Chhapra: सारण पुलिस द्वारा चलाए गये विशेष अभियान में 35 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। 
           
पुलिस अधीक्षक के निर्देंश पर असमाजिक तत्वों अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन/बिक्री/भंडारण/निर्माण/परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-20.08.2024 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या के प्रयास में-04, पुलिस पर हमला में-05, अपहरण में-01, मद्यनिषेध अधि0 में-14, वारंट में-08 अन्य विशेष कांड में-03 अभियुक्त शामिल है। 

जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 180500 रू0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिलान्तर्गत देशी शराब-189 लीटर, स्प्रीट-70 लीटर, मोटरसाईकिल-03, स्वर्ण आभूषण(मंगलसूत्र-01, झुमका-01 जोड़ा, अंगूठी-02, लॉकेट-01) नगद राशि-10000 जप्त/बरामद किया गया। 
0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल परिसर में आश्रयविहीनो के लिए बने आश्रय स्थल में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।  कैम्प का उद्घाटन महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उप महापौर रागनी देवी, नगर आयुक्त सुमित कुमार एवं वार्ड पार्षद संतोष कुमार उर्फ़ मंटू सह रोगी कल्याण समिति द्वारा किया गया। 

कैम्प में आश्रयविहीनो के लिए आँख जाँच, बी. पी., शुगर, अन्य बीमारियों के बारे मे जाँच की व्यवस्था शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज के माध्यम से कराई गई। 

महापौर ने आश्रय स्थल मे स्वास्थ्य शिविर आयोजन को काफ़ी सराहनीय कार्य बताया।  इस तरह के कैंप होने से हमारे आश्रयवीहिनो को स्वास्थ्य सम्बंधित सुविधाएं देने से हमें खुशी मिलती है।  उप महापौर रागनी देवी ने कहा किआश्रय स्थल के आश्रय विहिनो के लिए हमेशा नगर निगम हर सुविधाएं देने हेतु तत्पर है। 

नगर निगम के नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में 11 आश्रयविहीनो का आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। जिससे आश्रय विहीन मुफ्त में 5 लाख तक का इलाज करा सकते है।  32 आश्रय विहीनो का आयुष्मान पोर्टल पर चेक किया जिसमे 11 आश्रय विहीन लाभ के पात्र पाए गए और उनका आयुष्मान कार्ड बनवा दिया गया। आश्रय विहिनो के लिए प्रत्येक माह सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वृद्धा पेंशन, बैंको मे खाता खोलवाना, आधार कार्ड बनवाना, विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाना, राशन कार्ड बनवाना इत्यादि का कार्य किया जाता है।  सामाजिक सुरक्षा कोषाग के माध्यम से हेल्प डेस्क लगाया जाता है। आश्रय स्थल का संचालन 2019 से शुरू किया गया था, अभी तक 12 हजार से ऊपर लाभुकों के द्वारा आश्रय स्थल का लाभ प्राप्त कर लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा प्रति माह औचक निरीक्षण किया जाता है। जिससे आश्रय स्थल मे सारी सुविधाएं दे दी गई है। CCTV, मनोरंजन के लिए टेलीवीजन, आश्रयवीहिनो को कॉल करने के लिए टेलीफोन, पीने के लिए आरओ की व्यवस्था, लॉकर की व्यवस्था की गई। 

स्वास्थ्य जांच शिविर में 91 आश्रय विहिनो का जाँच किया गया। कैंप में डॉ एच एन प्रसाद, एनएनएम प्रियंका कुमारी, पुष्पा कुमारी, रंजन कुमारी, माला कुमारी, आदर्श कुमार, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, सामुदायिक संघटक नितेश चौहान, आश्रय स्थल प्रबंधक अर्चना कुमारी, केयर टेकर, संगीता देवी, मुनि देवी, बिनु देवी उपस्थित थीं।  

