बटुकेश्वर नाथ मंदिर से चोरी हुआ शिवलिंग का नाग बरामद, दो लोग गिरफ्तार

बटुकेश्वर नाथ मंदिर से चोरी हुआ शिवलिंग का नाग बरामद, दो लोग गिरफ्तार

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत प्राचीन मंदिर बाबा बटुकेश्वर नाथ से चोरी किए गए शिवलिंग के नाग को पुलिस ने बरामद कर लिया है। सारण पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

सदर SDPO ने बताया कि अज्ञात चोर द्वारा दिनांक-11.09.24 को रात्रि में शिवलिंग में लगा नाग देवता को चोरी कर ली गई थी। इस सम्बन्ध में मंदिर के पुजारी ध्रुव कुमार मिश्रा के द्वारा भगवान बाजार थाना में भगवान बाजार थाना काण्ड संख्या-475/24, दिनांक-12.09.24, धारा-303(2) बी0एन0एस0 दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने अनुसंधान प्रारम्भ किया।

चोरी की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई थी CCTV के आधार पर चोर की पहचान स्थानीय गुप्तचर के द्वारा कराई गई तो जितेन्द्र कुमार सिंह, पिता- स्व० शंकर सिंह, सा०- ईनई, थाना- रिविलगंज जिला सारण के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि दिनांक- 18.09.24 को संध्या गुप्त सुचना प्राप्त हुआ कि उक्त चोर दरोगा राय चौक पर घूम रहा हैं। उक्त सूचना पर उसकी गिरफ्तारी की गई और पूछ-ताछ किया गया तो चोरी की गई नाग देवता को राजेन्द्र स्टेडियम के पास कबाड़ी के दुकान में बेचने की बात बताई गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र कुमार सिंह, पिता- स्व० शंकर सिंह, सा०- ईनई, थाना-रिविलगंज, जिला- सारण के निशान देही पर चोरी की गई नाग देवता, मो० नौसाद, पिता- मो० यासीन, सा०- कुष्ट कोलनी (राजेन्द्र स्टेडियम), थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण के घर दुकान से बरामद किया गया।

पुलिस ने इस मामले के अनुसंधान में  एक अन्य नाग देवता की मूर्ति तथा मंदिर का एक घंटा भी बरामद किया है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें