो शारिफ तथा शगुफ़्ता परवीन ने निभाया. संचालन नदीम अहमद ने किया. मौके पर नबी अहमद, आफताब आलम, शेफारत हुसैन, जहांगीर आलम मुन्ना, यूडीसी मो ज्याउल हक, हारुन रशीद, सैफुर रहमान, अबुल जैश आदि उपस्थित थे.

0Shares

कठिया दास मठिया की गिरी दीवाल, 2 बच्चों की मौत, एक घायल

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के कठिया दास मठिया की दीवाल गिरने से 3 बच्चे उसके चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया है। साथ ही एक बच्चे का गंभीर स्थिति में इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि बाढ़ का पानी आने के बाद बच्चे उसमे नहा रहे थे। तभी मंदिर की दीवाल बच्चों के ऊपर ही गिर गई। जिससे बच्चे दब गए।

स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां दो बच्चों को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया है। वही एक बच्चे का इलाज गंभीर अवस्था में जारी है।

छपरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि दो बच्चों को मृत अवस्था में ही लाया गया था। जबकि एक का इलाज जारी है। वह खतरे से बाहर है।

इस घटना में धनराज (6 वर्ष) पिता अजय महतो और रंभा कुमारी (उम्र 13 वर्ष) पिता लालदेव महतो की मौत हो गई है। वहीं एक बच्चा घायल है।

0Shares

Chhapra: मुफ्फसिल थानान्तर्गत छिनतई कांड में 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि दिनांक-17.09.24 को मुफ्फसिल थानान्तर्गत मुन्ना जी, पिता- स्व0 महावीर प्रसाद, ग्राम- साढ़ा नेवाजी टोला, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण के साथ 3 अज्ञात अपराधियों द्वारा गले से चेन छिनतई की घटना कारित की गई थी।

इस संबंध आवेदक के दिये गये आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड सं0-570/24, दिनांक-18.09.24, धारा-309(4) बी0एन0एस0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

मुफ्फसिल थाना पुलिस दल द्वारा तकनिकी अनुसंधान के आधार पर 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सन्नी कुमार, पिता-शंकर शर्मा, साकिन-साढ़ा बाजार समिति, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण, कृष्ण कुमार, पिता- सुरेन्द्र राम, साकिन-साढ़ा बाजार समिति, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण, पवन कुमार उर्फ बाबा, पिता- षिवजी मिश्रा, साकिन-साढ़ा बाजार समिति, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण शामिल हैं।  

गिरफ्तार अपराधियों के पास से हनुमान जी का सोने का चकती, लोहे का फाटर बरामद किया गया है।  गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार पर का अपराधिक इतिहास रहा है। जिनमें मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 143/22, दिनांक-23.02.22, धारा-461/379 भा0द0वि0, मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 557/22, दिनांक-24.07.22, धारा-461/379/413 भा0द0वि0, मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 161/23, दिनांक-28.02.23, धारा-411/379/413 भा0द0वि0, मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 16/24, दिनांक-09.01.24, धारा-457/380 भा0द0वि0, मुफ्फसिल थाना कांड सं0- 85/24, दिनांक-16.02.24, धारा-341/323/324/307/506 /379 भा0द0वि0 दर्ज है। 

0Shares

Chhapra: गंगा एवं सरयू नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन सतर्क एवं अलर्ट मोड में है। जिला के सोनपुर,गड़खा, दिघवारा, छपरा सदर एवं रिविलगंज प्रखंड के लगभग 32 पंचायत नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण प्रभावित हुये हैं।

आज प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंडों के वरीय प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंडों के वरीय प्रभारी, अंचलाधिकारी एवं बाढ़ नियंत्रण के अभियंता लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। इन सभी पदाधिकारियों को निरंतर स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है।

मनियार एवं अन्य स्थलों पर कटाव से क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मती की गई है। कुछ जगहों पर जारी कटाव निरोधी कार्यों पर निरंतर निगरानी रखते हुये पूर्ण कराने को कहा गया।

सभी अंचलाधिकारी आवश्यक होने पर आश्रय स्थल एवं सामुदायिक रसोई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसके लिये सभी पूर्व तैयारी रखने को कहा गया। जहाँ भी यातायात की दृष्टिकोण से नाव आवश्यक हो, वहाँ स्थानीय स्तर पर नाव परिचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।अभी तक प्रभावित पंचायतों में 86 नावों का परिचालन किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार अन्य स्थलों पर भी नावों की व्यवस्था की जा रही है।

सिताब दियारा, अकिलपुर एवं कुछ अन्य स्थलों पर चिकित्सीय सुविधा हेतु नाव उपलब्ध कराया जा रहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि ब्लीचिंग पाउडर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। पानी निकलते ही इसका छिड़काव प्राथमिकता से कराया जायेगा।
रिविलगंज में जलजमाव के कारण ऊंचे स्थान, सड़क पर आने वाले लोगों के बीच पॉलिथीन शीट वितरित करने का निदेश अंचलाधिकारी को दिया गया।