0Shares

Chhapra/Sonpur: सारण जिले के सोनपुर थाना के गोला रोड स्थित आईडीबीआई बैंक की शाखा से हथियारबंद लुटेरों ने 19 लाख रुपए 25 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है।

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 21.08.2024 को समय करीब 12:43 बजे अप0 में सोनपुर थानान्तर्गत गोला रोड में स्थित IDBI बैंक में 01 बाइक से आये 03 हथियारबंद अपराधियों द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर बैंक काउंटर से लगभग 16 लाख 75 हज़ार एवं बैंक ग्राहक से लगभग 2.50 लाख रुपये कुल- 19 लाख 25 हज़ार रूपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, अंचल निरीक्षक सोनपुर एवं सोनपुर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर मौजूद हैं।

घटनास्थल को FSL टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। संदेह के आधार पर बैंक गार्ड को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है।

घटना से संबंधित अन्य साक्ष्यो की जांच एवं CCTV फुटेज से अपराधियों की पहचान में जुटी है।

0Shares

Chhapra: रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव और नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख के निर्वाचन को माननीय पटना उच्च न्यायालय ने अवैध घोषित कर दिया है।

विगत 20 जुलाई 2024 को सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख पद पर निर्वाचन हुआ था। एक महीने पद पर रहने के बाद दोनों पदों पर निर्वाचन पटना उच्च न्यायालय द्वारा अवैध घोषित होने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पटना उच्च न्यायालय के इस आदेश के संबंध में जिला मुख्यालय के विधि शाखा से आदेश निर्गत करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि CWJC No.616/2024 राहुल राज बनाम बिहार राज्य में संबंधित वाद में दिनांक 13.08.2024 के माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा पारित आदेश की वेब प्रति संलग्न कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु भेज जा रहा है।

मालूम हो कि 11/3/24 को अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक पारित होने पर निवर्तमान प्रमुख राहुल राज ने इस बैठक के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर किया। उसके बाद निर्वाचन आयोग के आदेश पर 20 जुलाई को प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में किया गया।

एक महीने बाद ही पटना उच्च न्यायालय द्वारा अविश्वास प्रस्ताव की बैठक और प्रमुख एवं उपप्रमुख के चुनाव को स्थगित कर अवैध घोषित कर दिया है। उच्च न्यायालय के इस आदेश के बाद अब प्रखण्ड प्रमुख राहुल राज और उप प्रमुख राम बिहारी सिंह पुनः अपना पदभार संभालेंगे। हालांकि आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि विपक्षी पुनः प्रखण्ड प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास लाते हैं तो उस पर चर्चा के लिए नए सिरे से तिथि तय की जाएगी। 

0Shares

Chhapra:  जिला में क्रियान्वित की जा रही एवं प्रस्तावित विभिन्न परियोजनाओं हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अमन समीर ने बैठक किया।

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि भारतमाला परियोजना, राम-जानकी पथ परियोजना के लिये भूर्जन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिये सभी संबंधित अंचलाधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

जिला में चार बाईपास सड़कों – छपरा बाईपास, रिविलगंज बाईपास, अमनौर बाईपास एवं गड़खा बाईपास का निर्माण का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। सभी संबंधित अंचलाधिकारी जिला भू-अर्जन कार्यालय के समन्वय से इन सभी परियोजनाओं के लिये भू अर्जन की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण करने में अपेक्षित एवं सक्रिय सहयोग देंगे।

मकेर, नगरा, रिविलगंज, पानापुर एवं इसुआपुर में नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के निर्माण हेतु संबंधित अंचलाधिकारी प्राथमिकता से तीन-चार उपयुक्त स्थल चिन्हित करेंगे। जहाँ सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं होगी, वहाँ भू-अर्जन के माध्यम से जमीन ली जायेगी, इसके लिये अंचलाधिकारी उपयुक्त स्थल चिन्हित करें। अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में एसडीओ एवं डीसीएलआर की एक समिति सभी चिन्हित स्थलों का भ्रमण कर उपयुक्त स्थल का प्रस्ताव देगी।

प्रमंडलीय मुख्यालय में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाना है, इसके लिये भी कुछ स्थल चिन्हित किये गये हैं। भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सदर सभी चिन्हित जमीन की तुलनात्मक विवरणी विभिन्न महत्वपूर्ण पैरामीटर के आधार पर तैयार करेंगे। इसके बाद जो जमीन सबसे उपयुक्त पाई जायेगी, उसे फाइनल किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योगों के विकास हेतु जमीन की उपलब्धता एक महत्वपूर्ण अवयव है। जिला में भविष्य में औद्योगिक विकास के उद्देश्य से सोनपुर में 250 एकड़ जमीन चिन्हित करने हेतु सीओ कार्रवाई करें।

बैठक में अपर समाहर्त्ता, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, राजस्व शाखा प्रभारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता एवं अंचलाधिकारी जुड़े थे।

0Shares

Chhapra: दिघवारा रेलवे स्टेशन में सघन चेकिंग के दौरान राजकीय रेल पुलिस ने दिनांक-17.08.2024 को एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जो पुलिस को देख कर भाग रहा था। राजकीय रेल पुलिस ने उसे पकड़कर पूछ-ताछ की तो उसने बताया कि वह अपने अन्य साथी के साथ मिलकर सदभावना एक्सप्रेस से ट्राॅली बैग चोरी कर ले जा रहा था।

तकनीति अनुसंधान तथा छापामारी के क्रम में फरार तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सोनपुर रेल थाना कांड सं0-116/24 दिनांक-17.08.2024 धारा-303(2)/317(2) बी0एन0एस0 दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

पूछ-ताछ के दौरान सभी के द्वारा यह भी बताया गया कि दिनांक-10.08.2024 को सदभावना एक्सप्रेस से एक ट्राॅली बैग चोरी किया था, जिसमें ज्वेलरी तथा नगद रूपया था। इस संबंध में सोनपुर रेल थाना कांड सं0-113/24 दिनांक-11.08.2024 धारा-303(2) बी0एन0एस0 दर्ज है। उक्त ज्वेलरी तथा नगद रूपया के बारे में पूछने पर बताया कि राजीव कुमार, उम्र-32 वर्ष, पे0 जयप्रकाश साह, सा0 हरौली चैक, थाना काजीपुर, जिला वैशाली, जो सोनार का कार्य करता है हाजीपुर में ज्वेलरी की दुकान पर जेवरात बेचे थे, जिसे सुनार ने गला दिया जिसकी एवज में 3,07,000/-रुपया मिला था। उक्त सुनार को गिरफ्तार किया गया व इसकी निशानदेेही पर ज्वेलरी की दुकान से गलाया हुआ 45 ग्राम सोना विधिवत जब्त किया गया।

अभियुक्त के ठिकाने तलाशी के क्रम में संदिग्ध अवस्था में एक मोटर साईकिल बिना कागजात का पाया गया, जो चोरी का प्रतित हो रहा था, जिसे विधिवत जब्त किया गया। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुनील कुमार, उम्र-19 वर्ष, पे0 मिथिलेश पासवान, सा0 ढेंगुआ, थाना फतुहा, जिला पटना।
2. संतोष कुमार उर्फ श्रवण, उम्र-40 वर्ष, पे0 रामप्रवेश राय, सा0 बीर ओरियारा महादेव स्थान, थाना धनरूआ, जिला पटना।
3. निरज कुमार, उम्र-34 वर्ष, पे0 शत्रुधन राय, सा0 सहजादपुर जितवारपुर, वार्ड सं0-01, थाना सदर, जिला वैशाली
4. राजीव कुमार, उम्र-32 वर्ष, पे0 जयप्रकाश साह, सा0 हरौली चैक, थाना काजीपुर, जिला वैशाली

