Chhapra: सारण पुलिस ने 10 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली विगन महतो को बिहार STF के सहयोग से गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक- 23.08.24 को पानापुर थाना पुलिस द्वारा पानापुर थाना कांड सं0-06/14, दिनांक 02.02.14, धारा-147/148/149/302/201 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट में वांछित तथा 10 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली विगन महतो, पिता- स्व० चन्द्रमा महतो, सा० – वसंतपुर, थाना-पानापुर, जिला-सारण को पानापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में पानापुर थाना एवं बिहार STF के जवान शामिल थें।

0Shares

Chhapra: जनता दल यूनाइटेड ने प्रदेश कमिटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची जारी की है। नवनियुक्त कमिटी में 10 उपाध्यक्ष, एक कोषाध्यक्ष, 49 महासचिव, 46 प्रदेश सचिव और 9 प्रवक्ता मनोनित किए गए हैं।

सारण से पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी और वैधनाथ प्रसाद सिंह विकल को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जबकि पूर्व विधायक रणधीर सिंह को प्रदेश महासचिव और अरविन्द निषाद को प्रदेश प्रवक्ता मनोनित किया गया है।

जनता दल यूनाइटेड के नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची जारी होते ही समर्थकों ने बधाई देना शुरू कर दिया है।  ऐसा माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के द्वारा संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू की गई है। 

 

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के जलजमाव की समस्या से निपटारा के लिए जल निकासी के स्थानों की सफाई, अतिक्रमण को दूर करने को लेकर महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, नगर आयुक्त सुमित कुमार ने निगम के पदाधिकारी एवं कई अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

इस दौरान उप महापौर प्रतिनिधि धर्मनाथ पिंटू भी उपस्थित थें। 

इस दौरान जलजमाव से सम्बंधित उत्तरी छोर पर स्थित जल निकासी मार्ग का निरिक्षण किया गया। शहर में जलजमाव का मुख्य मुद्दा बना हुआ है। शहर के बाहरी क्षेत्रो में जल निकासी के मुख्य द्वार को खोलने एवं पानी की निकासी कैसे हो इसके लिए महापौर, नगर आयुक्त ने शहरी क्षेत्रो एवं ग्रामीण पदाधिकारी के साथ निरीक्षण किया गया।   नालों के मुख्य पॉइंट की सफाई एवं अतिक्रमण के कारण जलजमाव हो जाने से पानी की निकासी कैसे हो इसका भौतिक रूप से निरिक्षण किया गया।

रेलवे लाइन से सटे नाले से पानी की निकासी की बराबर समस्या बनी रहती है, जिसके लिए नगर आयुक्त ने रेलवे से समन्वय स्थापित कर रेलवे क्षेत्रो में नगर निगम के सफाई कर्मी से साफ सफाई कारवाई जा रही है। नगर निगम के द्वारा जितना साफ सफाई में खर्च होगा उसका भुगतान रेलवे के द्वारा किया जायेगा।

जिलाधिकारी अमन समीर के आदेशानुसार पर नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा प्रत्येक माह जल जमाव से सम्बन्धित शहरी एवं ग्रामीण पदाधिकारी के साथ बैठक एवं उस बैठक में दिए गए निर्देश का अनुपालन कितना हुआ उसकी समीक्षा किया जाता है। उसके बाद जितना कार्य का सम्बंधित पदाधिकारी द्वारा रिपोर्ट किया जाता है उसका भौतिक निरिक्षण किया जाता है। ताकि शहर के जल जमाव की समस्या को दूर किया जा सके।  

जल जमाव से निदान हेतु ग्रामीण अमीन और शहरी अमीन के साथ मैप के साथ सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा एवं निराकरण के लिए कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, उप नगर आयुक्त एवं स्वच्छता पदाधिकारी के साथ युद्धस्तर पर कराये गए कार्य का निरिक्षण किया जा रहा है।

श्याम चक शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्रो जहाँ से मुख्य नाले के पानी की निकासी को मैप के माध्यम से शहरी अमीन एवं ग्रामीण अमीन के माध्यम से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है।

जिलाधिकारी अमीन समीर के निर्देशानुसार नगर आयुक्त प्रत्येक माह सभी सम्बंधित पदाधिकारी के साथ संयुक्त निरिक्षण एवं बैठक कर रहे है ताकि शहर के जल जमाव को काफ़ी हद तक कम किया जा सके। 