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि सिताब दियारा में आवश्यक दवाओं के साथ पशु चिकित्सकों की टीम कैम्प कर रही है।अन्य स्थलों पर भी आवश्यक पशु दवाओं के साथ चिकित्सीय दल को अलर्ट रखा गया है।

पथ निर्माण से संबंधित सभी अभियंताओं को अपने क्षेत्राधिकार की सड़कों की क्षति का आकलन कर सूचिबद्ध करने को कहा गया। क्षतिग्रस्त पथों को तत्काल मोटरेबल बनाने तथा आगे इसे सुदृढ़ करने हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

प्रभारी जिलाधिकारी एवं अपर समाहर्त्ता ने स्वयं रिविलगंज, डोरीगंज एवं छपरा सदर के कई प्रभावित पंचायतों एवं स्थलों का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बताया गया है कि गंगा एवं सरयू नदी के जलस्तर में शुक्रवार से गिरावट की संभावना है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है तथा घबड़ाने की जरूरत नहीं है।

0Shares

Chhapra/Patna:  छपरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय का तबादला हो गया है। उनकी जगह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2021 बैच के अधिकारी लक्ष्मण तिवारी नए अनुमंडल पदाधिकारी होंगे। 

इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना में बताया गया है कि लक्ष्मण तिवारी, भा०प्र०से० (2021), विशेष कार्य पदाधिकारी, रॉजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अनुमंडल पदाधिकारी, छपरा सदर (सारण) के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

लक्ष्मण तिवारी को संबंधित अनुमण्डल क्षेत्र के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (एक्ट-46, 2023) की धारा-14 के अधीन कार्यपालक दण्डाधिकारी की शक्ति एवं धारा-163 में निहित शक्तियां प्रदान की जाती है।

 

0Shares

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत प्राचीन मंदिर बाबा बटुकेश्वर नाथ से चोरी किए गए शिवलिंग के नाग को पुलिस ने बरामद कर लिया है। सारण पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

सदर SDPO ने बताया कि अज्ञात चोर द्वारा दिनांक-11.09.24 को रात्रि में शिवलिंग में लगा नाग देवता को चोरी कर ली गई थी। इस सम्बन्ध में मंदिर के पुजारी ध्रुव कुमार मिश्रा के द्वारा भगवान बाजार थाना में भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या-475/24, दिनांक-12.09.24, धारा-303(2) बी0एन0एस0 दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान प्रारम्भ किया।

चोरी की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई थी CCTV के आधार पर चोर की पहचान स्थानीय गुप्तचर के द्वारा कराई गई तो जितेन्द्र कुमार सिंह, पिता- स्व० शंकर सिंह, सा०- ईनई, थाना- रिविलगंज जिला सारण के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि दिनांक- 18.09.24 को संध्या गुप्त सुचना प्राप्त हुआ कि उक्त चोर दरोगा राय चौक पर घूम रहा हैं। उक्त सूचना पर उसकी गिरफ्तारी की गई और पूछ-ताछ किया गया तो चोरी की गई नाग देवता को राजेन्द्र स्टेडियम के पास कबाड़ी के दुकान में बेचने की बात बताई गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र कुमार सिंह, पिता- स्व० शंकर सिंह, सा०- ईनई, थाना-रिविलगंज, जिला- सारण के निशान देही पर चोरी की गई नाग देवता, मो० नौसाद, पिता- मो० यासीन, सा०- कुष्ट कोलनी (राजेन्द्र स्टेडियम), थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण के घर दुकान से बरामद किया गया।

पुलिस ने इस मामले के अनुसंधान में  एक अन्य नाग देवता की मूर्ति तथा मंदिर का एक घंटा भी बरामद किया है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 18.09.2024 को विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कुल 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-3, शराब सेवन-11, हत्या के प्रयास में 4, चोरी में- 2, वारंट में-5, लूट में-3, एवं ठगी में-2 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल -116, वाहनों से 1,60,500 रू0 जुर्माना राशि वसूली गई।

साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-165 ली0, विदेशी शराब -1.08 ली0, नाग देवता प्रतीमा-2, घंटी-1, बजरंगबली प्रतीमा-1, मोटरसाईकिल-1 एवं नगद राशि- 220 रूपया बरामद।

0Shares

Chhapra: मंडल कारा छपरा में जिला प्रशासन के द्वारा पुलिस अधीक्षक सारण एवं उप विकास आयुक्त सारण के नेतृत्व में छापेमारी की गयी।

इस सम्बंध में एसपी कुमार आशीष ने बताया कि जेल में जिला प्रशासन द्वारा रेगुलर छापेमारी किया जाता है। उसी सम्बंध में छापेमारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 22 वार्डो की सघन जांच की गयी। हालांकि, किसी भी आपतिजनक सामानों की बरामदगी जेल में नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका थी कि कुछ अपराधी मोबाइल आदि का उपयोग कर रहे होंगे। लेकिन इन सब की बरामदगी नहीं हुई है।

इस क्रम में मंडल कारा छपरा के सम्बंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। 

इस छापेमारी के दौरान पु०उपा० मुख्यालय, एस०डी०ओ० सदर, एस०डी०पी०ओ सदर -1, पु० उपा० साइबर, पु० उपा० यातायात, पु० उपा०(रक्षित), नगर थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।  शहर के सरकारी बाजार, साहेबगंज इलाका जलमग्न हो गया है। इसके साथ ही नगर पालिका चौक पर भी हल्का पानी आ गया है। सिविल कोर्ट परिसर, नगर निगम परिसर में भी जलजमाव हो गया है। 

इन इलाकों में लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। दुकानदारों को परेशानी हो रही है।    

0Shares

छपरा जंक्शन पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त

Chhapra: छपरा जंक्शन पर जांच के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त किया.इस आशय की जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि छपरा टास्क टीम वाराणसी मंडल ससुआ. निरीक्षक सिवान राजेश कुमार सिहा और प्रभारी निरीक्षक रेसुबल पोस्ट छपरा मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन पर मंगलवार को निगरानी और चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या 15280 DN के निगरानी के क्रम में एकमा ब दाउदपुर रेलवे स्टेशन के मध्य कोच स. एस- 5 के कोच में शौचालय के पास लावारिस अवस्था में पांच झोले मिले.

उक्त झोले के बाबत यात्रियों से पूछने पर किसी ने अपना होना नही बताया. उक्त झोलों को खोलकर देखा गया तो उसमे से क्रमश 01,पीले रंग के झोला में 12 प्लास्टिक बोतल After dark blue टेट्रा पैक प्रत्येक 180 ml प्रत्येक मूल्य 150 रूपये तथा 03 बोतल magic moments grain vodka प्रत्येक 750 ml जिसमें प्रत्येक का मूल्य 600 रूपए

2.सफेद रंग के प्लास्टिक के झोले से 13 बोतल signature rare aged whisky 750 ml जिसमे प्रत्येक का मूल्य 800रु

3.मेहरून रंग के प्लास्टिक के झोले से 8 बोतल magic moments verve Vodka, 750 ml jisme प्रत्येक का मूल्य 760 रू

4.मेहरून रंग के कपड़े के झोले से 06 बोतल Royal stag supirior whisky ,750 ml प्रत्येक का मूल्य 680 रूपए

5. प्लास्टिक के सफेद ब हरे रंग के बोरी से 06 बोतल Royal stag supirior whisky ,750 ml प्रत्येक 680 रु तथा 02 बोतल Rock Ford Reserve Fine & Rare whisky ,750 ml प्रत्येक 1000 रु मिला.

बरामद शराब की कुल मात्रा 29.16 लीटर कुल कीमत 30240 रूपये रूपए आंकी गई है.

उन्होने बताया कि बिहार राज्य मे पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है, शराब को जप्त कर मौक़े पर जप्ती सूची बनाकर विधिक कार्यवाही हेतु रा.रे.पु./छपरा को सुपुर्द किया गया। उक्त के बावत रा.रे.पु./छपरा ज.पर अपराध संख्या- 204/24 U/S 30(a)बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम विरुद्ध अज्ञात 17.09.24 पंजीकृत किया गया। मामले की जांच SI शिवशंकर यादव/ रारेपु छपरा द्वारा की जा रही है।

0Shares

हत्या के सूचक मृतक के दोस्त को ही बनाया हत्यारोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के केरवां गांव के विजय महतो की पिछले 16 सितंबर को हुई हत्या मामले में मृतक के पुत्र विकास कुमार ने पिता की हत्या की सूचना देने वाले उनके पार्टनर दोस्त कमलेश मांझी को भी हत्या का आरोपी बनाया है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मालूम हो कि कमलेश मांझी अपने बिजनेस पार्टनर विजय महतो के घर से उसका दोपहर का खाना लेकर मछली मारने के डबरा नदी के बरियारी पर गए थे। जहां देखा कि उनके दोस्त विजय महतो की लाश पड़ी हुई है। जिसे देख वे चिल्लाते दौड़ते हुए घटना की सूचना परिजनों को जाकर दिए। उसके बाद वे बेहोश हो गए। जिसे परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए।

0Shares

मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में चार घायल

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के एस एच 90 स्थित दरवां मस्जिद के पास मंगलवार की देर संध्या दो बाईक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमे दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सीएचसी इसुआपुर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

घायलों में गौरा थाना क्षेत्र गौरा गांव के शाहनवाज आलम का पुत्र तौसीफ आलम तथा इसी थाना क्षेत्र के खबसी गांव के स्वर्गीय राजकुमार साह का पुत्र लव कुश कुमार है। वहीं मशरक थाना क्षेत्र के गोढ़ना गांव के घुटू खान का पुत्र वाजिद खान तथा उसी गांव के मोहम्मद रुस्तम का पुत्र वसीम खान बताए जाते हैं।

0Shares