अभियुक्त के पास से बरामद सामान की विवरणीः-
1. मोबाईल-05,
2. ट्राॅली बैग-01,
3. पिट्ठु बैग-02,
4. जुता-03 जोडी,
5. पेचकस-02,
6. अन्य मशरफी कपडा।

दिनांक-10.08.2024 तथा अन्य तिथि को चोरी गये बरामद समानों की विवरणी
1. ठोस सोना-45 ग्राम (किमत करीब-3,50,000/-रुपया)
2. मोटर साईकिल-01

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब महाराजगंज रघु शांति के तत्वावधान में, लायन ममता पुतुल की अध्यक्षता में रक्षाबंधन के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम आजाद चंद्रशेखर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया, जहाँ बच्चों ने एक-दूसरे के हाथों पर राखी बाँधी और भाईचारे की भावना को प्रकट किया।

इस कार्यक्रम में लायन डॉक्टर संतोष कुमार, लायन डॉक्टर उदय पाठक, लायन सोनी गुप्ता, लायन सीमा पांडे, लायन ऋषेन्द्र, लायन आनंद, लायन आशुतोष, लायन वासुदेव गुप्ता, लायन चुलबुल पांडे, लायन रंजू, लायन दीपशिखा सहित कई सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

लायन ममता पुतुल ने इस अवसर पर कहा, “रक्षाबंधन का यह आयोजन बच्चों के बीच आपसी सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है। हम अपने क्लब के माध्यम से समाज के हर वर्ग में सौहार्द्र और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते रहेंगे।”

0Shares

Chhapra: जिले में बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष ने रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहनों से अपने भाई को उपहार में हेलमेट देने की भावनात्मक अपील की है। सारण पुलिस के द्वारा इस अपील का एक पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें सभी बहनों से अपने भाई को हेलमेट उपहार में देने के साथ ही नशा नहीं करने की शपथ लेने के सलाह दी गई है।

एसपी ने कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं के कारण माह जनवरी 2024 से अबतक 269 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है एवं 169 व्यक्ति जख्मी हुए हैं। इन दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बाइक चलाने वालों से कहा कि वे हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। नशापान से भी दूर रहें। इस अभियान को सफल बनाने के लिए एसपी ने बहनों से आगे आकर अपने-अपने भाई से इस रक्षाबंधन पर शारीरिक सुरक्षा से संबंधित वचन लेने की अपील की है। यह सुरक्षा तभी संभव है जब सभी भाई हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाएंगे तथा नशापान से दूर रहेंगे।

जारी पोस्टर में यह स्लोगन दिया गया है ‘हेमलेट का उपहार दें और नशामुक्त बिहार बनाएं। सड़क सुरक्षा को लेकर एसपी के इस पोस्टर अभियान की तारीफ की जा रही है।

0Shares

वर्ष 1989 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ एक बार फिर सिनेमाघरों में धूम मचाने या रही है। सलमान खान भाग्यश्री अभिनीत इस फिल्म को दर्शकों के लिए फिर से रिलीज किया जा रहा है। इस बात की जानकारी राजश्री प्रोडक्शंस ने हाल ही में सोशल मीडिया पेज के माध्यम से दिया है।

मैंने प्यार किया, एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म थी। फिल्म से साथ साथ उसके सभी गाने सुपरहिट हुए। लोग आज भी इन गानों को सुनते और गुनगुनाते हैं। फिल्म के गाने, डायलॉग्स और किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं.