इस तरह के प्रयास से शहर के जल निकासी मे काफ़ी सफलता मिल रही है। इसके परिपेक्ष्य में नगर आयुक्त लगातार कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, के साथ बैठक एवं अनुश्रवण कर रहे है। 

निरिक्षण के क्रम में उप नगर आयुक्त अजीत कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, आर. सी. डी. कार्यपालक अभियंता, अनुज कुमार, सिटी मैनेजर, अरविन्द कुमार, कनीय अभियंता, नवीन कुमार, डीपीओ मनरेगा, आदि उपस्थित थें। 

0Shares

आज का पंचांग
दिनांक 24/08/2024 शनिवार
भाद्रपद कृष्णपक्ष पंचमी
सुबह 07:51 उपरांत षष्ठी
नक्षत्र अश्वनी
संध्या 06:06 उपरांत भरनी
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि मेष
सूर्योदय 05:27 सुबह
सूर्यास्त :06:16 संध्या,
चंद्रोदय :09:26 रात्रि
चंद्रास्त : 10:05 सुबह
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
काल 05:27 सुबह 07:03 सुबह,
शुभ 07:03 सुबह 08:39 सुबह
रोग 08:39 सुबह 10:15 सुबह
उद्देग 10:15 सुबह 11:52 सुबह
चर 11:52 सुबह 01:28 दोपहर
लाभ 01:28 दोपहर 03:04 दोपहर
अमृत 03:04 दोपहर 04:40 संध्या
काल 04:40 संध्या 06:16 संध्या
लगन :सिह
सुबह 07:12 उपरांत सिंह लगन
राहुकाल
सुबह 08:39 से 10:15 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:26 से 12:17 दोपहर
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरक खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आय बढ़ेगी। मनोरंजक यात्रा होगी। प्रसन्नता रहेगी। सहयोगी मदद नहीं करेंगे। व्ययों में कटौती करने का प्रयास करें। परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। कार्य पूर्ण होंगे। व्यापार के कार्य से बाहर जाना पड़ सकता है।
लकी नंबर 8 लकी कलर केशरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न लें। लाभ होगा। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाएं रखें। आर्थिक अनुकूलता रहेगी। रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा। पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। अच्‍छी खबर मिलेगी। राज्यपक्ष से लाभ के योग हैं।
लकी नंबर 7 लकी कलर हरा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मेहनत अधिक होगी। आवास संबंधी समस्या हल होगी। आलस्य न करें। सोचे काम समय पर नहीं हो पाएंगे। व्यावसायिक चिंता रहेगी। संतान के व्यवहार से कष्ट होगा। शोक समाचार मिल सकता है। काम में मन नहीं लगेगा।
लकी नंबर 8 लकी कलर फिरोजा

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
प्रसन्नता रहेगी। धनार्जन होगा। रोजगार में उन्नति एवं लाभ की संभावना है। लाभदायक समाचार मिलेंगे। प्रेम-संबंधों में सफलता मिलेगी। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी।
लकी नंबर 2 लकी कलर महरुम

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
प्रसन्नता बनी रहेगी। व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। कार्य के विस्तार की योजनाएं बनेंगी। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें।
लकी नंबर 5 लकी कलर गुलाबी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। कार्यों में विलंब से चिंता होगी। मानसिक उद्विग्नता रहेगी। पारिवारिक जीवन संतोषप्रद रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
लकी नंबर 6 लकी कलर सफेद

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
दूसरों पर विश्वास हानि देगा। कार्य में बाधा होगी। पत्नी से आश्वासन मिलेगा। स्वयं के निर्णय लाभप्रद रहेंगे। मानसिक संतोष, प्रसन्नता रहेगी। नए विचार, योजना पर चर्चा होगी। दूसरों की नकल न करें।
लकी नंबर 8 लकी कलर लाल

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
निवेश शुभ रहेगा। बाहरी सहायता से काम होंगे। ईश्वर में रुचि बढ़ेगी। कामकाज की अनुकूलता रहेगी। व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिलेगा। रोमांस में सफलता मिलेगी, आपसी संबंधों को महत्व दें। पूंजी संचय की बात बनेगी।
लकी नंबर 4 लकी कलर आसमानी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
रोजगार बढ़ेगा। सतर्कता से कार्य करें। संतान के व्यवहार से सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है। वरिष्ठ जन सहायता करेंगे। रुके कार्यों में गति आएगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार में नए अनुबंध आज नहीं करें।
लकी नंबर 9 लकी कलर पिला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
अपनी वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम न लें। नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें। भूल करने से विरोधी बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र का विकास एवं विस्तार होगा। उपहार मिल सकता है। संतान की चिंता दूर होगी। अप्रत्याशित खर्च होंगे।
लकी नंबर 1 लकी कलर भुरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
अपनी वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम न लें। नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें। भूल करने से विरोधी बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र का विकास एवं विस्तार होगा। उपहार मिल सकता है। संतान की चिंता दूर होगी। अप्रत्याशित खर्च होंगे।
लकी नंबर 3 लकी कलर नीला

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
वरिष्ठ जन सहायता करेंगे। अप्रत्याशित लाभ होगा। यात्रा होगी। व्यावसायिक अथवा निजी काम से सुखद यात्रा हो सकती है। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। दूसरों से न उलझें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
लकी नंबर 1 लकी कलर बैंगनी

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

0Shares

Chhapra: सारण के सोनपुर के आईडीबीआई बैंक में हुई लूट कांड का सारण पुलिस ने उद्भेदन किया है।  पुलिस ने 36 घंटे के अंदर IDBI बैंक लूट कांड का सफल उद्भेदन कर लिया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि इस दिनांक 21/08/2024 को समय करीब 12ः43 बजे अपराह्न में सारण जिला के सोनपुर थानान्तर्गत गोला बाजार अवस्थित आईडीबीआई बैंक, सोनपुर में तीन अज्ञात नकाबपोश अपराधकर्मियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

इस दौरान हरवे हथियार से लैस होकर बैंक में घुसकर सुरक्षागार्ड से हाथापाई करते हुए आग्नेयास्त्र के बल पर सुरक्षागार्ड से बंदुक छिनकर एवं बैंककर्मियों तथा आम ग्राहकों को जान-माल की क्षति पहुंचाने की धमकी देते हुए बैंक की राशि  कूल-17, 25, 850/ रू.(सत्रह लाख पच्चीस हजार आठ सौ पचास रूपये ) तथा बैंक में राशि जमा करने आयीं ग्राहक पुष्पा सिंह के पास से 2, 50, 000/रू.ए कुल राशि -19, 75, 850/रू. (उन्नीस लाख पचहतर हजार आठ सौ पचास रूपये ) लूट लेने की घटना कारित की गई थी।

ये था मामला : सोनपुर में IDBI बैंक की शाखा से लूट, 19 लाख रूपए की लूट

उन्होंने बताया कि लूट की गई  सभी नोटों की गड्डी में नोटस्लीप लगा हुआ था। इस घटित घटना के संबंध में आईडीबीआई बैंक शाखा प्रबंधक, सोनपुर शाखा द्वारा दिए गए टंकित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना कांड सं0-712/24, दिनांक-21/08/24, धारा-111/309(4) BNS अंकित किया गया था। 

सारण जिला पुलिस के द्वारा इस घटना का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में पाँच अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।  
पुलिस ने इस लूटकांड में संलिप्त रमेश चौधरी, उम्र-27 वर्ष, पे0-स्व0 भैरव चौधरी, सा0-डुमरा, थाना-बेनीपट्टी, जिला-मधुबनी, वर्तमान पता-ग्राम-पहलेजा शाहपुर, बल्ली टोला, सोनपुर, सारण को काण्ड में लुटे गए 100,000(एक लाख रूपये) के साथ। ( आपराधिक इतिहास- शराब कांड में जेल जा चुका है। ), देवानन्द राय, उम्र-26 वर्ष, पे0-कृष्ण गोपाल राय, सा0-जहांगीरपुर वार्ड नं0-1(भिन्नीक टोला मोड़ बाईपास), थाना-सोनपुर, जिला-सारण को कांड में लुटे गये कुल 8, 31, 200(आठ लाख एकतीस हजार दो सौ रूपये) के साथ। ( आपराधिक इतिहास- सोनपुर थाना कांड सं0-229/21 सोनु हत्या कांड में आरोपी। ), धीरज कुमार, उम्र-24 वर्ष, पे0-स्व0 मनोज कुमार ग्राम-जहॉगीरपुर वार्ड नं0-01 थाना सोनपुर जिला सारण को घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ, चुन्नु कुमार उम्र 18 वर्ष पिता-हरेन्द्र राय सा0- ग्राम-जहॉगीरपुर वार्ड नं0-01 थाना सोनपुर जिला सारण को घटना में अपराधकर्मियांें द्वारा उपयोग किये गये आग्नेयास्त्र एवं कारतूस को छुपाने में सहयोग करने के आरोप में और गोलू कुमार उम्र 18 वर्ष पिता-विजय कुमार सा0-गंगाजल टोला थाना-सोनपुर जिला सारण को घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र एक देषी पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस बरामद होने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
 बरामद सामानः-
1. लूटी गई कुल राशि 09, 31, 200/रूपये
2. कुल 02 देसी लोडेड पिस्टल मैगजीन सहित।
3. 01 देसी कट्टा
4. 7.65 एम0एम0 का जिन्दा कारतूस 04 
5. .315 बोर का कारतूस 02 
6. एक अपाची मोटरसाईकिल
7. एक स्विफ्ट मारूती कार
8. कुल 06 मोबाईल फोन 
9. घटना के समय अपराधकर्मियों द्वारा पहना गया वस्त्र, यथा, नकाब, जूता, सैण्डल, जींस, टीसर्ट, सर्ट, आदि।
इस लूट कांड के उद्भेदन और छापेमारी दल में नवल किशोर पुलिस उपाधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर सारण, राजनंदन कुमार पु0नि0-सह-थानाध्यक्ष सोनपुर थाना सारण, प्र0पु0अ0नि0 सुजित कुमार जिला आसूचना इकाई, प्र0पु0अ0नि0 साकेत बिहारी जिला आसूचना इकाई, पु0अ0नि0 निरज कुमार यादव, सोनपुर थाना, प्र0पु0अ0नि0 कुन्दन कुमार, सोनपुर थाना, स0अ0नि0 अमित कुमार पाठक, सोनपुर थाना, स0अ0नि0 रंजीत कुमार सिंह, सोनपुर थाना, स0अ0नि0 चंदन कुमार, सोनपुर थाना, स0अ0नि0 विनय कुमार , सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए छापेमारी दल में शामिल सभी सदस्यों को उनके द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक – 22.08.2024 को तरैया थाना को सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त एक विडियो, जिसमें एक युवक अपने हाथ में देशी कट्टा लेकर नर्तकी के साथ नाच व हवाई फायरिंग करता दिख रहा था।

पुलिस ने उक्त विडियो के सत्यापन उपरांत वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान, महफूज़ आलम, उम्र- 42 वर्ष, पिता-अब्दुल कादिर, सा०- गलिमापुर, थाना- तरैया, जिला- सारण के रूप में की गयी।

इस सन्दर्भ में तरैया थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर उक्त युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में तरैया थाना काण्ड संख्या-350/24, दिनांक 23.08.2024, धारा- 27/30 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में आशुतोष कुमार सिंह, पु०अ०नि०-सह- थानाध्यक्ष तरैया थाना, प्र०पु०अ०नि० राकेश कुमार तरैया थाना एवं थाना के अन्य कर्मी थे।

0Shares

पटना, 23 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का शुक्रवार को अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, नवादा, बांका, जमुई, किशनगंज और पूर्णिया शामिल है, जहां गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बीते 24 घंटों के दौरान दक्षिणी व उत्तरी भागों के अलग-अलग स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है। औरंगाबाद (कुटुंबा) में सर्वाधिक वर्षा 126.6 मिलीमीटर दर्ज की गई। गुरुवार को पटना, औरंगाबाद, गया, बक्सर, भोजपुर, छपरा, सासाराम, अरवल व मधुबनी को छोड़ कर शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

पटना का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस जबकि 37.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सीताढ़ी जिले का पुपरी सर्वाधिक गर्म रहा।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
पटना 33.8 29.1
गया 32.8 28.5
भागलपुर 34.6 28.0
मुजफ्फरपुर 32.2 28.9

0Shares

-सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदकर फिर एक बार अपनी उपयोगिता साबित की
– सतह से सतह पर 350 किमी. रेंज की मिसाइल में ईंधन वाले दो इंजन लगाए गए

नई दिल्ली, 23 अगस्त (हि.स.)। भारत ने ओडिशा तट के पास एक रक्षा सुविधा से गुरुवार परमाणु क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का रात्रि परीक्षण किया। डीआरडीओ में विकसित यह मिसाइल 350 किलोमीटर की दूरी तक सटीक मार करने में सक्षम है। पृथ्वी-2 मिसाइल ने सफल परीक्षण में उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदकर फिर एक बार अपनी उपयोगिता साबित की।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार पृथ्वी-2 मिसाइल का रात्रि परीक्षण प्रक्षेपण एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर, ओडिशा से शाम को लगभग 07.46 बजे किया गया। परमाणु संपन्न कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ने सफल परीक्षण में उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदकर फिर एक बार अपनी उपयोगिता साबित की। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने सभी तय परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया। मिसाइल का परीक्षण एक नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत किया गया।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल को स्वदेशी तरीके से विकसित किया है। पृथ्वी-2 मिसाइल प्रणाली बेहद कामयाब मानी जाती है और बहुत उच्च स्तर की सटीकता के साथ निर्धारित लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। रात्रि प्रक्षेपण में मिसाइल सभी परिचालन और तकनीकी मानकों पर खरी साबित हुई । अधिकारियों ने कहा कि यह अत्याधुनिक मिसाइल अपने लक्ष्य को भेदने के लिए उन्नत जड़त्वीय मार्गदर्शन प्रणाली का उपयोग करती है।

डीआरडीओ के मुताबिक 350 किमी. रेंज तक हमला करने वाली इस मिसाइल को एक मोबाइल लांचर से दागा गया। पृथ्वी-2 मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है। यह 500 से 1,000 किलोग्राम भार तक हथियार लेकर जाने में सक्षम है। सतह से सतह पर साढ़े तीन सौ किलोमीटर मार करने वाली इस मिसाइल में तरल और ठोस ईंधन वाले दो इंजन लगाए गए हैं। इसे तरल और ठोस दोनों तरह के ईंधन से संचालित किया जाता है। मिसाइल के प्रक्षेपण पथ पर ट्रैकिंग प्रणाली और टेली मैट्रिक केंद्रों से नजर रखी गई।

परीक्षण के मौके पर रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन तथा आईटीआर से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों और वैज्ञानिकों का दल मौके पर मौजूद था। पिछले साल 10 जनवरी को किए गए परीक्षण में भी मिसाइल ने सभी तय परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया था। इससे पहले 15 जून, 2022 को किये गए परीक्षण में भी पृथ्वी-2 मिसाइल प्रणाली ने सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदकर अपनी उपयोगिता साबित की थी।

0Shares

Chhapra: जलजमाव से निदान हेतु ग्रामीण अमीन और शहरी अमीन के साथ मैप के साथ सभी पहलुवों पर विस्तृत चर्चा एवं निराकरण के लिए कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, उप नगर आयुक्त एवं स्वच्छता पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। 

श्यामचक शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्रो जहाँ से मुख्य नाले के पानी की निकासी को मैप के माध्यम से शहरी अमीन एवं ग्रामीण अमीन के माध्यम से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। 

24 अगस्त को फील्ड निरीक्षण नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देशानुसार नगर आयुक्त प्रत्येक माह सभी सम्बंधित पदाधिकारी के साथ संयुक्त निरीक्षण एवं बैठक कर रहे है। ताकि शहर के जल जमाव की समस्या से छुटकारा पाया जा सके। इस तरह के प्रयास से शहर के जल निकासी मे काफ़ी हद तक सफलता मिलती दिख रही है। इसलिए नगर आयुक्त लगातार कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, के साथ बैठक एवं अनुश्रवण कर रहे है। 

बैठक में उप नगर आयुक्त अजीत कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, आर. सी. डी. कार्यपालक अभियंता, अनुज कुमार, सिटी मैनेजर, अरविन्द कुमार, कनीय अभियंता, नवीन कुमार आदि उपस्थित थें। 

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर आगामी 29 अगस्त को बोर्ड की बैठक बुलाने को कहा है।  

पत्र में कहा गया है कि दिनाँक 29 अगस्त 2024 को दोपहर एक बजे बोर्ड की बैठक बुलाने हेतु सभी सदस्यों को सूचना निर्गत की जाय।

पत्र में बैठक का जो एजेंडा बताया गया है उसमें वित्तिय वर्ष 2024-25 का बजट की सम्पुष्टि, संपत्ति कर पर ब्याज एवं जुर्माना के माफी हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग से अनुमति हेतु प्रस्ताव, जल जमाव से जुड़ी वैसी सड़को का सूची तैयार की जाए जो राज्यवित्त आयोग की राशि से निर्माण कराई जा सके, विभागीय कार्य कराने के लिए प्रस्ताव की स्वीकृति, प्रत्येक वार्ड में 30 लाख तक की योजना सड़क नाला निर्माण पर चर्चा, सफाई एजेंसी की कार्य की समीक्षा, बुडको द्वारा कार्य की समीक्षा, स्ट्रीट लाइट की समीक्षा, पिछली बैठक की कार्य की समीक्षा,  IEC एजेंसी पर चर्चा, असर्वेक्षित भूमि पर आवास योजना स्वीकृति हेतु चर्चा, कबीर अंत्येष्टि योजना को सरल बनाने हेतु चर्चा, छपरा नगर निगम क्षेत्र में Precast Dranage System के निर्माण पर चर्चा, अन्यान्य शामिल हैं .

वहीं दूसरी ओर वार्ड पार्षदों ने महापौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वार्ड पार्षदों ने भी आवेदन देकर नगर पालिका अधिनियम 2007 के Act 48 के उपधारा 2 (C) के अंतर्गत बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए पत्र नगर आयुक्त को भेजा है।

 छपरा नगर निगम के पार्षदों ने महापौर के खिलाफ खोला मोर्चा, बोर्ड की बैठक बुलाने की नगर आयुक्त से की मांग

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर नगर निगम में अध्यापेक्षित बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की है।

वार्ड पार्षदों के द्वारा नगर आयुक्त को दिए गए पत्र में कहा गया है कि छपरा नगर निगम के महापौर के द्वारा बोर्ड का बैठक बुलाने में असफलता के कारण हम सभी पार्षद द्वारा यह अनुशंसा किया जा रहा है कि जनहित में नगर पालिका अधिनियम 2007 के Act 48 के उपधारा 2 (C) के अंतर्गत बोर्ड की बैठक बुलायी जाए।

पत्र में बैठक के विषय भी बताए गए हैं। जिनमें 1.07.2023 को बोर्ड की बैठक की संपूष्टि पर विचार, उपमहपौर के कार्यकारणी महापौर के कार्यकाल में सशक्त स्थायी समिति के बैठक में हुये निर्णय पर विचार, 27.06.2024 के बैठक में सशक्त स्थायी समिति के निर्णय पर विचार, Anti Dust Smoke gun के खरीदारी पर विचार एवं Tipper पर विचार, 18.07.2024 को हुये बोर्ड के बैठक की कॉपी को उपलब्ध करायी जाए, वित्तीय वर्ष 2024-25 की परिचर्चा पर विचार, स्थायी सफाई कर्मी और झाड़ू कश कर्मियों की कार्य सूची उपलब्ध कराने हेतू मांग और नगर आयुक्त के द्वारा पार्षद एवं प्रतिनिधि के साथ हुई दुर्व्यवहार पर विचार जैसे विषय बताए गए हैं।

पार्षद रामाकांत  सिंह डब्लू ने बताया कि पत्र पर 37 वार्ड पार्षदों के हस्ताक्षर हैं। सभी पार्षदों ने एकजुट होकर नगर आयुक्त से बैठक की मांग की है। निगम क्षेत्र में जनता विभिन्न समस्याओं से परेशान है, लेकिन महापौर का ध्यान इन विषयों पर नहीं है।

छपरा नगर निगम: महापौर ने 29 अगस्त को बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए नगर आयुक्त को लिखा पत्र     

दूसरी ओर महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने 29 अगस्त को बोर्ड की बैठक बुलाने के लिए नगर आयुक्त को पत्र भेजा है। अब देखने वाली बात होगी की नगर आयुक्त किसके आवेदन पर कब बैठक बुलाते हैं।    

0Shares

Chhapra: कोलकाता में लेडी डॉक्टर से दरिंदगी और हत्या के विरोध में लायंस क्लब के सदस्यों के द्वारा शहर में कैंडल मार्च निकाला गया।

बड़ी संख्या में क्लब के सदस्यों के द्वारा कैंडल मार्च निकाला। मार्च की शुरुआत शहर के शिशु पार्क से हुई, जो नगर पालिका चौक पर पहुंचा। जहां लोगों ने इस घटना की जबरदस्त निंदा की ओर सरकार से कार्रवाई की मांग की।

डॉक्टरो की सुरक्षा के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार से मांग की। कैंडल मार्च में बिहार के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक लायन एस के पांडे ने कहा कि जब तक दोषियों को कड़ी सजा नहीं मिलती तब तक विरोध जारी रहेगा।

उक्त विरोध में सैकड़ों की संख्या में काला कपड़ा और काला पट्टी पहन कर सदस्यों ने अपना आक्रोश जताया। जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

0Shares