राजश्री प्रोडक्शंस ने जबसे इस फिल्म के फिर से रिलीज होने की जानकारी दी है तब से दर्शक बेहद उत्साहित हैं। दर्शक अपनी ऑल टाइम फेवरेट मूवी को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देख सकेंगे।

0Shares

नगरा थानान्तर्गत मवेशी चोर को अवैध हथियार व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा विगत रात्रि में नगरा थाना पुलिस टीम रात्रि गश्ती, अपराध नियंत्रण तथा विशेष छापामारी के दृष्टिकोण से भ्रमणशील थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अफौर में कुछ अपराधी हथियार का भय दिखाकर मवेशी चोरी कर रहे है।

प्राप्त सुचना पर त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए 01 अपराधी को 01 अवैध आग्नेयास्त्र, 02 कारतूस एवं 01 मोटरसाकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबध में नगरा थाना कांड संख्या-84/24, दिनांक-17.08.2024, धारा-25(1-बी)ए /26(2)/35 आर्म्स अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधी का नाम एवं पता

1. विजेन्द्र नट, उर्फ विरेन्द्र उर्फ राजा नट, उम्र-27 वर्ष, पिता कुमार नट, सा0 कादीपुर बंगरा, थाना नगरा, जिला-सारण।

जप्त सामानों का विवरणी

1. देशी कट्टा-01, 2. जिंदा कारतूस-02, 3. मोटरसाईकिल-01।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

पु0अ0नि0 विजय रंजन थानाध्यक्ष, नगरा थाना, प्र0पु0अ0नि0 जर्नादन कुमार प्रजापति, नगरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी.

0Shares

Chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या के मामले को जिस प्रकार से वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दबाने की

कोशिश की है, उसके बाद उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है।

डॉक्टरो के एकदिवसीय हड़ताल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि ममता बनर्जी अपनी पार्टी के किसी बड़े लीडर या उनके बच्चों को बचाना चाहती है। तभी वहां की पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की है।

सरकार ने पुलिस जांच को सही बताया और जब हाईकोर्ट के फैसले के बाद मामला सीबीआई को चला गया तो अस्पताल में सबूत को मिटने के लिए तोड़फोड़ की गई है।

विधायक ने कहा कि ममता बनर्जी इस मामले को राजनीतिक करना चाहती हैं, तभी उन्होंने इस घटना के लिए वाम और राम को जिम्मेवार बताया। इससे ममता बनर्जी को हिंदू और भारतीय संस्कृति के प्रति सोच दिखती है। वह भाजपा का नाम लेतीं लेकिन उन्होंने राम का नाम लिया क्योंकि राम भारत की एक संस्कृति है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए छपरा विधायक ने कहा कि आज उन्हें कौन सी ताकत कोलकाता जाने से रोक रही है।जब हाथरस में घटना होते हैं तो राहुल कहते है कि उन्हें कोई ताकत हाथरस जाने से रोक नहीं सकती है लेकिन अब वो चुप हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि यह मुद्दा राजनीतिक नहीं बल्कि डॉक्टरों की सुरक्षा व महिला डॉक्टरों की इज्जत से जुड़ा है।

0Shares

रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई बहन के स्नेह की डोर में बांधने वाला त्योहार है। इस दिन बहन भाई के हाथ में रक्षा बांधती है।

इस वर्ष रक्षाबंधन के दिन बहुत ही शुभ दिन बन रहा है। रक्षाबंधन के दिन श्रावण माह के अंतिम सोमवार पर रहा है। जो भगवान शिव के पूजन के लिए बहुत ही शुभ दिन है। बहने श्रावण मास की अंतिम सोमवारी का व्रत करेगी। वही भाई अपने बहन की रक्षा के लिए श्रावण मास की अंतिम सोमवार को शिव के पूजन करने के बाद रक्षाबंधन करेगें। महादेव का पूजन करने का अद्भुत दिन है।

लेकिन इस दिन भद्रा की साया दोपहर तक रहेगा। रक्षा+बंधन अर्थात किसी को अपनी रक्षा के लिए बांध लेना। राखी बांधते समय बहन कहती है। भैया मै तुम्हारे शरण में है मेरी सब प्रकार से आप रक्षा करना। कही -कही पर उपवास करती है। फिर शास्त्रीय विधि से पूजन करके राखी बंधती है।

भाई भी रक्षाबंधन के दिन उपहार में अपने बहन को कपड़ा पैसा तथा ज्वेलर देते है। किसी के भाई नहीं है वह परिवार में अपने से बड़ों को राखी बांध सकती है। किसी व्यक्ति को बहन नहीं है वह अपने पुरोहित से या गुरु से राखी बंधवा सकते है।

कब है रक्षाबंधन तथा रखी बांधने का शुभ मुहूर्त

पूर्णिमा तिथि का आरंभ 18 अगस्त 24 दिन रविवार रात्रि 02 बजकर 21 मिनट यानि (19 अगस्त की सुबह) से आरम्भ होगी।
पूर्णिमा तिथि की समाप्ति 19 अगस्त 24 दिन मगंलवार रात्रि यानी (19 अगस्त 2024 की रात्रि) 12:28 मिनट पर समाप्त होगा।

भद्रा
19 अगस्त 2024 सोमवार को भद्रा दोपहर 01:25 मिनट तक रहेगा .

रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जायेगा। रक्षाबंधन दोपहर 01:26 के बाद बहन अपने भाई के दाहिने हाथ के कलाई पर राखी बांधेगी।

भद्रा क्या होता है?

किसी भी शुभ कार्य में भद्रा का विचार करना बहुत ही जरुरी होता है। इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।भद्रा भगवान सूर्य की पुत्री तथा शनि की बहन है।शनि की तरह भद्रा की स्वभाव करवा है। इसलिए ब्रह्मा जी ने भद्रा को कालगणना यानि पंचांग के एक प्रमुख भाग विष्टि करण में भद्रा का स्थान दिए है।इसलिए भद्रा को शुभ कार्य जैसे यात्रा,विवाह गृहप्रवेश ,विवाह ,पूजा पाठ के लिए वर्जित किया गया है।लेकिन भद्रा को कुछ मुहूर्त के लिए बहुत उपयोगी होता है।जैसे राजनितिक चुनाव ,कोर्ट -कचहरी के कार्य तंत्र विद्या मजबूत बनता है.

रक्षाबंधन की समाग्री
लाल चन्दन ,मिठाई ,कपूर ,छोटी थाली ,दिया,नारियल, सर पर रखने के लिए रुमाल या तौली, राखी इत्यादि।

रक्षाबंधन कौन सी दिशा में बैठकर करें 

रक्षाबंधन करते समय सही दिशा की जानकारी होना बहुत जरूरी होता है। बहन जब भाई के कलाई में रक्षा बांधते समय भाई पूर्व दिशा में मुंह करके बैठ तथा बहन पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके बैठें। जिसे दोनो के जीवन में खुशहाली आयेगी।मन प्रसन्न रहेगा।

राखी बांधते समय कौन सी रंग के कपड़े पहनें तथा राखी किस रंग का बांधे।

राखी बांधते समय कपड़े का रंग तथा राखी के रंग का चुनाव करना बहुत जरूरी है। शुभ कार्य में शुभ रंग का उपयोग करने से त्यौहार में और खुशियां बढ़ जाती है। रक्षाबंधन के दिन बहन और भाई दोनो लाल, पिला, गुलाबी, हरा,केशरी, संतरी रंग का कपड़ा पहने। कला रंग का उपयोग नहीं करे।यह रंग शुभ नही होता है। वहीं काले रंग का रखी का उपयोग नहीं करे।

लक्ष्मी जी ने बलि को राखी बांधा  था।

भगवान विष्णु ने बलि की दानवीरता से प्रस्सन हुए। बलि को बोले आप मुझसे कोई वरदान मांगने को कहा था।तब बलि ने उन्हें अपने साथ भगवान विष्णु को अपने साथ में रहने को
बोला तब भगवान विष्णु के साथ लक्ष्मी पाताल लोक गई और बलि को रक्षासूत्र बांधकर उसे अपना भाई बना लिया। इसके बाद से भगवान विष्णु अपने धाम चले गए।तब से रक्षाबंधन मनाया जाने लगा।

रक्षाबंधन का मंत्र।
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि,रक्षे माचल माचल:

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

0Shares